Download Image

 Please wait while your url is generating... 3
Bholenath Shayari in Hindi

Bholenath Shayari

Bholenath Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों आज हम आप सभी के लिए बेहतरीन भोलेनाथ शायरी लेकर आए हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में भगवान महादेव के करोड़ों भक्त हैं। इसलिए आज हम लाए हैं भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहतरीन भोलेनाथ शायरी, जिसे आप अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं.

Latest Bholenath Shayari in Hindi

Bholenath Shayari in Hindi

डर नही है मुझे किसी काल का
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे
महाकाल का.!

Bholenath Shayari

ना जीने की हे खुशी और
ना हे हमे मौत गम
जब तक हे दम महादेव के भक्त
रहेंगे हम |

Mahakal Shayari

मेरे महाकाल
रौशन है मेरी दुनियाँ आपकी पनाहों में..
मुझे सारी उम्र रखना अपनी निगाहों
में…

Bholenath Shayari in Hindi

खयालो का क्या है,,, आते है और चले जाते है
इलाज़ तो तुम्हारी इन यादों का करना है
महाकाल

Shambhu Shayari

*सुनिये महादेव उनका आपके दर पर
हर बार आउंगा;बस इतना मांगने की
हम दोनो यू ही साथ रहेपकड़ के हाथ

Shambhu Shayari in Hindi

मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ।

Bholenath ki Shayari

मुझ से नाता जोड़कर आपने मुझे
‘पाल’ रखा है.. मेरे हर संकट को
आपने ‘टाल’ रखा है।

Bholenath ki Shayari in Hindi

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लगजायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतारपाएगी।

Bholenath Shayari 2 Line

Bholenath Shayari 2 Line

तेरी माया तू ही जाने
हम तो बस तेरे दीवाने

Bholenath Shayari Hindi 2 Line

मेरे साथ वो खड़ा है जो
इस जगत में सबसे बड़ा है

Bholenath Shayari

तुझसे शिकायत इसलिए है
क्योंकि विश्वास भी सिर्फ तुझपे है..

Shambhu Shayari in Hindi

कुछ तो जादू है आपके नाम में
महादेव नाम सुनकर ही
चहरे पर मुस्कान आ
जाती है….

Mahadev shayari

जो खुशी हम चाहते है
वो महादेव ने दी हैं

Rudraksha Shayari

जीता हूं शान से
महाकाल तेरे नाम से.!

Bholenath Shayari 2 Line

अरे… ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसे सीने में…!!

Mahakal Shayari

वो देखता सबकुछ है
बस
फैसले देर से करता है.

Mahakal Shayari in Hindi

Rudraksha Shayari in Hindi

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर
हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ है, इसलिए
हम चिलम में मस्त हैं।

Rudraksha Shayari

कैसे करूँ बाबा तेरे अहसानो
की गिनती एक तेरे सिवा
कोई सुनता नही मेरी विनती..

Bholenath Shayari in Hindi

अपने जिस्म को इतना न सँवारो, यह
तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को
सँवारो, क्योंकि उस रूह को ही
महाकाल के पास जाता है

Mahakal Shayari

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपावे जिसके
हाथ है सब की डोरी

Mahakal Shayari in Hindi

हाथ उसका पकड़ो
जिसे सुख में आप ना
छोड़ो और दुख में
वो आपको ना छोड़े।

Shambhu Shayari

हम महादेव के दीवाने है,
तान के सिना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्री राम के पलते है..!

Mahadev Shayari in Hindi

लोग कहते हैं पैसा रखो
बुरे वक्त में काम आएगा
हम कहते हैं महादेव पर यकीन रखो
बुरा वक्त ही नहीं आएगा

Bholenath Shayari 2 Line in Hindi

जो करते हैं दुनिया पे भरोसा
वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते हैं

Mahadev Shayari in Hindi

Bholenath Shayari

हमारा बुरा चाहने वाले मरते दम
तक हमारा बुरा ही चाहेंगे
परंतु उन्हें कहा पता कि हमारा
अच्छा करने वाला भी कोई बैठा है

Bholenath Shayari in Hindi

ये नशा किसी शीशी का
नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ
भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता
ही जाय

Mahakal Shayari in Hindi

आप के हवाले सौंप दी है, जीवन की डोर
●” मेरे “महादेव” “
मर्जी आपकी पकड़ लो या छोड़ दो

Mahadev Shayari

दर्द हजारो हे महादेव
इलाज सिर्फ एक
आप ही हो.!!

Mahadev Shayari in Hindi

मेरे गुरु शिव हैं,
मेरे गुरुर भी शिव ही है !

Shambhu Shayari

किसी से रखा नही अब मैने कोई वास्ता..
शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा
रास्ता…

Shambhu Shayari in Hindi

जीत का तो पता नहीं
पर मेरा शम्भू बैठा है
हारने तो देगा नहीं !

Bholenath Attitude Shayari in Hindi

Rudraksha Shayari in Hindi

शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं

Bholenath Shayari

अघोर मैं, अघोरी मेरा नाम
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम।

Mahakal Shayari

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल
के नशे में चूर रहता हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *