Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi: Discover the world of poignant emotions with our collection of “Sad Shayari in Hindi.” Immerse yourself in the beauty of melancholic verses that speak to the depths of the soul. From heartbreak to lost love, our curated selection of Hindi Shayari will resonate with your feelings and offer solace in times of sadness. Experience the power of words as they evoke profound emotions, touching the heart of every reader. Get ready to embark on a poetic journey of sorrow and healing.
Best Sad Shayari in Hindi

खुद का दर्द खुद से ज्यादा
कोई नही समझ सकता है.!

अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर
माफ करना यार..!

टूट कर मत चाहना किसी को
जान जान कहने वाले बेजान
कर देते हैं.!

मेरी जिंदगी में मेने हमेशा.
सबको खुश रखने की कोशिश की हैं
पर पता नहीं सब मुझे क्यों रुलाते हैं…!

अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ।
नही उदास हूँ बस खाली हूँ
और खामोश हूँ.!

रो दोगे तुम एक दिन यह सोचकर की थी
कोई जिद्दी सी पता नही कहा चली गयी
अपनी जिद छोड़कर.!

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती है कभी रुला देती है.

हंस कर भूल जाती हूं सारी बात..
इसका मतलब ये नहीं कि दिल पर
नहीं लगती…!!

जो सबको संभालने की
कोशिश करता हैं
न उसको संभालना हर कोई
भूल जाता हैं..

प्यार हो या परिंदा दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा और अगर न लौटा
तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..
Sad Shayari in Hindi for Life

अखिर तुमने अहसास करा ही दिया
कुछ नहीं हूँ मै तुम्हारे लिए.!

अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचते कुछ है करते कुछ है होता कुछ
है..!

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं ..

तेरी एक झलक पाने के लिए तरस जाता है
मेरा दिल खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं..

कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं और न ही साथ
निभा पा रहे हैं..

शिकायत नहीं जिंदगी से की तेरे साथ नहीं..
बस तू खुश रहना यार अपनी तो कोई बात
नहीं..!

जिसने भी कहा हैं सच ही कहा हैं
सुकून तो मरने के बाद ही आता #!

रिश्तों को वक़्त दिया जाता है
बहाने नहीं.!

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..!

तलवार के घाव मिट जाते हैं
लेकिन बातों के घाव हमेशा
याद रहते हैं.!
sad shayari in hindi gulzar

वो कहता था तुम्हारे बिना एक पल
नहीं रह सकता देखो आज रात और
दिन दोनों निकल रहे हैं..!

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया..!

हमारी नजरों को वही पसंद क्यों होता है
जो हमारे किस्मत में ही नहीं लिखा होता है..!

जहाँ लगे की हमारी वजह से
दूसरों को तकलीफ हो रही है वहाँ
से चले जाना ही बेहतर होता है…

अजीब मुकाम पर ठहरा है..
काफिला जिन्दगी का..
सुकून ढूंढ़ने चले थे और
नींद ही गवां बैठे….

कदर तो वो होती है जो किसी की..
मौजूदगी में हो जो किसी के बाद हो…
उसे पछतावा कहते है..!

दुनिया को झूठे लोग ही पसंद आते है
सच कहने पर तो अपने भी रूठ जाते है..!

कौन कहता है कि हम झूठ नही बोलते
तुम एक बार खैरियत पूछ कर तो देखो..!

तुम्हें गुमान है कि मैं जानता नहीं कुछ भी
मुझे खबर थी कि रस्ता बदल रहे थे तुम..

दिल से दिल की दूरी नहीं होती
काश कोई मजबूरी नहीं होती
मिलने की तमन्ना तो बहुत है, लेकिन कहते है
हर तमन्ना पूरी नही होती …

ना जाने क्या है दिल में तुम्हारे
कभी इतना प्यार दिखाते हो
तो कभी अंजान बन जाते हो….
हार्ट sad शायरी

सारे दर्द मुझे ही सौंप दिये…..
ऊपर वाले को इतना भरोसा था
मुझ पे …….

खुद के लिए एक सजा चुन ली मैंने…
तेरी खुशियों की खातिर तुझसे दूरियां
चुन ली मैंने…

सुना था… दर्द का अहसास
अपनों… को होता है पर
जब … दर्द ही अपने दें तो
अहसास… कौन करे..?

मतलबी हम थे जो उन्हें क्या क्या समझ बैठे,
वो तो सिर्फ वक्त बिता रहे थे और
हम प्यार समझ बैठे !!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!

पहले डर था तुम्हें खो ना दूं
अब दुआ है कि तुमसे कभी
सामना ना हो।।
सारी रात जागा जिसके लिए
वो अब
किसी और के लिए
जागने लगी है।

“कुछ पल की खुशी देकर जिंदगी..
रुलाती क्यूं है.जो लकीरों में नही होते
जिंदगी उनसे मिलाती क्यूं है..!!
किसी ने मुझसे पूछा
वादें ” और ” यादें” में क्या अन्तर है
मैंने कहा वादें इन्सान तोड़ता है
और यादें इन्सान को तोड़ती हैं..।

अच्छे होते हैं वो लोग जो
आकर चले जाते हैं
थोड़ा ठहर कर जाने वाले
बहुत रुलाते हैं !
झगडा तभी होता हैं जब
दर्द होता है,
और दर्द तब होता हैं
जब प्यार होता है
बहुत ही सैड शायरी boy

” कर लिया जिस पर जितना भरोसा करना था
ना तो अब दिखावे का प्यार चाहिए
ना किसी का साथ…!
हर किसी को नहीं मिलती
मोहब्बत में वफ़ा
कोई सोता है रात भर
कोई रोता है रात भर ।

“मोहब्बत वाले तुम्हारे वादे कहाँ नेक थे,
तुम्हारे दिल में तो मेरे जैसे अनेक थे..!
आंसुओं की हमें ऐसी आदत हुई
के खुशियों से अब मन भरा ही नहीं
ग़म हमें सिर्फ इस बात का है सनम
तुमने वो भी कहा जो हुआ ही नहीं ।
Sad Shayari with Images

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ…..
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की..!!
जब तेरा दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,
एक समंदर मेरी आंखों से बहा करता है !

” अगर मोहब्बत नही थी
तो बता दिया होता..
इस दिल को टूटने से बचा
लिया होता…!!
एक साँस सबके हिस्से से
हर पल घट जाती हैं,
कोई जी लेता हैं ज़िन्दगी
किसी की कट जाती हैं.।

“कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुकर जाना…
बहुत थक चुका हूँ निभाते निभाते..!!
पागल हो जो अब तक
याद कर रहे हो उसे
उसने तो तेरे बाद भी हज़ारो को
भुला दिया ।

“हमारी मोहब्बत सिर्फ हमारी है…..
यह सोच सबसे बड़ी बीमारी है..!!
दिल तोड़कर ये मत सोचना की
तुमको भूल जायेंगे,
मोहब्बत की थी हमने तुम्हारी तरह
टाइमपास नही…।

जब सुनने वाला कोई नही होता,
तब दिल की बात लोग
Status पर लगा देते हैं..!!
पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालों को क्या पता रोनेवाला किस
कदर रोया है ।
Sad Shayari For Boys

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही….
पहले तुझे पाने की अब तुझें भुलाने की..!!
“जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझे
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत
मुझे आज भी है !”

मेरी जिंदगी उस मोड़ पर
आकर खड़ी हो गई है,
जहाँ मुझे खुद समझ नही
आ रहा कहाँ को जाऊँ ।
झूठी मोहब्बत.. वफ़ा के वादे..
साथ निभाने की कसमें..
इतना सब किया तुमने,
सिर्फ मेरे साथ वक़्त गुजरने के लिए ।

“तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है,
आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,
तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है..!!
मुझे किसी के बदल जाने का
कोई गम नहीं
बस कोई था जिससे
ये उम्मीद नहीं थी ।

“दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने…..
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता..!!
अकेले रोना भी
क्या खूब कारीगरी है !
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के ।

लोग कहते है हर दर्द की एक
हद होती है….
शायद उन्होंने मेरा हदों से
गुजरना नहीं देखा..!!
अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मे
बेगाना बना दिया
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का
बहाना बना दिया ।
Hard Sad Shayari

“क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या
कही दिल लगा बैठे हो…!!
दर्द क्या होता है कोई उस शक्स से पूछो
जो अपनी मोहब्बत को किसी और की
बाहों में देखे ।

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
आप हर रोज कहते हो मुझसे थोड़ी
देर में बात करेंगे
थोड़ी देर में हमारी आँख ही न खुली
तो आप क्या करेंगे ।

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।
ऐ मोहब्बत बता क्या दिल तोड़ना ही
तेरा पेशा है !
मर जाती है रूह
मैंने मोहब्बत में लाशों को चलते हुए देखा है !

आइने और दिल का
बस एक ही फसाना है.
टूट कर एक दिन दोनों को
बिखर जाना है..!!
आज़ाद कर देंगे तुझे
अपनी मोहब्बत की क़ैद से,
करे जो हमसे बेहतर कदर
पहले वो शख्स तो ढूंढ़ !

जिंदगी छीन ली गयी मेरी मुझसे,
और लोग कहते हैं कोई बात नहीं…!
“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह,
“लोग” हैं जिन्हें हम अपनी …
ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!
Very Sad 2 Line Shayari

!! कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं !!
एक बात बोलूं
अगर जिंदगी प्यारी है तो
ज़िन्दगी में कभी मोहब्बत मत करना ।

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।।
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…
हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगे
जितना जी चाहे सतालो यारो,
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे…।

तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख।।
रात भर जलता रहा ये दिल
उसी की याद मे
समझ नहीं आता दर्द प्यार करने से
होता है या याद करने से ।

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू !!
हमे रोता देखकर
वो ये कह के चल दिए की
रोता तो हर कोई है
क्या हम सबके हो जाए ।

” क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे “
आसूं आ जाते हैं रात को
यह सोच कर की
कोई था जो कहता था की पागल
सोना मत बात करनी हैं ।
4 Line Sad Shayari

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।
वो करीब तो बहुत हैं
मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनो जी तो रहे हैं
मगर मजबूरियों के साथ.!

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।।
बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते,
अंजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने
कुछ कहना न दिया…
जिस फूल की परवरिश हम ने
अपनी मोहब्बत से की,
जब वो खुशबु के काबिल हुआ
तो औरो के लिए महकने लगा.।

आदत बना ली मैंने खुद को
तकलीफ देने की
ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे
तो ज्यादा तकलीफ न हो…
मुझे डर नही है अब
कुछ खोने का क्योकि
मेने अपनी जिंदगी में
जिंदगी को खोया है !!

जिस तरह मैंने तुझें चाहा,
कोई और चाहे तो भूल जाना मुझें…
भर जायेंगे जख्म मेरे भी तुम
जमाने से जिक्र मत करना,
मै ठीक हूं तुम दुबारा कभी
मेरी फिक्र मत करना।
Sad Shayari Status

हमने सोचा था,
बताएंगे दिल का दर्द तुझको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा,
खामोश क्यों हो तुम…
बात वफ़ा की होती
तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी
कुछ कर ना सके..!

जिसने भी कहा हैं, सच ही कहा हैं,
सुकून तो मरने के बाद ही आता हैं..
वक़्त पर सीखो
अपने प्यार की कदर करना
लोग वापस नहीं आते
एक बार चले जाने के बाद.!

जख्म ही देना था,
तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कम्बख्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया..
मोहब्बत जब रहती है
तब समझ नहीं रहती,
और जब समझ आती है तब
मोहब्बत नहीं रहती !!

तेरी एक झलक पाने के लिए,
तरश जाता हैं मेरा दिल,
खुश किस्मत हैं वो लोग
जो तुझे रोज देखते हैं..
चेहरे ” अजनबी” हो जाये तो
कोई बात नही, लेकिन
रवैये “अजनबी” हो जाये तो
बड़ी “तकलीफ” होती है!

प्यार हो या परिंदा,
दोनों को आज़ाद छोड़ दो,
अगर लौट आया तो तुम्हारा,
और अगर न लौटा तो
वह तुम्हारा था ही नहीं कभी.
जो जाहिर करना पड़े
वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके
वो हमदर्द कैसा..!!
Zindagi Sad Shayari

शिकायत नहीं ज़िंदगी से,
की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं..
कुछ यादें ऐसी होती हैं जिन्हें ना हम
भुला सकते हैं,
और ना ही किसी को
बता सकते हैं.!!

अजीब हैं मेरा अकेलापन
न तो खुश हूँ, न ही उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ..
रोज़ तेरा इंतज़ार होता है
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते
के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह..
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा…!!

यकींन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
न ही धडक़ने रुकती हैं और न तेरी यादें…..

आज कल वो हमसे डिजिटल
नफरत करते हैं
हमे ऑनलाइन देखते ही
ऑफलाइन हो जाते हैं
Sad Shayari For Girls

मुझे पता था कि,
आज नहीं तो कल तुम मेरा
साथ छोड़ ही दोगे,
लेकिन इतनी जल्दी छोड़ दोगे,
ये नहीं पता था ।

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
जो अपना था वही बेवफा हो गया।

नजरों से देखो तो आबाद हैं हम,
दिल से देखो तो बर्बाद हैं हम,
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया है,
फिर कैसे कह दें आजाद हैं हम |

“भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूँ मोहब्बत नहीं है तुम्हे…
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो…

जिन्दगी कुछ ऐसी मोड़ पे आकर रुक चुकी है,
की मजबूरी जीने की हो गई है
और चाहत मरने की
Sad Shayari Boyfriend and Girlfriend

कभी वक्त मिलें तो सोचना जरूर,
वक्त और प्यार के अलावा तुमसे मांगा
ही क्या था..!!

जिसकी गलतियों को भुलाकर मैंने हर बार
रिश्ता निभाया है उसी ने मुझे हर बार
फालतू होने का एहसास दिलाया है।।

सारा दिन इंतजार करते हैं
रात में बात होगी पर रात भी
इंतजार में ही गुजरती है !!

दुआ है हमारी कि आप खुश रहो
उनके साथ जो आपको हमसे ज्यादा
खुशी देते हैं !!

छोड ना यार क्या रखा है सुनने और
सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में…

नए सफर मे खामोशी को चुना है मैंने, कयोंकि…
बिना गलती के बहुत कुछ सुना है मैंने।

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना..!
सैड शायरी हिंदी 2 line

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है..
सुनने वाले पर क्या गुजरती है।

उस शक्स से इश्क करना हर दिन
मरने के बराबर है,
जिसे आपके होने ना होने से कोई
फरक नही पड़ता..!!

किसी से कोई शिकायत नहीं है,
हम खुद मानते हैं ;
हम किसी के लायक नहीं है..!!

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है
जहां चेहरे तो हस्ते हैं
मगर दिल बहुत रोता है !!

गलती उसकी नही गलती मेरी है,
मैने हि हद से ज्यादा वक़्त दिया उसको,
इसलिए आज उसने फालतू समझ लिया मुझे

किसी और से नहीं मैं खुद से खफा हूं,
अपने हाल की मैं खुद वजह हूं…

अंदर से तो कब के मर चुके है हम, ए मौत
तू भी आजा लोग सबूत मांगते है….!!

मेरी जान तबियत मेरी अब खराब सी रहने लगी है।
लगता है तुम्हारी झुठी कसमें काम करने लगी है
वेरी सैड शायरी

कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.

प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योंकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती है
कभी उसकी जान थे हम !

ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका..

अदाएं कातिल होती हैं आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं और
आँखे गीली होती हैं।

तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी।

मैंने कभी किसी को आजमाया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नही।

हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ
दूसरों को हंसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता।

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..
Image of Love Sad Shayari in Hindi

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने ही गए।

मत किया कर ऐ दिल किसी से
मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो
प्यार क्या करेंगे

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है…
सुनने वाले पर क्या गुजरती
है।

छोडो ना यार क्या रखा है
सुनने और सुनाने में,,
किसी ने कसर नही छोड़ी
दिल दुखाने में..

सबक जिंदगी में सिखाया है मुझे,
हर अपने ने, रुलाया है मुझे,
कोई अपना अपना नहीं होता, ये भी
एक अपने ने सिखाया है मुझे..!!

एक रिश्ता जो मुँह बोला था
उसका भी तुमने तिरस्कार किया
छोड़ कर दूर चले गये…….
ये कैसा तुम्हारा प्यार हुआ……

जब आख़िरी मुलाकात हो तो हंस
कर देख लेना मुझे, क्या पता
अगली बार तुम हमें कफन में
देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ

प्यार तो उन्हें मिलता है,
जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को,
तो ठोकर मिलती हैं ।।

“याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में.”

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मज़ाक लगता है।
New Sad Shayari

ना आंखों से छलकते है ना
कागज पर छपते हैं
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही
अंदर पनपते हैं !!

कभी किसी से प्यार मत करना
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल
ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते,
जिन्हें दिल से चाहा हो

छोड़ दिया अब मैंने भी किसी
को परेशान करना,
जिसकी खुद मर्जी न हो बात करने की
उससे जबरदस्ती क्या करना..

ना चाँद अपना था
ना तू अपना था
काश ये दिल भी मान ले
की सब सपना था

जख़्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जायेंगे..!!

हर वकत मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सजा
मै कैसे पूछु तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…😟💔

ये इश्क है जनाब यहां
इंसान निखरता भी
कमाल का है और
बिखरता भी कमाल का है।

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद।

उन लोगों का क्या हुआ होगा
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने
ने डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।w