Love Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi ( लव शायरी ): “Love Shayari in Hindi” is a celebration of the beautiful and expressive art of romantic poetry. Shayari captures the essence of love, longing, and affection with its rich linguistic heritage and emotional depth. This article explores a collection of timeless Shayaris that speak to the heart, reflecting the diverse shades of love and its universal appeal. Discover how these poetic verses can touch your soul and ignite feelings of romance.
प्रेम, एक ऐसा एहसास है जो दिल को छू जाता है और जीवन को रंगीन बना देता है। हिंदी शायरी के माध्यम से इस एहसास को शब्दों में बांधना एक खूबसूरत कला है। इस लेख में, हम आपके लिए प्रेम पर आधारित कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी लेकर आए हैं। ये शायरी न केवल आपके दिल को छुएगी, बल्कि आपकी भावनाओं को भी व्यक्त करने में मदद करेगी। आइए, इस प्रेम की दुनिया में खो जाएं और शायरी के रंग में रंग जाएं।
Best Love Shayari in Hindi
एक बात है दिल में आज हम तुम्हे
बताते हैं, हम तुमसे कुछ नही
चाहते, बस तुम्हे चाहते हैं।
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम..!
एक चाहत है मेरी कि इक चाहने
वाला ऐसा हो, जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो.!
अगली बार जब कोई कहेगा मोहब्बत है
तुमसे, बस यही पूहूंगा कब तक रहेगी.!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा.!
रख लो ना तुम मुझे अपने पास,
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.!
उम्र नही थी इश्क करने की बस एक
चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे.!
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है, जब प्यार होता है..!
नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम..!
तेरी चाहत के बिना मेरी इबादत पूरी
नही होती है तुम जिंदगी हो मेरी तुम
बिन मेरी जिंदगी पूरी नही होती है..!
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
“तेरे साथ हर पल को जीना है
तेरी मोहब्बत में ही मेरा असली
ज़िंदगी में मकसद है..!
सही इंसान जिंदगी में,
हमेशा देर से आता है..!
तेरी बातों में ही खोया हूँ, तेरी यादों में
ही जीवन बिताया है तेरी मोहब्बत में ही
अपनी ज़िंदगी को पाया है..!
तेरे इश्क में हर दर्द को भुला दिया
तेरी चाहत में हर ख्वाब को सजा दिया..!
तेरी यादें मेरी साँसों में बसी हैं
तेरी मोहब्बत मेरे दिल में बसी है..!
तेरे साथ हर पल का महसूस है..
तेरी बाहों में ही मेरी अपनी दुनिया है..!
“”तेरे साथ हर सुबह, तेरे साथ हर शाम।
तुझसे जुदा न होना चाहता हूँ, तेरी
मोहब्बत में ही मेरी ज़िन्दगी बसी है..!
तेरे साथ हर राह में चलना है,
तुझसे ही हर खुशी पाना है।
तेरी मोहब्बत में ही जीना है,
तेरे सिवा कुछ नहीं माना है।”
“तेरी आँखों की गहराई में खो जाना है
तेरी मोहब्बत में ही मेरी ज़िंदगी की खोज है.!
तेरी यादें मेरी साँसों में बसी हैं
तेरी मोहब्बत मेरे दिल में बसी है..!
तेरे प्यार में खो जाना मेरी आदत बन गयी है,
तेरी चाहत में हर दर्द को सहना सिखा दिया..!
Unique Love Shayari
तेरे ख्वाबों में खो जाऊँ तेरे इश्क में
खो जाऊँ तुझसे ही हर खुशी पाऊँ
तुझसे ही हर ग़म मिटाऊँ..!
तेरी मोहब्बत का सफर अनमोल है
तेरे इश्क में ही मेरी ज़िंदगी का मकसद है..!
तेरे प्यार में डूब कर ही जीना सिखा है
तेरे इश्क में हर ग़म को भुला दिया..!
“तेरे इश्क़ में रंग जाएँ तेरी बातों में
खो जाऊँ तुझसे जुदा न होना चाहता हूँ
तेरी मोहब्बत में ही मेरा सच्चा सुकून है..!
मेरे पास तुम हो अब बस
इसी बात का सुकून है..!
तेरे साथ जीने की राहों में खुशियों की
बरसात है तेरे बिना अधूरा सा लगता है
तेरी मोहब्बत में ही मेरा सचा प्यार है..!
बस तू साथ रहना मेरे आगे
जो होगा साथ में देख लेंगे..!
तेरी यादों में खोना है तेरी बातों में
खोना है तेरी मोहब्बत में ही मेरी
जिंदगी का अरमान है..!
“तेरी बाहों में ही अपना आसमां मिलता
है तेरे साथ हर रिश्ता अनमोल है..!
तेरी आँखों की ज़बान तेरी मोहब्बत
की दास्तान तेरी हर मुस्कान में
ही मेरा सच्चा प्यार है..!
तेरी आँखों की गहराइयों में खो जाऊं,
तेरी हँसी के इस मौसम में खो जाऊं..!
गुरुर नही यकीन है खुद पर जिसका
भी साथ देंगे जान लूटा देंगे..!
हिंदी लव शायरी दो लाइन
थोड़ी नादान थोड़ी बदमाश है तू
मगर जैसी भी है मेरी जान है तू..
गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं..
नहीं चाहिए कोई तुमसे बेहतर
मुझे तुम्हारे साथ ही Sukoon
मिलता है..!
महेंगे शौक नहीं है मेरे जब मैं रूठूं
तो तुम मुझे गले से लगा लेना.
Tum मेरे हो.. तुमपर किसी
का हक तो क्या, नज़र तक
बरदास नही मुझे..
दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम..
याद रखना मिलने में जितनी
देरी होगी, होठों से वसूली
उतनी ही ज्यादा होगी मेरी जान.
tum मानो या ना मानोपर
सच में मैं तुम्हारे लिए पागल हूं..
मैं तो बहुत सीधा लड़का हूं
मगर तुम्हारी खूबसूरती मुझे
बिगाड़ रहीं हैं..
कोई नही जो तुम्हारी कमी पूरी कर सके,
और कोई नही जिसे मैं तुम्हारी तरह
प्यार कर सकू.
देसी रोमांटिक शायरी
तुम इतने ज्यादा ख़ास हो मेरे लिये कि,
तुम.. पे गुस्सा करने के बाद भी..
तुम्हारी ही फ़िक्र होती है.
भूल नहीं सकते वो दिन जब
तुमने पहली Kiss दी थी.!
क़िस्मत वालों को मिलती है
ऐसी मोहब्बत, जो बक्त भी
दे प्यार भी दे, और ख़्याल भी रखे..!!
बहुत प्यार से रखेंगे तुमको,
एक बार हमारे हो कर तो देखो..
मैं गुस्सा तो कर लेती हूँ लेकिन
मुझसे रहा नहीं जाता तेरे बिन
“Meri Jaan
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी
है, फिर सोच मेरे लिए तू
कितनी ज़रूरी है.
गुरुर नही यकीन है खुद पर
जिसका भी साथ देंगे जान
लूटा देंगे.
तुम्हें मुझसे लड़ने का तो हक
है पर छोड़कर जाने का नही..
होते होंगे लोगों के Boyfriend
तुम तो Husband हो मेरे
वो भी बिना शादी किए.!
कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए.
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए.!
gf के लिए रोमांटिक शायरी
सुबह सुबह बस Good
Morning ही बोलते हो I
Love You भी वोल दिया
करी जान..!!
सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!
भगवान करे ऐसी केयरिंग करने.
वाली wife सबको मिले..
वक्त चाहे कितना भी बदल जाए,
लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी
नहीं बदलेगा.!
नया साल आने वाला है Meri एक
ही मन्नत रहेगी की Hum दोनो
हमेशा साथ रहे..!
कुछ नही रखा जान लड़ाई में
ठण्ड बहुत हे आ जाओ
जल्दी से रजाई में..!
मर गए तो अलग बात है यार
वरना किसी के कहने से हम
तेरा साथ छोड़ने वाले नहीं हैं..!
एक बात हमेशा याद रखना तुम
नही तो कोई और भी नहीं.!
जब तुमसे बात नहीं होती तो
पल पल मरते हैं हम तुम्हारी
कसम Meri Jaan तुमसे
बहुत प्यार करते.!!
“उसे देखते ही चेहरा कुछ यूँ
खिल जाता है, जैसे उसके
होने से मुझे सब कुछ मिल
जाता है.!
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना
इश्क़ है तेरी मुलाकात पे मेरा
निखरना इश्क़ है.!
लव शायरी नई
छोटे छोटे झगड़ों में मुझे छोड़ने की
बात कह कर रुलाया मत करो क्योंकि
मेरी किस्मत में तुम वैसे भी नही हो.!
मोहब्बत का कोई तराजू नही
होता परवाह बताती है कि
प्यार कितना है.!!
क्या करोगे हमसे जवाब ए
इश्क़ लेकर कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे.!
वैसे तो बहुत कुछ हैं हमारे पास पर
आप से जादा कीमती कुछ नहीं.!
नसीब वालो को मिलते हैं
फिक्र करने वाले मैं खुशनसीब
हूं मुझे तुम मिल गए.!
मुझे दुनियां की सारी खुशीया
मिल जायगी! जिस दिन तुम
मेरे साथ मेरे घर आओगी..!
तुम्हे याद करने की जरूरत
नहीं होती है meri jaan
क्योंकि तुम तो खुद दिल में
24 घंटे बसे रहते हो.!
हां मैं नहीं संभाल पाता हूं
गुस्से मैं खुद को परेशान
बहुत हूं मैं जिदंगी से तुम
आकर संभाल लो ना मुझे..
तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है.!
मैं एक ऐसा लड़का हूं मोहतरमा जिसके पास
कुछ भी विशेष नहीं है मैं जो कुछ भी तुम्हें दे
सकता हूं वो है नरम दिल के साथ बफादारी.!
खतरनाक लव शायरी 2 line
तुम्हें पता है mujhe सबसे
ज्यादा खुशी Tumse बात
करने पर मिलती है.!!
भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार
इतना कि, सांस भी लोगे तो
सिर्फ हमारी याद आयेगी.!!
माना तुझे Dp और story पे नहीं
लगा सकते पर तुझे जहां भी रखा
है बहुत प्यार से रखा है..!
जिस इंसान के साथ सुकून
मिलता है न उस इंसान के
साथ वक्त बहुत कम मिलता है.
कभी सोचा नही था की हम
किसी को इतना चाहेंगे.!
अपना ख्याल रखा करो मेरी
जान क्योंकि मेरे पास तुम्हारे
जैसा कोई और नहीं है.!
रिश्ते बड़ी बड़ी बातें करने से
नहीं छोटे छोटे बातो को
समझने से गहरे होते है.!!
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 4 line
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का
कोई तोल नहीं होता वैसे तो लोग कई मिलते है हमे
पर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.!
meri jaan ये लोग ये समाज क्यों
नहीं समझते की हर love marriage
गलत नहीं होते..!
इतना प्यार करेंगे तुम्हे की
अगले जन्म में तुम हमे ही
मांगो.!
अपना ख्याल रखा करो मेरी जान
क्योंकि मेरे पास तुम्हरे जैसा कोई
और नहीं है.!
मोहब्बत की है तुमसे बे-फ़िकर
रहो नाराज़गी हो सकती है पर
नफ़रत कभी नहीं होगी.!
मेरी खुशियाँ मेरी दुनिया मेरी दुआएँ
सिर्फ तुम से शुरू तुम पे ख़तम.!!
मुझे तू चाहिए तेरी खुशी के साथ
ना की कोई मजबूरी के साथ.!!
वैसे मुझसे सुनी नहीं जाती
किसी की बातें खैर आपकी
बात अलग है.!!
मैं नज़र ना आऊं और तुम
बेचैन हो जाओ इश्क़ में
ऐसा मुकाम चाहिए मुझे.!!
ढेर सारी तस्वीरें तो नहीं तेरे
साथ पर मैंने हर ख्वाब में
तुझे ही देखा हैं.!
मुझे तू चाहिए तेरी खुशी के साथ
ना की कोई मजबूरी के साथ.!
love shayari sad
चाहे हमारा विवाह न हुआ हो
किंतु प्रेम हमने आपको अपना
जीवन साथी मान कर किया है.!?
ये सर्दियों का मौसम ये कोहरे
का नजारा चाय के दो कप
और इंतजार तुम्हारा.!
2023 में जितना प्यार किया है तुमने
मुझसे 2024 में इसका डबल प्यार
चाहिए मुझे तुमसे.!!
दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटें
सारी, एक बार तुम मेरी
बाहों में आओ तो सही.!!
जुबान लड़ाना मूर्खी का काम है,
तुम तो समझदार हो आओ नैन लड़ाए.!!
तेरी बाहों को छोड़कर पूरा
शहर ठंडा है आजकल.!!
डाटूंगा भी मनाऊंगा भी लडूंगा भी
शताऊंगा भी पर हाथ थामा है तुम्हारा
तुम्हें कभी छोड़ कर नहीं जाऊंगा.!
नया साल आने वाला है क्या
इरादा है मैडम मुलाकात होगी
या ऐसे ही बात होगी बोलो.!
हम सादगी पसन्द लोग हैं
हमें jeans top से ज्यादा
सूट सलवार अच्छे लगते हैं.!!
बस इतनी सी है मेरी
दुनिया तुम से तुम तक.!
दिन हों या रात कुछ भी सही
नहीं लगता जब तक नहीं
होती हैं तुमसे बात कुछ भीं
अच्छा नहीं लगता.!
खुशी हो या गम हमेशा
साथ रहेंगे हम.!!
मैं बन जाऊं रेत सनम,
तुम लहर बन जाना भरना
मुझे अपनी बाहों में अपने
संग ले जाना.!!
Top 15Love shayri in hindi
जरूरी नहीं हर तोहफा कोई चीज
ही हो प्यार, फिक्र और इज्जत भी
अच्छा तोहफा होता है.!
नहीं है हौसला मुझमें तुम्हे खोने का
सुन लो, ये दुनिया मुझे खो देगी अगर
मैंने तुम्हे खोया..!!
हमेशा के लिए रख लो ना मुझे तुम्हारे
पास कोई पूछे तो कह देना गुलाम है
मेरे दिल का..!
अच्छा लगता है रात को तेरे ख्यालों में
खो जाना, जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों
में सो जाना।
हमारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा और कभी
हम खत्म होने भी नहीं देंगे यू ही चाहेंगे तुम्हे
और चाहते रहेंगे..!!
मुझे चाकलेट नहीं चाहिए,
मुझे तो तेरे गाल को खाना है.
सोचता बहुत हू संभाल लोगी ना, कभी
तुम्हारे कंधे पर सर रखकर रो पाऊं
उतना करीब तो तुम आ पाओगी ना.!
तुम्हें पहली बार देख कर सोचा नहीं था,
कि तुम मेरी लाइफ में इतने स्पेशल बन
जाओगे..
अपना वो होता है जिसके साथ बातें,
खुलकर की जा सके ना की संभालकर.!
एक बात हमेशा याद रखना
तुम नही तो कोई और भी नहीं.!
रोमांस करना सीख लो मेरी जान
सिर्फ बातें करने से काम नही चलेगा..!
लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेगे,
पर मुझे तुम्हारा वही पुराना साथ चाहिए।
कुछ इस तरह से तुम मेरी
रूह में उतर गए हो, जो अब
निकलोगे तो जान ले जाओगे मेरी..!
अधूरा लगता है वो दिन, जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती.!
नखरे तो उसके सातवें
आसमान पर हैं और खुद
वो पांच फीट की भी नहीं.!
Romantic Shayari
तू पहले किसी का भी हो
पर अब सिर्फ मेरा है.
आंखे तरस गई हैं तुझे देखने को,
काश थोड़ा और देख लिया होता.!
बिजी जरूर रहता हूं मेरी
जान, लेकिन ख्याल हमेशा
आपका ही रहता है.!
यार कब तक आनलाइन बातें
करते रहोगे, आफलाइन
मिलने कब आ रहे हो तुम..!
मंजूर नहीं तुम्हें कोई और देखे
बात शक की नहीं हक की है।
इश्क ऐसा करो धड़कन रुक
जाए, किस्स ऐसा लो कि दो
दिन तक नशा ना जाए.!
तुमसे बस इतना कहना है, जिंदगी
भर सिर्फ तुम्हारे साथ रहना है..!
तुम किसी और के ना हो
जाओ ये डर मुझे रुला देता है.!
मुझे सबसे पहले रखो या ना
रखो, पर जहां मुझे रखो वहां
किसी और को न रखो..!
कमाल की अदा है उसमें, वार भी
दिल पर और राज भी दिल पर.!
पता नहीं कब मेरा ये सपना पूरा होगा,
फोन तेरा होगा और वालपेपर पर फोटो
मेरा होगा।
भले ही दुनिया वाले कुछ भी
बोले, मैं तो अपनी वाली को
सिर पर बिठाके रखूंगा.!
बहुत दूरियां है हमारे बीच, लेकिन
तुमसे ज्यादा कोई करीब नहीं मेरे..!
जो प्रेम तकलीफ ना दे वो
प्रेम कैसा और जो प्रेम में
तकलीफ ना सह सके वो
प्रेमी कैसा..
दिल में अगर सिर्फ एक ही शख्स
हो तो सामने कितने भी आए कुछ
फर्क नहीं पड़ता.!
Top 20 Love Shayari
लोग तो मरते हैं हुस्न पर
लेकिन मेरा दिल तेरी गुफ्तगू
पर मरता है..!
हमारी मोहब्बत देखनी है तो गले लगाकर
देखो धड़कन नहीं बड़ गई तो मोहब्बत
ठुकरा देना..!
मेरी जिंदगी में तुम हो तो
सारी खुशियां हैं…
जो हैं जितना हैं तुमसे हैं काफी हैं अब
इसे इश्क कहो या पागलपन हम सब
में राजी हैं..!
बोहोत दूर रहते हो तुम हमसे मगर
दिल के एकदम पास हो.!
मेरी ख्वाहिश है ऐसे मुझे यूं चाहो जैसे
दर्द में कोई सुकून चाहता है.!
प्रेम कभी संपत्ति नहीं मांगता
प्रेम मांगता है प्रेमी का साथ
और थोड़ा सा समय…!
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी..!
दुनिया को खुशी चाहिए और
मुझे हर खुशी में तुम..!
तलब ये के तुम मिल जाओ.
हसरत ये के उम्र भर के लिए.!
दुनिया को खुशी चाहिए और
मुझे हर खुशी में तुम..!
मेरी जान हो तुम मेरा सारा जहान हो तुम.
I Love You My Love.
मुझे सुनना और समझना शायद किसी और के
बस में नहीं था, इसीलिए ईश्वर ने तुम्हें चुना मेरे
हिस्से में प्रेम भरने के लिए..!!
तू फुल है बहारों की तू चाँद है
नजारों की तेरी क्या तारीफ़
करूँ तू तो जान है मेरे दिल की !!
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर वो
मुस्कुरा कर बोले और तुम्हें आता ही क्या है..!
आपकी फीलिंग वही समझेगा जिसकी लाइफ
में सिर्फ आप हो वो इंसान कभी आपकी फीलिंग
नहीं समझेगा जिसकी लाइफ में बहुत ऑप्शन हो
अभी सिर्फ ये पुछता हू खाना खाया की नहीं
सबर करो एक दिन ये भी पूहूंगा की आज
खाने में क्या बनाया हैं..!
वक्त को रोक लो धड़कने चलने दो
इन जुल्फ़ों की छाँव में शाम ढलने दो..!
मेरी एक ही जान है और वो
भी बहुत ज्यादा शैतान है..!
किसी को चाहो तो इस कदर चाहो की,
जब भी उसे प्यार मिले बस तुम ही याद
आओ..
Latest Love Shayari 2024
मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, ना
तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर.!
suno 2024 का पहला दिन
तुम्हारे साथ बिताना चाहता
हूं, मिलोगी ना तुम..!
तुम मेरी जिंदगी में इस तरह आए हो,
जैसे कोई चांद जमीन पर उतर आया हो…!
थोड़ी नादान थोड़ी बदमाश है तू
मगर जैसी भी है मेरी जान है तू..!
तुम मुझसे प्यार से बात किया करो,
गुस्से से बात करने के लिए पूरी दुनियां है..!
ये जो तुम कहते हो ना खुश रहा करो
तो सुनलो मेरे पास रहा करो.!
हम सबकी लाइफ में एक इंसान ऐसा होता है,
जिसकी स्माइल देखकर हम अपने सारे गम
भूल जाते है..!
अधूरा सा लगता है वो दिन जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती..!
ना दौलत चाहिए ना शोहरत चाहिए,
मुझे बस तेरी मोहब्बत चाहिए.!
मैं तो तुझ पर अपनी जान भी लुटा दूँ,
पर तू मुझसे मेरे जैसी मोहब्बत तो कर !!
इज़हार से नहीं इंतजार से पता चलता है,
कि मोहब्बत कितनी गहरी है..!
बस तू मेरा इंतजार करना मैं
तुझे अपना बना के रहूंगा…!
उसकी आंखे इतनी गहरी थी
की, तैरना तो आता था मगर
डूब जाना अच्छा लगा !
बस मेरा साथ मत छोड़ना बाकी हम
तुम्हारी हर बात मान लेंगे..!
हम महक जाते हैं तुम्हारे
ख्याल आने से ही,
अगर तुम्हारा साथ मिल जाए
तो क्या बात हो..!
बात करने के लिए तो और भी बोहोत हैं
पर तुमसे बात करने में मन नहीं भरता…!
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया..!
कभी कभी इतना प्यार आता है
तुम पर कि मन करता है खा
जाऊं तुम्हें..!!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा
तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल
कोई दूसरा ना हो.!
हम जो तुमसे मिले इत्तेफाक थोडी हैं
मिलकर तुमको छोड दे मजाक थोडी हैं.!
True Love Shayari Quotes
कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है..!
दिल भी यूँ ठगता चला गया
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया.
अब क्या कहें मेरे दिल के
बहुत पास हो तुम
मेरे प्यार का एक खूबसूरत
एहसास हो तुम..!
सब को किस्मत पर भरोसा
हैं और मुझे सिर्फ तुम पर..!
किस्मत वालों को मिलती हैं
ऐसी मोहब्बत
जो वक्त दे प्यार भी दे और
खयाल भी रखे.
आपका साथ जब से हमने पाया है
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!
गुस्से में केवल शब्द बदलते है
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नही..!
इश्क समझो या कब्जा..
तुम सिर्फ मेरे हो.
प्यार इतना हो गया है तुमसे,
कि जीने के लिए साँसों की नहीं,
तुम्हारी जरूरत है..!!
तड़पता है बहुत ये दिल जरा
इस पर रहम कर दो तुम
लेके बांहो में मुझको दिल
की तड़प को कम कर दो !!
गजब लव शायरी 4 line
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए..!
किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत की निशानी क्या है
मैंने कहा इसके बाद किसी से मोहब्बत न हो..!
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है !!
सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते..!
बहुत ख़ूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..!
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो !!
तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है..!
तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर
मुस्कराहट आ जाती है
हो जितनी भी तकलीफे
फुर हो जाती है
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने
वाला साथ हो.
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
बात करो तो दिल नही भरता
ना करो तो दिल नही लगता.
शायरी लव स्टोरी sms
चल चलें ऐसी जगह
जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो
इश्क की रात हो और बस
मोहब्बत का सवेरा हो..!
नजर लगती है लग जाने दो,
हम तो नजर भर के देखेंगे आपको ।
थोड़ा झुककर गले लगाना पड़ेगा,
क्योंकि हमारी मोहतरमा कद में थोड़ी छोटी है।
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की में नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती !!
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है…
ज़िन्दगी में एक तुम ही हो जिससे,
बात कर के दिल को सुकून मिलता है !!
अच्छा लगता है हर रात
तेरी यादों में खो जाना जैसे
दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
पूरी दुनियां के लिए एक इंसान हो तुम,
मगर मेरे लिए पूरी दुनियां हो तुम।
तुम मेरी वो स्माइल हो जिसे देख कर
घर वाले मुझ पर शक करते हैं !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी..!
बेशक राजा नहीं हूं मेरी जान, पर तुझे
अपनी रानी हमेशा बनाके रखूंगा।
प्यार में शक और गुस्सा वही करता है,
जो आपको कभी खोना नहीं चाहता।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला कब
हम तेरे हो गए।
heart touching लव शायरी
इंतजार है जान उस पल का,
जब तुम मेरी दुल्हन बनोगी।
मुझे सायद जताना ना आता हो,
पर हां इश्क बहुत है तुमसे ।
कोई कहता “प्यार नशा बन जाता है।
कोई कहता प्यार सज़ा बन जाता है।
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो उसकी आवाज से भी इश्क है।
आज कल रातों में नींद कम और
तुम्हारी याद ज्यादा आती है…
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे
बताना. नही आता…!!!
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे
बिन रहना नही आता..!!!
जिसके साथ रोज बात करने
की आदत हो,
उसके साथ बात किए बिना
नींद नहीं आती।
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात को,
तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है.
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
याद ऐसे करो की हद ना हो,
भरोसा इतना करो की शक ना हो,
इंतजार इतना करो की वक्त ना हो,
प्यार ऐसा करो की कभी नफरत ना हो
माना कि थोड़ा परेशान करते हैं आपको,
लेकिन प्यार भी तो बहुत करते हैं आपसे..!!
क्या ऐसा नहीं हो सकता दो दिन तुम मेरे पास रहो,
और दो दिन मैं तुम्हारे पास रहूँ,
चार दिन की जिंदगी है,
ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहूँ।
मेरी बेपनाह मोहब्बत का
एक ही उसूल हैं मिले या ना
मिले तू हर हाल मे कबूल है….
बहुत खूबसूरत है मोहब्बत,
अगर साथ निभाने वाला सच्चा हो ।
कुछ चीजें दिल को बहुत सुकून देती हैं,
उसमें आपका चेहरा सबसे पहले आता हैं !!
कुछ लोग साथ ही अच्छे लगते हैं,
जैसे कि मैं और तुम..!
सुंदर होने से प्रेम नही होता…,
जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लगता है..!!
गरीब घर से हूं मेरी जान
इज्ज़त और प्यार के सिवा
कुछ नहीं दे सकता।
होगी लोगों के पास चांद सी मेहबूबा,
पर मेरे पास तो एक क्यूट चुडैल है।
पता नही कब मुलाक़ात होगी तुमसे,
तुम्हारी एक झलक देखने के लिए तरस रहा है
मेरा दिल..!!
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है,
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !!
प्यार करती है बहुत पर जताती नहीं,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नही..!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम !!
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम !!
टॉप लव शायरी
चाहे कितनी भी बातें कर लो चैटिंग से पर,
दिल की तलब पूरी होती है जब तुम्हे देखूं
आंखों के सामने..!!
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से
लड़ सकता हूं,
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा
हाथ होना चाहिए!
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी…!
तुझसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया हैं,
तेरे हस्ते हुए चेहरे को जिंदगी मान लिया है !
कितने गौर से देखा होगा मेरी
आँखों ने तुम्हें,
की तुम्हारे बाद कोई चेहरा
हसीं नही लगा
किस्मत वालों को मिलते है फिक्र करने वाले,
मेरी किस्मत देखो मुझे तुम मिल गए !
हर चीज हद में अच्छी लगती है,
पर तुम तो बेहद अच्छे लगते हो!
प्यार ऐसे इंसान से कीजिए
जो आप को पाने के लिए मरता हो’
और खोने से डरता हो
एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना अकेले में बैठकर कौन मुस्कुराता है!
जितनी महोब्बत आपसे की हैं उतनी ना,
कभी किसी से थी ना कभी किसी से होगी
तुम्हें एहसास नही तुम क्या हो मेरे लिए,
पहले प्यार, फिर आदत, और अब जिंदगी !!
हम हमेशा आपके ही रहना चाहते है,
बस आप हाथ थामे रखना….
True Love Shayari Quotes
अगर मुझे हज़ार चाहने वाले भी मिल जाए ना,
तब भी मेरी पहली और आखरी पसंद
तुम ही रहोगे
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की
चाहत ही ना रहे!
आँखों पर तुम्हारी अक्सर ग़ज़ल सुनाते,
कितनी वफ़ा है इस दिल में हर दिन
तुम्हें दिखाते..!!
ये दुनिया भले ही मेरा साथ छोड़ दे,
पर तुम मेरा साथ मत छोड़ना कभी..!!
एक ही ख्वाहिश है मेरी कि,
तुम मेरी जगह किसी को ना दो!….
बेहतर नही बेहतरीन हो तुम,
मेरे दिल के बेहद करीब हो तुम !
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ..!
तुम छा गए हो कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,
न कोई दुसरा दिखता है, न देखने की चाहत है!
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
दिल तुमसे ही मिलने को तरसता है !
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश.
Love Shayari in Hindi Good Morning
दिल करता है की तुम से
लिपट कर तुम्हें बताऊं
कितनी बेचैनी होती हैं तुम
से दूर रह कर जीने में..
बहुत परेशान करता हूं मैं उसे
क्योंकि मुझे पता है वो मुझे
छोड़कर नहीं जाएगी..
इतनी फिकर तो मेरी भी नहीं करता ये
दिल जितनी फिकर तेरी करने लगा
है..
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..
मेरा बस चले तो मैं आपको कभी एक
पल के लिए भी ख़ुद से दूर ना
करू..
काश एक सुबह ऐसी हो,
मैं आंखें खोलू और सामने
तुम हो..
जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को कहो रात तो रात कहेंगे.
बहुत याद आ रही है तुम्हारी
दिल करता है, जहां तुम हो
वहीं आकर गले से लगा लूं..
सुनो तुम अपना ख्याल रखा
करो क्योंकि मेरे पास तुम
जैसा और कोई नही..
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 line
पास नहीं हो तुम फिर भी ये
इंतज़ार क्यो है तुम ही बताओ ना हमें
तुमसे इतना प्यार क्यों हैं..!
तुम्हारे साथ होने से लगता है
कि मुझे किसी और की जरूरत भी
नहीं है..
कुछ दौलत पे नाज करते हैं, तो कुछ शोहरत पे
नाज करते हैं हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसीलिए हम अपनी किस्मत पे नाज करते हैं..
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं
तुम हमारे ही हम तुम्हारे है..
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो
तोशाम से ये दिल धड़कता है..
तेरे ही नाम से..
प्यार ऐसा होना चाहिए कि लड़ाई भी हों
जाए तो किसी तीसरे को पता तक
ना चले..
नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा
ख्वाब हो तुम मिलती है दुनिया सारी
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम.
कसम से जिस तरह से चाहा हैं
ना तुमको, अब डर लगता हैं
खोने से तुमको..
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नही पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते…
New Love Shayari
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए.
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा
एक तुझे चाहने के बाद किसी और
को चाहने की चाहत नहीं रही हमें..!
ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….
तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।
बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..
मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।
गुस्सा मत किया करो मेरी जान
मुझे अच्छा लगता है तुम्हें तंग करना ।
रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना
जिंदगी अधूरी लगती है तेरे प्यार के बिना..!
मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
ना चांद की चाहत है, ना तारों की
फरमाइश है, मुझे हर जनम
तू मिले यही मेरी ख्वाहिश है।
Top 10 Love Shayari
दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं, जब साथ हो तेरा…
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!
हाथ मांगना हमें नहीं आता,
मगर आपका दिल जरूर मांग लेंगे ।
कैसे छोड़ दु तुम्हे,प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं,जरूरत हो तुम मेरी..
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।
प्यार हमें ज्यादा जताना नहीं आता,
पर आपकी खुशी के लिए
हम खुदा से ये कायनात भी मांग लेंगे।
बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
कमाल की अदा है उसमें
वार भी दिल पर और राज
भी दिल पर !!
True Love Shayari Status
चार दिन का इश्क हम नहीं करते
हम सिर्फ तेरे आशिक है
हर किसी पर नही मरते…!!
मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये है
की बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है
वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।
मेरी धड़कन मेरी सांसें ,
मेरी जान है तो। मेरी खुशियां,
मेरी ख्वाहिश मेरी मुस्कान है तो ।
तुम्हारे साथ होने से लगता है कि
मुझे किसी और की जरुरत ही नहीं है..!
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।
नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,
तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।❣️
ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए
Love Shayari 2024 New
हम वो आशिक हैं जो स्कूल छोड़ सकते हैं,
लेकिन स्कूल में हुई इश्क़ को नहीं..
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।🌹
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो ।
लोग तो मरते हैं हुस्न पर
मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है
किसी से दिल लगे उसे मोहब्बत नहीं कहते,
जिसके बगेर दिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते हैं..!
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो ।
आपकी इश्क की एक नज़र चाहिए
यह दिल हैं बेघर इसे एक घर चाहिए,
यूँ साथ चलते रहो, ऐ सनम,
यह इश्क़ हमें उम्र भर चाहिए.!
तमन्ना है मेरे मन की हर पल
साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर
सांस पर नाम तुम्हारा हो
होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया न करो।
तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं.
तेरे सिवा किसी और की हमें चाहत नहीं.
तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में.
तुम्हारे सिवा किसी और को
मेरे इस दिल में आने की इजाजत नहीं…
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ
Beautiful Love Shayari
पागल सा बच्चा हूँ,
मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..
कौन कहता हैं तेरी यादों से बेखबर हूं मैं,
मेरी आंखों से पूछ तेरे बिना मेरी हर रात
कैसे बीती ।
इश्क है या कुछ और ये तो मुझे पता नहीं
मगर मेरे दिल को जो सुकुन तेरे होने से है,
वो किसी और से नहीं ।
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम
न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा,
और तेरा ही हो गया..
क्या हसीन इत्तेफाक है उनकी गली में,
हम एक काम से गए थे पर हर काम से गए।
दिल में बसने वाले भी बड़े अजीब होते हैं,
दूसरों के दिल में रहते हैं और किराया भी नहीं देते ।
खींच लेती है, मुझे उसकी ? मोहब्बत।
वरना हम बहुत बार मिले है, आखरी बार उनसे
हमसे दूर होकर भी तेरा पूरा शहर जानता है,
कि तू मोहोब्बत किसकी है..!
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
तुम्हारी खुशी 🥰 के लाखो ठिकाने होंगे
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो
तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम
Old Love Shayari for Gf
काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे…
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे…..
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
काश वह चुपके से आए और
मुझे गले लगा कर कहे,
तुम्हारे बिना अब रहा नहीं जाता ।
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो हर कोई करता है…
मेरी सांसों की डोर बस दो ही ख्वाहिशों
पर टिकी है सांस चले तो तुम साथ हो,
सांस रुके तो तुम पास हो..!
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,
एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…
kiss लव स्टोरी romantic शायरी
एक मन पसंद शख्स की कमी
दुनिया के सारे लोग पुरी नही कर सकते…
पता है हमें प्यार करना नहीं आता
पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है !!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें.!
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत
ये मेरा वादा है क्योकि इस दिल को तेरी
जरूरत हद से भी ज़्यादा हैं।
Latest Love Shayari 2023
मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर आपका भी है
तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी इतने दीवाने
ना होते..!
कहा से लाऊं वो लॅब्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे
दुनिया देखे चांद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे..!
मुझे तो सिर्फ तू चाहिए
ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!
नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब
हो तुम मिलती है दुनिया सारी ना मिलकर भी
लाजवाब हो तुम..!
Love Shayari 2 line
मेरे सीने में एक दिल है उस
दिल की धड़कन हो तुम…
मेरी किस्मत में और कुछ हो न हो
बस मुझे उमर भर तेरा साथ चाहिए..
जो अपका गुस्सा सहन करके भी अपका
ही साथ दे आपको उससे ज्यादा प्रेम कोई
नही कर सकता..!!
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना.
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले
जाना..!!
कोई जिक्र नही कोई जिद भी नही..!
बस लत है तुम्हे चाहने की..!!
थोड़ी सी पगली है तू थोड़ी
सी दीवानी है
पर मुझे तो सारी ज़िन्दगी
तेरे ही साथ बितानी है
ये पूरी दुनिया चाहे
बदल जाएगी,
पर तुम्हारे लिए मेरी फीलिंग्स
कभी नहीं बदलेंगी
लव शायरी हिंदी में
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।
पता नहीं तुम्हे यकींन
क्यों नहीं आता..
मेरा दिल तुम्हारे सिवा
किसी और को नहीं चाहता..!!
खुद में समा सकूँ जिसको वो
अक्स कहाँ से ढूँढू,
मेरे बिन वो भी अधूरा हो
वो शख्स कहाँ से ढूँढ.
तुमको खत लिखते-लिखते,
सुबह को शाम कर दिया ।
तुम कहती हो लिखने को हमने तो,
कागज और कलम भी तुम्हारे नाम कर दिया।
हमेशा के लिए रख लो ना मुझे
पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार
हैं दिल का,
दिल से प्यार किया है दिल
से निभाएंगे,
जब तक जिंदा है तुझे जान
से ज्यादा चाहेंगे।
मेरी लाइफ में भी
ऐसी सुबह आए,
की मैं आंख खोलू
और तेरा चेहरा नज़र आए
किसी दिन याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज था
घमंडी ना समझना
बस इस छोटी सी जिंदगी में परेशानी भी
बहुत हैं..
Love Shayari 4 line
दिल अभी नादान है।
कि तेरे अलावा कुछ और चाहता भी नही।
तु समझे तो सही वरना,
यह दिल किसी और को जानता भी नहीं।
जब भी किसी को चाहने का
सवाल आया है,
दिल को बस तेरा ही ख्याल
आया है
बस एक बार हाथ थाम ले
ऐसी जगह ले चलूंगा
जहां कोई हमें अलग
करने वाला ना हो
मुक्कमल हो जाए मेरा इश्क़
अगर तेरा हाथ थाम लूँ..
पूरी करे खुदा एक ख्वाहिश,
बस तेरा साथ माँग लूँ……!!
वादा करता हूं मेरी जान
जब तक मेरी सांसें है
तब तक तुम्हारा साथ
निभाऊंगा
लाइफ हो जाएगी किटकैट और
डेरी मिल्क जैसी,
गर्लफ्रेंड अगर मिल जाए
मुझे तेरी जैसी।
एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें
मनाए,
पर ये कमबख्त नादां दिल कभी उनसे
रूठा ही नहीं !!
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
बोतल से जाम कई बार पिया
पर नशा कुछ पल का था ।
जब से तुम्हारी आँखों से पिया
कमबख्त आज तक नशे मे है ।
पागल सा बच्चा हूं पर
दिल से सच्चा हूं,
थोरा सा आवारा हूं
मगर तेरा ही तो दीवाना हूं
बचपन का प्यार बोहोत
ख़ास होता है
लकी होते है वो लोग
ये जिनके पास होता है
सच्चे थे ‘दो दिल”,
सच्चा उनका प्यार था।
खुश थे वो रोम-रोम,
खुशी उनका संसार था ॥
best loves shayaries
im Reading All Shayari
Shayari is the language of the heart, a timeless form of artistic expression that touches the chords of our innermost feelings, leaving an indelible mark on the tapestry of our lives.