Download Image

 Please wait while your url is generating... 3
Funny Shayari in Hindi

Funny Shayari

Funny Shayari : हेलो दोस्तों, बहुत ही मजेदार शायरी आप पढ़ सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में आपकी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के लिए ढेर सारी नई फनी शायरी लेकर आएं हैं जो आपको बहुत पसंद है। सबसे अच्छी 50+ फनी शायरी इन हिंदी और नवीनतम मजेदार शायरी हिंदी एकत्र और अपडेट की है। हमारी मजेदार शायरी पढ़ें और इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस और अन्य सोशल मीडिया स्टेटस जैसे whatsapp , फेसबुक, Pinterest, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं

Hello friends, Very funny poetry you can read. Today in this post we have brought a lot of new funny shayari for your girlfriends and friends which you like very much. Best 50+ Funny Shayari in Hindi and Latest Funny Shayari in Hindi collected and updated. Read our funny shayari and can share it on your whatsapp status and other social media status like whatsapp, facebook, pinterest, instagram etc.

Best Funny Shayari in Hindi

Funny Shayari

तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतजार किया,
और उस इंतजार में न
जाने कितनों से प्यार किया

Funny Shayari in Hindi

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।

2 Line Funny Shayari

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भई आये हुए हैं।

Love Funny Shayari

प्यार कभी ना करना परदेसी से रोते
रोते नैना थक जाएंगे
प्यार करना पड़ोसी से रोज सुबह खिड़की
से दर्शन हो जाएंगे

Short Funny Shayari

पहले लोग मरते थे और
आत्मा भटकती थी
अब आत्मा ही मर गई है
और लोग भटक रहे हैं।

Cute Funny Shayari

शादी के बाद कितने
बच्चे होने चाहिए
अपने मोबाइल के
आखिरी नम्बर के हिसाब
से बताओ

Funny Shayari to impress a Girl

हसबैंड ने मैसेज किया – मुन्ना
सो गया हो तो मैं आऊं..?
उधर से मैसेज आया मम्मी
सो गई है, मैं उनके फोन में
गेम खेल रहा हूं!

Top 10 Funny Shayari

मैं खुदकुशी इसलिए
भी नहीं करता क्योंकी…!!
अगर बच गया
तो घर वाले बहुत मारेंगे…!!

Funny Shayari

सिंगल हूँ इसलिए आप लोगो को
हँसा देता हूँ
जिस दिन ग्रीलफ़्रेंड बनेगी
उस दिन अरिजीत सिंह के गाने
स्टोरी पे डालूँगा..!!

Funny Shayari in Hindi

शुक्र है खुदा का जिसने हम
लड़को को खूबसूरत बनाया
नही हम कहां ब्यूटी पार्लर में
धक्के खाते फिरते..!

Funny Shayari images

Love Funny Shayari

जो लोग अपनी
जिंदगी से परेशान हैं मुझे कल
काली पहाड़ी पर आकर मिलें
वहीं से धक्का दे दूंगा..!!

Short Funny Shayari

स्कूल टाइम में
जो पेट दर्द होता है..!!
ना उसका इलाज दुनिया के
किसी डॉक्टर के पास नहीं है

Funny Shayari

भगवान का दिया सब कुछ है
बस कमी है तो सिर्फ उसकी
जो सुबह सुबह कहे छोड़िये न
वरना माँ जी देख लेंगी

Cute Funny Shayari

वो तो अच्छा है की मेरे
सारे ख्वाब पुरे नहीं हो रहे
वार्ना मेरे दोस्त किस-किस को
भाभी कह कर बुलाते

Funny Shayari

कसम से एक साथ…
सारे कांड याद आ जाते हैं
जब घरवाले कहते हैं…
बैठो तुमसे कुछ बात करनी है..

Funny Shayari in Hindi

हमें तो अपनों ने लूटा
गैरों में कहां दम था !!
रात को आता हूं ऑनलाइन
दिन में टाइम कम था !!

2 Line Funny Shayari

भुखमरी में भारत का 94 वा
स्थान है वह सिर्फ इसलिए
क्योंकि मेरा बाबू खाना नहीं खाएगा
तो मैं भी नहीं खाऊंगा

Funny Shayari

लडकियों की जींस में
कितने भी जेब लगवा दो
लेकिन मोबाइल हाथ मै ही
रखेगी…

Funny Shayari in Hindi

अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल
डीजल नब्बे पेट्रोल
सौ सौ मे लगा धागा
सिलेंडर ऊछल के भागा

Funny Shayari

शादी जरुर करनी चाहिए
ताकि पता चल सके कि
शादी क्यों
नहीं करनी चाहिए…

2 Line Funny Shayari

Funny Shayari in Hindi

आज पुरानी गर्लफ्रेंड रास्ते मे
मुड़ मुड़ कर देख रही थी..
कसम से ऐसा लगा की पुराने सिम
कार्ड में अभी थोड़ा बैलेंस बाकी है

Love Funny Shayari

जिंदगी कितनी भी “झंड” क्यों
ना गुजर रही हो “क्या हाल है?”
का जवाब हमेशा बहुत बढ़िया
ही देना पड़ता है..!

Short Funny Shayari

लड़कीयो की लाइन तो में भी
लगा दूं पर मम्मी कहती हैं
की गोलगप्पे का ठेला लगाना
ठीक बात नहीं..!!

2 Line Funny Shayari

जिंदगी में थोड़ा बेवकूफ
होना भी जरूरी है।
ज्यादा समझदार होने पर घरवाले
काम बहुत करवाते हैं

Funny Shayari

आज का ज्ञान संघर्ष…
पिता से सीखिये और संस्कार
बाक़ी कपड़े और बर्तन धोना
तो पत्नी सिखा ही देगी…!!

Funny Shayari in Hindi

मैं केवल 2 लोगों को ही
हैंडसम लगता हूँ…
एक मम्मी को और दुसरा
कपड़े बेचने वालों को

Short Funny Shayari

कभी-कभी मन करता है कि
आत्महत्या कर लू फिर सोचता हूँ
जब आउल_गांधी जैसा टोपा
जिंदा रह सकता है तो मैं क्यों नही

Funny Shayari

कुछ लड़के ” Bio” में “Single” तो
ऐसे लिख देते हैं….
जैसे लड़की पढ कर
सीधे ” | love U” ही बोल देगी..!

Love Funny Shayari

बेचारी लड़कियां किसी के घर
मेहमानी में जाएँ
तो बस एक ही दिन इज्जत होती हैं
दूसरे दिन वो लोग बर्तन मंजवा ही लेते है ‘

Funny Shayari

मुझे आज तक किसी ने ये नहीं
कहा कि तुम मेरी दुनिया हो…
हो सकता है कि मैं किसी का
जिला या तहसील हूं।

Cute Funny Shayari

Cute Funny Shayari

मैं तो इतना मासूम हूं..
लड़की खुद कहती है…
“कब से देख रही हूं”
छेड़ता क्यों नहीं है बे..!!

Short Funny Shayari

लड़के कितनी भी अच्छी
पोस्ट करले सब इग्नोर करेगे
लडकी अगर लिख दे भूख लगी हे
सब बावर्ची बन जायेगे…

Funny Shayari

सुनो यारों सुबह का Block हुआ
अगर शाम को Unblock हो जाए..
तो उसे Breakup नहीं कहते,
Digital प्रेम का इंटरवल कहते है

Love Funny Shayari

कुछ लड़कीया
इतनी ज्यादा कंजूस होती है,
कि जिंदगी भर अपना दिल
किसी को नहीं देती ॥

Funny Shayari

एक जमाना था जब
बाबू का मतलब पिताजी होता था….
और वो थाना नहीं जूते खिलाते
थे… !

Funny Shayari in Hindi

नखरे आपके तौबा-तौबा
गजब आपका स्टाईल है,
मैसेज तो आप कभी करते नहीं,
बस हल्ला मचा रखा है कि हमारे
पास भी मोबाईल है।

Short Funny Shayari in Hindi

Funny Shayari

तुझे पाने के लिये कुछ भी कर सकता हूँ,
तेरे प्यार मे जी तो क्या मर भी सकता हूँ,
फिर भी तू नही मिली तो मुझे कोई गम नहीं,
ये तरीका किसी दूसरी पर भी सेट कर
सकता हूँ।

Funny Shayari in Hindi

मेरे पास तो कोई ऐसी
लड़की भी नही है
जिसे यारो के सामने छाती ठोककर
कह सकु ये है तुम्हारी भाभी

Funny Shayari

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी !

Funny Shayari in Hindi

किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।

Love Funny Shayari

दिल में बहुत दर्द है
डॉक्टर के पास गया
था डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की
कमी X बताई है.

2 Line Funny Shayari

कुछ लोगो की मोहब्बत भी
सरकारी होती है,
ना तो फ़ाइल आगे बढ़ती है,
ना ही मामला बंद होता है…

Funny Shayari to impress a Girl

Funny Shayari

आज तक समझ नहीं आया
दिल में तो हड्डी
ही नहीं होती तो साला टूट
कहां से जाता है.

Funny Shayari in Hindi

जिनको शुगर है
कृपया वह लोग सब्र भी ना करें
क्योंकि सब्र का फल
मीठा होता है.

Love Funny Shayari

पढ़ाई लिखाई छोड़ कर,
खूब खेलो PUBG और
बाद में नौकरी ना मिली तो
बेचना सब्जी.

Short Funny Shayari

रहता है इबादत में हमें
मौत का खटका !
हम याद खुदा को करते हैं
कर ले न खुदा याद हमको !!

Funny Shayari

क्रीम लगा लगा जग मुआ..
गोरो भयो न कोय…
Oppo, Vivo फ़ोन लियो….
अब कालो बचो ना कोय.

Funny Shayari in Hindi

पता नहीं वो दिन कब आएगा
जब उससे बोलूंगा
पायल उतार दो
आवाज बाहर तक जाती हैं !

2 Funny Shayari

सुना है गर्लफ्रैंड जितनी देर से मिलती
है उतनी ही हॉट होती है।
मतलब मेरी वाली तो अब तक
जलकर राख हो गयी होगी

Love Funny Shayari

पड़ोसी खीर रखकर गए
हैं हमारे फ्रिज में ठंडी होने के लिए,
आठ बार खाके चैक कर चुका हूँ
ठंडी हुई ही नही…

Funny Shayari

आपकी सूरत मेरे दिल में
ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरबाजे में
भैस फस गयी है।

Funny Shayari in Hindi

मैंने प्यार करना छोड़ दिया है
फालतू में
कार्टून जैसी लड़कियों को कैटरीना कैफ
कहना पड़ता है


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *