Bholenath Shayari in Hindi
Bholenath Shayari in Hindi: “भोलेनाथ शायरी” का संग्रह उन सभी भक्तों और शायरी प्रेमियों के लिए है जो भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं। इस लेख में आपको अद्भुत और मनमोहक शायरी मिलेगी, जो भोलेनाथ के प्रति आपके प्रेम और आस्था को और गहरा बनाएगी। शिव शंकर की महिमा, उनकी कृपा और उनका अनंत प्रेम, इन शायरियों के माध्यम से आपके दिलों तक पहुंचेगा। आइए, इस अद्भुत यात्रा में शामिल हों।
“Bholenath Shayari” is a soulful collection of poetic verses dedicated to Lord Shiva, also known as Bholenath. These shayaris capture the essence of devotion, love, and reverence for the Lord of Destruction. Through captivating words and heartfelt emotions, the verses bring alive the mystic aura of Shiva, offering readers a spiritual journey filled with peace, strength, and divine blessings. Dive into this lyrical homage to Bholenath and feel the divine connection.
Latest Bholenath Shayari in Hindi
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान..
मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता
तो मैं खुद हार जाता..!
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव
शम्भू त्रिकाल का,,, इस
कलयुग में वो ही बचेगा जो
भक्त होगा महाकाल का..!
जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ.
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
मैं और मैरा Bholenath दोनो
ही बड़े भुलक्कङ है. वो मेरी
गलतियां भूल जाते है और मै
उनकी मेहरबानियों को..
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को तुझे दिल और
दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे…
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ भस्म से होता जिनका
श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हवाओं में गजब का नशा छा
गया, लगता है महादेव का
त्यौहार आने वाला है..
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही.
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के
वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई….
मैं जब जब भी रोई, मेरे
भोलेनाथ को खबर हो गई ।।
महादेव शायरी हिंदी attitude
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत
सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…
मुश्किल तो मेरे भी हालात
बडे थे मैं जीत गया क्योंकि
साथ मे महाकाल खडे थे..!
ना गिन के दिया ना तोल के दिया”,
“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया
दिल खोल के दिया”
जिंदगी में मैंने कई बदलते रंग देखे
पर महादेव हमेशा अपने संग देखे.!
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैननगरी कोई London से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही.!
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
जिंदगी ने बहुत कोशिशें की मुझे
रुलाने की मगर डमरूवाले ने
जिम्मेदारी उठा रखी है मुझे हंसाने की..!
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम है मेरा मुझे तो
एक ही बात का घमण्ड है महाकाल
की भक्ति से होता मेरा सबेरा है..
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा !! 70 लाख की
Audi कार होगी और FRONT शीशे
पे महाकाल तेरा नाम होगा.
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका
ही उद्धार हुआ. अंत काल को
भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो ध्यान
चरणों में इनके धरो..!
mahakal shayari 2 line
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर
भी उन्हीं का वरदान है शान
से जीना सिखाया जिसने
“महाँकाल” उनका नाम है..!
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हू मैं
हर हर महादेव…..
मैंनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है
महादेव और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत
वाला है. जय जय महाकाल..
मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है
महाकाल ये नाम ही काफी है हर हर महादेव..
फुर्सत मिले तो इनके चरणों में आकर बैठो
क्योंकि यही हमारी सभी उलझनो के जवाब हैं..!!
यारो फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये महाकाल की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती
पहचान बताना हमारी आदत नही लोग चेहरा देख के ही
बोल देते है ये तो महाकाल के भक्त है
जय श्री महाकाल…
रिश्ता आपसे कुछ ऐसा बन गया है महादेव
दुविधा कैसी भी हो सबसे पहले आप ही याद
आते हो..!!
चिंता नहीं हैं काल की बस
कृपा बनी रहे महाकाल की…
हर दिन हर पल तुम्हारी ही आराधना करते हैं
हम आप पर कितना मरते हैं
आपको भी पता है बाबा…
बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे मेरे शब्दों में इतना ज़ोर
नहीं सारी दुनिया मे जाकर ढूंढ लेना मेरे महांकाल
जैसा कोई और नही जय जय महाकाल…
Bholenath Quotes in Hindi
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म
से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
जय जय महाकाल…
आता हूँ महाकाल दर पे तेरे, अपना सर झुकाने
को सौ जन्म भी कम है भोले, एहसान तेरा
चुकाने को ॐ नमः शिवाय् हर हर महादेव…
बड़ी बरकत है महादेव तेरे इश्क मे
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है…
हम तकदीर पर नही महादेव
पर भरोसा रखते है !
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी
तुम्हारा हैं..
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत
बनो, वो परमात्मा आपको
बाहर से नही, बल्कि भीतर से जानता हैं … !!
उम्मीद सिर्फ आपसे ही हैं मेरे ‘
भोलेनाथ आखिरी साँस
टूटे तो नजर आ जाना..
हे महादेव अगर मैं गलत हू, तो मुझे
सुधारो अगर मैं खो गया हूं तो
मेरा मार्गदर्शन करो और अगर मैं हार
मानने लगूं, तो मुझे आगे बढ़ाओ..
प्यार का जिक्र और अपनों की फ़िक्र
में बस एक नाम आता है “महादेव” का ★
सुकून शिव मैं है,
और शिव मेरे दिल में है…
महादेव शायरी हिंदी
ले चलो कहीं दूर मुझको जहां आपके सिवा
कोई मेरा ना ही चरणों में सुला लेना
मुझको बाबा चाहे फिर कभी
सवेरा ना हो….. महादेव
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे
यकींन रख बन्दे महादेव तेरे साथ हैं,
रहने दे बाकि दुनियां जो तेरे
खिलाफ है।
महाकाल का सहारा…)
दुनिया में सबके पास अपना अपना
“नसीब” होता है पर जो भोले
का भक्त हो, वही “खुशनसीब ” होता है..!
वो देखता सबकुछ है
बस फैसला देर से करता है…
डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे
महाकाल का.!
ना जीने की हे खुशी और
ना हे हमे मौत गम
जब तक हे दम महादेव के भक्त
रहेंगे हम |
मेरे महाकाल
रौशन है मेरी दुनियाँ आपकी पनाहों में..
मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाहों
में…
खयालो का क्या है,,, आते है और चले जाते है
इलाज़ तो तुम्हारी इन यादों का करना है
महाकाल
*सुनिये महादेव उनका आपके दर पर
हर बार आउंगा;बस इतना मांगने की
हम दोनो यू ही साथ रहेपकड़ के हाथ
Bholenath Shayari 2 Line
मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।
मुझ से नाता जोड़कर आपने मुझे
‘पाल’ रखा है.. मेरे हर संकट को
आपने ‘टाल’ रखा है।
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लगजायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतारपाएगी।
तेरी माया तू ही जाने
हम तो बस तेरे दीवाने
मेरे साथ वो खड़ा है जो
इस जगत में सबसे बड़ा है
तुझसे शिकायत इसलिए है
क्योंकि विश्वास भी सिर्फ तुझपे है..
कुछ तो जादू है आपके नाम में
महादेव नाम सुनकर ही
चहरे पर मुस्कान आ
जाती है….
जो खुशी हम चाहते है
वो महादेव ने दी हैं
Mahakal Shayari in Hindi
जीता हूं शान से
महाकाल तेरे नाम से.!
अरे… ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसे सीने में…!!
वो देखता सबकुछ है
बस
फैसले देर से करता है.
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर
हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ है, इसलिए
हम चिलम में मस्त हैं।
कैसे करूँ बाबा तेरे अहसानो
की गिनती एक तेरे सिवा
कोई सुनता नही मेरी विनती..
अपने जिस्म को इतना न सँवारो, यह
तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को
सँवारो, क्योंकि उस रूह को ही
महाकाल के पास जाता है
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपावे जिसके
हाथ है सब की डोरी
हाथ उसका पकड़ो
जिसे सुख में आप ना
छोड़ो और दुख में
वो आपको ना छोड़े।
Mahadev Shayari in Hindi
हम महादेव के दीवाने है,
तान के सिना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्री राम के पलते है..!
लोग कहते हैं पैसा रखो
बुरे वक्त में काम आएगा
हम कहते हैं महादेव पर यकीन रखो
बुरा वक्त ही नहीं आएगा
जो करते हैं दुनिया पे भरोसा
वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते हैं
हमारा बुरा चाहने वाले मरते दम
तक हमारा बुरा ही चाहेंगे
परंतु उन्हें कहा पता कि हमारा
अच्छा करने वाला भी कोई बैठा है
ये नशा किसी शीशी का
नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ
भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता
ही जाय
आप के हवाले सौंप दी है, जीवन की डोर
●” मेरे “महादेव” “
मर्जी आपकी पकड़ लो या छोड़ दो
दर्द हजारो हे महादेव
इलाज सिर्फ एक
आप ही हो.!!
मेरे गुरु शिव हैं,
मेरे गुरुर भी शिव ही है !
Bholenath Attitude Shayari in Hindi
किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता..
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा
रास्ता…
जीत का तो पता नहीं
पर मेरा शम्भू बैठा है
हारने तो देगा नहीं !
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं
अघोर मैं, अघोरी मेरा नाम
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल
के नशे में चूर रहता हूँ।