Bholenath Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों आज हम आप सभी के लिए बेहतरीन भोलेनाथ शायरी लेकर आए हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में भगवान महादेव के करोड़ों भक्त हैं। इसलिए आज हम लाए हैं भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहतरीन भोलेनाथ शायरी, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं.
Latest Bholenath Shayari in Hindi

डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे
महाकाल का.!

ना जीने की हे खुशी और
ना हे हमे मौत गम
जब तक हे दम महादेव के भक्त
रहेंगे हम |

मेरे महाकाल
रौशन है मेरी दुनियाँ आपकी पनाहों में..
मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाहों
में…

खयालो का क्या है,,, आते है और चले जाते है
इलाज़ तो तुम्हारी इन यादों का करना है
महाकाल

*सुनिये महादेव उनका आपके दर पर
हर बार आउंगा;बस इतना मांगने की
हम दोनो यू ही साथ रहेपकड़ के हाथ

मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।

मुझ से नाता जोड़कर आपने मुझे
‘पाल’ रखा है.. मेरे हर संकट को
आपने ‘टाल’ रखा है।

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लगजायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतारपाएगी।
Bholenath Shayari 2 Line

तेरी माया तू ही जाने
हम तो बस तेरे दीवाने

मेरे साथ वो खड़ा है जो
इस जगत में सबसे बड़ा है

तुझसे शिकायत इसलिए है
क्योंकि विश्वास भी सिर्फ तुझपे है..

कुछ तो जादू है आपके नाम में
महादेव नाम सुनकर ही
चहरे पर मुस्कान आ
जाती है….

जो खुशी हम चाहते है
वो महादेव ने दी हैं

जीता हूं शान से
महाकाल तेरे नाम से.!

अरे… ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसे सीने में…!!

वो देखता सबकुछ है
बस
फैसले देर से करता है.
Mahakal Shayari in Hindi

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर
हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ है, इसलिए
हम चिलम में मस्त हैं।

कैसे करूँ बाबा तेरे अहसानो
की गिनती एक तेरे सिवा
कोई सुनता नही मेरी विनती..

अपने जिस्म को इतना न सँवारो, यह
तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को
सँवारो, क्योंकि उस रूह को ही
महाकाल के पास जाता है

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपावे जिसके
हाथ है सब की डोरी

हाथ उसका पकड़ो
जिसे सुख में आप ना
छोड़ो और दुख में
वो आपको ना छोड़े।

हम महादेव के दीवाने है,
तान के सिना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्री राम के पलते है..!

लोग कहते हैं पैसा रखो
बुरे वक्त में काम आएगा
हम कहते हैं महादेव पर यकीन रखो
बुरा वक्त ही नहीं आएगा

जो करते हैं दुनिया पे भरोसा
वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते हैं
Mahadev Shayari in Hindi

हमारा बुरा चाहने वाले मरते दम
तक हमारा बुरा ही चाहेंगे
परंतु उन्हें कहा पता कि हमारा
अच्छा करने वाला भी कोई बैठा है

ये नशा किसी शीशी का
नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ
भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता
ही जाय

आप के हवाले सौंप दी है, जीवन की डोर
●” मेरे “महादेव” “
मर्जी आपकी पकड़ लो या छोड़ दो

दर्द हजारो हे महादेव
इलाज सिर्फ एक
आप ही हो.!!

मेरे गुरु शिव हैं,
मेरे गुरुर भी शिव ही है !

किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता..
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा
रास्ता…

जीत का तो पता नहीं
पर मेरा शम्भू बैठा है
हारने तो देगा नहीं !
Bholenath Attitude Shayari in Hindi

शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं

अघोर मैं, अघोरी मेरा नाम
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल
के नशे में चूर रहता हूँ।