Love Shayari ( लव शायरी ): Welcome to our enchanting collection of love Shayari accompanied by captivating images. Love is a profound emotion that has inspired poets throughout history to weave verses touching the heart’s deepest corners. In this article, we bring you a selection of romantic Shayari that beautifully expresses the myriad emotions of love. Each Shayari is accompanied by visually stunning images that further enhance the sentiment. Whether you’re looking to express your affection or simply appreciate the beauty of love, these Shayari images are sure to evoke a sense of warmth and enchantment.
यहां पढ़ें 40+ बेस्ट हार्ट टचिंग लव शायरी हिंदी में इन रोमांटिक छंदों के साथ अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करें। और प्यार से भरी इस दुनिया में खो जाएं | मनोरम छवियों के साथ हार्दिक प्रेम शायरी का एक संग्रह खोजें। और अपने प्यार का इजहार करें। इन शायरी को फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर करें
| सभी को अपना दीवाना बनाएं। और अपने दिल की बातें उन तक पहुचाइए
New Hindi Love Shayari

मेरी सांसों की डोर बस दो ही ख्वाहिशों
पर टिकी है सांस चले तो तुम साथ हो,
सांस रुके तो तुम पास हो..!

एक मन पसंद शख्स की कमी
दुनिया के सारे लोग पुरी नही कर सकते…

पता है हमें प्यार करना नहीं आता
पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है !!

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें.!

ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत
ये मेरा वादा है क्योकि इस दिल को तेरी
जरूरत हद से भी ज़्यादा हैं।
Latest Love Shayari 2023

मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर आपका भी है
तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी इतने दीवाने
ना होते..!

कहा से लाऊं वो लॅब्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे
दुनिया देखे चांद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे..!

मुझे तो सिर्फ तू चाहिए
ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!

नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब
हो तुम मिलती है दुनिया सारी ना मिलकर भी
लाजवाब हो तुम..!
Love Shayari 2 line

मेरे सीने में एक दिल है उस
दिल की धड़कन हो तुम…

मेरी किस्मत में और कुछ हो न हो
बस मुझे उमर भर तेरा साथ चाहिए..

जो अपका गुस्सा सहन करके भी अपका
ही साथ दे आपको उससे ज्यादा प्रेम कोई
नही कर सकता..!!

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना.
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले
जाना..!!

कोई जिक्र नही कोई जिद भी नही..!
बस लत है तुम्हे चाहने की..!!

थोड़ी सी पगली है तू थोड़ी
सी दीवानी है
पर मुझे तो सारी ज़िन्दगी
तेरे ही साथ बितानी है

ये पूरी दुनिया चाहे
बदल जाएगी,
पर तुम्हारे लिए मेरी फीलिंग्स
कभी नहीं बदलेंगी
लव शायरी हिंदी में

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।

पता नहीं तुम्हे यकींन
क्यों नहीं आता..
मेरा दिल तुम्हारे सिवा
किसी और को नहीं चाहता..!!

खुद में समा सकूँ जिसको वो
अक्स कहाँ से ढूँढू,
मेरे बिन वो भी अधूरा हो
वो शख्स कहाँ से ढूँढ.

तुमको खत लिखते-लिखते,
सुबह को शाम कर दिया ।
तुम कहती हो लिखने को हमने तो,
कागज और कलम भी तुम्हारे नाम कर दिया।

हमेशा के लिए रख लो ना मुझे
पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार
हैं दिल का,

दिल से प्यार किया है दिल
से निभाएंगे,
जब तक जिंदा है तुझे जान
से ज्यादा चाहेंगे।

मेरी लाइफ में भी
ऐसी सुबह आए,
की मैं आंख खोलू
और तेरा चेहरा नज़र आए

किसी दिन याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज था
घमंडी ना समझना
बस इस छोटी सी जिंदगी में परेशानी भी
बहुत हैं..
खतरनाक लव स्टोरी शायरी2 line

दिल अभी नादान है।
कि तेरे अलावा कुछ और चाहता भी नही।
तु समझे तो सही वरना,
यह दिल किसी और को जानता भी नहीं।

जब भी किसी को चाहने का
सवाल आया है,
दिल को बस तेरा ही ख्याल
आया है

बस एक बार हाथ थाम ले
ऐसी जगह ले चलूंगा
जहां कोई हमें अलग
करने वाला ना हो

मुक्कमल हो जाए मेरा इश्क़
अगर तेरा हाथ थाम लूँ..
पूरी करे खुदा एक ख्वाहिश,
बस तेरा साथ माँग लूँ……!!

वादा करता हूं मेरी जान
जब तक मेरी सांसें है
तब तक तुम्हारा साथ
निभाऊंगा

लाइफ हो जाएगी किटकैट और
डेरी मिल्क जैसी,
गर्लफ्रेंड अगर मिल जाए
मुझे तेरी जैसी।

एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें
मनाए,
पर ये कमबख्त नादां दिल कभी उनसे
रूठा ही नहीं !!
Love Shayari in Hindi for Girlfriend

बोतल से जाम कई बार पिया
पर नशा कुछ पल का था ।
जब से तुम्हारी आँखों से पिया
कमबख्त आज तक नशे मे है ।

पागल सा बच्चा हूं पर
दिल से सच्चा हूं,
थोरा सा आवारा हूं
मगर तेरा ही तो दीवाना हूं

बचपन का प्यार बोहोत
ख़ास होता है
लकी होते है वो लोग
ये जिनके पास होता है

सच्चे थे ‘दो दिल”,
सच्चा उनका प्यार था।
खुश थे वो रोम-रोम,
खुशी उनका संसार था ॥