Raksha Bandhan Shayari
Raksha Bandhan Shayari: Plunge into the world of emotions and expressions with our collection of Raksha Bandhan Shayari in Hindi. This article brings to you a handpicked selection of poetic verses that beautifully depict the bond between siblings while reflecting the essence of Raksha Bandhan. represents. Explore the power of words. Express love, nostalgia, and memories in the most heartfelt way.”
हिंदी में भावपूर्ण रक्षा बंधन शायरी के हमारे संग्रह के साथ भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाएं। ये काव्यात्मक अभिव्यक्तियाँ भाइयों और बहनों के बीच साझा की गई भावनाओं और यादगार पलों को खूबसूरती से कैद करती हैं, जो इस विशेष अवसर में गर्मजोशी की एक अतिरिक्त परत जोड़ती हैं। इन शब्दों की गहराई का पता लगाने में हमारे साथ जुड़ें जो दिलों को प्यार और सुरक्षा के बंधन से बांधते हैं।
Best Raksha Bandhan Shayari in Hindi

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार।

महंगी राखी का शौक नहीं हैं,
बहन तू बस एक धागा मेरी
कलाई पर बांध देना मैं
बखूबी निभाऊंगा भाई का
फर्ज तू अपने फर्ज में मां
बाप को सम्मान देना.!!

Phoolon ka taron ka sabka kehna hai
Ek hazaron mein meri ADOPTED behna hai
Saari umar humein LADTE rehna hai

जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का…
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का।
2 Line Raksha Bandhan Shayari

दुनिया की नजरो में भाई, चाहे जैसा हो
लेकिन बहन की नजर में वो हीरो होता है।

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे।

Brother is such a shoulder
for a sister that she can
always take support. Thank
You Bhai.

खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !
Raksha bandhan shayari for brother

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुंआ है राखी।

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता।।

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!
Raksha Bandhan Shayari for sister

अपनी दुआओं में जो उसका जिक्र करता है
वह भाई ही है जो खुद से पहले
अपनी बहन की फिक्र करता है

जितना मुझसे लड़ती है उतना ही प्यार
जताती है रूठ जाऊं मैं जो कभी मुझको
वो मनाती है घर को सुंदर बनाती वो
परिवार का गहना है मेरी कलाई पर बांधे
राखी वो मेरी प्यारी बहना है

जो बांध कर कलाई पर धागा,
मौत को भी रोक देती है वो बहन है साहब,
जो बड़े नसीबों से मिलती है. !!

मेरा बाल भी बांका ना हुआ जब जब चली आंधी है,
मेरी बहन ने मेरी कलाई पे कस के राखी बांधी है।