Holi Shayari
Holi Shayari: “होली शायरी के साथ भावनाओं की जीवंत टेपेस्ट्री में खुद को डुबोएं, जो रंगों के त्योहार का एक काव्यात्मक उत्सव है। जिस तरह होली के हर्षित रंग हमारे जीवन के कैनवास को चित्रित करते हैं, ये आत्मा-सरल छंद प्रेम, सद्भाव और की भावना को समाहित करते हैं। उल्लास। आइए इसे करें। अपने आप को होली शायरी की गीतात्मक सुंदरता में डुबो दें, जहां शब्द रंग बन जाते हैं, और भावनाएं उत्सव के काव्यात्मक नृत्य में जीवित हो जाती हैं।”
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है..!!
भर जाएगी हमारी खुशियों की झोली
जब साथ खेलेंगे हम प्रीत की होली..!!
भूल जाओ अब अब सारे गम
खेलो होली के सब रंग..!!
यूं तो होली पर चढते उतरते हैं
हजार रंग, पर पहला रंग चढ़ा जो
मुझ पर वो तुम्हारा था…!!
होली आ रही है… रंगो से ना डरें,
रंग बदलने वालों से डरे..!!
रंग देगे तुझे, अपनी मोहब्बत के रंग में होली पर
ये जो इश्क़ का महीना बीत गया तो क्या हुआ !!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
जुबां पे तेरा स्वाद, बदन पे
तेरा रंग, मैं तो पुरे साल तेरे
नाम की होली खेलता हूँ.!!
रंगो का त्यौहार है होली थोडी
खुशी मना लेना हम थोडा दूर
है आपसे, जरा गुलाल हमारे
तरफ से भी लगा लेना..!!
हमेशा मीठी रहे आपकी
बोली, खुशियों से भर जाये
आपकी झोली, आप सबको
मेरी तरफ से हैप्पी होली..!!
सब रंगों को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियां बहाई है, कर देंगे
सबके चेहरों को लाल होली की
ऐसी खुमारी छायी है।
उड़ने दो रंगों को इस बेरंग
ज़िंदगी में एक त्योहार ही तो
हैं जो हमें रंगीन बनाते हैं..!!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी.. ये रंग
न जाने कोई जात न कोई बोली, मुबारक
हो आपको रंगों भरी होली..!!
चढ़ता ना कोई दूजा रंग तेरे प्रेम
रंग में हम कुछ यूँ रंग चुके हैं..!!
तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो..
किन्तु मुस्कान का का रंग रंग हमेशा
हमेशा खुबसूरत ही होता है..!!
मिटा मन के मैल सारे, नीला
पीला लाल लगाओ, अंधेरों
पर धर कर खुशियां, गालों
पर गुलाल लगाओ..!!
पिचकारी की धार, गुलाल
की बौछार, अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार ।
रंगों में वो रंग कहाँ जो लोग बदलते है
रंग हटाने की कोई तरीका हो तो कोई
बताये. मन बहुत काला हो गया है अंदर से
कुछ लोग”होली” की तरह मिलते हैं.!!
वो कोई रंग नहीं लगाते पर आपकी
जिंदगी रंगीन” कर देते हैं..!!
होली के खूबसूरत रंगो की तरह,
आपको और आपके परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगो
भरी उमंगो भरी होली की शुभकामनाएँ।
मेरी जान मेरे साथ ही वाह तो
खुशियाँ हैं मस्ती है ठिठोली है
वाह बिना मेरे प्यारी जानेमन
बीवी के क्या सूनी सूनी होली है।
मथुरा की खुशबू गोकुल का हार वृन्दावन
की सुगंध, बरसाने की फुहार.. मुबारक हो
आपको होली का त्योहार..!!
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद
की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो
आपको होली का त्यौहार..!!
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआँ रहेगी होली मुबारक हो!
Best Holi Shayari In 2024
वो मुझे देखते ही रंग जाती थी,
लाल गुलाबी हया में,
उसे शायद होली के लिए रंगों
कि जरूरत नहीं..!
तुझे रंगकर, तेरे रंग में रंग जाना है
आज रंग तेरे हर अंग पर लगाना है।
कौन से रंग से रंग तुम्हें
तुम पर तो हर रंग अच्छा लगता हैं
तुम्हारे गालों पर गुलाल लगा दूं क्या
तुम पर अपना हक़ जता दूं क्या
अब तक तो मांगती थी तुझे खुदा से
चलो आज अम्मी को बता दूं क्या
होली है भाई होली है बुरा ना मानो होली है.
आओ मिलकर खुशिया मनाये
अपनों को हम रंग लगाये …
तेरे जिस्म को रंगने की ख्वाहिश नही मेरी
मेरा रंग तेरी रूह पर चढ़ जाए बस यही
तमन्ना है मेरी
किसी को रंग लगाने के लिए छूना…
किसी को छूने के लिए रंग मत लगाना…
कभी ना बिगड़े हमारी की रंगोली
ऐ यह दोस्ती मेरे दोस्त तुझे
मुबारक हो मेरी तरफ सेHoli Shayari
उनको भी होली मुबारक
जिन्होंने वक़्त के हिसाब
से अपने रंग बदले..
तेरे गुलाबी गालों को आ रंग दूँ
मैं ऐसे इंद्रधनुष सा छाया
हो आसमान में जैसे…
खुलकर बिखर जाते जज़्बातों के रंग,
शायद यही मतलब है होली और
जीवन के संग..
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा..
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने
तुझे रंग लगा जाऊँगा..
जमाने के लिए आज होली है
मुझे तो तेरी याद रोज रंग देती है !
कोई रंग उसे लगा रहा था
और चेहरा मेरा लाल हो रहा था…
रंगों का त्योहार है होली
खुशी खुशी मना लेना
हम थोड़ा दूर है आपसे
जरा सा गुलाल हमारी
तरफ से भी लगा लेना…
रंग तुमने अपना हमेशा तो दिखाया है,
इस होली इसमें कुछ नया तो नहीShayari On Holi For Friends
सिर्फ प्यार का नहीं इस बार
ज़रा दुआओं का रंग भी लगाना..
बचपन की होली में स्वाद था
हाथ में कुछ भी हो बस वही
गुलाल था !
पिचकारी की धार गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है यारों होली का त्यौहार,
पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है,
तुम्हारा “इश्क़” मेने यूं संभाल रखा है
जिन्दगी के सफर में बस इतना
साथ देना होली में मेरे गाली पे
पहला गुलाल तुम लगाना..
ये होली का त्योहार तुम्हें
भी मुबारक तुमने तो बहुत
रंग दिखाएं है हमको
इन रंगो से ही पता इश्क का हाल होगा,
और रंग वही लगाना जो लाल होगा
ज़माने के लियें तो एक
साल में आती है होली,,
लेकिन मुझे तो हर रोज़
रंग देती हैं तेरी यादें,,,Happy Holi Romantic Shayari 2023
होली के रंगों से बचने की जरूरत नहीं
बस रंग बदलने वालों से बचकर रहना
कैसे रंगे हम खुद को
इश्क़ के रंग में जब तू है
ही नहीं इस होली अपने
संग में…!
हवाओ में खुशबू जहां
रंगीन वजह गुलाल होगी
भर मुट्ठी हाथों में गुलाल
किसी मोड़ पर मुलाकात
होगी…
तेरी एक नजर और मेरे
चेहरे का हाल.
बन गई होली बिन रंग,
बिन गुलाल..
रंगने का मज़ा तब है
जब ना हो रंग ना हो
गुलाल इधर हमारे होंठ
हो उधर तुम्हारे गाल..
पिछली होली का थोड़ा
गुलाल संभाल रखा है।
तेरा इश्क़ मैंने कुछ यूं
संभाल रखा है..
प्यार का रंग तो हर कोई लगाता है,
इस बार तुम दुआओं का रंग लगा देना..
जिंदगी जुआ है,
इसे जंग मत कहो,
मेरी जान आज होली है,
आज तो खफा मत रहो..Holi Shayari For Girlfriend 2023
होली खेलो यार पर
किसी के दिल के साथ नहीं
आके जिंदगी में यूं कमाल कर दिया,
रंग भर के हर लम्हा गुलाल कर दिया,
हया से गुलाबी आज है गुलाब क्यों,
अदब से खिले के गुलशन अनहोने
ये सवाल कर दिया…
हजारों रंग है इस दुनिया में
लेकिन मुझे तो सिर्फ आप के
रंग में ही रंगना है..!
पुरानी होली का थोड़ा सा
गुलाल रखा है कुछ इस
तरह मैंने तुम्हारा इश्क़
संभाल रखा..
होली का पैग़ाम कुछ
इस तरह भेज रहे हैं। ,
तुम्हे रंग लगाने को
तुम्हारी राह देख रहे हैं,