Khushi Shayari in Hindi: Hello friends, in today’s post we have brought you the best poetry on happiness.
There is someone or the other in life whose happiness we are very happy to see. And pray that their happiness remains the same.
Sometimes you feel that you should express your happiness in words. The only thing is that you can reach them with the help of this poetry, so today we have brought this post for all of you. Hope you have liked this post.
Best Khushi Shayari in Hindi

जिंदगी को ऐसे जियो मुश्किले चाहे
कितनी भी हो फिर भी चेहरे पर
हमेशा स्माइल रखो..!

दुःखी होने के लिए बहुत वजह है,
बस खुश होने के लिए smile ही काफी
है..!

“अगर जीवन में ख़ुशी चाहते हो तो
लोगो की बातों को दिल से लगाना
छोड़ दो..!

‘खामोश हूं तो सिर्फ तेरी खुशी के लिए
वरना दिल मेरे पास भी है और
दर्द मुझे भी होता है..!

मुस्कुराहट सबके लिए होती है
और आँसू किसी खास के लिए !!

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान
होता हैं, जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट
देकर उनका दिल जीत लेता हैं…

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे खुशी के साए हैं..!

मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है उससे कहीं
ज्यादा छुपाती है..!
khushi shayari 2 line

“कभी किसी के चेहरे की मुस्कुराहट
बनके देखो खुशी नहीं सुकून मिलेगा “

जिंदगी जीने में मजा आने लगता हैं,
जब चेहरे पर निराशा से ज्यादा
मुस्कराहट रहती हैं, इसलिए मुस्कुराते
रहिये…!!.

एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात जैसे भी हों, होठों पर हमेशा
“मुस्कान” रखा करो..!

अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा
तुम्हारी हँसी देख देख कर कोई
दीवाना होता जा रहा.!!

छोटी सी ज़िन्दगी है हंस कर जियो
क्योंकि लौट कर यादें आती है
वक़्त नहीं..!

तेरी खुशियों के बीच अब हम नहीं आएंगे
तुजे बिना बताये तेरी दुनिया से
दूर चले जायेंगे…!

तुम मुझे मिलो या ना मिलो पर
तुम्हें दुनिया की हर खुशी मिले..!

दिल में खुशी हो तो छलक जाती हैं
मुस्कुराहटें बेवजह की मोहताज नहीं
होती !!
Happy Moments Shayari

इतना मुस्कुराओ जिंदगी में कि
जिंदगी भी देखकर मुस्कुरा उठे।

“शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके
देख तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा
के देख..!

हमेशा हंसते रहिए एक दिन आपको
परेशान करते-करते जिंदगी भी थक
जाएगी…!!

जब तक साँसे नहीं रुकती तब तक
होठों पर हंसी भी नहीं रुकनी
चाहिए..!

मैं हरदम बस एक ही दुआ करता हूं
कोई ना चुराए उसकी खुशी जिसकी
मैं फिकर करता हूं..!

मैं बदनसीब हूँ मुझ को न दे ख़ुशी
इतनी कि मैं ख़ुशी को भी ले कर ख़राब
कर दूँगा !!

“किसी के चहरे की ख़ुशी को अपनी
खुशी समझना शायद इसी का
नाम मोहब्बत है..!

आपके पास चाहे कुछ भी ना हो
बस चेहरे पर मुस्कान हमेशा होनी
चाहिए..!
Teri Khushi Mein Meri Khushi Shayari

चाहत की हसरते पूरी हो या ना हो,
मुस्कराहट को ज़िंदा रखना ज़्यादा
ज़रूरी है..!

इतना खुश रहो कि दुनियाँ
परेशान हो जाए कि आखिर इसे
किस बात की खुशी है..!!

‘रहोगे उदास तो कोई
हाल भी नही पूछेगा मुस्कुराते
रहोगे तो लोग वजह तो पूछेंगे !!..

‘मुस्कुराना आदत है,
हमारी वरना जिंदगी तो
हमसे भी नाराज है..!

“बात अब बंद है उनसे उन्ही
की खुशी के लिए …!