Download Image

 Please wait while your url is generating... 3
Dosti Shayari

Dosti Shayari

Dosti Shayari: आप सभी का स्वागत है हमारी इस दोस्ती शायरी की पोस्ट में | आज हम आप सभी के लिए सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी लेकर आयें हैं जिन्हें आप अपने करीबी दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook और instagarm पर भी शेयर कर सकते है

New Dosti Shayari

Dosto Ke Liye Shayari

दिल खोल कर इन लम्हों को जी लो
दोस्तो जिन्दगी ये लम्हे फिर नहीं
दोहरायेगी.. !

Dosti Shayari

पैसा तो जीने के लिए होता है
हसने के लिए तो दोस्त की
जरत पड़ती है. !

Dosti Shayari in Hindi

“दोस्ती” जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या ना हो !

Dosti Shayari

ए दोस्त हम हमेशा तुम्हे दिल से
याद किया करते है रहो हमेशा
सलामत तुम बस यही खुदा से
फरियाद किया करते है..!

Dosti Shayari in Hindi

किस्मत की लकीरें हमारी
बहुत खास है तभी तो
तुम जैसे दोस्त हमारे पास
है:: ! !

Dosti Shayari

दोस्त वो होते है जो तारीफ
से ज्यादा बेइज्जती करते
है..!!

Sacchi Dosti Shayari

हम तो प्यार के सौदागर है सौदा
सच्चा करते है लेकिन अगर खरीददार
आप जैसा दोस्त हो तो हम मुफ्त में
भी बिक जाया करते हैं..!!

Dosti Shayari

खोना नही चाहते है
तुम्हें इसलिए रिश्ते
का नाम दोस्ती रखा है…!!

Dosti Shayari in Hindi

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है….
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…..

Sabse Best Dosti Shayari

कुछ लोगो की दोस्ती में हम
इतना खो गए बित गए लम्हे
और हम तस्वीर लेना भूल गए

Two line dosti Sahayari

True Line Dosti Shayari

प्यार का तो पता नही पर जिंदगी
में एक ऐसा दोस्त जरूर होना
चाहिए जो मुस्किल वक़्त में साथ
दे..!!

Love Dosti Shayari

दोस्ती प्यार से भी बड़ी
है क्योंकि दोस्त कभी बेवफा
नहीं होते. !!

Dosti Shayari

रिश्तों की यह दुनिया है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती
तुम्हारी.. !

Dosti Shayari in Hindi

न दिल से की न दिमाग से की
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से
की. ! !

Dildaar Dosti Shayari

ऊपर वाले ने दौलत भले ही कम दी
हो लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिए हैं

Kismat Dosti Shayari

दुनियाँ का सबसे कीमती तोहफा
एक अच्छा मित्र है
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है।

Dosti Shayari

दोस्ती इतना मजबूत रखिए जनाब,
जमाना जड़े भी काट दे तो दोस्त गिरने
नहीं देता…..

Dosti Shayari in Hindi

दोस्त वो नहीं जो Hii बोलकर गायब
हों जाए..
दोस्त वो हैं जो Byy बोल कर भी 2 घंटे
सिर खाए..!!

Dosti Shayari Love

लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में !

Dosti Shayari

हमारी दोस्ती तो एक दूजे से ही पूरी
है वार्ना रास्ते के बिना तो मंज़िल
अधूरी है…

Dosti Shayari in Hindi

प्यार में हीं सिर्फ feelings हो
ये जरूरी तो नहीं….
सच्चे दोस्त में भी feelings किसी
प्यार से कम नहीं होती……

Dosti Shayari

उस ने एक ही बार कहा
“दोस्त हूं” “
फिर मैने कभी नही कहा
“व्यस्त हूं ” !!! “

Beautiful Dosti Shayari images

Dosti Shayari

कौन कहता है
दोस्ती बर्बाद करती है
निभाने वाला मिल जाए तो
दुनिया याद करती है

Best Friend Shayari

खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती
होती है..!!

Beautiful Dosti Shayari

दोस्ती अधूरी है प्यार के बिना,
और प्यार अधूरा है दोस्ती के
बिना…!!

Dosti Shayari

दुनियां का सबसे कीमती तोहफा
एक अच्छा मित्र है जो कीमत से
नहीं किस्मत से मिलता है ।

Dosti Shayari in Hindi

दोस्ती वो कड़ी है जो जिंदगी में
खुशियों को बांधे रहती है।

Dosti Shayari

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो,
और वो दोस्त ही क्या जिसमे
बवाल न हो….

Dosti Shayari in Hindi

हर दुआ मेरी कुबूल हो गयी है तेरे
जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है

Dosti Shayari

जिंदगी में कई दोस्त बनाना
एक आम बात है लेकिन
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती
निभाना खास बात है।

Love Dosti Shayari

दोस्त उसे बनाओ जो दिल से सच्चा हो
उसे नही जो दिखने में अच्छा हो

Dosti Shayari

प्यार का तो पता नहीं पर एक दोस्त
ऐसा जरूर होना चाहिए जो प्यार को भी
मात दे सके!!!

Khash Dosto Ke Liye Shayari

Dosti Shayari

जो दिल की बातों को पलभर में समझ
जाता है, हर पल आपका साथ दे वही
सच्चा दोस्त कहलाता है।

Dosti Shayari in Hindi

जहा पर दोस्त की बात होती है
वहा पर तू याद आ जाता हैं

Dosti Shayari

कागज की किश्ती थी, पानी का
किनारा था, खेलने की मस्ती थी दिल ये
आवारा था, कहाँ आ गए इस समझदारी
की दल दल में हम, वो नादान सा
बचपन ही कितना प्यारा था….

Love Dosti Shayari

रिश्तों से बड़ी जरूरत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा,
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी….!

Dosti Shayari

इतने प्यार से दोस्ती की है.
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी

Beautiful Dosti Shayari

कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं….
हर रिश्ता ‘मोती’ और हर दोस्त कोहिनूर होता है|

Best Friend Shayari

लोग कहते है जमीं पर किसी को
खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों
को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिलता ।

Love Dosti Shayari

जरूरी नही की लड़की का प्यार
गर्लफ्रैंड वाला ही हो,
कुछ लड़कियों की दोस्ती भी
प्यार से कम नही होती..!

Dosti Shayari

हर पल में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखों में कुछ नमीं तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना सवारेगे,
हमेशा आप जैसे दोस्त की कमी तो रहेगी…!!

Dosti Shayari in Hindi

वक्त की यारी तो सब करते हैं, मजा तो
तब है, जब वक्त बदल जाये लेकिन यार न
बदले…!!

Dosti Shayari Love

Best Friend Shayari

एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्त का
मतलब क्या होता है.. दोस्त ने मुस्कुराकर
जवाब दिया पागल एक दोस्त ही तो है
जिसका कोई मतलब नही होता और जहा
मतलब हो वहा कोई दोस्त नही होता…

Love Dosti Shayari

अनुभव कहता है कि एक
वफादार दोस्त हज़ार रिश्तेदारों से
बेहतर होता है….

Dosti Shayari

दोस्त ज़िन्दगी में खुशी लाने वाले होने
चाहिए, दुख देने के लिए तो पूरी दुनिया
ही तैयार है

Dosti Shayari in Hindi

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायगें ।
जब तक ज़िन्दगी है साथ निभायेगें।
देने को तो कुछ नही हमारे पास पर
तेरी खुशी माँगने खुदा के पास जरूर जायँगे ।

Dosti Shayari

में बहुत लक्की हु कियू कि ये
मतलबी दुनिया मे तेरे जैसा
दोस्त मिला.!!

Best Friends Shayari

Best Friend Shayari

जिन्दगी में कुछ ऐसे दोस्त
मिलते है कोई साथ दे न
दे लेकिन वो साथ चलते
है.!

Dosti Shayari

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी दोस्ती
से बड़ी इबादत क्या होगी जिससे
दोस्त मिल जाये तुम जैसे उसे ज़िन्दगी
से शिकायत क्या होगी.!!

Love Dosti Shayari

क्या खूब था बचपन भी जब
दो उंगलियां जोड़ने से दोस्ती हो
जाती थी.!

Dosti Shayari in Hindi

मिल जाता है दो पल का सुकून चंद
यारों की बंदगी में वरना परेशां कौन
नहीं अपनी-अपनी ज़िंदगी में

Best Friend Shayari

तेरी- मेरी दोस्ती इतनी खास हो की
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे
पास भी हो


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *