हम आपके लिए बहुत Sad Shayari in Hindi लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख दुसरो तक पहुँचा सकते है.हम सभी के जीवन मे ऐसा पल जरूर आता है जब हम काफी दुख भरे समय से गुजर रहे होते है.कभी किसी के बिछड़ने का दुख, कभी किसी के याद आने के दुख में कुछ दुखद सैड शायरी आप सभी की मदद करेगी
Sad Shayari in Hindi

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने ही गए।

मत किया कर ऐ दिल किसी से
मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो
प्यार क्या करेंगे

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है…
सुनने वाले पर क्या गुजरती
है।

छोडो ना यार क्या रखा है
सुनने और सुनाने में,,
किसी ने कसर नही छोड़ी
दिल दुखाने में..

सबक जिंदगी में सिखाया है मुझे,
हर अपने ने, रुलाया है मुझे,
कोई अपना अपना नहीं होता, ये भी
एक अपने ने सिखाया है मुझे..!!

एक रिश्ता जो मुँह बोला था
उसका भी तुमने तिरस्कार किया
छोड़ कर दूर चले गये…….
ये कैसा तुम्हारा प्यार हुआ……

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ

प्यार तो उन्हें मिलता है,
जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को,
तो ठोकर मिलती हैं ।।

“याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में.”

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मज़ाक लगता है।
New Sad Shayari

ना आंखों से छलकते है ना
कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही
अंदर पनपते हैं !!

कभी किसी से प्यार मत करना
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल
ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते,
जिन्हें दिल से चाहा हो

छोड़ दिया अब मैंने भी किसी
को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी न हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना..

ना चाँद अपना था
ना तू अपना था
काश ये दिल भी मान ले
की सब सपना था

जख़्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जायेंगे..!!

हर वकत मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सजा
मै कैसे पूछु तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…😟💔

ये इश्क है जनाब यहां
इंसान निखरता भी
कमाल का है और
बिखरता भी कमाल का है।

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।

उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
ने डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।w