sad shayari

Sad Shayari

Sad Shayari:सैड शायरी दिल की गहराइयों से निकली वो आवाज़ है, जो दुख, दर्द और अकेलेपन को शब्दों में बयां करती है। जब इंसान अपने जज़्बातों को किसी से साझा नहीं कर पाता, तब शायरी उसका सहारा बनती है। सैड शायरी के इन दिल छू लेने वाले अशआरों के जरिए लोग अपनी टूटन, खामोशी और बिछड़ने की पीड़ा को बयान करते हैं, जो हर दिल को छू जाती है।

“Dive into the profound world of emotions with our collection of Sad Shayari, where words become a vessel for the heart’s melancholy. Explore the beauty of poignant verses that resonate with the depths of sorrow, weaving a tapestry of feelings that transcend language, expressing the unspoken pain of the soul.”

Best Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari Love

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं लोगो ने
हमे महफिल में हंसते देखा है.!

इंसान के कंधों पर ईंसान जा रहा था
कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था
जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था.!

sad shayari😭 life 2 line

ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ
मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था.!

वो छोड़ के गए हमें न जाने उनकी
क्या मजबूरी थी खुदा ने कहा इसमें
उनका कोई कसूर नहीं ये कहानी
तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..!

Sad Shayari in English

हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख
लिया नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत
किया वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर
गए खैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो
सबक लिया.

Sad Shayari 2 line Heart Touching

मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा
मुझको समझाओ न मेरी जदगी के असूल
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।

sad shayari😭 life boy

कहाँ से लाऊ हुनर उसे मनाने का
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने
का मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी
क्यूंकी जुर्म मैंने किया था उससे दिल
लगाने का.!

Sad Shayari boy

ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते माना कि जहाँ के
सब रिश्ते निभाये नहीं जाते पर जो बस जाते हैं दिल में
वो भुलाए नहीं जाते बेवफाओं से हर तरह के
रिश्ते निभाये नहीं जाते.!

sad shayari😭 life girl

मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ !
मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ !
पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ !
क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ.!

sad shayari💔💔

आग दिल में लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो पर
बहुत कुछ दे गए वो बेवफ़ा.!

sad shayari good night

एक तू ही है जिसके सामने हमने
इज़्ज़त की परवाह नहीं की वरना
हम किसी के सामने इतना नहीं गिरे.!!

हमे लगा नाराज हो तुम हमसे
लेकिन हम गलत थे तुम तो
परेशान थे हमसे..!!

sad shayari

मर जाएं तो बढ़ जाती है इंसान
की कीमत जिंदा रहे तो जीने की
सजा देती है दुनिया.!!

याद रहेगा ये दौर भी हमे उम्र
भर के लिए क्या खूब तरसे है
जिंदगी में एक शख्स के लिए.!!

sad shayari good morning

एक दिन रोक लिया खुद की Call और
Massage करने से तब पता चला ये
रिश्ता मेरे चलाने से चल रहा था..!!

निभाने वाले ही नहीं मिलते
बाबा चाहने वाले तो हर मोड़
पर खड़े हैं..!!

sad shayari

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही
दिखा दिया.!!

कुछ लोग सिर्फ़ तुम्हारे तब तक
होते है जब तक उन्हें कोई और
नहीं मिल जाता..!!

sad shayari in english

वो कहती थी तुम्हारे बाद भी
सिर्फ तुम्हारी हूंगी वो मेरे होते
हुए भी किसी और की हो गई.!!

मत आने दो किसी को करीब
इतना, कि उससे दूर जाने से
इंसान खुद से रूठ जाये..!!

sad shayari urdu

मैने खुद को आईना में देखा तब
जाकर पता चला, दिल दुखने
से चेहरे की रंगत सच में बदल जाती है..!!

तेरी फितरत थी सब से दिल
लगाना, हम खामखा खुद को
खुशनसीब समझ बैठे…!!”

sad shayari😭 life 2 line

जो गुज़र रही है दिल पर मेरे उसे
जुबान पर ला कर क्या करूं..
जब कोई समझ ने वाला ही नहीं है
तो दर्द बताकर क्या करूं…!!

कोई क्या आजमाएगा सब्र मेरा,
मैंने तो हंस कर वो भी छोड़ दिया,
जो मुझे जान से भी ज़्यादा प्यारा था.!!

sad shayari in hindi

इंसान चाहे कितना भी खुद
को वयस्त रख ले, जिससे
उसने प्रेम किया है, उसकी
यादों से नहीं बच सकता..!!

उस रिश्ते को वही त्याग देना
चाहिए जहां वक़्त और प्यार
के लिए भीख माँगनी पड़े..!!

sad shayari love

सोचा था बताएंगे सब दर्द तुमको,
पर तुमने तो ये तक नही पूछा
की खामोश क्यों हो..!!

आदत सी हो गई है तेरे बारे में हर
वक्त सोचने की, अब तो लगता है तेरी
मोहब्बत जान लेकर मनेगी…!!!

sad shayari😭 life boy

प्यार तो बहुत किया था तुमसे
मेरी जान लेकिन तुमने मेरे प्यार
की क़दर ही नहीं की..!!

दूसरों की बातें सुनकर अपने
रिश्ते खराब मत कीजिए,
क्योंकि रिश्ते अपने होते हैं
दूसरों के नहीं.!!

तू हजार बार भी रूठे ती मना
लूंगा मैं, बस झगड़े मे शामिल
कोई तीसरा न हो..!!

Sad Shayari

वक्त ही तो है ये भी निकल ही जायेगा,
पर उन लोगों के चेहरे हमेशा याद रहेगा
जिन्होंने वक्त के साथ अपना असली रंग
दिखाया था.!

सुकून से जीना है तो
उम्मीद मत रखना किसी से.!

Sad shayari good morning

मे अगर गुस्से में bye बोल दूँ तो
आगे से भी bye आ जाता हे ये
नहीं की चलो मना लू इस मासूम
सी जान को.!

खुद भी तड़प रहे हो और मुझे भी
तड़पा रहे हो ऐसा क्यों कर रहे हो.!

Sad shayari english

बहुत जरूरी हो गए हैं पैसे कामना
क्यूँ कि आज कल दिल नहीं औकात
देखता है जमाना.!

इतनी जल्दी टूटने वाले नहीं थे
हम कोई अपना बना कर तोड़ गया..`

जिसने जैसा सोच लिया वैसे
हैं हम, बाकी मेरे “ईश्वर”
जानते हैं कैसे हैं हम.!

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते हैं
इस दिल का दर्द दिखाए किसे मरहम
लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.!

इंसान का बर्ताब बताता है
कि उसकी ज़िन्दगी में आपकी
कितनी अहमियत है.!

Sad shayari Urdu

january सपने दिखाती है
और december आईना.!

पीठ हमेशा मजबूत रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों पीछे
से ही मिलते है..

sad shayari😭 life 2 line

मेरी जान हार गया मैं तुझे
पाने में भी और भुलाने में भी..

दर्द दो तरह के होते है एक
आपको तकलीफ देते है
एक आपको बदल देते हैं..

sad shayari😭 life 4 line

मैं बदला नहीं बस जरा सा हालातों
से परेशान हूं और तू कहती हैं मैं
बड़ा हो गया नहीं मां मैं आज भी
तेरा वही नादान हूं..

मौत देखती ही रह गयी ज़िन्दगी
ने ही मार दिया मुझे..

sad shayari😭 life boy

हमें तो इंतज़ार से मतलब है बाकी
तुम्हारी मर्जी मिलो या नहीं.!

बस एक आखरी सवाल
क्या मेरे बिना खुश हो तुम..

Love Sad Shayari

हमारे प्यार में बस यही फ़र्क था दोस्त.
उन्हें मज़बूरी बता कर छोड़ना था हमें.
हमें मज़बूर हो कर छोड़ना पड़ा उन्हें.

इंसान चाहे जितना भी खुद को व्यस्त
रख ले जिससे उसने प्यार किया है
उसकी यादों से नहीं बच सकता.!

sad shayari😭 life girl

वैसे मई बोहोत strong हूँ, लेकिन
कभी कभी आंसू ही नहीं रुकते.

तेरे पास वो हर शक्स होगा जिसको तू पसंद
करती हो पर वो एक शक्स तेरे पास नहीं
होगा जिसको तू पसंद थी..

ज़िन्दगी सैड शायरी

किसी ने सच ही कहा है ज्यादा
उम्मीदें हमेशा घाव ही देती है.!

ज़िन्दगी कुछ जख्म ऐसे भी देती हैं
जिनकी शिकायत हम अपने आप से
भी नहीं कर पाते.!

sad shayari good morning

कभी तो तुमको एहसास
होगा की तुमने क्या खोया है…

अब मन भी लगने लगा है वही !
जहां कोई आता जाता नहीं.!

sad shayari

या तो सच हो जा या सपना
हो जा यूं धुंधली सी याद बन
के परेशान ना कर..!

कोई कहता था मत रोया कर
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ
होती है.!

क्लास में लास्ट बेंच पर बैठ
कर सबको हंसाने वाले लड़का
आज आज खुद दुखी हैं..!

sad shayari😭 life 2 line

बदल लेते है लोग बात करने
का तरीका जब उन्हें हमारी
जरुरत नहीं होती..!

अपना पन तो सब दिखाते है
पर कौन अपना है ये वक्त ही
बताता है.!

sad shayari😭 life 4 line

जरा सब्र तो कीजिए टाइम तो
लगेगा तुम्हारी तरह बेवफा होने में.!

नहीं मिलता जीवन में सबको
सब कुछ बस कुछ इस तरह
तुम नहीं मिले मुझे.!

sad shayari love

चलो थोड़ा सुकून से जिया
जाए जो दिल दुखाते हैं
उनसे थोड़ा दूर रहा जाए.!

रिश्ते का अंत तब होता है
जब एक का हद से ज्यादा
प्यार और परवाह दूसरे को
बोझ लगने लगता है !

अपनी कमियों पर भी रखो
नजर हर बार गलती दूसरों
की नहीं होती.!

अजीब तरह से गुजर रही है
जिन्दगी सोचा कुछ किया
कुछ हुआ कुछ मिला कुछ..!

मौन सबसे अच्छा उत्तर है
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो
आपके शब्दों को महत्व नही देता.!

sad shayari😭 life boy

पुरुष जब स्त्री से हारने
लगता है तो पहला हामला
उसके चरित्र पर करता है..!

अक्सर अकेलेपन से वही
गुजरता है जो जिंदगी में
सही फैसलों को चुनता हैं..!

sad shayari hindi

हम जिसकी जितनी फ़िक्र करते है
अक्सर वही लोग हमे नही समझते..!

मेरी फितरत में नहीं था
तमाशा करना, बहुत कुछ
जानते थे मगर ख़ामोश रहे.!

sad shayari😭 life girl

जीवन में जो लोग आपसे दूर
होना चाहते हैं वो लोग सारा
दोष हालात पर डाल देते हैं.!

घमंड किस बात का है जनाब
ऊपर से लेमिनेशन हटा दो तो
अंदर से सब इतने ही खूबसूरत है..!

sad shayari boy

झूठ बोलकर अच्छा बनने से अच्छा है
सच बोलकर बुरा बन जाओ.!

बुरा लगना लाजमी है उनका
हमने उनसे उनके ही लहज़े
में बात जो की है..!

एक अजीब सा मंजर नज़र आता हैं हर एक आँसूं
समंदर नज़र आता हैं कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं.

यादो मै हमारी वो भी खोये होगे,
खुली आँखों से कभी वो भी सोए होगे,
माना हँसना है अदा गम छुपाने की पर
हँसते-हँसते कभी वो भी रोए होगे.

जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम मरना चाहा
तो जीने को मजबूर थे हम सर झुका कर कबूल
कर ली हर सजा बस कसूर इतना था..

जिस तरह मैंने चाहा है तुझे अगर कोई
और चाहे तो भूल जाना मुझे..

मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था,
शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना
लिखा था तक़दीर तो देखो मेरे आँसू की
उसको भी याद मे बह जाना लिखा था

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस कर देख लेना मुझे,
क्या पता अगली बार तुम हमें कफन में देखो और
मुस्कुरा भी ना पाओ..

हम जिंदगी से नहीं अपनों से
हारे हैं हम बर्बाद नहीं हुए
बर्बाद किया गया है..!

चलना तो बहुत दूर था,
पर साथी छूट गया,
उमर तो बहुत लिखा थी,
पर जीना रहना छूट गया

मुझे जलाने से पहले मेरा
दिल निकाल लेना, किसी
और की अमानत है कहीं
साथ जल ना जाए..

किसी से दिल उतना ही लगाओ
कि टूट जाने के बाद तुम उसे सहन
कर सको

मैं बद्दुआ तो खैर नहीं दूंगा, लेकिन अगर तुम्हें
लगता है कि तुमने मेरे साथ अच्छा किया तो
खुदा करे ये अच्छा तुम्हारे साथ भी हो.

जिसको आज मुझमें हज़ारों
गलतियां नज़र आती है
कभी उसी ने कहा था तुम
जैसे भी हो, मेरे हो.!

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाये. इसलिए सबसे
दूर हो गए

बदल जाती है ज़िन्दगी की
सच्चाई उस वक़्त जब कोई
तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा
नही रहता..

ढलते सूरज की शाम ढल गई,
मेरी जान तू भी बदल गई..

आज टूटा एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फ़र्क नहीं पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था..

मेरा हिसाब कर दे ए जिंदगी
उसके बिना जीना गवारा नहीं..

मत किया कर ऐ दिल किसी से
मोहब्बत इतनी जो लोग बात नहीं
करते वो प्यार क्या करेंगा..

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक़्त का
सफ़र एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही
अंदर..

बचपन में दुसरो की कहानी
सुनकर सोते थे आज खुद
की कहानी सोचकर रात भर
रोते है..

ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये
दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..

क्यो रहतीं हो रूठी – रूठी सी कोई
तरकीब बताओ मनाने की।
मैं अपनी जिंदगी गिरबी रख दूं तो
कीमत बताओ मुस्करा ने की..

सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो मोहब्बत जितनी भी
सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है।

Image of sad shayari😭 life 2 line

राहों में मिली थीं जो हमको खुशियाँ कभी
वो राहें अब अजनबी हो गईं यही !!

अगर किसी से मोहब्बत बेहिसाब हो जाए
तो समझ जाना वो नसीब में नहीं है
तुम्हारे !!

sad shayari😭 life 2 line

कोई और गुनाह करवा दे मुझ से मेरे खुदा
मोहब्बत करना अब मेरे बस की बात नहीं !!

बहुत आसान है इश्क़ में हार के
खुदखुशी कर लेना
कितना मुश्किल है जीना ये हमसे पूछ लेना !!

Image of Sad Shayari in English

लाख करो गुज़ारिशें लाखों दो हवाले
बदल ही जाते हैं आखिर बदल
जाने वाले !!

इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते हैं अपना बना के !!

Sad Shayari in English

तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने
सूख गया तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने !!

काश एक दिन ऐसा भी आए
वक़्त का पल पल थम जाए
सामने बस तुम ही रहो और
उमर गुज़र जाए !!

Image of Sad Shayari Love

उधार जिसको दिल दिया था
उसने भूला दिया हमें
हम उनके बिना जीना सिख रहे हैं
तन्हाई में !!

sad shayari😭 hindi

तडपता है दिल जब बात नहीं होती
याद ना आओ ऐसी सुबह नही होती
आपको भूलकर हम सो जाये ऐसी
कोई रात नही होती !!

Sad Shayari Love

बेवजह रुला देती हैं ये तन्हाई
की रातें खुद को खो बैठे हैं
हम इस अजनबी दुनिया में !!

sad shayari 2 line

तेरी ओर जाती हर हवा से कहते हैं हम
जरा तुमसे कह दे कि तुम्हे बहुत याद
करते हैं हम !!

Image of Life sad Shayari

सूखे पत्तों की तरह बिखरे हैं हम तो
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए !!

sad shayari😭 life boy

कितने अजीब हैं ये ज़माने के लोग
खिलौना छोड़ कर जज़्बातों से खेलते हैं !!

Life sad Shayari

तुम्हे क्या लगता है तुम्हारे सिवा
कोई नही है मेरा छोडकर तो देखो
मौत खडी है मुझे गले लगाने को !!

Image of sad shayari😭 life girl

कुछ ऐसे हादसे भी ज़िन्दगी में होते है
इन्सान बच तो जाता है पर जिंदा नही रहता

sad shayari😭 life girl

बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है
वो आंसू जो आँखों से बह नहीं पाता !!

हर कोई सो जाता है. अपने कल के लिए
मगर ये नहीं सोचते की आज जिसका
दिल दुखाया वो सोया होगा या नहीं?

Sad Shayari in Hindi for Life

चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगीतो हार जाओगे…

पहले अपनापन दिखाते हैं
फिर दूरियाँ बनाते हैं, मतलब
से करते हैं बात और कहते हैं
हम तुम्हें बहुत चाहते हैं।

Image of sad shayari😭 life 2 line

बेहद लाचारी का आलम था
उस वक्त साहब, जब मालुम हुआ
की ये मुलाक़ात आखरी है।

Image of Sad Shayari in Hindi for Life

तुझे क्या लगता है मुझे तेरी
याद नही आती..
पागल कोई अपनी बर्बादी को
भी भूल सकता है क्या।

वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे,
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।

sad shayari😭 life 2 line

हर वक़्त मिलती रहती है
मुझे अंजानी सी सजा मैं कैसे पुछू
तकदीर से मेरा कसूर क्या है…

Image of Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

हमारी गलती तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था।

कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में,
ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं
और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जाने कहाँ दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिंछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.

sad shayari in english

खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
बस प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी,
हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।

आंखों के परदे भी नम हो गए
बातों के सिलसिले भी कम हो गए
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए।

इस दुनिया में कोई किसी का नही होता,
लाख निभा लो रिश्ता कोई अपना नही होता,
गलतफहमी रहती है कुछ दिन फिर
इन आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नही होता।

दर्द की कीमत तब तक नही जब तक
आंसू बनकर बह ना जाए और
इंसान की कदर तब तक नही
जब तक वो आखिर में मर न जाए..!

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

क्यों वक्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी जिंदगी को करीब से देखा है
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आंसू के सिवा।

sad shayari in hindi 2 line

दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।

मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने,
अफसोस उन्हें हमपर ऐतबार नही,
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते हैं हमे तुमसे प्यार नही।

न्यू सैड शायरी

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसूं न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।

बहुत ही सैड शायरी boy

न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गंवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूं ही ठुकराया है।

Image of Sad Shayari in Hindi for Life

Sad Shayari in Hindi

दिल अमिर था.. और मुकद्दर गरीब था
अच्छे तो बहुत थे हम, पर बुरा नसीब था…!!

Image of Sad Shayari in Hindi for Life

खोकर फिर हमें पा ना सकोगे,
हम वहां मिलेंगे जहां तुम आना सकोगे..!

 Sad Shayari in Hindi for Life

मैं इतना बुरा तो नहीं जितना बताया जाता हूँ,
मेरी किस्मत बुरी हैं… बस इसलिए ठुकराया
जाता हूँ…!!

Image of Sad Shayari in English

जी रहे हैं कपड़े बदल बदल कर…
एक दिन एक ही कपड़े में ले जाएंगे,
कंधे बदल बदल कर…!!

Sad Shayari in English

सजा तो बहुत दी है, जिदगी ने ..
पर कुसूर क्या था मेरा
ये नही बताया. !

Image of Sad Shayari

तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत गया…
तेरे बिना एक और साल बीत गया…!!

Image of Sad Shayari in Hindi English

इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्ने का
सुना है, अंत में सब ठीक हो जाता है

Image of Sad Shayari in Hindi

सूखे पत्तो की तरह बिखरे हुवे थे हम
किसीने बड़े प्यार से समेटा
फिर आग लगा दी

Image of sad shayari😭 life 2 line

ओर जिस हाल से गुज़र रही हु में,
मुझे पूरी उम्मीद है लोग ऐसे हाल में
पंखे का सहारा लेते होंगे..!!

sad shayari😭 life 2 line

तुमने पूछा था ना कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं..!

Heart Break Sad Shayari

Image of sad shayari😭 life 4 line

रूकावटे तो बस इंसान के लिए हैं,
जनाजों के लिए रास्ता सब छोड़ ही
देते हैं…!.

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

पत्थरों से प्यार किया क्योंकि नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें हमसे नजरे मिलाने में तकलीफ
होती है, कल उसी इंसान की जान थे हम

😔 सैड शायरी

भले ही सारी जिंदगी अकेले रह लेंगे लेकिन
किसी से जबरदस्ती मोहब्बत की
भीख नहीं माँगेंगे..!!

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

तुमसे बात करने का मन तो बहुत होता हैं।
मगर कदम पीछे इसलिए हों जाते हैं तुम वो
नहीं रहे जो पहले थे तुम्हें नहीं फरक पड़ता
मेरे होने न होने से।।

sad shayari in hindi 2 line

पता नहीं किस कलम से लिखी है मेरी किस्मत
जब भी खुश रहने की कोशिश करता हूं
तब तब मुझे एक नया दर्द मिलता है।

“मैं कभी रोया तो नहीं लेकिन
अब तेरी कमी मुझे हर रोज
रुलाती हैं..!!

न्यू सैड शायरी

इतने सस्ते नहीं थे हम जितना आपने समझ
लिया… हां…,
आपके प्यार में झुके जरूर थे,
लेकिन आपने तो गिरा हुआ ही समझ लिया.

love sad shayari in hindi

कभी समझौता किया तो कभी हँसकर
ख्वाहिशों को मार गए.. रिश्तों को
बचाते बचाते हम खुद से ही हार गए….!!

sad shayari in hindi 4 line

रोना मत अगर मैं मर जाऊ ये सोच के
खुश हो, जाना कि लाइफ की
एक टेंशन खत्म हो गई..!

sad shayari in hindi

हर वक़्त मिलती रहती है
मुझे अनजानी सी सजा,
मैं तक़दीर से कैसे पूछू?
मेरा कुसूर क्या है !

जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करूँ.!

Sad Shayari in Hindi for Life

खुद का दर्द खुद से ज्यादा
कोई नही समझ सकता है.!

Sad Shayari in Hindi

अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर
माफ करना यार..!

Image of Sad Shayari in English

टूट कर मत चाहना किसी को
जान जान कहने वाले बेजान
कर देते हैं.!

Sad Shayari in English

मेरी जिंदगी में मेने हमेशा.
सबको खुश रखने की कोशिश की हैं
पर पता नहीं सब मुझे क्यों रुलाते हैं…!

Sad Shayari in English

अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ।
नही उदास हूँ बस खाली हूँ
और खामोश हूँ.!

Sad Shayari in hindi

रो दोगे तुम एक दिन यह सोचकर की थी
कोई जिद्दी सी पता नही कहा चली गयी
अपनी जिद छोड़कर.!

sad shayari in hindi girl

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती है कभी रुला देती है.

हंस कर भूल जाती हूं सारी बात..
इसका मतलब ये नहीं कि दिल पर
नहीं लगती…!!

जो सबको संभालने की
कोशिश करता हैं
न उसको संभालना हर कोई
भूल जाता हैं..

प्यार हो या परिंदा दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा और अगर न लौटा
तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..

Sad Shayari in Hindi for Life

sad shayari in hindi boy

अखिर तुमने अहसास करा ही दिया
कुछ नहीं हूँ मै तुम्हारे लिए.!

sad shayari in hindi attitude

अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचते कुछ है करते कुछ है होता कुछ
है..!

sad shayari in hindi

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं ..

sad shayari in hindi gulzar

तेरी एक झलक पाने के लिए तरस जाता है
मेरा दिल खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं..

sad shayari in hindi

कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं और न ही साथ
निभा पा रहे हैं..

sad shayari in hindi girls

शिकायत नहीं जिंदगी से की तेरे साथ नहीं..
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात
नहीं..!

sad shayari in hindi

जिसने भी कहा हैं सच ही कहा हैं
सुकून तो मरने के बाद ही आता #!

sad shayari in hindi boys

रिश्तों को वक़्त दिया जाता है
बहाने नहीं.!

sad shayari in hindi good night

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..!

sad shayari in hindi

तलवार के घाव मिट जाते हैं
लेकिन बातों के घाव हमेशा
याद रहते हैं.!

sad shayari in hindi gulzar

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

वो कहता था तुम्हारे बिना एक पल
नहीं रह सकता देखो आज रात और
दिन दोनों निकल रहे हैं..!

Sad Shayari in English

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया..!

Sad Shayari in hindi

हमारी नजरों को वही पसंद क्यों होता है
जो हमारे किस्मत में ही नहीं लिखा होता है..!

Image of sad shayari😭 life girl

जहाँ लगे की हमारी वजह से
दूसरों को तकलीफ हो रही है वहाँ
से चले जाना ही बेहतर होता है…

Image of sad shayari😭

अजीब मुकाम पर ठहरा है..
काफिला जिन्दगी का..
सुकून ढूंढ़ने चले थे और
नींद ही गवां बैठे….

sad shayari😭 life girl

कदर तो वो होती है जो किसी की..
मौजूदगी में हो जो किसी के बाद हो…
उसे पछतावा कहते है..!

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते है
सच कहने पर तो अपने भी रूठ जाते है..!

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
hindi

कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते
तुम एक बार खैरियत पूछ कर तो देखो..!

न्यू सैड शायरी

तुम्हें गुमान है कि मैं जानता नहीं कुछ भी
मुझे खबर थी कि रस्ता बदल रहे थे तुम..

हार्ट sad शायरी

दिल से दिल की दूरी नहीं होती
काश कोई मजबूरी नहीं होती
मिलने की तमन्ना तो बहुत है, लेकिन कहते है
हर तमन्ना पूरी नही होती …

sad shayari😭 life 2 line

ना जाने क्या है दिल में तुम्हारे
कभी इतना प्यार दिखाते हो
तो कभी अंजान बन जाते हो….

हार्ट sad शायरी

sad shayari😭 life 4 line

सारे दर्द मुझे ही सौंप दिये…..
ऊपर वाले को इतना भरोसा था
मुझ पे …….

बहुत ही सैड शायरी boy

खुद के लिए एक सजा चुन ली मैंने…
तेरी खुशियों की खातिर तुझसे दूरियां
चुन ली मैंने…

सैड शायरी हिंदी 2 line

सुना था… दर्द का अहसास
अपनों… को होता है पर
जब … दर्द ही अपने दें तो
अहसास… कौन करे..?

सैड शायरी हिंदी

मतलबी हम थे जो उन्हें क्या क्या समझ बैठे,
वो तो सिर्फ वक्त बिता रहे थे और
हम प्यार समझ बैठे !!

Best Sad Shayari in Hindi

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!

Image of Sad Shayari in English

पहले डर था तुम्हें खो ना दूं
अब दुआ है कि तुमसे कभी
सामना ना हो।।

सारी रात जागा जिसके लिए
वो अब
किसी और के लिए
जागने लगी है।

18 Sad Shayari Text

“कुछ पल की खुशी देकर जिंदगी..
रुलाती क्यूं है.जो लकीरों में नही होते
जिंदगी उनसे मिलाती क्यूं है..!!

किसी ने मुझसे पूछा
वादें ” और ” यादें” में क्या अन्तर है
मैंने कहा वादें इन्सान तोड़ता है
और यादें इन्सान को तोड़ती हैं..।

 Sad Shayari

अच्छे होते हैं वो लोग जो
आकर चले जाते हैं
थोड़ा ठहर कर जाने वाले
बहुत रुलाते हैं !

झगडा तभी होता हैं जब
दर्द होता है,
और दर्द तब होता हैं
जब प्यार होता है

बहुत ही सैड शायरी boy

Image of Sad Shayari in hindi

” कर लिया जिस पर जितना भरोसा करना था
ना तो अब दिखावे का प्यार चाहिए
ना किसी का साथ…!

हर किसी को नहीं मिलती
मोहब्बत में वफ़ा
कोई सोता है रात भर
कोई रोता है रात भर ।

 Sad Shayari in hindi

“मोहब्बत वाले तुम्हारे वादे कहाँ नेक थे,
तुम्हारे दिल में तो मेरे जैसे अनेक थे..!

आंसुओं की हमें ऐसी आदत हुई
के खुशियों से अब मन भरा ही नहीं
ग़म हमें सिर्फ इस बात का है सनम
तुमने वो भी कहा जो हुआ ही नहीं ।

Sad Shayari with Images

Image of Sad Shayari

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ…..
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की..!!

जब तेरा दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक समंदर मेरी आंखों से बहा करता है !

Image of sad shayari😭 life girl

” अगर मोहब्बत नही थी
तो बता दिया होता..
इस दिल को टूटने से बचा
लिया होता…!!

एक साँस सबके हिस्से से
हर पल घट जाती हैं,
कोई जी लेता हैं ज़िन्दगी
किसी की कट जाती हैं.।

sad shayari😭 life girl

“कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुकर जाना…
बहुत थक चुका हूँ निभाते निभाते..!!

पागल हो जो अब तक
याद कर रहे हो उसे
उसने तो तेरे बाद भी हज़ारो को
भुला दिया ।

Image of sad shayari

“हमारी मोहब्बत सिर्फ हमारी है…..
यह सोच सबसे बड़ी बीमारी है..!!

दिल तोड़कर ये मत सोचना की
तुमको भूल जायेंगे,
मोहब्बत की थी हमने तुम्हारी तरह
टाइमपास नही…।

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

जब सुनने वाला कोई नही होता,
तब दिल की बात लोग
Status पर लगा देते हैं..!!

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालों को क्या पता रोनेवाला किस
कदर रोया है ।

Sad Shayari For Boys

सैड शायरी

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही….
पहले तुझे पाने की अब तुझें भुलाने की..!!

“जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझे
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत
मुझे आज भी है !”

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

मेरी जिंदगी उस मोड़ पर
आकर खड़ी हो गई है,
जहाँ मुझे खुद समझ नही
आ रहा कहाँ को जाऊँ ।

झूठी मोहब्बत.. वफ़ा के वादे..
साथ निभाने की कसमें..
इतना सब किया तुमने,
सिर्फ मेरे साथ वक़्त गुजरने के लिए ।

न्यू सैड शायरी

“तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है,
आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,
तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है..!!

मुझे किसी के बदल जाने का
कोई गम नहीं
बस कोई था जिससे
ये उम्मीद नहीं थी ।

सैड शायरी

“दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने…..
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता..!!

अकेले रोना भी
क्या खूब कारीगरी है !
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के ।

न्यू सैड शायरी in hindi

लोग कहते है हर दर्द की एक
हद होती है….
शायद उन्होंने मेरा हदों से
गुजरना नहीं देखा..!!

अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मे
बेगाना बना दिया
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का
बहाना बना दिया ।

Hard Sad Shayari

हार्ट sad शायरी

“क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या
कही दिल लगा बैठे हो…!!

दर्द क्या होता है कोई उस शक्स से पूछो
जो अपनी मोहब्बत को किसी और की
बाहों में देखे ।

 sad शायरी

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

आप हर रोज कहते हो मुझसे थोड़ी
देर में बात करेंगे
थोड़ी देर में हमारी आँख ही न खुली
तो आप क्या करेंगे ।

हार्ट sad शायरी in hindi

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।

ऐ मोहब्बत बता क्या दिल तोड़ना ही
तेरा पेशा है !
मर जाती है रूह
मैंने मोहब्बत में लाशों को चलते हुए देखा है !

बहुत ही सैड शायरी boy

आइने और दिल का
बस एक ही फसाना है.
टूट कर एक दिन दोनों को
बिखर जाना है..!!

आज़ाद कर देंगे तुझे
अपनी मोहब्बत की क़ैद से,
करे जो हमसे बेहतर कदर
पहले वो शख्स तो ढूंढ़ !

सैड शायरी boy

जिंदगी छीन ली गयी मेरी मुझसे,
और लोग कहते हैं कोई बात नहीं…!

“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह,
“लोग” हैं जिन्हें हम अपनी …
ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!

Very Sad 2 Line Shayari

बहुत ही सैड शायरी boy in hindi

!! कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं !!

एक बात बोलूं
अगर जिंदगी प्यारी है तो
ज़िन्दगी में कभी मोहब्बत मत करना ।

sad shayari😭 life 2 line

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।।

एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे
जितना जी चाहे सतालो यारो,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे…।

sad shayari😭 life

तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख।।

रात भर जलता रहा ये दिल
उसी की याद मे
समझ नहीं आता दर्द प्यार करने से
होता है या याद करने से ।

sad shayari😭 life 2 line in hindi

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू !!

हमे रोता देखकर
वो ये कह के चल दिए की
रोता तो हर कोई है
क्या हम सबके हो जाए ।

sad shayari😭 life 4 line

” क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे “

आसूं आ जाते हैं रात को
यह सोच कर की
कोई था जो कहता था की पागल
सोना मत बात करनी हैं ।

4 Line Sad Shayari

sad shayari😭 life 4 line in hindi

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।

वो करीब तो बहुत हैं
मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनो जी तो रहे हैं
मगर मजबूरियों के साथ.!

very sad shayari

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।।

बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,
अंजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

Best Sad Shayari

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने
कुछ कहना न दिया…

जिस फूल की परवरिश हम ने
अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ
तो औरो के लिए महकने लगा.।

2 Sad Shayar with Images

आदत बना ली मैंने खुद को
तकलीफ देने की
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे
तो ज्यादा तकलीफ न हो…

मुझे डर नही है अब
कुछ खोने का क्योकि
मेने अपनी जिंदगी में
जिंदगी को खोया है !!

3 Sad Shayari in Hindi

जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…

भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम
जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी
मेरी फिक्र मत करना।

Sad Shayari Status

4 Sad Shayari For Boys

हमने सोचा था,
बताएंगे दिल का दर्द तुझको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा,
खामोश क्यों हो तुम…

बात वफ़ा की होती
तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी
कुछ कर ना सके..!

5 Hard Sad Shayari

जिसने भी कहा हैं, सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं..

वक़्त पर सीखो
अपने प्यार की कदर करना
लोग वापस नहीं आते
एक बार चले जाने के बाद.!

6 Sad Love Shayari

जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया..

मोहब्बत जब रहती है
तब समझ नहीं रहती,
और जब समझ आती है तब
मोहब्बत नहीं रहती !!

7 Sad Shayari For Girls

तेरी एक झलक पाने के लिए,
तरश जाता हैं मेरा दिल,
खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं..

चेहरे ” अजनबी” हो जाये तो
कोई बात नही, लेकिन
रवैये “अजनबी” हो जाये तो
बड़ी “तकलीफ” होती है!

8 Very Sad 2 Line Shayari

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो
वह तुम्हारा था ही नहीं कभी.

जो जाहिर करना पड़े
वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके
वो हमदर्द कैसा..!!

Zindagi Sad Shayari

9 4 Line Sad Shayari

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं..

कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हें ना हम
भुला सकते हैं,
और ना ही किसी को
बता सकते हैं.!!

10 सैड शायरी इन हिंदी

अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ, न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ..

रोज़ तेरा इंतज़ार होता है
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते
के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है

11 Sad Shayari for Life

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह..

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा…!!

12 Sad Shayari Status

यकींन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
न ही धडक़ने रुकती हैं और न तेरी यादें…..

14 Sad Shayari life 4 line

आज कल वो हमसे डिजिटल
नफरत करते हैं
हमे ऑनलाइन देखते ही
ऑफलाइन हो जाते हैं

Sad Shayari For Girls

13 Zindagi Sad Shayari

मुझे पता था कि,
आज नहीं तो कल तुम मेरा
साथ छोड़ ही दोगे,
लेकिन इतनी जल्दी छोड़ दोगे,
ये नहीं पता था ।

17 Sad Shayari Boyfriend and Girlfriend

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
जो अपना था वही बेवफा हो गया।

15 Very Sad Shayari

नजरों से देखो तो आबाद हैं हम,
दिल से देखो तो बर्बाद हैं हम,
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया है,
फिर कैसे कह दें आजाद हैं हम |

16 Sad Shayari For Boys

“भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूँ मोहब्बत नहीं है तुम्हे…
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो…

sad shayari

जिन्दगी कुछ ऐसी मोड़ पे आकर रुक चुकी है,
की मजबूरी जीने की हो गई है
और चाहत मरने की

Sad Shayari Boyfriend and Girlfriend

sad shayari in hindi

कभी वक्त मिलें तो सोचना जरूर,
वक्त और प्यार के अलावा तुमसे मांगा
ही क्या था..!!

sad shayari 4 line

जिसकी गलतियों को भुलाकर मैंने हर बार
रिश्ता निभाया है उसी ने मुझे हर बार
फालतू होने का एहसास दिलाया है।।

sad shayari with image

सारा दिन इंतजार करते हैं
रात में बात होगी पर रात भी
इंतजार में ही गुजरती है !!

Love Sad Shayari in Hindi

दुआ है हमारी कि आप खुश रहो
उनके साथ जो आपको हमसे ज्यादा
खुशी देते हैं !!

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

छोड ना यार क्या रखा है सुनने और
सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में…

सैड शायरी हिंदी 2 line

नए सफर मे खामोशी को चुना है मैंने, कयोंकि…
बिना गलती के बहुत कुछ सुना है मैंने।

jindagi sad shayari

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना..!

सैड शायरी हिंदी 2 line

सैड शायरी हिंदी 2 line

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है..
सुनने वाले पर क्या गुजरती है।

अलोन सैड शायरी

उस शक्स से इश्क करना हर दिन
मरने के बराबर है,
जिसे आपके होने ना होने से कोई
फरक नही पड़ता..!!

सैड शायरी फोटो

किसी से कोई शिकायत नहीं है,
हम खुद मानते हैं ;
हम किसी के लायक नहीं है..!!

वेरी सैड शायरी

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहां चेहरे तो हस्ते हैं
मगर दिल बहुत रोता है !!

Sad Shayari English

गलती उसकी नही गलती मेरी है,
मैने हि हद से ज्यादा वक़्त दिया उसको,
इसलिए आज उसने फालतू समझ लिया मुझे

Image of Love Sad Shayari in Hindi

किसी और से नहीं मैं खुद से खफा हूं,
अपने हाल की मैं खुद वजह हूं…

Love Sad Shayari in Hindi

अंदर से तो कब के मर चुके है हम, ए मौत
तू भी आजा लोग सबूत मांगते है….!!

Sad ShayariLove

मेरी जान तबियत मेरी अब खराब सी रहने लगी है।
लगता है तुम्हारी झुठी कसमें काम करने लगी है

वेरी सैड शायरी

न्यू सैड शायरी

कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.

sad shayari😭 life 2 line

प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कभी उसकी जान थे हम !

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका..

sad shayari😭 life boy

अदाएं कातिल होती हैं आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं और
आँखे गीली होती हैं।

तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी।

मैंने कभी किसी को आजमाया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नही।

हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता।

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..

Image of Love Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने ही गए।

Sad Shayari in Hindi

मत किया कर ऐ दिल किसी से
मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो
प्यार क्या करेंगे

Sad Shayari in Hindi

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है…
सुनने वाले पर क्या गुजरती
है।

Sad Shayari in Hindi

छोडो ना यार क्या रखा है
सुनने और सुनाने में,,
किसी ने कसर नही छोड़ी
दिल दुखाने में..

Sad Shayari in Hindi

सबक जिंदगी में सिखाया है मुझे,
हर अपने ने, रुलाया है मुझे,
कोई अपना अपना नहीं होता, ये भी
एक अपने ने सिखाया है मुझे..!!

Sad Shayari in Hindi

एक रिश्ता जो मुँह बोला था
उसका भी तुमने तिरस्कार किया
छोड़ कर दूर चले गये…….
ये कैसा तुम्हारा प्यार हुआ……

Sad Shayari in Hindi

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ

Sad Shayari in Hindi

प्यार तो उन्हें मिलता है,
जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को,
तो ठोकर मिलती हैं ।।

Sad Shayari in Hindi

“याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में.”

Sad Shayari in Hindi

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मज़ाक लगता है।

New Sad Shayari

Sad Shayari in Hindi

ना आंखों से छलकते है ना
कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही
अंदर पनपते हैं !!

Sad Shayari in Hindi

कभी किसी से प्यार मत करना
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना

Sad Shayari in Hindi

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल
ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते,
जिन्हें दिल से चाहा हो

Sad Shayari

छोड़ दिया अब मैंने भी किसी
को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी न हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना..

Sad Shayari

ना चाँद अपना था
ना तू अपना था
काश ये दिल भी मान ले
की सब सपना था

जख़्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जायेंगे..!!

हर वकत मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सजा
मै कैसे पूछु तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…😟💔

ये इश्क है जनाब यहां
इंसान निखरता भी
कमाल का है और
बिखरता भी कमाल का है।

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।

उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
ने डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।w

Good Morning Images>>


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *