Adhure Alfaaz Shayari: हेलो दोस्तों, दुनिया की कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी इमेज लेकर आए हैं। हम सभी के जीवन में कुछ न कुछ ऐसे ख़्वाब होते हैं जो अधूरे रह जाते हैं, चाहे वो किसी चीज़ को हांसिल करना हो या किसी के प्यार को पाना। कुछ ऐसे अनकहे अल्फ़ाज़ भी होते हैं जिन्हें हम कभी किसी के सामने व्यक्त ही नही कर पाते और हमें इस बात का जीवनभर अफ़सोस रहता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे ही दिल के अनकहे अल्फ़ाज़ जिन्हे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है
Best Alfaaz Shayari In Hindi Image✍

वो बुलंदी किस काम की
जब इंसान चढे.
और इंसानित उतर जाए..!

नजर का तीर ज़िगर में रहे तो
अच्छा है ये घर की बात है,
घर में रहे तो अच्छा है..!

कितने दिन गुजर गए और तुमने
याद तक नहीं किया मुझे
नहीं पता था कि दोस्ती
में भी छुट्टिया होती है !

कोई ठुकरा दे तो हंस कर
जी लेना साहब मोहब्बत की दुनियां
में जबरदस्ती नहीं होती..!

खुद को तोड कर भी
रख दोगे उसके बाद भी
दुनिया आपसे खुश नहीं होगी..

दिल तो जख्मी इस बात से है
उसे मेरी कमी का कोई
गम नहीं..!

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई
नहीं सिखा सकता..!

एक अजीब सुकून है
उस नींद में जो बुरी तरह
रोने के बाद आई हो..!
❤ Khamosh Alfaaz Shayari ✍

मना लिया हमने अपने दिल को
हर चीज की जिद अच्छी नही होती..!

तुम्हारी सबसे बड़ी जीत
पता है क्या है माफ कर दो उन्हें
जिसने तुम्हें सबसे ज्यादा
तकलीफ दी है..!

घमंड से अपना सर ऊँचा ना करे..
जीतने वाले भी अपना गोल्ड मैडल
झुक कर हासिल करते हैं … !

इजजत उतारनी सबको आती है,
पर करनी किसी को नहीं आती है..

चेहरा साफ दिखाई देता है
वैसे ही हृदय साफ कर लो तो
इंसान का चरित्र साफ
दिखाई देता है..!

जरूरी नहीं है की मिठाई खिलाकर
ही हम दूसरों का मुँह मीठा करे
कुछ मीठा बोलकर भी
हम लोगों को खुशियां दे सकते हैं..!

तेरी एक निगाहें जो मेरा साथ दे
मैं तेरे सिवा किसी को देखना
भी गुनाह समझुँ..!

वो फुरसत में करते हैं
याद मुझे और कहते हैं
मुझे फिक्र है तुम्हारी..!
Sad Adhure Alfaaz Shayari In Hindi✍

कम पढ़ी लिखी औरते ही
घर बसाना जानती हैं.!
पढी लिखी औरतों को
अक्सर कोर्ट के चक्कर
काटते देखा है मैंने… !!

जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है,
कि सबकुछ ठीक होने के बाबजूद भी
इंसान मुस्कुराना भूल जाता है..!

मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे
तो पूरा जीवन कम पड जाएगा…..

मुहुरत का इंतजार कभी ना करे
हम जो आज जिंदा है उसे
बडा शुभ दीन क्या हो
सकता है..!

शिकवें आँखों से गिर पडे. वरना
शिकायत होठों से कब की हमनें..!

खेल तो चलता ही रहेगा
सवाल यह है कि जीवन
तुमसे खेल रहा है या तुम
जीवन से..

संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नहीं होती और
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं होती

सब कुछ हासिल नहीं होता
यहाँ जिंदगी में, किसी का
काश तो किसी का अगर
रह ही जाता है…
kuch ankahe Alfaaz Shayari in Hindi ✍

उस इंसान के साथ कभी भी
रिश्ता नहीं बनाना चाहिए
जो किसी और को धोखा
देकर आपके पास आया हो..!

इंतजार बहुत है मुझे
आपके इश्क की,
आपकी एक नजर पर तो
मै पूरी उम्र गुजार दू..!

मुझे इंतजार उस मौसम का है…
जिसमें पानी नहीं तेरा इश्क बरसे..!

लोग हालचाल तक पूछना
छोड़ देते है जब पता चल
जाता है की आप पैसे की वजह से
असहाय और लाचार हो गए हो..!

किसी को याद करना बहुत सुंदर है…
लेकिन याद कर के उदास हो जाना,
इस से सुंदरता कम हो जाती है.

अगर इंतजार ही इश्क है
तो आखिरी सास भी तेरे
हवाले..!

नजर का तीर ज़िगर में रहे तो
अच्छा है ये घर की बात है,
घर में रहे तो अच्छा है..!

अपनी छोटी सी जदिगी में
इतना तो कर जाएँगे, किसी की आँखों में
तमाम उम्र जिएँगे किसी
के दिल में चुपचाप मर जाएँगे…!!!

मुझसे दूर रहो कोई बात नही
बस किसी और के करीब मत जाना