Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Sad Shayari

हम आपके लिए बहुत Sad Shayari in Hindi लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख दुसरो तक पहुँचा सकते है.हम सभी के जीवन मे ऐसा पल जरूर आता है जब हम काफी दुख भरे समय से गुजर रहे होते है.कभी किसी के बिछड़ने का दुख, कभी किसी के याद आने के दुख में कुछ दुखद सैड शायरी आप सभी की मदद करेगी

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने ही गए।

Sad Shayari in Hindi

मत किया कर ऐ दिल किसी से
मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो
प्यार क्या करेंगे

Sad Shayari in Hindi

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है…
सुनने वाले पर क्या गुजरती
है।

Sad Shayari in Hindi

छोडो ना यार क्या रखा है
सुनने और सुनाने में,,
किसी ने कसर नही छोड़ी
दिल दुखाने में..

Sad Shayari in Hindi

सबक जिंदगी में सिखाया है मुझे,
हर अपने ने, रुलाया है मुझे,
कोई अपना अपना नहीं होता, ये भी
एक अपने ने सिखाया है मुझे..!!

Sad Shayari in Hindi

एक रिश्ता जो मुँह बोला था
उसका भी तुमने तिरस्कार किया
छोड़ कर दूर चले गये…….
ये कैसा तुम्हारा प्यार हुआ……

Sad Shayari in Hindi

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ

Sad Shayari in Hindi

प्यार तो उन्हें मिलता है,
जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को,
तो ठोकर मिलती हैं ।।

Sad Shayari in Hindi

“याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में.”

Sad Shayari in Hindi

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मज़ाक लगता है।

New Sad Shayari

Sad Shayari in Hindi

ना आंखों से छलकते है ना
कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही
अंदर पनपते हैं !!

Sad Shayari in Hindi

कभी किसी से प्यार मत करना
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना

Sad Shayari in Hindi

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल
ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते,
जिन्हें दिल से चाहा हो

Sad Shayari in Hindi

छोड़ दिया अब मैंने भी किसी
को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी न हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना..

Sad Shayari in Hindi

ना चाँद अपना था
ना तू अपना था
काश ये दिल भी मान ले
की सब सपना था

Sad Shayari in Hindi

जख़्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जायेंगे..!!

Sad Shayari in Hindi

हर वकत मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सजा
मै कैसे पूछु तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…😟💔

Sad Shayari in Hindi

ये इश्क है जनाब यहां
इंसान निखरता भी
कमाल का है और
बिखरता भी कमाल का है।

Sad Shayari in Hindi

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।

Sad Shayari in Hindi

उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
ने डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।w

Love Shayari >>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *