Love Shayari in Hindi
Love Shayari ( लव शायरी ): “Expressing deep feelings in the language of love – Hindi Shayari. This art form has beautifully put into words the feelings, desires, and sensations that have captivated hearts for centuries. With this discovery of ‘Love Shayari in Hindi’, We delve deep into it. A world of heartwarming verses that transcend time, resonate with the depths of human connection. Join us to understand the intricacies and beauty of love through the lens of mesmerizing Hindi poetry Join. Uncover.”
यहां पढ़ें 160+ बेस्ट हार्ट टचिंग लव शायरी हिंदी में इन रोमांटिक छंदों के साथ अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करें। और प्यार से भरी इस दुनिया में खो जाएं | मनोरम छवियों के साथ हार्दिक प्रेम शायरी का एक संग्रह खोजें। और अपने प्यार का इजहार करें। इन शायरी को फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर करें
| सभी को अपना दीवाना बनाएं। और अपने दिल की बातें उन तक पहुचाइए
Love Shayari

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तुम्हारी…!

तुझसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया हैं,
तेरे हस्ते हुए चेहरे को जिंदगी मान लिया है !

कितने गौर से देखा होगा मेरी
आँखों ने तुम्हें,
की तुम्हारे बाद कोई चेहरा
हसीं नही लगा

किस्मत वालों को मिलते है फिक्र करने वाले,
मेरी किस्मत देखो मुझे तुम मिल गए !

हर चीज हद में अच्छी लगती है,
पर तुम तो बेहद अच्छे लगते हो!

प्यार ऐसे इंसान से कीजिए
जो आप को पाने के लिए मरता हो’
और खोने से डरता हो

एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना अकेले में बैठकर कौन मुस्कुराता है!

जितनी महोब्बत आपसे की हैं उतनी ना,
कभी किसी से थी ना कभी किसी से होगी

तुम्हें एहसास नही तुम क्या हो मेरे लिए,
पहले प्यार, फिर आदत, और अब जिंदगी !!

हम हमेशा आपके ही रहना चाहते है,
बस आप हाथ थामे रखना….
True Love Shayari Quotes

अगर मुझे हज़ार चाहने वाले भी मिल जाए ना,
तब भी मेरी पहली और आखरी पसंद
तुम ही रहोगे

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की
चाहत ही ना रहे!

आँखों पर तुम्हारी अक्सर ग़ज़ल सुनाते,
कितनी वफ़ा है इस दिल में हर दिन
तुम्हें दिखाते..!!

ये दुनिया भले ही मेरा साथ छोड़ दे,
पर तुम मेरा साथ मत छोड़ना कभी..!!

एक ही ख्वाहिश है मेरी कि,
तुम मेरी जगह किसी को ना दो!….

बेहतर नही बेहतरीन हो तुम,
मेरे दिल के बेहद करीब हो तुम !

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ..!

तुम छा गए हो कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,
न कोई दुसरा दिखता है, न देखने की चाहत है!

सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
दिल तुमसे ही मिलने को तरसता है !

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश.
Love Shayari in Hindi Good Morning

दिल करता है की तुम से
लिपट कर तुम्हें बताऊं
कितनी बेचैनी होती हैं तुम
से दूर रह कर जीने में..

बहुत परेशान करता हूं मैं उसे
क्योंकि मुझे पता है वो मुझे
छोड़कर नहीं जाएगी..

इतनी फिकर तो मेरी भी नहीं करता ये
दिल जितनी फिकर तेरी करने लगा
है..

कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..

मेरा बस चले तो मैं आपको कभी एक
पल के लिए भी ख़ुद से दूर ना
करू..

काश एक सुबह ऐसी हो,
मैं आंखें खोलू और सामने
तुम हो..

जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को कहो रात तो रात कहेंगे.

बहुत याद आ रही है तुम्हारी
दिल करता है, जहां तुम हो
वहीं आकर गले से लगा लूं..

सुनो तुम अपना ख्याल रखा
करो क्योंकि मेरे पास तुम
जैसा और कोई नही..
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 line

पास नहीं हो तुम फिर भी ये
इंतज़ार क्यो है तुम ही बताओ ना हमें
तुमसे इतना प्यार क्यों हैं..!

तुम्हारे साथ होने से लगता है
कि मुझे किसी और की जरूरत भी
नहीं है..

कुछ दौलत पे नाज करते हैं, तो कुछ शोहरत पे
नाज करते हैं हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसीलिए हम अपनी किस्मत पे नाज करते हैं..

लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं
तुम हमारे ही हम तुम्हारे है..

तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो
तोशाम से ये दिल धड़कता है..
तेरे ही नाम से..

प्यार ऐसा होना चाहिए कि लड़ाई भी हों
जाए तो किसी तीसरे को पता तक
ना चले..

नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा
ख्वाब हो तुम मिलती है दुनिया सारी
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम.

कसम से जिस तरह से चाहा हैं
ना तुमको, अब डर लगता हैं
खोने से तुमको..

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नही पाते
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नही पाते…
New Love Shayari

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए.

सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा

एक तुझे चाहने के बाद किसी और
को चाहने की चाहत नहीं रही हमें..!
ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….
तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे तुझसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
में अकेला इसका गुनहगार तो नही ।

बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..
मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।।
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।
गुस्सा मत किया करो मेरी जान
मुझे अच्छा लगता है तुम्हें तंग करना ।

रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना
जिंदगी अधूरी लगती है तेरे प्यार के बिना..!
मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
ना चांद की चाहत है, ना तारों की
फरमाइश है, मुझे हर जनम
तू मिले यही मेरी ख्वाहिश है।
Top 10 Love Shayari

दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं, जब साथ हो तेरा…
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!!
हाथ मांगना हमें नहीं आता,
मगर आपका दिल जरूर मांग लेंगे ।

कैसे छोड़ दु तुम्हे,प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं,जरूरत हो तुम मेरी..
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।
प्यार हमें ज्यादा जताना नहीं आता,
पर आपकी खुशी के लिए
हम खुदा से ये कायनात भी मांग लेंगे।

बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
कमाल की अदा है उसमें
वार भी दिल पर और राज
भी दिल पर !!
True Love Shayari Status

चार दिन का इश्क हम नहीं करते
हम सिर्फ तेरे आशिक है
हर किसी पर नही मरते…!!
मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये है
की बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है
वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।
मेरी धड़कन मेरी सांसें ,
मेरी जान है तो। मेरी खुशियां,
मेरी ख्वाहिश मेरी मुस्कान है तो ।

तुम्हारे साथ होने से लगता है कि
मुझे किसी और की जरुरत ही नहीं है..!
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।
नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,

तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,
तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।❣️
ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए
Love Shayari 2023 New

हम वो आशिक हैं जो स्कूल छोड़ सकते हैं,
लेकिन स्कूल में हुई इश्क़ को नहीं..
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।🌹
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो ।
लोग तो मरते हैं हुस्न पर
मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है

किसी से दिल लगे उसे मोहब्बत नहीं कहते,
जिसके बगेर दिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते हैं..!
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे ये प्यार का सफर हमारा,
दुवा करो रब से कभी ये रिश्ता खतम ना हो ।
आपकी इश्क की एक नज़र चाहिए
यह दिल हैं बेघर इसे एक घर चाहिए,
यूँ साथ चलते रहो, ऐ सनम,
यह इश्क़ हमें उम्र भर चाहिए.!
तमन्ना है मेरे मन की हर पल
साथ तुम्हारा हो
जितने भी सांसे चले हैं हर
सांस पर नाम तुम्हारा हो

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया न करो।
तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं.
तेरे सिवा किसी और की हमें चाहत नहीं.
तुम ही रहोगे हमेशा मेरे दिल में.
तुम्हारे सिवा किसी और को
मेरे इस दिल में आने की इजाजत नहीं…
सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ
Beautiful Love Shayari

पागल सा बच्चा हूँ,
मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..
कौन कहता हैं तेरी यादों से बेखबर हूं मैं,
मेरी आंखों से पूछ तेरे बिना मेरी हर रात
कैसे बीती ।
इश्क है या कुछ और ये तो मुझे पता नहीं
मगर मेरे दिल को जो सुकुन तेरे होने से है,
वो किसी और से नहीं ।
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा,
और तेरा ही हो गया..
क्या हसीन इत्तेफाक है उनकी गली में,
हम एक काम से गए थे पर हर काम से गए।
दिल में बसने वाले भी बड़े अजीब होते हैं,
दूसरों के दिल में रहते हैं और किराया भी नहीं देते ।
खींच लेती है, मुझे उसकी ? मोहब्बत।
वरना हम बहुत बार मिले है, आखरी बार उनसे

हमसे दूर होकर भी तेरा पूरा शहर जानता है,
कि तू मोहोब्बत किसकी है..!
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
तुम्हारी खुशी 🥰 के लाखो ठिकाने होंगे
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो
तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम
Old Love Shayari for Gf

काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे…
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे…..
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
काश वह चुपके से आए और
मुझे गले लगा कर कहे,
तुम्हारे बिना अब रहा नहीं जाता ।
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो हर कोई करता है…

मेरी सांसों की डोर बस दो ही ख्वाहिशों
पर टिकी है सांस चले तो तुम साथ हो,
सांस रुके तो तुम पास हो..!
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,
एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…
kiss लव स्टोरी romantic शायरी

एक मन पसंद शख्स की कमी
दुनिया के सारे लोग पुरी नही कर सकते…

पता है हमें प्यार करना नहीं आता
पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है !!

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें.!

ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत
ये मेरा वादा है क्योकि इस दिल को तेरी
जरूरत हद से भी ज़्यादा हैं।
Latest Love Shayari 2023

मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर आपका भी है
तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी इतने दीवाने
ना होते..!

कहा से लाऊं वो लॅब्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे
दुनिया देखे चांद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे..!

मुझे तो सिर्फ तू चाहिए
ना तेरे जैसा ना तुझसे बेहतर..!

नजरें तलाशती हैं जिसको वो प्यारा सा ख्वाब
हो तुम मिलती है दुनिया सारी ना मिलकर भी
लाजवाब हो तुम..!
Love Shayari 2 line

मेरे सीने में एक दिल है उस
दिल की धड़कन हो तुम…

मेरी किस्मत में और कुछ हो न हो
बस मुझे उमर भर तेरा साथ चाहिए..

जो अपका गुस्सा सहन करके भी अपका
ही साथ दे आपको उससे ज्यादा प्रेम कोई
नही कर सकता..!!

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना.
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले
जाना..!!

कोई जिक्र नही कोई जिद भी नही..!
बस लत है तुम्हे चाहने की..!!

थोड़ी सी पगली है तू थोड़ी
सी दीवानी है
पर मुझे तो सारी ज़िन्दगी
तेरे ही साथ बितानी है

ये पूरी दुनिया चाहे
बदल जाएगी,
पर तुम्हारे लिए मेरी फीलिंग्स
कभी नहीं बदलेंगी
लव शायरी हिंदी में

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।

पता नहीं तुम्हे यकींन
क्यों नहीं आता..
मेरा दिल तुम्हारे सिवा
किसी और को नहीं चाहता..!!

खुद में समा सकूँ जिसको वो
अक्स कहाँ से ढूँढू,
मेरे बिन वो भी अधूरा हो
वो शख्स कहाँ से ढूँढ.

तुमको खत लिखते-लिखते,
सुबह को शाम कर दिया ।
तुम कहती हो लिखने को हमने तो,
कागज और कलम भी तुम्हारे नाम कर दिया।

हमेशा के लिए रख लो ना मुझे
पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार
हैं दिल का,

दिल से प्यार किया है दिल
से निभाएंगे,
जब तक जिंदा है तुझे जान
से ज्यादा चाहेंगे।

मेरी लाइफ में भी
ऐसी सुबह आए,
की मैं आंख खोलू
और तेरा चेहरा नज़र आए

किसी दिन याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज था
घमंडी ना समझना
बस इस छोटी सी जिंदगी में परेशानी भी
बहुत हैं..
Love Shayari 4 line

दिल अभी नादान है।
कि तेरे अलावा कुछ और चाहता भी नही।
तु समझे तो सही वरना,
यह दिल किसी और को जानता भी नहीं।

जब भी किसी को चाहने का
सवाल आया है,
दिल को बस तेरा ही ख्याल
आया है

बस एक बार हाथ थाम ले
ऐसी जगह ले चलूंगा
जहां कोई हमें अलग
करने वाला ना हो

मुक्कमल हो जाए मेरा इश्क़
अगर तेरा हाथ थाम लूँ..
पूरी करे खुदा एक ख्वाहिश,
बस तेरा साथ माँग लूँ……!!

वादा करता हूं मेरी जान
जब तक मेरी सांसें है
तब तक तुम्हारा साथ
निभाऊंगा

लाइफ हो जाएगी किटकैट और
डेरी मिल्क जैसी,
गर्लफ्रेंड अगर मिल जाए
मुझे तेरी जैसी।

एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें
मनाए,
पर ये कमबख्त नादां दिल कभी उनसे
रूठा ही नहीं !!
Love Shayari in Hindi for Girlfriend

बोतल से जाम कई बार पिया
पर नशा कुछ पल का था ।
जब से तुम्हारी आँखों से पिया
कमबख्त आज तक नशे मे है ।

पागल सा बच्चा हूं पर
दिल से सच्चा हूं,
थोरा सा आवारा हूं
मगर तेरा ही तो दीवाना हूं

बचपन का प्यार बोहोत
ख़ास होता है
लकी होते है वो लोग
ये जिनके पास होता है

सच्चे थे ‘दो दिल”,
सच्चा उनका प्यार था।
खुश थे वो रोम-रोम,
खुशी उनका संसार था ॥