Romantic Shayari: अगर आपको भी प्यार हुआ है तो आपका भी दिल अपने साथी को दिखाने का करता होगा, जिसके कई सारे तरीके है उनमें से एक Romantic Shayari भी एक तरीका है। अपने प्यार को जाहिर करने के लिए रोमांटिक शायरी की आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है, यहां आपको वर्ल्ड की बेस्ट रोमांटिक शायरी मिलेगी।
Top 10 Romantic Shayari

जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा ख़ुदा माफ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मेरी

इन हसीन वादियो ने आज कमाल
कर दिया,
तेरे ओठो की लाली ने मेरे ओठो को
लाल कर दिया।

जाने कैसी अजीब सी आस लगाए
बैठें हैं। इश्क दोनों का अधूरा है,
पर एक दूसरे के अंदर समाए बैठें
हैं।

कहाँ से लाऊँ हर बार अल्फाज नए
कहा तो,
तुमसे ये पुरानी सी मोहब्बत,
हर रोज नयी सी लगती है !

जब तुम साथ चलते हो,
सोचता हूं सफर खतम ना हो बस

बहुत प्यार से रखेंगे तुम्हे
एक बार हमारी होकर तो देखो

खुदा मान कर तुझको तेरी ही इबादत की है,
जिंदगी में एक तेरे सिवा कुछ और ना चाहत
की है!

जितने पल तुम साथ होते हो,
उन पलों में मैं एक जिंदगी जी लेता हूं।

क्या बताऊं सनम
तुम बिन मन नही लगता,
कभी रातें नहीं कटती
कभी दिन नहीं कटता।

दिल को सुकून मिलता है
तेरे सीने से लगकर,
अब कुछ भी जरूरी नहीं
एक सनम तुझसे बढक़र।
Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend

तू पास ना हो तो आंखें भर आती है,
तेरी बाहों में ही जिंदगी नजर आती हैं!

ख़मोशी से आकर दिल में बस जाना,
ये हुनर बड़ा अच्छा है तुम्हारा..

हमें आँखें मिलाने का शक न था,
तुम्हे देखा तो आदत ख़राब हो गयी….

तुम्हारी हँसी में ही मेरी मुस्कान है,
तुम्हारी धडक़न में ही मेरी जान है।

मैं चाहता हु जब-जब मेरी आँखें खुले,
सामने बस तुम्हारा ही चेहरा हो,
तुम्हारा ये दिल सिर्फ मेरे लिए धडके,
और इस दिल पे मेरा ही पहरा हो

लोग आज कल मेरी खुशी का राज पूछते है
इजाजत हो तो तुम्हारा नाम बता दू …

मेरी बाहो में बहकने कि सजा भी सुन ले,
थोडा करीब आकर मेरी धड़कने भी सुन ले,
हर वक्त सिर्फ तेरा ही नाम पुकारता है,
अब देर न कर मुझे अपना हमसफर चुन ले ।

तेरी चाहत में हम परवाने हुए,
खुद की नजरों में हम बेगाने हुए,
अब दुनिया की कोई परवाह नही हमें,
तेरे इश्क़ में हम इस कदर दीवाने हुए।

तुमने ज़िन्दगी का नाम तो सुना होगा,
हमने पुकारा है अक्सर तुम्हे इसी नाम से

पता है हमें प्यार करना
नही आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है।
Romantic Love Shayari

गलती होने पर साथ छोडने वाले
बहुत मिलते हैं,
लेकिन गलती होने पर प्यार से समझाकर
साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं !!

चोरी के मोहब्बत में अक्सर
यही होता है,
दरवाजे से जाते है
खिडक़ी से निकलते है।

हर हाल में तेरे होठों पर हंसी लाऊंगा,
तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा।

हर बार दिल से ये पैगाम आए
जुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम
जब नजरों के सामने हसीन तमाम आए।

फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है तुम्हें
मेरी जन्दिगी का दूसरा नाम हो तुम।

धडक़न मेरी तुमसे है
आशिकी मेरी तुमसे है
बताये तो कैसे बताये तुम को
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं.

तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं जन्दिगी गिरवी रख दूँगी
तू कीमत बता मुस्कराने की

आँखों के सामने हर पल आपको पाया है
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है
आपके बिना हम जिए तो भी कैसे
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धडकता है दिल बस तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।

एक पल के लिए जब तू पास आता है
मेरा हर लम्हा खास बन जाता है
सँवरने सी लगती है ये जिंदगी अपनी
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
Famous Romantic Shayari in Hindi

दिल की बातों को आज कहना है तुमको
धडक़न बनके तेरे दिल में रहना है हमको
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें इसलिए
हर पल तेरे साथ जीना है। हमको

धडकते हुए दिल का करार हो तुम
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम
तरसती हुयी निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।

हक़ीक़त ना सही
तुम ख्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो।

मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने
हमें जिंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

दिल में है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं
जाता।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आइना और तू नजर आये
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुजर जाए।

उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की जिंदगी की खुशी हो तुम
बस यही सोच कर तुम अपना ख्याल रखना ।

मैने कब तुझसे जमाने की खुशी माँगी है
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ
Romantic Shayari For Boyfriend

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जुनून भी तुम हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम हो

जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मेरी

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर आपकी जरूरत है।

गर मेरी चाहतों के मुताबिक
ज़माने की हर बात होती
तो बस मैं होता तुम होती
और सारी रात बरसात होती।

तेरी खुशिओं को सजाना चाहता हूँ
तुझे देखकर मुस्कराना चाहता हूँ
मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत हैं तेरी
मैं तेरे पास आकर बताना चाहता हूँ ।
Romantic Shayari

अपने प्यारे से दिल में आशियाना बनाने दे
मुझे अपनी जुल्फों के साए में सो जाने दे
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे
तेरे दिल को मेरे दिल के राज बताने है।

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

जन्म-जन्म जो साथ निभाए
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल
तुम दिल की धडकन बन जाओ।

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

मेरी यहां वंहा भटकती नजरों को तुम
पर टिकना है मुझे तिरछी निगाहों से नहीं
बल्कि तुम्हारी आंखों में
आंखे डाल कर तुम्हे देखना है..!!

मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।