Gulzar Shayari in Hindi: Who would not know Gulzar Sahab well? Gulzar sahib is a great writer who has left a different mark on this whole world. The poetry and ghazals written by Gulzar Sahab are famous all over the world, and today we have brought you the best poetry of Gulzar Sahab, which you can also share on Whatsapp, Facebook, and Instagram.
गुलजार साहब को भला कौन नहीं जानता होगा। गुलजार साहब एक महान लेखक हैं जिन्होंने इस पूरी दुनिया पर एक अलग छाप छोड़ी है। गुलज़ार साहब की लिखी शायरी और ग़ज़लें पूरी दुनिया में मशहूर हैं और आज हम आपके लिए गुलज़ार साहब की बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप Whatsapp, Facebook और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं.
New Gulzar Shayari

अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढना पड़ता हैं..

जिसे पा नहीं सकते जरूरी नहीं,
कि उससे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए..

जिंदगी ने सवाल बदल दिए
समय ने हालत बदल दिए,
हम तो वही है यारों पर लोगो
ने अपने ख्याल बदल दिए…!

दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछते हैं
और कितना वक़्त लगेगा..!

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती…!

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं !

फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है..!

कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल
जब हम बदलते हैं तुम शर्ते बदल देते हो…..

शोर की तो एक उम्र होती हैं,
ख़ामोशी सदाबहार होती हैं..!

कितनी खूबसूरत हो जाती हैं
ये दुनिया जब अपना कोई कहता हैं
की तुम याद आ रहे हो…
Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया…

फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है…!

कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं..

सोचा था हर दर्द बताएंगें तुमसे मिलकर
तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की तुम
खामोश क्यों हो….

दिल तो रोज कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फिर दिमाग कहता है क्या धोखा दोबारा चाहिए..!

आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है..!

सुनो…. जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि दुनिया
खूबसूरत है..!

समेट लो इन नाजुक पलो को
ना जाने ये लम्हे हो ना हो,
हो भी ये लम्हे क्या मालूम
शामिल उन पलो में हम हो ना हो..!

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं
होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से
कुछ बाकी भी नहीं रहता..!

ग़ज़ल भी मेरी है पेशकश भी मेरी है मगर
लफ्ज़ो में छुप के जो बैठे है वो हर बात तेरी है..!
गुलजार की शायरी दर्द भरी

मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिए
तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं जो मैं हूं

न हक़ दो इतना की तकलीफ हो तुम्हे,
न वक्त दो इतना की गुरुर हो हमें ..!

ग़म मौत का नहीं है, ग़म ये के
आखिरी वक़्त भी, तू मेरे घर नहीं है…!

जब भी ये दिल उदास होता है,
जाने कौन आसपास होता है,
कोई वादा नहीं किया लेकिन
क्यूँ तेरा इंतज़ार रहता है..!

कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे..!

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं..!
गुलजार शायरी Motivational

पतझड़ में सिर्फ पत्ते
गिरते है नजरों से गिरने
का कोई मौसम नहीं
होता. !!

अब क्यों लगती है मुझे
ठोकरे पापा अब तो
चप्पल भी में सीधी
पहनता हूं..!!

वास्ता नही रखना तो
नजर क्यो रखते हो किस
हाल में जिंदा हूं खबर
क्यो रखते हो.!!

हालातों ने खो दी चेहरे
की मुस्कान वरना जहां
बैठते थे रौनक ला दिया
करते थे

आँखें भी खोलनी पडती है साहब
उजाले के लिए केवल सूरज के
निकलने से ही अंधेरा नहीं चला
जाता है. !!

कहने को शब्द नहीं
लिखने को भाव नहीं दर्द
तो हो रहा है पर दिखाने
को घाव नही. !!

शाम होते ही मन में एक
सवाल उठता है आज
दिन ढला है या उम्र
मेरी … !
Hindi Gulzar Shayari on Life

बेकार जाया किया वक्त
किताबों में सारे सबक
तो कमबख्त ठोकरों से
ही सीखे है.. ।।

अच्छे लोग बहुत
सस्ते होते है
बस मीठा बोलो
और खरीद ली..!!

कुछ लोग मेरे शब्दों से मेरे
अंदर देखना चाहते हैं नादान
है वो किनारो पे बैठकर समंदर
देखना चाहते है. !!

मुस्कुराहट दिखी पर आँखों
की नमी न दिखी दिल दुखाने
वालो को कभी अपनी कमी न
दिखी. !!

मत पूछो केसे गुजरता है हर
पल तुम्हारे बिना कभी बात
करने की हसरत तो कभी
देखने कि तमन्ना ..!!

छोड़ना चाहो तो कमियां
बहुत है मुझसे साथ निभाना
चाहो तो खूबियां भी कम
नही . ! !

क्या पता की मोहब्ब्त ही
हो जायेंगी हमे तो बस तेरा
मुस्कुराना अच्छा लगा था. !!
Gulzar Famous Shayari in Hindi

हम समझदार भी इतने है कि
उनका झूठ पकड़ लेते हैं और
उनके दीवाने भी इतने है फिर
भी यकीन कर लेते है. !!

ना समझ है वो अभी मेरी
बात नहीं समझेगा मेरी
जगह नहीं है न मेरी हालत
नहीं समझेगा

अगर पहला प्यार सच्चा
था तो दूसरा हुआ क्यों
और अगर दूसरा प्यार
सच्चा है तो पहला याद
क्यों है … !

बेकार जाया किया वक्त
किताबों में सारे सबक तो
कमबख्त ठोकरों से ही
सीखे है. !!

डर ये है कि कहीं उसे
खो ना दूसच ये है कि
कभी उसे पाया ही
नही.. !

अब क्या कहूं इस जिन्दगी के बारे
में एक तामसा थी जिसे उम्र भर देखा
मैने कभी बैठो अकेले में तो गिरने
लगते है आशू कुछ गम है सायद
जिन्दगी में ..!!

तुमने तो कहा था हर शाम
हाल पूछेंगे तुम्हारा तुम बदल
गए हो या तुम्हारे शहर में
शाम नहीं होती. !!
Gulzar Shayari Text & images

ठुकरा दो अगर दे कोई
जिल्लत से समंदर इज्जत
से जो मिल जाए वह
कतरा ही बहुत है . . !

मोहब्बत बड़े कमाल की
होती है जिंदगी बदल देती
है मिल जाए तब भी ना मिले
तब भी. !!

किसी ने थोडा सा अपना
वक्त दिया था मुझे मेने आज
तक उसे इश्क समझ कर
संभाल रखा है

सोच समझ कर ही नाराज
हुआ करो अपनो से
आजकल मनाने का रिवाज
खत्म हो गया है. !!

ना जाने क्यू रेत की तरह
निकल जाते है हाथो से वो लोग
जिन्हें जिंदगी समझकर हम
कभी खोना नहीं चाहते.. !!

हर उदासी का मसला इश्क
नही होता जिंदगी और
परिवार की उलझने इंसान
को उदास होने पर मजबूत
कर देती है..!!

खुशियां पराई होती है सब
में बाटं दी जाती है दर्द सिर्फ
अपने होते है दिल में रखते
पडते है. !!
गुलज़ार साहब शायरी हिंदी में

अजीब किस्सा है जिन्दगी का
कमबख्त एक दिन मरने के
लिए पूरी जिन्दगी जीनी पड़ती
है.. !!

कभी फायदा उठाकर
थक जाओ तो अपनी
गिरी हुई सोच उठा
लेना.!!!

तुम्हीं ने सफर करवाया था
मोहब्बत की कश्ती पे अब
नजरे ना फेर मुझे डूबता
हुआ भी देख !!

बडे ही खुशनुमा वहम थे कि
हम उनकी जिंदगी में अहम
है. ! ! !

अच्छे वक्त के आने जाने का
कोई वक्त नहीं होता जो ये
बात समझ जाए उसको कभी
दर्द नहीं होता. !!

काफी पुराने जमाने का
दिल है मेरा इसे जिस्मों
वाली मोहब्बत समझ नहीं
आती. !!

ढूंढ ही लेते उनको हम भी
शहर में इतनी भीड भी न थी
साहब पर रोक दी तलाश हमने
क्योंकि वो खोये नहीं बदल
गए थे. !!
4 Line Gulzar Shayari in Hindi

जाने वाले को जाने
दीजिये आज रुक भी
गया तो कल चला
जायेगा. !

गलती उसकी नहीं उसके चाहने
वाले मुझसे बेहतर थे कुछ
सूरत में खास कुछ रुतबे में
अच्छे थे. !!

प्रेम सब्र है सौदा नहीं
इसलिए हर किसी से होता
नहीं . ! !

मेरी बातो से बहुत तकलीफ
थी उन्हें उम्मीद है मेरी खामोशी
से सुकून मिला होगा . ! !

सिर्फ जहर ही मौत नहीं
देता कुछ लोगों की बाते भी
काफी होती है. !!

बहुत नुक्स निकालते है वो
इस कदर हम में जैसे खुदा
चाहिए था और हम तो इंसान
निकले.. !

फितरत तो कुछ यूं भी
है इंसान की बारिश खत्म
हो जाए तो छतरी भी बोझ
लगती है. !!
Gulzar Shayari On Zindagi

लोगो को खुश रखते
रखते हमारी खुशी ने
खुदखुशी कर ली. !!

किसी की आदत लगने में
वक्त नही लगता मगर आदत
को खत्म करने में जिंदगी
गुजर जाती है..!

हँसना हँसाना आता है मुझे
मुझसे गम की बात नहीं होती
मेरी बातों का मजाक होता
है लेकिन मेरी हर बात मजाक
नहीं होती. !!

अजीब सी दुनिया है ये
साहब यहां लोग मिलते कम
और एक दूसरे में झांकते
ज्यादा है. !!

ठीक हूं ये तो हम किसी से
भी कह सकते है लेकिन
परेशान हूं कहने के लिए
कोई बहुत ही खाश होना
चहिए . ! !

किसी ने थोडा सा अपना
वक्त दिया था मुझे मेने आज
तक उसे इश्क समझ कर
संभाल रखा है

बात बात पर भीग
जाती जिनकी आखें वह
कमजोर नही बल्कि
साफ दिल के होते है. !!
Beautiful Gulzar Shayari lyrics

किसी से दिल लग जाए
वह मोहब्बत नहीं है
किसी के बगैर दिल ना
लगे वह मोहब्बत है..!!

बहुत करीब से देखा
है मैने तुम्हें दूर जाते
हुए… !

गलती उसकी नहीं उसके चाहने
वाले मुझसे बेहतर थे कुछ
सूरत में खास कुछ रुतबे में
अच्छे थे. !!

रिश्ते कब तक निभाता
में आखिर अकेला ही
थोडा एहसास तो सामने
वाले को भी होना चाहिए…..

दिल में खोट है जुबान
से प्यार करते है बहुत
से लोग दुनिया में यही
प्यापार करते है…