Happy New year Shayari
Happy New Year Shayari in Hindi: In today’s post, you will get to read the best collection of New Year Shayari In Hindi, New Year Shayari In Hindi Images where you will be able to enjoy New Year Shayari. Which you can also share on WhatsApp, Facebook, or Instagram
Best Happy New Year Shayari
हमे ना सर पे ताज चाहिये…
हमे ना दुनिया पे राज चाहिये…
इस साल हम बस इतना हि मांगे है भगवान से..
कोई गरीब भुखा नही सोये !!!
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही.
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
हमारी यही दुआ है –
नया वर्ष हर सुबह उम्मीद लाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से सजाए।
दोस्ती के रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना, दिल में यादों
के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2022
का बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
इस नए साल की
नई शुरुआत के मौके पर प्यार,
खुशियों, शांति और उत्साह का
तोहफा आपका हो!
इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों
दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
Naye Saal Ki Shayari in Hindi
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौसले और वो उम्मीदें बाकी हैं…
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो
उन का इकरार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल ही..!
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना…
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना…
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का…
बस ऐसा ही साथ इस नए साल में भी
बनाये रखना !!!
मुस्कान आपके होठों से कही
जाये नहीं आँसू आपके पलकों पे
कभी आये नहीं पूरा हो आपका
हर ख़्वाब और जो पूरा न हो वो
ख़्वाब कभी आये नहीं
नये साल के नये दिनों को
आओ नया त्यौहार बनायें,
सुगम, सुलझ और सफल जीवन का
आओ नया संकल्प उठायें ॥
मेरा तो बस इतना ख्याल है
तुझसे ही मेरा नया दिन
तुझसे से ही मेरा
नया साल है
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा,
भूला दो बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराते रहो चाहे जैसा भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
बीत गया जो साल भूल जाये
इस नए साल को गले लगाएं
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
Happy New Year Hindi Shayari
साथ रहते-रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
ले लो ग्रीटिंग मेरा इस नये साल पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जायेगा।
इस नए साल में दिल से निकली दुआ
है हमारी.
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी.
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी.
बचपन की हमारी दोस्ती है,
उम्र भर दोस्ती का साथ निभाना है,
जमकर नाचेंगे झूमेंगे, धूम मचाएंगे,
हमेशा की तरह इस वर्ष भी पार्टी मनाना है।
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
जब ये दूर जाते है
तो हाल बदल देते है,
और जब पास आते है
तो साल बदल देते है
“मान मिले सम्मान मिले
सुख समृद्धि का वरदान मिले
आपका हर गम दूर हो
खुशियाँ भरपूर हो
आपको नववर्ष की शुभकामनायें
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना
बहुत प्यारा सफर रहा पुराने साल का.
ऐसा ही साथ
बस नए साल में भी बनाए रखना…..
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल
Happy New Year Shayari 2023
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खुबसूरत और राते रोशन हो
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
वो ही दिन वो ही शाम…
हर पल गुजरा है तेरे नाम…
चलो नए साल के साथ एक नयी शुरूवात हो जाए…
चलो फिर पुराने ज़ख्मों पे मुस्कुराया जाए…
चलो आज रूठे यार को मनाया जाए…
चलो आज एक नए सपने में खो जाए…
प्यार मिले, आदर सत्कार मिले,
खुशीयाँ हर दिन में सौ बार मिले।
भरा रहे घर बच्चों की किलकारी से,
ये नया वर्ष आपका खास रहे।
दिसंबर सा में ओर जनवरी सी तुम
करीब आकर भी हर साल बिछड़ जाते है।
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है
नववर्ष खुशियों के अनमोल उपहार
लाया है नववर्ष आपकी राहों में फूलों
को बिखराकर लाया है नववर्ष महकी
हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष..!
“ नया साल, नयी उम्मीदें,
नए विचार और नयी
शुरुवात भगवन करें
आपकी हर दुआ
हकीकत बन जाये!”
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना…
नये वर्ष में नयी उमंगें,
लेकर आये साल नया !
आपस में मिल जुलकर सबमें
प्रेम बढ़ाये साल नया !!
यू-ही-हँसते मुस्कुराते रहो फूलो की
तरह..
नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
हर साल की तरह !!!