Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari

Attitude Shayari in Hindi: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सबसे खतरनाक Attitude Shayari in Hindi। आज यहां हम लड़कों और लड़कियों के लिए हिंदी एटीट्यूड शायरी और एटीट्यूड इमेज का एक बड़ा संग्रह लेकर आए हैं। यहाँ पर आपको ढेर सारी Attitude शायरी मिल जाएगी। जिसे आप अपने दोस्तों या गर्लफ्रेंड के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप स्टेटस पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

New Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari

कमाल करते है हमसे जलने
वाले मेहफिले खुद की
सजाते है और चर्चे हमारे
करते है….

हमारे जीने का तरीका थोड़ा
अलग है। हम उम्मीद पर नही
अपनी जिद पर जीते है।

ATTITUDE तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगों को
उनकी औकात दिखाते है…

Attitude Shayari in Hindi

ऊपर वाला सलामत रखे उन
आँखों को जिनमें हम काटों की
तरह चुभते हैं ।

मत उलझो हमसे,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.

हमारी हैसियत का अंदाजा
तुम क्या लगाओगे
तुम्हारी औकात से बड़ा
हम अपना दिल रखते हैं

Normal Attitude Shayari

हमारे जीने का तरीका थोड़ा
अलग है। हम उम्मीद पर नही
अपनी जिद पर जीते है

ना जरुरत रखो सितारों की,
ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की,
एक दोस्त रखो हमारे जैसा,
जो वाट लगा दे हजारों की।

मैं अपनी तारीफ खुद करता हुँ
क्योंकि मेरी बुराई का ठेका
दुनिया वालो ने ले रखा है।

Attitude Shayari Love

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो सिर्फ
Attitude ही काफी है

हम जरा खामोश क्या हुए
नादान कुत्ते भी आज
शोर मचाने लगे..!

हम आज भी अपने
हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के
जब हम कदम रखते है..!!

Attitude Shayari boy

शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे
होशियारी नही आती बेशक
लोग ना समझे मेरी वफादारी,
मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..

वक्त वक्त की बात है
आज आपका है तो उड़ लिए.
कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे

रहते हैं आस पास हीं
लेकिन साथ नही होते
कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस खाक नही होते

Attitude Shayari 2 Line

माना तू attitude की रानी है
तेरी cuteness खानदानी है
पर फिर भी तुझसे ज्यादा
मेरी ये दुनिया दिवानी है…

ना पेशी होगी.. ना गवाह होगा,
अब हम से जो उझलेगा
बस सीधा तबाह होगा।

बात बात पे बिगडा मत करो
जब हम बिगड़े ना तो
तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे !

Attitude Shayari Girls

मत उलझो हमसे हम खुद
नही समझ पाए अपने
आपको तो तुम क्या
खाक समझोगे हमे..

कुछ बनना ही है तो
समंदर बनो लोगों के
पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते- नापते

जो इज्ज़त से बात करे
उस पे जान वार देता हूँ,
जो अकड़ से बात करे उसे
be-मौतX_मार देता हूँ !!

Attitude Shayari Boys

हम अपनी बराबरी किसी से
नहीं करते जैसे भी है
बेहतरीन है….

हरकत बदल लें बेटा
वरना मैं हालात बदल दूँगा

आग भी क्या मस्त चीज है
हमारे आने से भी लग जाती है..!!

Attitude Shayari

बस एक ही जिद है, मेरी
बीना गलती के झुकना
पसन्द नहीं…..

अकेले जरूर है लेकिन
किसी के चमचे नही है !

ऊपर वाला सलामत रखे उन
आँखों को जिनमें हम काटों की
तरह चुभते हैं ।

Attitude Shayari in Hindi

मुझे नफरत पसन्द है
लेकिन दिखावे का
अपनापन नही…..

जिन्दगी जीते है शान से
तभी तो दुश्मन जलते है
हमारे नाम से !

वक्त ने बता दि लोगो कीं औकात
वरना हम भी वो थे जो
सबको अपना केहते थे..!

Girl Attitude Shayari

Attitude Shayari Girl

आग लगा दूंगी उन ख्वाहिशों
को जिनकी वजह से मेरे
मां बाप को झुकना पड़े

“ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं
हम!!”

“हम फेमस हैं इसकी वजह
हमारा ऐटिटूड है
जो हमें जान लेता है वो हम पे जान
देता है.”

Attitude Shayari Girls

आप Feshion की बात करते हो जनाब
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं

देख पगले माँ बाप की इकलौती हु
अकड़ तो होगी ही.

माना में कुछ ख़ास नहीं,
लेकिन मेरी जैसी किसी
में बात नहीं!!

Attitude Shayari boy

खून में गर्मी खानदानी है
दुनिया हमारे शोक की
नहीं तेवर की दीवानी है

अब ख़ुशी है न कोई दर्द
रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया है हर रंग
ज़माने वाला!

अगर मोहब्बत सच्ची हो
तो आखिरी सांस तक
इंतज़ार कर सकती है.

Normal Attitude Shayari

ओये सुन तु मेरे साथ नहीं,
तो कोई बात नहीं,
शहज़ादी रोये तेरे लिये,
तेरी इतनी औकात नहीं..!!

सुनपगले Meriभीगी हुई
ज़ुल्फ़ों Ki कसम मैं जहाँ बाल
निचोडु वहां मयखाने
Ban जाये।

क्यूट दिखना भी एकर्ट है
और..वो सिर्फ लड़कियों
को ही आता है…

Attitude Shayari Love

वह मिर्ची ही क्या जो
तीखी ना हो
वह लड़की ही क्या जो
ज़िद्दी ना हो..!

देख पगले मैं बिंदास लड़की हूँ
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी.

बात भी उन्हीं की होती है
जिनमें कोई बात होती

Zindagi Attitude Shayari

आदत हमारी खराब नहीं.
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है

में बंदूक और गिटार दोनों
चलाना जानती हूं,
तय तुम्हे करना हे की
आप कौन सी धुन पर नाचोगे!!

शुक्र करो की हम दर्द सहते है,
लिखते नहीं, वरना कागज़ों पर
लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते!!

Attitude Shayari

अकेले जरूर है लेकिन
किसी के चमचे नही है !

आज कल लोगों को हद
में रखने के लिए थोड़ा
ऐटिटूड दिखाना भी
जरुरी है

चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती
है और मासूम भी!

Attitude Shayari in Hindi

आदत नहीं शोक रखती हूं
में अच्छे अच्छे को ब्लॉक रखती हूं…

सवाल उठ रहे हैं के हम
खामोश क्यों हैं सब्र रखो
उसका भी जवाब मिलेगा

हर किसी को रास आ जाऊं
इतनी आम नहीं हूँ मैं

2 Line Attitude Shayari

Attitude Shayari boys

मांगना नही कमाना सीखो
फिर चाहे इज्जत हो या दौलत…

हम बदला भी ऐसा लेंगे
की भागने का मौका भी नहीं देंगे।

हम अपने मिजाज से चलते है साहब।
हमपे हुक्म चलाने की गुस्ताखी मत करना।

Attitude Shayari Girl

मुझेपरवाह नहीं कल की में
हर दिन आखिरी समझ कर जीता हु…

खामोशी का मतलब लिहाज होता है।
मगर लोग इसे कमजोरी समझ लेते है !!

जब चाहो तब अजमा लेना मुझे
बुरा वक्त देखकर रंग नहीं बदलता…!

Attitude Shayari english

जेब में पैसा होना चाहिए लोग
आपकी बकवास भी दिल से सुनेंगे…

हम माफ कर भी देते पर
चोट आत्मसम्मान पर लगी थी..!

जो बोलना है सामने बोलो
पीठ पीछे तो कुत्ते भी भोकते है ।

Attitude Shayari

बुरे है हम तभी तो जी रहे है, अच्छे
होते तो दुनिया जीने नही देती….

ज़रूरी नहीं सबके दिलों में घर करना,
भीड़ का हिस्सा बनूँ ये फितरत नहीं मेरी…..

हम जरा खामोश क्या हुए
नादान कुत्ते भी शोर मचाने लगे।

Attitude Shayari Girls

जितनी इज्जत दे सकता हु
उतनी इज्जत उतार भी सकता हूं..

हम लाख बुरे है पर कभी
दूसरों का बुरा नहीं चाहा…!

दोस्ती करोगे तो बहुत खाश है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे भी बाप है हम

Boy Attitude Shayari

Attitude Shayari Love

इतिहास से टकराने वालो का
नाम लिखा जाता है तलवे
चाटने वालो के नहीं…

जल मत छोटे
कुछ बन के दिखा

अपने कद का अंदाज़ा हमे भी है ..
लाडले,, हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!!

Attitude Shayari boy

मुझे जो पसंद है वही करता हु
उम्र भले कम है लेकिन
जज्बा बुलंद है..

अपने कद का अंदाज़ा हमे भी है ..
लाडले,,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!!

जिन्दगी जीते है शान से
तभी तो दुश्मन जलते है
हमारे नाम से !

Attitude Shayari

बात बात पे बिगड़ा मत करो
जब हम बिगडे ना तो तुम्हारा
नक्शा बिगाड़ देंगे…..

जमाना दोगला बन गया
इसलिए बुरे बन गए हम !!

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं ।

Attitude Shayari in Hindi

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला on the sport करते है.

वक्त ने बता दि लोगो कीं औकात
वरना हम भी वो थे जो
सबको अपना केहते थे..!

जो लोग हमे देख कर जलते है
उन्हे कहना अभी तो हम
सादगी से चलते है।

Attitude Shayari in Hindi

सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ
जलना लिखा है और हमारे
खून में सिर्फ जलाना…

गजब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी लोग धूप से नही मुझसे जलते हैं..!

लोग जिन चीज़ों का खौफ रखते है,
हम उन चीज़ों का शौक रखते है..!!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *