Dosti Shayari: आप सभी का स्वागत है हमारी इस दोस्ती शायरी की पोस्ट में | आज हम आप सभी के लिए सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी लेकर आयें हैं जिन्हें आप अपने करीबी दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook और instagarm पर भी शेयर कर सकते है
New Dosti Shayari

दिल खोल कर इन लम्हों को जी लो
दोस्तो जिन्दगी ये लम्हे फिर नहीं
दोहरायेगी.. !

पैसा तो जीने के लिए होता है
हसने के लिए तो दोस्त की
जरत पड़ती है. !

“दोस्ती” जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या ना हो !

ए दोस्त हम हमेशा तुम्हे दिल से
याद किया करते है रहो हमेशा
सलामत तुम बस यही खुदा से
फरियाद किया करते है..!

किस्मत की लकीरें हमारी
बहुत खास है तभी तो
तुम जैसे दोस्त हमारे पास
है:: ! !

दोस्त वो होते है जो तारीफ
से ज्यादा बेइज्जती करते
है..!!

हम तो प्यार के सौदागर है सौदा
सच्चा करते है लेकिन अगर खरीददार
आप जैसा दोस्त हो तो हम मुफ्त में
भी बिक जाया करते हैं..!!

खोना नही चाहते है
तुम्हें इसलिए रिश्ते
का नाम दोस्ती रखा है…!!

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है….
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…..

कुछ लोगो की दोस्ती में हम
इतना खो गए बित गए लम्हे
और हम तस्वीर लेना भूल गए
Two line dosti Sahayari

प्यार का तो पता नही पर जिंदगी
में एक ऐसा दोस्त जरूर होना
चाहिए जो मुस्किल वक़्त में साथ
दे..!!

दोस्ती प्यार से भी बड़ी
है क्योंकि दोस्त कभी बेवफा
नहीं होते. !!

रिश्तों की यह दुनिया है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती
तुम्हारी.. !

न दिल से की न दिमाग से की
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से
की. ! !

ऊपर वाले ने दौलत भले ही कम दी
हो लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिए हैं

दुनियाँ का सबसे कीमती तोहफा
एक अच्छा मित्र है
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है।

दोस्ती इतना मजबूत रखिए जनाब,
जमाना जड़े भी काट दे तो दोस्त गिरने
नहीं देता…..

दोस्त वो नहीं जो Hii बोलकर गायब
हों जाए..
दोस्त वो हैं जो Byy बोल कर भी 2 घंटे
सिर खाए..!!

लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में !

हमारी दोस्ती तो एक दूजे से ही पूरी
है वार्ना रास्ते के बिना तो मंज़िल
अधूरी है…

प्यार में हीं सिर्फ feelings हो
ये जरूरी तो नहीं….
सच्चे दोस्त में भी feelings किसी
प्यार से कम नहीं होती……

उस ने एक ही बार कहा
“दोस्त हूं” “
फिर मैने कभी नही कहा
“व्यस्त हूं ” !!! “
Beautiful Dosti Shayari images

कौन कहता है
दोस्ती बर्बाद करती है
निभाने वाला मिल जाए तो
दुनिया याद करती है

खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती
होती है..!!

दोस्ती अधूरी है प्यार के बिना,
और प्यार अधूरा है दोस्ती के
बिना…!!

दुनियां का सबसे कीमती तोहफा
एक अच्छा मित्र है जो कीमत से
नहीं किस्मत से मिलता है ।

दोस्ती वो कड़ी है जो जिंदगी में
खुशियों को बांधे रहती है।

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो,
और वो दोस्त ही क्या जिसमे
बवाल न हो….

हर दुआ मेरी कुबूल हो गयी है तेरे
जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है

जिंदगी में कई दोस्त बनाना
एक आम बात है लेकिन
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती
निभाना खास बात है।

दोस्त उसे बनाओ जो दिल से सच्चा हो
उसे नही जो दिखने में अच्छा हो

प्यार का तो पता नहीं पर एक दोस्त
ऐसा जरूर होना चाहिए जो प्यार को भी
मात दे सके!!!
Khash Dosto Ke Liye Shayari

जो दिल की बातों को पलभर में समझ
जाता है, हर पल आपका साथ दे वही
सच्चा दोस्त कहलाता है।

जहा पर दोस्त की बात होती है
वहा पर तू याद आ जाता हैं

कागज की किश्ती थी, पानी का
किनारा था, खेलने की मस्ती थी दिल ये
आवारा था, कहाँ आ गए इस समझदारी
की दल दल में हम, वो नादान सा
बचपन ही कितना प्यारा था….

रिश्तों से बड़ी जरूरत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा,
ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी….!

इतने प्यार से दोस्ती की है.
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी

कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं….
हर रिश्ता ‘मोती’ और हर दोस्त कोहिनूर होता है|

लोग कहते है जमीं पर किसी को
खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों
को दोस्त कोई तुमसा नहीं मिलता ।

जरूरी नही की लड़की का प्यार
गर्लफ्रैंड वाला ही हो,
कुछ लड़कियों की दोस्ती भी
प्यार से कम नही होती..!

हर पल में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखों में कुछ नमीं तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना सवारेगे,
हमेशा आप जैसे दोस्त की कमी तो रहेगी…!!

वक्त की यारी तो सब करते हैं, मजा तो
तब है, जब वक्त बदल जाये लेकिन यार न
बदले…!!
Dosti Shayari Love

एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्त का
मतलब क्या होता है.. दोस्त ने मुस्कुराकर
जवाब दिया पागल एक दोस्त ही तो है
जिसका कोई मतलब नही होता और जहा
मतलब हो वहा कोई दोस्त नही होता…

अनुभव कहता है कि एक
वफादार दोस्त हज़ार रिश्तेदारों से
बेहतर होता है….

दोस्त ज़िन्दगी में खुशी लाने वाले होने
चाहिए, दुख देने के लिए तो पूरी दुनिया
ही तैयार है

तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायगें ।
जब तक ज़िन्दगी है साथ निभायेगें।
देने को तो कुछ नही हमारे पास पर
तेरी खुशी माँगने खुदा के पास जरूर जायँगे ।

में बहुत लक्की हु कियू कि ये
मतलबी दुनिया मे तेरे जैसा
दोस्त मिला.!!
Best Friends Shayari

जिन्दगी में कुछ ऐसे दोस्त
मिलते है कोई साथ दे न
दे लेकिन वो साथ चलते
है.!

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी दोस्ती
से बड़ी इबादत क्या होगी जिससे
दोस्त मिल जाये तुम जैसे उसे ज़िन्दगी
से शिकायत क्या होगी.!!

क्या खूब था बचपन भी जब
दो उंगलियां जोड़ने से दोस्ती हो
जाती थी.!

मिल जाता है दो पल का सुकून चंद
यारों की बंदगी में वरना परेशां कौन
नहीं अपनी-अपनी ज़िंदगी में

तेरी- मेरी दोस्ती इतनी खास हो की
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे
पास भी हो