Romantic Shayari

Romantic Shayari in Hindi

Romantic Shayari in Hindi: जैसे ही हम “हिंदी में रोमांटिक शायरी” की दुनिया में उतरते हैं, भावनाओं के मंत्रमुग्ध कर देने वाले क्षेत्र में शामिल हो जाते हैं। प्यार, जुनून और कोमलता हिंदी कविता के शक्तिशाली छंदों के माध्यम से अभिव्यक्ति पाते हैं। इस लेख में, हमने दिल को छू लेने वाली कविताओं के एक संग्रह का अनावरण किया है जो हर शब्दांश में रोमांस के सार को दर्शाता है। चाहे आप दिल से कवि हों या सिर्फ अपने स्नेह को व्यक्त करने के लिए शब्दों की तलाश में हों, यह यात्रा आपकी भावनाओं को जगाने और प्यार की लौ जलाने का वादा करती है।

Get involved in the mesmerizing realm of emotions as we plunge into the world of “Romantic Shayari in Hindi”. Love, passion, and tenderness find expression through powerful verses of Hindi poetry. In this article, we have unveiled a collection of heart-touching poems that capture the essence of romance in every syllable. Whether you are a poet at heart or just looking for words to express your affection, this journey promises to awaken your emotions and light the flame of love.

Top 10 Romantic Shayari

Romantic Shayari in Hindi

सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ..

Romantic Shayari

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर सांस पर नाम
तुम्हारा हो..

Romantic Shayari in Hindi

सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है..!

famous romantic shayari in hindi

ना कम होगा ना कभी खत्म होगा ये
प्यार है जनाब हर पल होगा और सिर्फ़
तुमसे होगा..!

famous romantic shayari

होते तुम पास तो कोई शरारत करते..
लेकर तुमको बाहों में बेपनाह
मोहब्बत करते..!!

famous romantic shayari in hindi

इससे ज्यादा तुझे और कितना करीब लाऊं
मैं, कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल
नहीं भरता..!

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

नादान सी मोहब्बत है हमारी निभा लेना
मेरी जान अगर तुम नाराज हुऐ, तो हम झुक
जायेगे अगर हम नाराज हुऐ तो तुम सीने से
लगा लेना..!!

 रोमांटिक शायरी

क्या कहें तुम्हारी तारीफ में तुम हो
ही इतने सुंदर की दिल करता है
बस तुम्हे ही देखते रहें..!

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

कहते हैं लोग कि kiss करने से प्यार
बढ़ता है तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का
तुमसे कितना करता है…

love shayari😍

सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं
अपनी प्यार की कदर करने
से होती है…

Latest Romantic Shayari

love shayari😍
in hindi

आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं, क्या कहें
इस पागल दिल को, जो हमारा होकर भी
आपके लिए धड़कता हैं … !

love shayari😍

Kiss करने का मजा तभी आता है जब,
सामने बाला पूरे रोमेंटिक Mood मे हों..!

दिल रोमांटिक शायरी

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम..

तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो
तुम..

मेरी बाँहों में बहकने की सजा भी सुन
ले अब बहुत देर में आजाद करूँगा
तुझको..!

किस को बताऊ हाल मेरा…
सुबह उठते ही आ जाता हे ख्याल
तेरा.. ,

 रोमांटिक शायरी

मुकम्मल ये जहान हुआ तुझसे मिलकर
अब तेरे सिवा कुछ और नहीं चाहिए..

दिल रोमांटिक शायरी

दिल में तेरी चाहत है लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी
तेरे नाम है..!

बेहद रोमांटिक शायरी

मुझे क्या पता था की
मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमे थो बस तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगा था..!

बेहद रोमांटिक शायरी

फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना, सपनो की
रजाई ओढ़ के सोना, रात को ख्वाबों मे हम
भी आयेंगे, इसलिए हमारे लिए थोड़ी-सी
जगह छोड़ के सोना ! !

Beautiful Romantic Shayari

gf के लिए रोमांटिक शायरी

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर भी लगता है,
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है.

romantic shayri in hindi

जीवनसाथी अच्छा और सच्चा मिल जाए
तो.. जिंदगी का हर दर्द बिना दवा के
ही ठीक हो जाता है …

शायरी लव रोमांटिक 2 line

सच्चा प्यार जिस्म से नहीं होता सच्चा प्यार
उसकी छोटी-छोटी नादानीयों पागलपन और
मासूमियत से होता है .. ! !

शायरी लव रोमांटिक 4 line

ये दिल ही तो जानता है
मेरी पाक मोहब्बत का आलम, की
मुझे जीने के लिए सांसों की नही तेरी जरुरत है !!

love shayari😍

उस चांद को बहुत गुरूर है
कि उसके पास नूर है अब मैं उसे कैसे
समझाऊं, मेरे पास कोहिनूर है.. !

love shayari😍
 in hindi

रात का मौसम हो नदी का
किनारा हो गाल आपका
हो और किस हमारा हो..!

बेहद रोमांटिक शायरी

न कभी बदले लम्हा
कभी बदले ख्वाइश हमारी
हमदोनों कुछ ऐसे ही रहे एक-दूसरे के,
जैसे की मैं चाहत और तुम ज़िंदगी हमारी …

couple रोमांटिक शायरी

सच्चा प्यार वही है जो
आँखों से काजल बहने न दे …
और होठो पर लिपस्टिक रहने न दे… !

रोमांटिक शायरी

सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे एक
अलग नशा सा चढ़ जाता है
दिल सुनता ही नही मेरी बस
तुम्हे देखना चाहता है…

couple रोमांटिक शायरी in hindi

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए..!

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

कितना प्रेम करते हैं तुमसे कहना नहीं आता
बस इतना जानते है कि तुम्हारे बिना
अब रहना नहीं आता…

Couple रोमांटिक शायरी

दिल रोमांटिक शायरी

सुन पगली जब मन करता है
दिन में मीठा खाने का हम चुपके से
तेरी फोटो चुम लेते हैं

दिल रोमांटिक शायरी

न तुम्हें होश रहे और न मुझे होश रहे
इस कदर टूट के चाहो मुझे पागल कर दो…

Image of Romantic Shayari Urdu

लोग डरते है कातिल की परछाई से..
हमने कातिल के दिल में भी घर कर लिया..

Image of Romantic Shayari

यूं इतने प्यारे लगते हो
क्यों ना करू मैं प्यार तुम्हें..

Image of Romantic Shayari in Hindi

तुम्हारी हँसी में ही मेरी मुस्कान है
तुम्हारी धड़कन में ही मेरी जान है..

Image of Romantic Shayari English

इक दूजे का हर पल, अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो, जैसे दो जिस्म एक परछाई हो..

Image of Romantic Shayari

तुझसे मिले न थे तो कोई आरजू न थी
देख लिया तुझे तो तेरे तलबगार हो गए..

Image of Romantic Shayari in Hindi

मरे तो लाखों होंगे तुझ पर मैं
तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ . . !

famous romantic shayari in hindi

यूं ना लगाया करो सीने से ख्वाबों में हमें
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है

Famous Romantic Shayari in Hindi

famous romantic shayari

सौ दिल अगर हमारे होते खुदा कसम
सब के सब तुम्हारे होते … !

gf के लिए रोमांटिक शायरी

तेरी जिस्म की खुशबू से अक्सर बेहक जाता हूं
मैं तेरी एक झलक पाने को अक्सर
तरस जाता हूँ मैं ..

best romantic shayari

ये प्यार क्या होता है हमें कहा पता था बस एक
दिन आप मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई.

शायरी लव रोमांटिक 2 line

एक बात बोलूं कोई पागल भी इतना पागल
नहीं होगा जितना मैं तुम्हारे लिए पागल हूं

Romantic Shayari

जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा ख़ुदा माफ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मेरी

Romantic Shayari in Hindi

इन हसीन वादियो ने आज कमाल
कर दिया,
तेरे ओठो की लाली ने मेरे ओठो को
लाल कर दिया।

Romantic Love Shayari

जाने कैसी अजीब सी आस लगाए
बैठें हैं। इश्क दोनों का अधूरा है,
पर एक दूसरे के अंदर समाए बैठें
हैं।

GF के लिए रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari Girlfriend

कहाँ से लाऊँ हर बार अल्फाज नए
कहा तो,
तुमसे ये पुरानी सी मोहब्बत,
हर रोज नयी सी लगती है !

Romantic Shayari Boyfriend

जब तुम साथ चलते हो,
सोचता हूं सफर खतम ना हो बस

Romantic Shayari in Hindi

बहुत प्यार से रखेंगे तुम्हे
एक बार हमारी होकर तो देखो

Romantic Love Shayari

खुदा मान कर तुझको तेरी ही इबादत की है,
जिंदगी में एक तेरे सिवा कुछ और ना चाहत
की है!

Romantic Shayari

जितने पल तुम साथ होते हो,
उन पलों में मैं एक जिंदगी जी लेता हूं।

Romantic Shayari in  Hindi

क्या बताऊं सनम
तुम बिन मन नही लगता,
कभी रातें नहीं कटती
कभी दिन नहीं कटता।

Romantic Love Shayari

दिल को सुकून मिलता है
तेरे सीने से लगकर,
अब कुछ भी जरूरी नहीं
एक सनम तुझसे बढक़र।

Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend

Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend

तू पास ना हो तो आंखें भर आती है,
तेरी बाहों में ही जिंदगी नजर आती हैं!

Romantic Shayari in Hindi For Boyfriend

ख़मोशी से आकर दिल में बस जाना,
ये हुनर बड़ा अच्छा है तुम्हारा..

Romantic Shayari in Hindi

हमें आँखें मिलाने का शक न था,
तुम्हे देखा तो आदत ख़राब हो गयी….

तुम्हारी हँसी में ही मेरी मुस्कान है,
तुम्हारी धडक़न में ही मेरी जान है।

Romantic Shayari

मैं चाहता हु जब-जब मेरी आँखें खुले,
सामने बस तुम्हारा ही चेहरा हो,
तुम्हारा ये दिल सिर्फ मेरे लिए धडके,
और इस दिल पे मेरा ही पहरा हो

Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend

लोग आज कल मेरी खुशी का राज पूछते है
इजाजत हो तो तुम्हारा नाम बता दू …

Romantic Shayari in Hindi For Boyfriend

मेरी बाहो में बहकने कि सजा भी सुन ले,
थोडा करीब आकर मेरी धड़कने भी सुन ले,
हर वक्त सिर्फ तेरा ही नाम पुकारता है,
अब देर न कर मुझे अपना हमसफर चुन ले ।

Romantic Love Shayari in Hindi

तेरी चाहत में हम परवाने हुए,
खुद की नजरों में हम बेगाने हुए,
अब दुनिया की कोई परवाह नही हमें,
तेरे इश्क़ में हम इस कदर दीवाने हुए।

Romantic Shayari

तुमने ज़िन्दगी का नाम तो सुना होगा,
हमने पुकारा है अक्सर तुम्हे इसी नाम से

Romantic Shayari in Hindi

पता है हमें प्यार करना
नही आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ
तुमसे किया है।

Romantic Love Shayari

Romantic Shayari

गलती होने पर साथ छोडने वाले
बहुत मिलते हैं,
लेकिन गलती होने पर प्यार से समझाकर
साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं !!

Romantic Shayari in Hindi

चोरी के मोहब्बत में अक्सर
यही होता है,
दरवाजे से जाते है
खिडक़ी से निकलते है।

Romantic Shayari Girlfriend

हर हाल में तेरे होठों पर हंसी लाऊंगा,
तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा।

Romantic Shayari Boyfriend

हर बार दिल से ये पैगाम आए
जुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम
जब नजरों के सामने हसीन तमाम आए।

Romantic Shayari in Hindi

फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है तुम्हें
मेरी जन्दिगी का दूसरा नाम हो तुम।

Romantic Shayari

धडक़न मेरी तुमसे है
आशिकी मेरी तुमसे है
बताये तो कैसे बताये तुम को
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं.

Romantic Love Shayari

तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं जन्दिगी गिरवी रख दूँगी
तू कीमत बता मुस्कराने की

Romantic Shayari

आँखों के सामने हर पल आपको पाया है
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है
आपके बिना हम जिए तो भी कैसे
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है

Romantic Shayari in Hindi

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम
धडकता है दिल बस तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।

Romantic Shayari

एक पल के लिए जब तू पास आता है
मेरा हर लम्हा खास बन जाता है
सँवरने सी लगती है ये जिंदगी अपनी
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

Famous Romantic Shayari

दिल की बातों को आज कहना है तुमको
धडक़न बनके तेरे दिल में रहना है हमको
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें इसलिए
हर पल तेरे साथ जीना है। हमको

Romantic Shayari

धडकते हुए दिल का करार हो तुम
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम
तरसती हुयी निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।

Romantic Shayari in Hindi

हक़ीक़त ना सही
तुम ख्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को
चांदनी रात की तरह मिला करो।

Famous Romantic Shayari

मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने
हमें जिंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

Romantic Shayari Girlfriend

दिल में है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।

Romantic Shayari Boyfriend

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं
जाता।

Romantic Shayari

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।

Romantic Shayari in Hindi

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आइना और तू नजर आये
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुजर जाए।

Romantic Love Shayari

उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की जिंदगी की खुशी हो तुम
बस यही सोच कर तुम अपना ख्याल रखना ।

Romantic Shayari

मैने कब तुझसे जमाने की खुशी माँगी है
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ

Romantic Shayari For Boyfriend

Best Romantic Shayari

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जुनून भी तुम हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम हो

Romantic Shayari

जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मेरी

Romantic Love Shayari

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर आपकी जरूरत है।

Romantic Shayari

गर मेरी चाहतों के मुताबिक
ज़माने की हर बात होती
तो बस मैं होता तुम होती
और सारी रात बरसात होती।

New Romantic Shayari

तेरी खुशिओं को सजाना चाहता हूँ
तुझे देखकर मुस्कराना चाहता हूँ
मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत हैं तेरी
मैं तेरे पास आकर बताना चाहता हूँ ।

Romantic Shayari

Romantic Shayari

अपने प्यारे से दिल में आशियाना बनाने दे
मुझे अपनी जुल्फों के साए में सो जाने दे
साँसों की खुशबू मेरी साँसों में समाने दे
तेरे दिल को मेरे दिल के राज बताने है।

Romantic Shayari in Hindi

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

Romantic Shayari For Boyfriend

जन्म-जन्म जो साथ निभाए
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल
तुम दिल की धडकन बन जाओ।

Romantic Shayari

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

मेरी यहां वंहा भटकती नजरों को तुम
पर टिकना है मुझे तिरछी निगाहों से नहीं
बल्कि तुम्हारी आंखों में
आंखे डाल कर तुम्हे देखना है..!!

मोहब्बत की शम्मा जला कर तो देखो
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।

Good Morning Images>>


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *