Life Shayari
Life Shayari in Hindi: Life Shayari is about the good and bad experiences of life. All time new Hindi Shayari on life, sad Zindagi Shayari, life Shayari with image, best life Shayari read in two and four lines I hope you like this life Shayari. Read Best Life Shayari. Which you can also share with your friends on Whatsapp, Facebook or Instagram
Best Life Shayari
अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़
गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर
जिंदो में न रहा
छोटी सी जिंदगी है
हस कर जियो क्योंकि
लौट कर यादें आती है वक़्त नही..!
जिंदगी भर याद रहते है मुश्किल में
साथ देने वाले और मुश्किल में
साथ छोड़ने वाले !
वक्त दिखाई तो नहीं देता मगर,
दिखा बहुत कुछ देता हैं !
हमे भी शौक था, खुल के मुस्कुराने का …
जिंदगी ने ऐसे मजे लिए की खुद पे हंसी आती है अब
किसी ने मुझसे पूछा कैसे हो
हमने हंसकर कहा जिंदगी में गम है
गम में दर्द है और दर्द में मजा है
और मजे में हम हैं।
सुना है इस महफिल में कई
सारे शायर है
तो सुनाओ वो वाली शायरी
जो दिल के आर पार हो जाए
आपका दिल जिसके लिए दिन रात धड़कता है…!!
क्या उसे आपके मरने से भी फर्क पड़ता है….?
अब शौक नही रहा की खुद को
साबित करु जो जैसा समझे वैसा ही
हु मै…
4 Line Shayari on Life in Hindi
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।
ना थके अभी पैर
ना अभी हिम्मत हारी हैं
हौसला हैं जिंदगी में कुछ कर
दिखाने का इसलिए अभी भी
सफऱ जारी हैं..
रखा करो नज़दीकियां,
जिंदगी का भरोसा नहीं…
फिर कहोगे चुपचाप चले गए
और बताया भी नहीं…
तूफान आना भी
जरूरी होता है जिंदगी में
तभी पता चलता है
कौन हाथ पकड़ता है… और
कौन साथ छोड़ जाता है..
जिंदगी आपको वो नही
देगी जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी आपको वो देगी
जिसके तुम काबिल हो
सबको हँसाने वाला लड़का मैं…!!
जब खुदा से अपनी बात करता हूं,
तो रो पड़ता हूं…!!
दुनिया का सबसे कीमती हमसफर वो
होता है!
जो कीमत से नही किस्मत से मिलता है!!
वो पसंद ही क्या साहब,
जिसको पसंद आने के लिये
खुद को बदलना पड़े।
बात उससे ही करो जो तुमसे
करना चाहें, यू किसी के पीछे
पड़ कर खुद को जलील करवाना
अच्छी बात नहीं..
happy life Shayari in Hindi
इतना आसान नही है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए।
जिंदगी अच्छी है यार और जीने लायक भी है…..!!
मसला ये है कि तुम जीना नहीं चाहते …!!
किसी के लिए कुछ करना तो पूछ के करना यार…!!
आजकल लोग कहते हैं कि मैंने कहा था क्या कुछ करने को ?
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले!
सबको माफ करके सोया करो
जिंदगी कल की मोहताज नही होती..!
वक्त के साथ खुद को मजबूत बना रहा हूं,
जिंदगी में अकेले कैसे खुश रहना है ये खुद को सिखा रहा हूं।।
जिंदगी हर रोज पूछती है मुझसे –
“तुम जिस सुकून की बात करते थे वो कब मिलेगा”
और मैं हमेशा की तरह बस यही कहता –
“बस थोड़ा और चल जिंदगी अगले चौराहे पर सुकून मिलेगा।”
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में…
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..!!
Deep Shayari on Life
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकाल दो.
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।
जो खुद गलत है,
उनसे डर रहे हो
जनाब बड़ी गलती कर रहे हो।
जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा है
सहारा कोई-कोई
ही देता है धक्का देने को हर शख्स
तैयार बैठा है..!
यारो, मैं मोहब्बत मे अधूरा ही सही,
मगर जिंदगी को सुकून से जीता हूं..
जो प्रेम में रहते हैं वह छल नहीं समझ पाते
और जो छल में रहते हैं वह कभी किसी का
प्रेम नहीं समझ पाते।।
तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो ऐ जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती
जहां सारी दुनिया साथ छोड़ देती है!
वहां आपका अकेला प्यार ही!
आपका दुनिया बन जाती है…!!