Diwali wishes in Hindi

Diwali wishes in Hindi: “दीपावली का त्योहार आगाया है, और हर कोने को खुशियों की बदलती हुई हवा महसूस हो रही है। इस खास मौके पर, हम आपको एक निहित रंग और मिठास भरे तरीके से अपने प्यारे और प्रियजनों को शुभकामनाएँ देने के लिए कुछ अद्भुत दीवाली शुभकामना संदेश प्रस्तुत कर रहे हैं। इस लेख में, हम आपको हिंदी में दीपावली की शुभकामनाएँ भेजने के अनुशासन और विशेष तरीकों के बारे में बताएंगे।”

This is the best collection of Happy Diwali Wishes, Status, Images, Greetings, SMS, and Messages in Hindi. 95+ High-Quality Diwali Wishes Images Free Download

Diwali wishes in Hindi images

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर
Download

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार सोने चांदी से भर
जाए आपका घर-बार जीवन में आयें खुशियाँ
आपार शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार…

diwali wishes in english
Download

दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना
आए जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना

Download

दीए की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो वो सब
खुशी मंजूर हो जाए

diwali wishes in hindi Download

हरदम ख़ुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली

Download

दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाए दिवाली का त्योहार

diwali wishes in hindi 2023
Download

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में
नई रोशनी और खुशी लाए बस यही है शुभकामना
आपके लिए शुभ दीपावली

Download

रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए
आपका सारा जीवन

Download

तमाम जहाँ जगमगाया फिर से
त्योहार रोशनी का आया कोई तुम्हें हमसे
पहले ना देदे बधाई इसलिए ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया दीवाली मुबारक

Download

जरा-सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले
ना सोचो किस किस ने दिल दुखाया
सबको माफ कर देना दिवाली से पहले

दिवाली कोट्स हिंदी में

diwali wishes in hindi Download

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

Download

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे

diwali wishes in hindi images
Download

दीपावली सिर्फ दीप की दीपावली नहीं है
यह प्रेम की दीप है जो शुभ दीवाली
हमारे दिलों में उजाला करता है
जो हमारे विश्वास को जगाता है

diwali wishes in hindi 2022
Download

झिलमिल झिलमिल दीप ऐसे ही जगमगाते रहे
आपके परिवार में सब सदा मुस्कराते रहे
शुभ दीवाली

Download

दीपावली में दीपों का दीदार हो
और खुशियों की बौछार हो

happy diwali message in hindi Download

दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली

दीपावली की शुभकामना सन्देश class 9
Download

दिवाली कभी ना जाए खाली
हमेशा घर पर आपके रहे खुशहाली
लाओ कुम कुम और पूजा की थाली
मनाओ लक्ष्मी जी को और कहो
शुभ दीवाली

दिवाली शायरी हिंदी में

Dilwale Shayari Download

उलझी सारी बातों को तुम मुझसे सुलझाओगे न.
सुनो आज दिवाली है, तुम मिलने तो आओगे न..!

दिवाली पर फनी शायरी Download

इस दिवाली बस इतना सा काम करना
घर भले ना साफ रखना दिल जरुर साफ रखना..!

love shayari Download

था इंतिज़ार मनाएँगे मिल के दीवाली
न तुम ही लौट के आए न वक़्त-ए-शाम हुआ

शादी वाली शायरी Download

वक्त का हर लम्हा कैसे गुजरा है,
आज पता चला है ना तुम्हे,
बिन अपनों के ये त्यौहार कैसे गुजरा है,
आज पता चला है ना तुम्हे..!

शायरी लव रोमांटिक Download

इन दियों के जैसे एक दिया अपने
दिल में भी जलाए रखना
अंधेरा किसी के घर का हो या
आपके मन का, मिटाए रखना ।।

रिपब्लिक डे शायरी Download

दीप जलते रहें और जगमगाते रहें हम आपको
और आप हमें याद आते रहे जब तक जिंदगी है
दुआ है हमारी आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहें..!

दलाली पर शायरी Download

पूरा साल तो फिर भी निकल जाता है
पर दिवाली पे उसकी बहोत याद आती है..!

दिल वाली शायरी Download

मिठाइयो से मीठी आपकी बोली हो चाँद से
भी रोशन हो जीवन आपका यही है..!

Dilwale Shayari Download

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले,
मेरे मुल्क में रोशनी का त्योहार आया है।
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं

दिवाली पर फनी शायरी Download

आज से आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नती का सर पे ताज हो,
घर में शांती का वास दिवाली की ढेर सारी
शुभकामनाएं..!

Deepavali Wishes in Hindi

diwali Shayari Download

हथेलियों पर जगमगाया हैं मोहब्बत का दिया,
जिसमें शामिल हैं मेरे ख़्वाब और तेरे अहसास।

diwali Shayari in hindi Download

दिवाली हर साल आता है
हर साल जाता है पर इस
दिवाली आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है..!

diwali Shayari Download

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे देश में रौशनी का सैलाब आया है।

diwali Shayari in Hindi Download

था इंतिज़ार
मनाएँगे मिल के दीवाली
न तुम ही लौट के आए
न वक़्त-ए-शाम हुआ

diwali Shayari Download

झिलमिलाती दीयों की रोशनी से
सजी ये महफ़िल बड़ा सताती है
उसके साथ मनाई वो दिवाली
मुझे बहुत याद आती है..!

diwali Shayari Download

उलझी सारी बातों को तुम
मुझसे सुलझाओगे ना,
आज दिवाली है तुम मुझसे
मिलने आओगे ना…

Diwali Wishes in Hindi Shayari

diwali Shayari Par Shayari Download

हर मन में
जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली
पर्व मनेगा

diwali Shayari Download

सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीवाली !

diwali Shayari in Hindi Download

‘सारे भेद मिटाकर,
अपने तरीके से दीपावली मनाएंगे,
जिन्होंने हमारी जिंदगी में कभी उजाला ना होने दिया,
एक दीप आज हम उनके नाम पर भी जलाएंगे….

diwali Shayari Download

सुनो पूरी जिंदगी मुझे दिवाली में दिये जलाने में
मदत करेगी? वो भी हर साल मेरी दी हुई
नयी साड़ी पहनकर, और माथे पर मेरे नाम
का सिन्दूर लगाये हुए…

diwali Shayari in Hindi Download

कभी कभी तो ऐसा होता हैं की
जो सबके घर में दिये जलाता हैं
उसके खुद के रह जाते हैं

diwali Shayari Download

दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये.

diwali Shayari Download

राहों में जान घर में चराग़ों से शान है
दीपावली से आज ज़मीन आसमान है

diwali Shayari in Hindi Download

तेरे इश्क़ की बाती में रूह मेरी जलती जाये,
तेरे बिना सूनी दीवाली हमें खलती जाये,
दिल की दहलीज़ पर तेरी यादों के दीये रोशन हैं,
बुझाने को इन्हें हवा ज़माने की चलती जाये..

Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp

diwali Shayari Par Shayari Download

अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक,
दीपोत्सव पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामना
सभी के जीवन में सुख-समृद्धि
और उजाला कायम रहे,
यही परमपिता से कामना है।

diwali Shayari Download

हिन्दुस्तान
दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां
हजार, मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!

diwali Shayari in Hindi Download

मन से दिवाली खत्म न हो जाए
क्यों न इसे पूरे साल मनाएं
जिन से रोशन किया था दिल को
देखो कही वो दिए बुझ न जाएं

diwali Shayari Download

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है

diwali Shayari in Hindi Download

अंधेरे के बाद एक नयी सुबह आती ही है
चाहे कितनी भी रात क्यों ना हो काली
चलो साथ में जलाते है प्रेम का दीपक और
मनाते है खुशीयों वाली दिवाली…!!!!

diwali Shayari Download

दीपों का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है।

diwali Shayari in Hindi Download

हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।

diwali Shayari Download

बैठो दिवाली की खुशियां
तुम पर वार दूँ,
आज की तुमको प्यार दूँ।
सजा दूँ तेरी जिन्दगी को रौशनी से,
और सारे जंहा की खुशियां
तुझे बेशुमार दूँ।

Diwali Wishes in Hindi 2023

diwali Shayari in Hindi Download

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार;
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार

diwali Shayari Download

आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो,
आप पर धन की बरसात हो,
आपके दुःखो का नाश हो,
इस साल की दिवाली.
आप के लिए खास हो

diwali Shayari Download

तुम्हे याद करके हमनें आंगन में
दिये जलायें हैं
लौट आओ प्रिये हमनें आज
जमी पे सितारे बिछायें हैं

diwali Shayari In Hindi Download

दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां
हजार, मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!

diwali Shayari Download

तुमसे रोशनी और तुमसे ही दिल में खुशहाली है
तुझ बिन जैसे सब कुछ खाली खाली है
तन्हा सा रहता है ये दिल तुझ बिन
तू ही मेरी जान : तू ही मेरी दिवाली है।

diwali Shayari In Hindi Download

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई |

diwali Shayari Download

खूब करना उजाला ख़ुशी के लिए
फुलझड़ी भी चलाना, पटाखे भी फोड़ना रातभर,
एक दिया हमारी जलाना हमारी दोस्ती के लिए
जो जले हमारी दोस्ती के लिए उम्रभर !

diwali  Shayari in Hidni Download

दीपावली का ये पावन त्योहार,
जीवन में लाये खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार!!

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

diwali Shayari Download

आज से आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नती का सर
पे ताज हो,घर में शांती का वास हो

diwali Shayari in Hindi Download

इस दिवाली के अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो
आपकी और आप मुस्कुराएं दिल
ओ जान से !

diwali Shayari Download

इस दिवाली फटाके ना जला के
गरीबो को दान करके देखो,
अपने लिए हर साल होती है दिवाली
एक दिवाली उनके नाम करके देखो!

diwali Shayari in Hindi Download

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो
दिवाली की हार्दिक शुभ कामनायें

diwali Shayari Download

आँखों में जलाए रखना ये ख्वाहिशों के दिये,
ज़िंदगी हर रात दीवाली जैसी नज़र आएगी।

diwali Shayari in Hindi Download

चाय के बिना ये दीपावली खाली लगती है
तु हे अगर साथ तो हर रोज दीपावली लगती है

diwali Shayari Download

जैसे दीये – बाती का रिश्ता होता है,
वैसा ही रिश्ता हम भी बना लेते हैं,
बन जाए इक-दूजे के लिए
और ये दिवाली खुशियों से सजा लेते हैं.

Diwali Par Shayari Download

एक नया सफर जिल
हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी महके हर सवेरा …!!
आपको और आपके परिवार को
दीपावली के पावन
पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

happy diwali message in hindi

Happy Deepawali Shayari Download

फूलों की तरह मुस्कुराते दीप जलाना,
अपनी और दूसरों के जीवन में खुशियां लाना,
दुख दर्द भूल कर सबको गले लगाना

Dilwale Shayari in Hindi Download

दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया
आया है, लेकर पैगाम खुशियों की
रोशनी का..!

Dilwale Shayari Download

दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका
सजे दुल्हन जैसा घर आपका
घर परिवार में खुशियों की बारिश हो..

shayari for diwali in Hindi Download

देखो देखो रोशनी की बारात चली,
हर घर में दिवाली की बात चली,
हो रही है घर से धूल मिट्टी की सफाई,
अब तन-मन की सफाई भी करो

shayari for diwali Download

हरदम खुशियों का साथ हो,
कभी दामन ना हो खाली आपका,
हमारी तरफ से..

Short Diwali Shayari in Hindi Download

चांद सितारे हैं जब तक,
खुशियां रहे आपके घर तब तक,
बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहे,
और चेहरे पर मुस्कान रहे आपके ।

Short Diwali Shayari Download

दीपावली के शुभ अवसर पर दुआ है
रब से सुनहरा हो भविष्य आपका सुनहरा हो
घर आपका फूलों जैसा खिला-खिला
संसार हो आपका.!!

funny shayari on diwali in Hindi Download

दिवाली के दीप जले
रोशन हो आपका घर संसार
पूरा हो हर एक अरमान
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली

diwali wishes in hindi images

funny shayari on diwali Download

इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे
दिल-ओ-जान से ।

Dilwale Shayari in Hindi Download

दिवाली है दिलों का मिलन,
दिवाली है अपनों का मिलन,
दिवाली है खुशियों का मिलन,
दिवाली है रोशनी का चमन।

Dilwale Shayari Download

दिवाली है रोशनी का त्योहार,
जो लाता है हर चेहरे पर खुशियां हजार,
कर देता है सुख समृद्धि की बहार,
मिलता है अपनों का बेइंतहा प्यार

shayari for diwali in Hindi Download

आपको मिले खुशियों का संसार
आपको मिले सब का प्यार
जिंदगी का हर पल अपनों के साथ हो
इसी कामना के साथ दिवाली
मुबारक हो आपको

shayari for diwali Download

दिवाली का पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे घर द्वार आपके,

funny shayari on diwali in Hindi Download

प्यार बांटी खुशियां मनाओ
दीप जलाओ रोशनी फैलाओ
दुःख के अंधकार को दूर भगाओ
ऐसे तुम दीपावली मनाओ।

funny shayari on diwali Download

जगमग दीपों की थाली सजाओ
मंगल गान गाओ खुशियां फैलाओ
आशा की किरण बनो
सबको गले लगाओ..!

Diwali Wishes in Hindi and English

diwali wishes in english
Download

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर .!

diwali wishes in hindi Download

दीपों का ये त्योहार लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को दिवाली का त्योहार !!

diwali wishes Download

अनार, फुलझड़ी, सुतली बम,
बड़ा हो दिवाली का जश्न नाचे इतना खुशी में
आप बिना एक्सरसाइज हो जाए फैट बर्न !!

diwali wishes in hindi Download

नव दीप जले नव फूल खिले, नित नई बहार
मिले दीपावली के पावन अवसर पर आपको
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले

diwali wishes in hindi 2023 Download

सबसे पहले मेरे तरफ से सबको
दिवाली कि हार्दिक शुभकामनाएं

diwali wishes Download

आप को और आप के पूरे
परिवार को दिवाली की ढेर
सारी शुभ कामनाएं…

दीपावली कब है 2023
Download

दीपावाली की सबको हार्दिक
To all my lovely friends…
शुभकामनाए.!

दीपावली कब है 
Download

प्रकाश व खुशियों के महापर्व दीपावाली में
आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि आये।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली विशेस इन हिंदी

दीपावली कब है 2023
Download

दीपावली की पवित्र रोशनी आपके जीवन में
खुशियां ही खुशियां लेकर आए आपके सारे
परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं.

diwali wishes in hindi images
Download

हरदम खुशियाँ हो साथ कभी दामन
ना हो खाली हम सभी की तरफ से
आपको हैप्पी दीवाली..

diwali wishes in hindi Download

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर दुख
से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का
आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया
मिले इस दीवाली पर .!

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 
Download

दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए लाए दिवाली का त्यौहार…

diwali wishes 2023
Download

हरदम खुशियाँ हो साथ कभी दामन
ना हो खाली हम सभी की तरफ से
आपको हैप्पी दीवाली..

happy diwali wishes 2023 in hindi
Download

होठों पे हंसी दिलों में खुशी, गम का कभी
नाम न हो, आपको दुनिया की सारी खुशियां
मिले उन खुशियों की कभी शाम न हो।

happy diwali message in hindi Download

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन
ना हो खाली, हम सभी की तरफ से,
आपको हैप्पी दिवाली..

Good Morning Images>>


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *