Good Night Shayari in Hindi: अगर आप भी आज रात को कुछ खाश बनाना चाहते हैं तो आप भी इस Good Night Shayari, &, Shubh Ratri images, good night Wishes, को अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है
Best Good Night Shayari in Hindi If you love to send Good Night SMS messages to your friend or lover. So you can share this shayari to them
New Good Night Shayari Images

आज की ये चांदनी
रात तुम्हें खुबसूरत सपनों
की सैर करवाएगी

एक उम्र के बाद
उस उम्र की बाते
उम्र भर याद आती है
पर वह उम्र फिर उम्र
भर नहीं आती..!

खूबसूरत होते है वो पल
जब पलकों में सपने होते है
चाहे जितना भी दूर रहे
पर अपने तो अपने होते है…!

रौशनी के लिए दिया जलता हैं
शमा के लिए परवाना जलता हैं
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं
और दोस्त आप जैसा हो जो जमाना जलता हैं.!!

रौशनी के लिए दिया जलता हैं
शमा के लिए परवाना जलता हैं
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं
और दोस्त आप जैसा हो जो जमाना जलता हैं.!!

चांद ने रब से चांदनी मांगी
सूरज ने रब से रोशनी मांगी
रब ने पूछा तुम्हे क्या चहिए
मैंने तो बस आपकी खुशी मांगी…!

कोन कहता है कि दूरियां
सिर्फ किलोमीटर में मापी
जाती है है खुद से मिलने में
भी उम्र गुजर जाती है

फीके ना पड़े. कभी
आपकी जिंदगी के रंग
आप हमेशा मुस्कुराते रहे
अपनो के संग..!!

ऐ चांद मेरे दोस्त को एक
तोहफा देना तारों की महफिल
के सपने दे देना छुपा देना तुम
अंधेरों को रोशनी से इस रात
के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना .
Two Line Good Night Shayari

भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है ।।

सपने वो होते है जो सोने नहीं देते
और अपने वो होते है जो रोने नहीं देते … !

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिये
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है..!!

सो जाते हैं, हर रात ये सोचकर
कि कल का दिन शायद बेहतर हो..

कुछ लोग जीवन में बहुत खाश
होते है जैसे की शुभ रात्रि आप

अच्छे ख्वाबों के साथ सोना
नई उम्मीद के साथ उठना.!!

कुछ गलती हो तो माफ कीजिए
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिए !!

नींद तो बचपन में आया करती थी
अब तो बस थक कर सो जाते है..!
Shubh Ratri Shayari Images

सुबह का प्रणाम और रात्रि का संदेश
जीवन में भर दे खुशिया अनेक
इसलिए भेज रहे है अब
शुभ रात्रि वाला संदेश..!

प्यारा सा दिन गुजरा
सुनहरी सी रात आ गई
प्यारे प्यारे दोस्तों को गुड नाईट
कहने की बारी आ गई ।।

जिंदगी एक रात है जिसमे
ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है

लोग कहते है अच्छे लोगो को
याद कर के सोया जाए तो
नींद अच्छी आती है
तो मैने सोचा आपको याद कर लूं…!

तड़पता है दिल जब बात नहीं होती
आप याद ना आओ ऐसी सुबह नहीं होती
आपको भूल कर सो जाए
ऐसी कोई रात नहीं होती. !!

आने वाली सुबह आपके जीवन
में ढेर सारी खुशियां लेकर आए
इसलिए आपको दिल से कहते हैं
शुभ रात्रि

चांद की दोस्ती रात से
सुबह तक सूरज की दोस्ती दिन से
शाम तक हमारी दोस्ती
पहली मुलाकात आखिरी सांस तक !!

कितने अनमोल होते हैं
ये अपनों के रिशते
कोई याद ना भी करे तो
इंतजार रहता है

बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारे घर का किनारा
पर हम हवा के हर झोके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा
Good Night Shayari in Hindi For Friends

रोशनी के लिए दिया जलता है
शमा के लिए परवाना जलता है
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता है
और दोस्त आप जैसा हो
तो जमाना जलता है..!

ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता
या रात नहीं होती
सब अधूरा सा लगता है
जब तुमसे बात नहीं होती…..

कमाल है मेरे दोस्तों का
दिन भर फुरसत नहीं
बात करने की और रात होते ही
गुड नाईट बोल देते हैं…

जिन्दगी एक रात है
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है..!

मुझे पता है तुम्हारे पास
वक्त नहीं है
मगर में भी मैसेज ना करूं
मेरा हृदय इतना सख्त नहीं है

रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !!

फुरसत मिले तो कुछ लिख देना
सोये नहीं है अभी तक
तो गुड नाईट बोल देना…

कहते है काला रंग अशुभ
होता है पर स्कूल का वो
ब्लैक बोर्ड लोगो की जिंदगी
बदल देता है….

दिन का ढलना भी जरुरी है
चांद का निकलना भी जरूरी है
अब हो चुकी है रात इसलिए आपको
गुड नाईट कहना भी जरुरी है..!
Good Night Shayari SMS

बीता हुआ कल
बदला नहीं जा सकता
लेकिन आने वाला कल
हमेशा आपके हाथ में होता हैं

तारे भी चमकते है
बादल भी बरसते है
आप दिल मे हो फिर भी
हम मिलने को तरसते हैं..!!

चांद की चाहत ना तारों की
फरमाइश हर जन्म मे आप
मिलो बस यही मेरी ख्वाहिश है..!

हम हमेशा आपके लिए
दुआ करते है की आप
हमेशा और हर पल खुश
रहो.!!

सपनों से प्यार करने वालों को
अकसर रात को नींद नही आती ..!

छोडो सब फिक्र सो जया करो
ये जिंदगी है उतार चढ़ाव आती रहती है …

बादल चाँद को छुपा सकता है
पर आकाश को नहीं
हम सबको भूल सकते है
पर आपको नही !!

हाथ से किया गया दान और
मुख से लिया गया भगवान
का नाम कभी व्यर्थ नही
जाता…

नींद तो बचपन में आया करती थी
अब तो बस थक कर सो जाते है..!
Beautiful Good Night Shayari

सपनों से प्यार करने वालों को
अकसर रात को नींद नही आती ..!

बंद आखों से भी जिनका
दीदार होता है बस
हकीकत में वही प्यार
होता है …

दिन गुजरता हैं
तेरी बातें करके रात
गुजरती हैं तुझे याद
करके…

व्यक्ति का मंदिर में होना
आवश्यक नहीं ईश्वर का
व्यक्ति के मन में होना
आवश्यक है….

सत्य अपने लिए रखना प्रेम
दूसरे के लिए और करुणा
सबके लिए यही जीवन का
व्याकरण है…..

मन की शांति से बढक़र
इस दुनियां में कोई बड़ी
दौलत नहीं है..!

दिन गुजरता है तेरी
बाते करके रात गुजरती
है तुझे याद करके..!
- See Also
- Dosti Shayari