Gulzar Shayari

Gulzar Shayari in Hindi

Gulzar Shayari in Hindi: गुलजार साहब को भला कौन नहीं जानता होगा। गुलजार साहब एक महान लेखक हैं जिन्होंने इस पूरी दुनिया पर एक अलग छाप छोड़ी है। गुलज़ार साहब की लिखी शायरी और ग़ज़लें पूरी दुनिया में मशहूर हैं और आज हम आपके लिए गुलज़ार साहब की बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप Whatsapp, Facebook और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं.

Discover the mesmerizing world of Gulzar Shayari in Hindi. Immerse yourself in the enchanting verses crafted by the maestro, evoking emotions and painting vivid imagery in the realm of poetry.

New Gulzar Shayari

Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढना पड़ता हैं..

Gulzar Shayari in Hindi

जिसे पा नहीं सकते जरूरी नहीं,
कि उससे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए..

Gulzar Shayari in Hindi 4 Lines

जिंदगी ने सवाल बदल दिए
समय ने हालत बदल दिए,
हम तो वही है यारों पर लोगो
ने अपने ख्याल बदल दिए…!

Image of Gulzar Shayari on Life

दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछते हैं
और कितना वक़्त लगेगा..!

 Gulzar Shayari on Life

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती…!

Image of Gulzar Shayari on Life in HIndi

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं !

Image of गुलजार की शायरी दर्द भरी

फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है..!

गुलजार की शायरी दर्द भरी

कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल
जब हम बदलते हैं तुम शर्ते बदल देते हो…..

Image of गुलजार की शायरी दर्द भरी in Hindi

शोर की तो एक उम्र होती हैं,
ख़ामोशी सदाबहार होती हैं..!

Image of गुलजार शायरी Motivational

कितनी खूबसूरत हो जाती हैं
ये दुनिया जब अपना कोई कहता हैं
की तुम याद आ रहे हो…

Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

 गुलजार शायरी Motivational

हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया…

 गुलजार शायरी Motivational in Hindi

फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है…!

Image of Gulzar Shayari love

कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं..

Gulzar Shayari love

सोचा था हर दर्द बताएंगें तुमसे मिलकर
तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की तुम
खामोश क्यों हो….

Gulzar Shayari love in Hindi

दिल तो रोज कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए
फिर दिमाग कहता है क्या धोखा दोबारा चाहिए..!

gulzar shayari in hindi dosti

आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है..!

gulzar shayari in hindi

सुनो…. जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि दुनिया
खूबसूरत है..!

image of gulzar shayari in hindi dosti

समेट लो इन नाजुक पलो को
ना जाने ये लम्हे हो ना हो,
हो भी ये लम्हे क्या मालूम
शामिल उन पलो में हम हो ना हो..!

गुलजार शायरी बुक

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं
होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से
कुछ बाकी भी नहीं रहता..!

गुलजार शायरी

ग़ज़ल भी मेरी है पेशकश भी मेरी है मगर
लफ्ज़ो में छुप के जो बैठे है वो हर बात तेरी है..!

गुलजार की शायरी दर्द भरी

गुलजार शायरी इन हिंदी

मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिए
तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं जो मैं हूं

Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

न हक़ दो इतना की तकलीफ हो तुम्हे,
न वक्त दो इतना की गुरुर हो हमें ..!

Gulzar Shayari in Hindi 4  Lines

ग़म मौत का नहीं है, ग़म ये के
आखिरी वक़्त भी, तू मेरे घर नहीं है…!

Gulzar Shayari in Hindi

जब भी ये दिल उदास होता है,
जाने कौन आसपास होता है,
कोई वादा नहीं किया लेकिन
क्यूँ तेरा इंतज़ार रहता है..!

Image of Gulzar Shayari on Life

कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे..!

Image of Gulzar Shayari

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं..!

गुलजार शायरी Motivational

Gulzar Shayari

पतझड़ में सिर्फ पत्ते
गिरते है नजरों से गिरने
का कोई मौसम नहीं
होता. !!

Gulzar Shayari in Hindi

अब क्यों लगती है मुझे
ठोकरे पापा अब तो
चप्पल भी में सीधी
पहनता हूं..!!

Gulzar Shayari on Life

वास्ता नही रखना तो
नजर क्यो रखते हो किस
हाल में जिंदा हूं खबर
क्यो रखते हो.!!

Gulzar Shayari Motivational

हालातों ने खो दी चेहरे
की मुस्कान वरना जहां
बैठते थे रौनक ला दिया
करते थे

Gulzar Shayari

आँखें भी खोलनी पडती है साहब
उजाले के लिए केवल सूरज के
निकलने से ही अंधेरा नहीं चला
जाता है. !!

Gulzar Shayari in Hindi

कहने को शब्द नहीं
लिखने को भाव नहीं दर्द
तो हो रहा है पर दिखाने
को घाव नही. !!

Gulzar Shayari Motivational

शाम होते ही मन में एक
सवाल उठता है आज
दिन ढला है या उम्र
मेरी … !

Hindi Gulzar Shayari on Life

Gulzar Shayari on Life

बेकार जाया किया वक्त
किताबों में सारे सबक
तो कमबख्त ठोकरों से
ही सीखे है.. ।।

Gulzar Shayari Love

अच्छे लोग बहुत
सस्ते होते है
बस मीठा बोलो
और खरीद ली..!!

Gulzar Shayari images

कुछ लोग मेरे शब्दों से मेरे
अंदर देखना चाहते हैं नादान
है वो किनारो पे बैठकर समंदर
देखना चाहते है. !!

Gulzar Shayari

मुस्कुराहट दिखी पर आँखों
की नमी न दिखी दिल दुखाने
वालो को कभी अपनी कमी न
दिखी. !!

Gulzar Shayari Love

मत पूछो केसे गुजरता है हर
पल तुम्हारे बिना कभी बात
करने की हसरत तो कभी
देखने कि तमन्ना ..!!

Gulzar Shayari Zindagi

छोड़ना चाहो तो कमियां
बहुत है मुझसे साथ निभाना
चाहो तो खूबियां भी कम
नही . ! !

Gulzar Shayari

क्या पता की मोहब्ब्त ही
हो जायेंगी हमे तो बस तेरा
मुस्कुराना अच्छा लगा था. !!

Gulzar Famous Shayari in Hindi

Gulzar Shayari Khamoshi

हम समझदार भी इतने है कि
उनका झूठ पकड़ लेते हैं और
उनके दीवाने भी इतने है फिर
भी यकीन कर लेते है. !!

Gulzar Shayari intzaar

ना समझ है वो अभी मेरी
बात नहीं समझेगा मेरी
जगह नहीं है न मेरी हालत
नहीं समझेगा

Gulzar Shayari Yaadein

अगर पहला प्यार सच्चा
था तो दूसरा हुआ क्यों
और अगर दूसरा प्यार
सच्चा है तो पहला याद
क्यों है … !

Gulzar Shayari Rishte

बेकार जाया किया वक्त
किताबों में सारे सबक तो
कमबख्त ठोकरों से ही
सीखे है. !!

Gulzar Shayari

डर ये है कि कहीं उसे
खो ना दूसच ये है कि
कभी उसे पाया ही
नही.. !

Gulzar Shayari Waqt

अब क्या कहूं इस जिन्दगी के बारे
में एक तामसा थी जिसे उम्र भर देखा
मैने कभी बैठो अकेले में तो गिरने
लगते है आशू कुछ गम है सायद
जिन्दगी में ..!!

Gulzar Shayari in Hindi

तुमने तो कहा था हर शाम
हाल पूछेंगे तुम्हारा तुम बदल
गए हो या तुम्हारे शहर में
शाम नहीं होती. !!

Gulzar Shayari Text & images

Gulzar Shayari

ठुकरा दो अगर दे कोई
जिल्लत से समंदर इज्जत
से जो मिल जाए वह
कतरा ही बहुत है . . !

Gulzar Shayari Alfaaz

मोहब्बत बड़े कमाल की
होती है जिंदगी बदल देती
है मिल जाए तब भी ना मिले
तब भी. !!

Gulzar Shayari

किसी ने थोडा सा अपना
वक्त दिया था मुझे मेने आज
तक उसे इश्क समझ कर
संभाल रखा है

Gulzar Shayari Rishte

सोच समझ कर ही नाराज
हुआ करो अपनो से
आजकल मनाने का रिवाज
खत्म हो गया है. !!

Gulzar Shayari

ना जाने क्यू रेत की तरह
निकल जाते है हाथो से वो लोग
जिन्हें जिंदगी समझकर हम
कभी खोना नहीं चाहते.. !!

Gulzar Shayari in Hindi

हर उदासी का मसला इश्क
नही होता जिंदगी और
परिवार की उलझने इंसान
को उदास होने पर मजबूत
कर देती है..!!

Gulzar Shayari

खुशियां पराई होती है सब
में बाटं दी जाती है दर्द सिर्फ
अपने होते है दिल में रखते
पडते है. !!

गुलज़ार साहब शायरी हिंदी में

Gulzar Shayari in Hindi

अजीब किस्सा है जिन्दगी का
कमबख्त एक दिन मरने के
लिए पूरी जिन्दगी जीनी पड़ती
है.. !!

Gulzar Shayari Ghazal

कभी फायदा उठाकर
थक जाओ तो अपनी
गिरी हुई सोच उठा
लेना.!!!

Gulzar Shayari

तुम्हीं ने सफर करवाया था
मोहब्बत की कश्ती पे अब
नजरे ना फेर मुझे डूबता
हुआ भी देख !!

Gulzar Shayari Bewafa

बडे ही खुशनुमा वहम थे कि
हम उनकी जिंदगी में अहम
है. ! ! !

Gulzar Shayari Waqt

अच्छे वक्त के आने जाने का
कोई वक्त नहीं होता जो ये
बात समझ जाए उसको कभी
दर्द नहीं होता. !!

Gulzar Shayari Mohabbat

काफी पुराने जमाने का
दिल है मेरा इसे जिस्मों
वाली मोहब्बत समझ नहीं
आती. !!

Gulzar Shayari Waqt

ढूंढ ही लेते उनको हम भी
शहर में इतनी भीड भी न थी
साहब पर रोक दी तलाश हमने
क्योंकि वो खोये नहीं बदल
गए थे. !!

4 Line Gulzar Shayari in Hindi

Gulzar Shayari

जाने वाले को जाने
दीजिये आज रुक भी
गया तो कल चला
जायेगा. !

Gulzar Shayari in Hindi

गलती उसकी नहीं उसके चाहने
वाले मुझसे बेहतर थे कुछ
सूरत में खास कुछ रुतबे में
अच्छे थे. !!

Gulzar Shayari Mohabbat

प्रेम सब्र है सौदा नहीं
इसलिए हर किसी से होता
नहीं . ! !

Gulzar Shayari Yaadein

मेरी बातो से बहुत तकलीफ
थी उन्हें उम्मीद है मेरी खामोशी
से सुकून मिला होगा . ! !

Gulzar Shayari Bewafa

सिर्फ जहर ही मौत नहीं
देता कुछ लोगों की बाते भी
काफी होती है. !!

Gulzar Shayari

बहुत नुक्स निकालते है वो
इस कदर हम में जैसे खुदा
चाहिए था और हम तो इंसान
निकले.. !

Gulzar Shayari in Hindi

फितरत तो कुछ यूं भी
है इंसान की बारिश खत्म
हो जाए तो छतरी भी बोझ
लगती है. !!

Gulzar Shayari On Zindagi

Gulzar Shayari

लोगो को खुश रखते
रखते हमारी खुशी ने
खुदखुशी कर ली. !!

Gulzar Shayari intezaar

किसी की आदत लगने में
वक्त नही लगता मगर आदत
को खत्म करने में जिंदगी
गुजर जाती है..!

Gulzar Shayari on Life

हँसना हँसाना आता है मुझे
मुझसे गम की बात नहीं होती
मेरी बातों का मजाक होता
है लेकिन मेरी हर बात मजाक
नहीं होती. !!

Gulzar Shayari

अजीब सी दुनिया है ये
साहब यहां लोग मिलते कम
और एक दूसरे में झांकते
ज्यादा है. !!

Gulzar Shayari Rishte

ठीक हूं ये तो हम किसी से
भी कह सकते है लेकिन
परेशान हूं कहने के लिए
कोई बहुत ही खाश होना
चहिए . ! !

Gulzar Shayari

किसी ने थोडा सा अपना
वक्त दिया था मुझे मेने आज
तक उसे इश्क समझ कर
संभाल रखा है

Gulzar Shayari in Hindi

बात बात पर भीग
जाती जिनकी आखें वह
कमजोर नही बल्कि
साफ दिल के होते है. !!

Beautiful Gulzar Shayari lyrics

Gulzar Shayari love

किसी से दिल लग जाए
वह मोहब्बत नहीं है
किसी के बगैर दिल ना
लगे वह मोहब्बत है..!!

Gulzar Shayari

बहुत करीब से देखा
है मैने तुम्हें दूर जाते
हुए… !

Gulzar Shayari on Life

गलती उसकी नहीं उसके चाहने
वाले मुझसे बेहतर थे कुछ
सूरत में खास कुछ रुतबे में
अच्छे थे. !!

Gulzar Shayari Rishte

रिश्ते कब तक निभाता
में आखिर अकेला ही
थोडा एहसास तो सामने
वाले को भी होना चाहिए…..

Gulzar Shayari Bewafa

दिल में खोट है जुबान
से प्यार करते है बहुत
से लोग दुनिया में यही
प्यापार करते है…


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *