Download Image

 Please wait while your url is generating... 3
Two Line Shayari

Two Line Shayari

Allow these 70 two-line Shayari about life to give you an extra zest in your step whenever you need it. way to express your inner happiness in you can Two Line Shayari (दो लाइन शायरी) in this category. You can read here the vastest collection of deep-meaning short Shayari in 2 lines. All new two-line Hindi Shayari having heart touching sentiments.

Two Line Shayari

Two Line Shayari

हाल तो सब पूछ लेते हैं,
तुम ख्याल रखना मेरा..!☺️❤️

Two Line Shayari

मसला ये नहीं की मोहब्बत हो गयी हैं,
मसला तो ये हैं की बेशुमार हो गयी हैं..!😍❤️

Two Line Shayari

खुले बाल, काली बिंदी, होठों पर लाली,
मेरी तो जान ही ले गई झुमकेवाली..!😍💙

Two Line Shayari

ज़िन्दगी तब खूबसूरत लगती है,
जब इसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो..!🥰💙

Two Line Shayari

मेरे लाख परेशानियों में तेरा एक मैसेज,
मरहम का काम कर जाता है..!!

Two Line Shayari

हज़ारों से बातें नही करनी,
हजार बातें करनी है सिर्फ तुमसे !

 Two Line Shayari

फासले उन्हें क्या जुदा करेंगे,
जो बसते ही एक दुसरे में है…

 Two Line Shayari

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज्जत करें !

Two Line Shayari

वो हिचकियाँ अजीब सुकून दे जातीं हैं,
जो सिर्फ तुम्हारा नाम लेने पर रुक जातीं हैं …!!

Two Line Shayari

हमें नहीं कुबूल आपका किसी और से रिश्ता,
आप नफरत भी कीजिए तो बस हमी से कीजिए..

Two Line Shayari

मांगी थी हमने तुमसे मोहब्बत की ज़िन्दगी,
तुमने तो जिंदगी को मोहब्बत बना दिया

Two Line Shayari

हमें हो गई है इश्क़ की बीमारी🤒
सुबह शाम बस जरूरत है तुम्हारी🥰

Two Line Shayari

कसम से जिस तरह से चाहा है ना तुमको
अब डर सा लगता है खोने से तुमको.

Two Line Shayari

कभी तो सुबह का कुछ ऐसा नज़ारा हो
खुले जब आंखे मेरी सामने चेहरा तुम्हारा हो..

Two Line Shayari

जिसे सोचकर ही दिल खुश हो जाए,
वो प्यारा सा एहसास हो तुम..!🥰❤️

Two Line Shayari

तुम बस हाथ थामे रखना..
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी.!

 Two Line Shayari

बस एक तुम्हें ही मांगा हैं,
पूरी दुनियां का मैं क्या करूं

Two Line Shayari

जिस शख्स की गलती, गलती ना लगे,
किताब ए इश्क में उसे महबूब कहते हैं..!

Two Line Shayari

इतनी फुर्सत से बनाया है खुदा ने तुमको की,
उस दिन उसने और किसी को नहीं बनाया..!

Two Line Shayari

बेशुमार मोहब्बत है आपसे
फ़िक्र करना तो हक है मेरा…!

Two Line Shayari

बिना देखें उसे रहा भी नहीं जाता,
सामने जब आए तो देखा भी नहीं जाता..!

 Two Line Shayari

खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क है,
जो नूर बनकर मेरी आँखों सें छलकता है..!

 Two Line Shayari

वो रिश्ता जो उम्र भर ना टूटे तुमसें,
मुझे उसका हिस्सेदार बनना है..!

Two Line Shayari

तलब…दो बूँद इश्क की,
ख्वाहिश … तुम्हारे गले लग जाने की

Two Line Shayari

तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है ।

Two Line Shayari

वो पीला कर जाम होठों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहती है नशे की आदत अच्छी नहीं होती. !!

Two Line Shayari

जान बस्ती है आप में…
प्यार तो बहुत छोटी चीज है…!!

Two Line Shayari

तुम मुझे गले से लगा लो ना,
आजकल बहुत अकेला सा लगता है.!!

Two Line Shayari

आती तो मेरे कंधे तक भी नहीं थी
लेकिन रोज कहती थी कि तेरा गला दबा दूंगी।

Two Line Shayari

तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है ।

Two Line Shayari

कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते हैं एक दिन मिलने
के लिए महीनों इंतजार में बताएं जाते हैं.!!

Two Line Shayari

सफर का तो पता नहीं,
लेकिन हमसफर तुम्हें ही बनाना है..!

Two Line Shayari

कुछ लोग सिर्फ एक दूसरे के लिए बने होते है,
जैसे कि मैं और तुम.!!

Two Line Shayari

हर परेशानी में सबसे पहले,
तुमसे बात करने को दिल करता है.

Two Line Shayari

तुम्हारे सिवा मुझे कुछ नहीं चाहिए,,,
यार जो भी हो बस तुम ही हो..!

Two Line Shayari

मिल नहीं पाते तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे बेहिसाब करते है..!☺️❤️

Two Line Shayari

मोहब्बत उसी से करना
जिससे उम्र भर लड़ने की ठानी हो..!!

 Two Line Shayari

वैसे तो मैं बहुत ज़िद्दी हूं..
पर उसके सामने मेरी एक नही चलती..!!

Two Line Shayari

अच्छा सुनो, समझदार मत होना
मुझे तुम्हारी नादानियों से प्यार है..!

Two Line Shayari

तेरी एक झलक देखने के लिए न जाने,
कितनी बार तेरी गली से गुजरते थे हम..!

Two Line Shayari

तुम सुकून का वो लम्हा हो
जो हर पल चाहिए मुझे..!!

Two Line Shayari

तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है,
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में..!!

Two Line Shayari

तुम्हें पाने की चाहत तो सब करते हैं मगर,
तुम तलाश उसकी करो जो तुम्हें खोने से डरे…

Two Line Shayari

उस दिन मेरी मोहब्बत और बढ़ गई जब पता चला,
उसके दोस्त मुझे भाभी कह के बुलाते हैं.

Two Line Shayari

हमारी मुस्कान के भी कुछ उसूल है मेरी जान,
हम हर किसी के नाम पर नहीं मुस्कुराते ..

Two Line Shayari

तुझसे बात किए बिना मेरा एक पल नहीं गुजरता
तो सोच तुझे देखे बिना मेरा दिन कैसा गुजरता होगा

Two Line Shayari

वो सुबह भी क्या मस्त होगी,
जब तुम साथ होंगी और हाथों में चाय होगी !❤️

Two Line Shayari

समझ नहीं आ रहा कि ये दोस्ती है प्यार,
पर जो भी है बड़ा सुकून है आपके साथ..💯😘

Two Line Shayari

लोग कहते है मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन मुझे तो एक हि इंसान से बार बार होती है..!

Two Line Shayari

ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है,
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है..!

Two Line Sad Shayari

Yaad Two Line Sad Shayari

हम उदास रहते है जिनकी यादों में,
वो हस रहे होंगे किसी की बातों में

Bewfa Two Line Sad Shayari

तुम बदलो तो मजबूरियां थी,
और हम बदले तो बेवफा हो गए

Two Line Sad Shayari in Hindi

ए जिंदगी क्यों मजे ले रही है,
लेना ही है तो मेरी जान ले लो

Two Line Sad Shayari Heart Touching

मत खोलना मेरी किस्मत की किताबों को,
हर उस शख्स ने दिल दुखाया है जिस पर नाज था

Dard Two Line Sad Shayari

हम खामोश रहकर अब तुम्हारा सब अजमाएंगे,
देखते है अब हम तुम्हे कब याद आयेंगे

Narazgi Two Line Sad Shayari

तुझे पाने की कोशिश बहुत की मगर,
तू एक लकीर है जो मेरे हाथों में नही है

Two Line Sad Shayari In Hindi

तेरी फिक्र हम आज भी करते हैं,
बस पहले हक था और अब नहीं

Alone Two Line Sad Shayari

तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज कर अपने किए वादों का

Nafrat Two Line Sad Shayari

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
सिर्फ प्यार से बोल देना अब तुम्हारी जरूरत नही

Two Line Sad Shayari

तुम्हे तोड़ना आता है तुमने तोड़ दिया.
तुम क्या जानो दिल की अहमियत क्या होती है।

Nafrat Two Line Sad Shayari

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
सिर्फ प्यार से बोल देना अब तुम्हारी जरूरत नही

Emotional Two Line Sad Shayari

किसी ने क्या खूब कहा है की
मोहब्बत नही यादें बहुत रुलाती है।

Two Line Sad Shayari in Hindi

हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे हैं एक शख्स के लिए

Dard Two Line Sad Shayari

एक बात तुम जिंदगी भर याद रखना,
खराब में नहीं मेरे हालात थे बस तुम समझी नहीं।

Heart tocuhing Two Line Sad Shayari

किस बात की सजा दे रहे हो, प्यार किया
इसलिए या बहुत ज्यादा किया इसलिए ..!

Narazgi Two Line Sad Shayari

तुमसे दूर जाने की हिम्मत नही मुझ में,
पास रहूं ऐसी किस्मत नही है मेरी

Two Line Sad Shayari  in Hindi

जिंदगी भी उसी से टकराती है.
जिसका मिलना किस्मत मे नही होता

Alone Two Line Sad Shayari

कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है,
मिले तब भी और ना मिले तब भी

Sadness

अब तुझसे कोई शिकायत नही है,
सारी गलती अपनी मान ली है मैने

Two Line Sad Shayari  in Hindi

वो करते है नजर अंदाज हमे अब,
उन्हें नजर आना ही छोड़ देंगे

तुमको पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिया,
और तुम्हारी खुशी के लिए तुम्हें भी छोड़ दिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *