Sachchi baate
Sachchi baate: Welcome to “Sacchi Baatein” – a thought-provoking article that delves into the depths of human existence. In this introspective journey, we explore profound truths and timeless wisdom, unraveling the essence of life itself. Prepare to be inspired as we navigate through the intricacies of love, relationships, personal growth, and spirituality. Through insightful reflections and introspection, “Sacchi Baatein” invites you to contemplate the deeper meanings and purpose that underlie our existence. Join us as we embark on a transformative exploration of the human experience.
New Sachi Bate Hindi
तुम्हारे पास जो है वो तुम्हारे हिसाब से कम है,
लेकिन अगर तुम दूसरों के नज़र से देखो तो
तुम्हारे पास बहुत कुछ है।
साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !!
तीन चीजें ज्यादा देर तक छुपी नहीं रह सकतीं:
पहला सूरज, दूसरा चांद और तीसरा सच्चाई।
पता है हमारी सबसे बड़ी गलतफहमी क्या है,
यही कि हमें लगता है सब अपने ही है…!
जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!
बहुत अंदर तक जला देती हैं
वो ख़ामोशी जो बयाँ नहीं होतीं..।
बहुत कुछ है कहने को पर ना जाने क्यों,
अब कुछ ना कहूं वही बेहतर
लगता है…!
मेरी फ़ितरत में नहीं था तमाशा करना
बहुत कुछ जानते थे मगर ख़ामोश रहे..
हम अपने विचारों से आकार लेते हैं,
जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम हो जाते हैं !
ज्ञान की सच्ची बातें
कदम, कसम और कलम हमेशा सोच
समझकर ही उठाना चाहिए!
सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा,
दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी !
एक मुस्कान दुनिया को बदल सकती है,
और इसे और उज्ज्वल बना सकती है !!
जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है,
उम्मीद केवल खुद से करे, किसी और से नहीं।
एक बात हमेशा याद रखना कि
हाथ मिलाने वाले सभी सच्चे दोस्त नहीं होते.
एक मक़ाम ज़िन्दगी में ऐसा भी आता है,
क्या भूलना है, बस यहीं याद रह जाता है।
कभी कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है,
बस थक जाता है कभी खुद से. कभी किस्मत से
तो कभी अपनों से।
बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना
जिन रिश्तों में आप टूट रहे हों..!
लोगों की तब भी मदद करें जब आप जानते हैं
कि वे आपकी मदद नहीं कर सकते।
कड़वी मगर सच्ची बातें
जिंदगी का सबसे बड़ा सफर,
एक मन से दूसरे मन तक पहुंचना है,
और इसी में सबसे ज्यादा समय लगता है।
जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें !!
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!
मन से अमीर रहिए
धन का क्या है.. आता जाता रहेगा।
जो होता है अच्छे के लिए होता है,
भले ही अभी बुरा लग रहा है,
लेकिन आगे चलकर पता चल जाएगा,
कि वह अच्छे के लिए हुआ था।
वक्त अच्छे अच्छो को झुकाता है !!
और वक़्त सबका आता है !!
नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है।
तीन चीजें ज्यादा देर तक छुपी नहीं रह सकतीं,
पहला सूरज दूसरा चांद और तीसरा सच्चाई।
इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
अपनों की नज़र में हमेशा ही बुरा ही होता है..!
लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जाएगा…
सच्ची बातें सुविचार
लोगों की तब भी मदद करें
जब आप जानते हैं,
कि वे आपकी मदद नहीं कर सकते।
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है।
चेहरा तो मुझसे अच्छा ढूँढ लोगे तुम,
लेकिन बात दिल की आएगी तब हार जाओगे..!!
जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में
जीवित रहना, ये कर्मों की बात है।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो ज़िन्दगी में सही फैसलों को चुनता है।
खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि
खुशियों को शोर पसंद नहीं।
जिस पर सब विषयों की ज़िम्मेदारी होती है,
वो कॉपी अक्सर रफ़ बन जाती है।
बात ये है के लोग बदल गए हैं…
ज़ुल्म ये है के वो मानते भी नहीं..!!
अहंकार उसी को होता है, जिसे बिना संघर्ष सब मिल
जाता है। जो अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल
करता है, वही दुसरो की मेहनत का कद्र
करना जानता है।
Sachi Baten Image Hindi
अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उनके
साथ जो आप की कदर नहीं करते।
अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत
परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा,
अगर आप ऐसा नहीं करते तो
ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।
जिंदगी में कुछ बनना है, कुछ बड़ा पाना है
तो तपिश से गुजरना होगा। जिन पौधों की परवरिश
छाया में होती है अक्सर मुरझा जाया करते है।
रंगमंच का नाटक तब शुरू होता है
जब पर्दा उठता है, और जिंदगी का नाटक
पर्दा गिरने के बाद शुरू होता है।
ज़िंदगी में ऊपर उठने के लिए
किसी डिग्री की आवश्यकता
नहीं होती, अच्छे कर्म इंसान
को महान बना देते है।
कौन कहता है इंसान रंग नहीं बदलता,
किसी के मुख पर सच बोल कर तो देखिये,
इंसान का एक नया रंग सामने आएगा।
Sachi Baten Status
खुद को खराब कहने की हिम्मत नहीं
इसलिए लोग बोलते हैं जमाना खराब है.
अच्छे रिश्तो को वादों और शर्तो की जरुरत नहीं होती।
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए,
जिसमे एक निभा सके और दूसरा इसको समझ सके।
इंसान’ एक दुकान है और ‘जुबान’ उसका ताला।
जब ताला खुलता है तभी मालूम पड़ता है
कि दुकान सोने की है या कोयले की।
अपनों से बस उतना रूठो की आपकी बात
और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहे
अच्छा इंसान कभी मतलबी नहीं होता,
बस दूर हो जाता है उन लोगो से,
जिन्हे उसकी कद्र नहीं होती।
कदर और वक्त भी कमाल के होते है।
जिनका कदर करो वो वक्त नहीं देता
और जिनको वक्त दो वो कदर नहीं करता।
2 लाइन सच्ची बातें
जब जिन्दगी मे नये लोग आ जाते हैं तो
पुराने लोगों को भूल जाते हैं लोग.
किसी रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए
उसमे ‘विश्वास’ होना बहुत जरूरी है।
अगर किसी रिश्ते में ‘विश्वास’ की कमी है
तो उसका टूटना निश्चित है।
सच्चाई तो यह है कि कोई भी जीवन भर
साथ नहीं देने वाला, अपनी परछाई भी बस
उजाले तक साथ देती है। अँधेरा होने पर
तो वो भी साथ छोड़ देती है।
लिबास कितना भी कीमती हो
घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता
आप कब सही थे, इसे कोई याद नहीं रखता,
लेकिन आप कब गलत थे, इसे कोई नहीं भूलता।
अपनी रौशनी की बुलंदियों पर कभी मत इतराना,
चिराग सबके बुझते है, क्यूकि हवा किसी की नहीं होती।
जीवन की कुछ सच्ची और अच्छी बातें
बडी जीत हासिल करने के लिए
बडी चीजों को दाव पर लगाना पडता हैं.
झुकने से यदि रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार आपको ही झूकना पड़े तो
फिर रुक जाओ।
सिर्फ एक ‘निभाने’ वाला,
हजार चाहने वालो से बेहतर होता है।
Inspirational Quotes in English>>