Khushi Shayari in Hindi
Khushi Shayari in Hindi: “Delve into the enchanting world of Khushi Shayari in Hindi, where words weave a tapestry of joy and happiness. In this article, we bring you a curated selection of uplifting and expressive Shayari that beautifully capture the essence of bliss. Whether you seek to convey your happiness or simply immerse yourself in the euphoria of poetic verses, our collection is sure to inspire and uplift your spirits.”
“हिंदी में ख़ुशी शायरी की मनमोहक दुनिया में उतरें, जहाँ शब्द खुशी और खुशी की एक कशीदाकारी बुनते हैं। इस लेख में, हम आपके लिए उत्थान और अभिव्यंजक शायरी का एक क्यूरेटेड चयन लेकर आए हैं जो आनंद के सार को खूबसूरती से पकड़ते हैं। चाहे आप व्यक्त करना चाहते हों आपकी ख़ुशी या बस काव्यात्मक छंदों के उल्लास में डूब जाना, हमारा संग्रह निश्चित रूप से आपकी आत्माओं को प्रेरित और उत्थान करेगा।
Best Khushi Shayari in Hindi

इतना मुस्कुराओ जिंदगी में कि
जिंदगी भी देखकर मुस्कुरा उठे..!

जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशी में जमाना है..!

जिंदगी एक दिन खत्म हो जाएगी
बस इसी बात की खुशी है मुझे..!

कुछ हँस के बोल दिया करो कुछ हँस के टाल दिया करो यूँ तो
बहुत परेशानियाँ हैं तुमको भी मुझको भी मगर कुछ फैसले
वक्त पे डाल दिया करो न जाने कल कोई हँसाने वाला मिले न
मिले इसलिए आज ही हसरत निकाल लिया करो..!

चाहत की हसरत पूरी हो या न हो या न हो
पर मुस्कुराहट को जिंदा रखना ज़रूरी है..!

तुम्हें पूरा हक है,
अपनी दुनिया में खुश रहने का..
मेरा क्या है मेरी तो दुनिया ही अधूरी है..!

बहुत मजबूत हूं मैं जहां टूट
कर बिखर जाना चाहिए
वहां हर दर्द समेट कर
मुस्कुरा लेती हूं..!

हमने कभी ये नही सोचा था की दूसरो को
हंसते हंसाते हम खुद इतने अकेले हो जाएंगे
कभी..!

उदासी पकड़ ही नहीं पाते हैं लोग
इतना संभल कर मुस्कुराते है हम..!

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको..!
Khushi Shayari in Hindi text

जिंदगी में खुद से मुस्कुराना पढ़ता है
क्योंकि लोग आपको दुःख देने के अलावा
कुछ नही दे सकते है..!

जिंदगी को जीना है तो मुस्कुराना
बहुत ज़रूरी है, हर क़दम पर ख़ुद को
आज़माना बहुत ज़रूरी है . . !

मिल जाता है दिल को सुकून जब जब
तू हस्ती है तेरी मुस्कुराहटों में ही तो
मेरी जान बस्ती है..!

खुशियों के लिए कार की नहीं
प्यार की जरूरत होती है ….

सबसे ज्यादा तो तब खुशी होती है
जब तेरे चेहरे पे cute हसीं होती है..!

आप मेरी वो खुशी हो
जो में किसी को न दू..!

वो शाम में नशा था या तुम्हारी मुस्कराहट
★में कुछ भी कही ये पल यही
थम जाए बस यही इबादत है . . !

रिश्ते निभाना हर किसी के
बस की बात नहीं अपनी
खुशी छोड़नी पड़ती है किसी
और की खुशी के लिए ..!

हम खुश हैं कि वो खुश हैं….
वरना इस मतलबी दुनियां में
कौन किसकी खुशी चाहता है..!

जो आपकी खुशी के लिए हार मान ले
आप उससे कभी जीत नही सकते..!
Khushi Shayari in Hindi Status

अब ये झुमके बालियों का सिंगार मुझे नहीं
खिलता मुझे तो सिर्फ तेरे दी हुई खुशी में सवरना
पसंद है लोगों को इस नूर का राज बताना पसंद है
तेरे नाम का ज़िक्र बार बार करना पसंद है..!

जिंदगी बहोत खुबसूरत है.
अगर तुम अन्दर से खुश हो तो..!

जिंदगी को ऐसे जियो मुश्किले चाहे
कितनी भी हो फिर भी चेहरे पर
हमेशा स्माइल रखो..!

दुःखी होने के लिए बहुत वजह है,
बस खुश होने के लिए smile ही काफी
है..!

“अगर जीवन में ख़ुशी चाहते हो तो
लोगो की बातों को दिल से लगाना
छोड़ दो..!

‘खामोश हूं तो सिर्फ तेरी खुशी के लिए
वरना दिल मेरे पास भी है और
दर्द मुझे भी होता है..!

मुस्कुराहट सबके लिए होती है
और आँसू किसी खास के लिए !!

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान
होता हैं, जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट
देकर उनका दिल जीत लेता हैं…

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे खुशी के साए हैं..!

मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है उससे कहीं
ज्यादा छुपाती है..!
khushi shayari 2 line

“कभी किसी के चेहरे की मुस्कुराहट
बनके देखो खुशी नहीं सुकून मिलेगा “

जिंदगी जीने में मजा आने लगता हैं,
जब चेहरे पर निराशा से ज्यादा
मुस्कराहट रहती हैं, इसलिए मुस्कुराते
रहिये…!!.

एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात जैसे भी हों, होठों पर हमेशा
“मुस्कान” रखा करो..!

अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा
तुम्हारी हँसी देख देख कर कोई
दीवाना होता जा रहा.!!

छोटी सी ज़िन्दगी है हंस कर जियो
क्योंकि लौट कर यादें आती है
वक़्त नहीं..!

तेरी खुशियों के बीच अब हम नहीं आएंगे
तुजे बिना बताये तेरी दुनिया से
दूर चले जायेंगे…!

तुम मुझे मिलो या ना मिलो पर
तुम्हें दुनिया की हर खुशी मिले..!

दिल में खुशी हो तो छलक जाती हैं
मुस्कुराहटें बेवजह की मोहताज नहीं
होती !!
Happy Moments Shayari

इतना मुस्कुराओ जिंदगी में कि
जिंदगी भी देखकर मुस्कुरा उठे।

“शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके
देख तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा
के देख..!

हमेशा हंसते रहिए एक दिन आपको
परेशान करते-करते जिंदगी भी थक
जाएगी…!!

जब तक साँसे नहीं रुकती तब तक
होठों पर हंसी भी नहीं रुकनी
चाहिए..!

मैं हरदम बस एक ही दुआ करता हूं
कोई ना चुराए उसकी खुशी जिसकी
मैं फिकर करता हूं..!

मैं बदनसीब हूँ मुझ को न दे ख़ुशी
इतनी कि मैं ख़ुशी को भी ले कर ख़राब
कर दूँगा !!

“किसी के चहरे की ख़ुशी को अपनी
खुशी समझना शायद इसी का
नाम मोहब्बत है..!

आपके पास चाहे कुछ भी ना हो
बस चेहरे पर मुस्कान हमेशा होनी
चाहिए..!
Teri Khushi Mein Meri Khushi Shayari

चाहत की हसरते पूरी हो या ना हो,
मुस्कराहट को ज़िंदा रखना ज़्यादा
ज़रूरी है..!

इतना खुश रहो कि दुनियाँ
परेशान हो जाए कि आखिर इसे
किस बात की खुशी है..!!

‘रहोगे उदास तो कोई
हाल भी नही पूछेगा मुस्कुराते
रहोगे तो लोग वजह तो पूछेंगे !!..

‘मुस्कुराना आदत है,
हमारी वरना जिंदगी तो
हमसे भी नाराज है..!

“बात अब बंद है उनसे उन्ही
की खुशी के लिए …!