Good Morning Shayari
Good Morning Shayari in Hindi: Good morning Shayari is a beautiful way to start the day. These poetic messages, written in Hindi, are filled with love, inspiration, and positivity. They are a perfect way to express your feelings to your loved ones and set the tone for a great day ahead. Whether you wish your partner a romantic good morning or send a motivational message to a friend, a good morning shayari will brighten anyone’s day. In this article, we will explore the history of good morning shayari, and present some of the most popular and heartwarming shayari you can use to start your day positively.
Best Good Morning Shayari

हर दिन नयी सुबह से शुरूआत होती है,
अगर हो जाये किसी अपने से बात तो बहुत ख़ास होती है,
कोई अगर मुस्कुराहट के साथ गुड मॉर्निंग बोल दे,
तो पूरा दिन खुशियों की बरसात होती है…

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना;
लहू बनके मेरी नस-नस में बहना;
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा

एक और सुबह जा रही है जिदगी की
एक दिन और आ रहा है जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी
में ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हों मे…

मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रिया
मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो…

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का
हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए;
सारी खुशियों का हर पल आपके पास हो..

‘फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई.

ए हवा तू उधर तो जाती होगी; उनको हमारा हाल
तो बताती होगी; ज़रा छू कर तो देख उनके
दिल को; क्या याद उनको भी हमारी आती होगी..

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरुआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है..

ये उगता हुआ सूरज
आपको खुशी दे जो
आप दिल से चाहते .
है. !!
खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज love

नयी सुबह है नया सवेरा सूरज
की किरण और हवाओं का
बसेरा खुले आसमान में सूरज
का चेहरा मुबारक हो आपको ये
हसीन सवेरा. !!

फूल भेज रहे है गुलाब ले
लेना अगर उठ चूके हो तो
हमे भी गुड मॉर्निंन का
मेसेज कर देना…..

कामयाबी सुबह के
जैसी होती है मांगने
पर नहीं जागने पर
मिलती है. !!

जिन्दगी में ऊंचा उठने के
लिए किसी डिग्री की जरूरत
नही अच्छे शब्द ही इंसान को
बादशाह बना देते है.!!

जिन्दगी में इतना खुश
रहो की आपको देख कर
किसी और की सुबह
खुशनुमा हो जाए. !!

तुम याद नहीं करते हम भुला नही सकते
तुम्हारा और हमारा रिश्ते इतना
खूबसूरत है तुम सोच नही सकते
हम बता नही सकते. !!

मुलाकात चाहे जब भी हो
लेकिन अपने पन का एहसास
हर रोज होना चाहिए…..

छोटी सी जिंदगी है हर
बात में खुश रहो आने
वाला कल किसने देखा है
अपने आज में खुश रहो..

सुबह सुबह याद उनकी
ही आती है जो दिल के
करीब होते है जिसमे
आपका नाम सबसे पहले
आता है. !!
Good Morning Shayari Zindagi

फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका,
सितारों के आंगन में हो घर आपका
दुआ है खुदा से बस इतनी सी
कि सबसे खूबसूरत हो सवेरा आपका. !!

यादों के स्पर्श बड़े ही अजीब
होते हैं कोई पास ना हो तो
भी वह बहुत करीब होते है

कुछ लोग कीमत से नहीं
किस्मत से मिलते है
जैसे की आप

वो हाथ सदा पवित्र होते है
जो प्रार्थना से ज्यादा सेवा
के लिए उठते हैं

गुजर गई रात खिल गया है सवेरा
हवाओं में फैल रहा फूलो की खुशबुओं
का बसेरा गगन में चमक रहा सूरज
का चेहरा मुबारक हो तुम्हे यह
महकता सवेरा..

बहुत सोचते है आपको
परेशान न करे पर हम तो
आदत से मजबूर है

चेहरे तो बहुत मिल जाते है मगर
जिनके दिल खुबसुरत हो ऐसे लोग
सिर्फ़ किस्मत से ही मिला करते है

पैसे से मिली खुशी कुछ समय के
लिए रहती है लेकिन अपनो से मिली
खुशी जीवन भर साथ रहती है..

ताज़ी हवा मे फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके उन
पलको में सिर्फ खुशियों की झलक
Good Morning Shayari Love

वक़्त और हालात सदा
बदलते रहते है
लेकिन अच्छे रिश्ते और
सच्चे दोस्त कभी नही बदलते…

कभी ये मत सोचना की याद नही
करते हम रात का आखिरी खयाल
और सुबह की पहली
सोच हो तुम…

सुबह सुबह कलियो के खिलने के साथ
नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ
एक नये उत्साह और विश्वास के साथ
दिन शुरू हो आपका एक
मुस्कान के साथ..

जीवन मे कितने ही व्यस्त
क्यों न हो हर सुबह अपनो की
याद आ ही जाती है..

आपकी नई सुबह इतनी हो जाए आपके
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए
दे जाए इतनी खुशियां से दिन आपको की
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाए….

खूबसूरत होते है वो पल जब
पलको में सपने होते है चाहे
जितने भी दूर रहे पर अपने तो
आपने होते है..

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।

अपनी जिंदगी से कभी नाराज न
हो क्या पता आप जैसी जिदंगी
दूसरो का सपना हो

जिंदगी में एक ऐसा इंसान
का होना ज़रूरी है जिसको
दिल का हाल बताने के लिए
शब्दो की जरूरत न पड़े

वक़्त का खाश होना जरूरी नही है
खाश लोगो के लिए वक़्त होना
जरूरी है.!!
Good Morning Shayari Hindi

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।

राहत भी अपनों से मिलती है
और चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नहीं
क्योंकी मुस्कुराहट भी
अपनों से ही मिलती है

परवाह आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर
हमारे अपने चाहते हैं

जीवन में खुश रहने के लिए दो
सक्तियो का होना जरुरी हे
पहली सहन शक्ति और दूसरी
समझ शक्ति

दिल का रिश्ता है तभी तो
आंख खुलते ही आपकी
याद आ जाती है
कैसे है आप !!

मन होना चाहिए किसी
को याद करने के लिए
वक्त तो अपने आप ही
मिल जाता है…

तोहफा नहीं भेज सकते इसलिए
दुआएं भेज रहे है खुद नही आ
सकते इसलिए महकती हवाएं
भेज रहे है

आपका जीवन हमेशा
सूर्य की किरणों की तरह
खुशियो से प्रकाशित
रहे.!!

हर खुशी को खुशी मत
समझो हर गम को गम मत
समझो अगर इस दुनिया में
जीना है खुद को किसी से
कम मत समझो. !!

याद वो नही आते जो
दिमाग मे रहते हैं याद
तो वो आते हैं जो दिल में
रहते हैं..
khubsurat Good Morning Shayari

दुनिया का सबसे सुंदर गिफ्ट
किसी को दिल से याद करना
और उसे एहसास दिलाना
कि आप हमारे लिए स्पेशल
हो.!!

उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चांद और छुप गया हर एक
तारा कबूल करिए आप
गुड मॉर्निंग हमारा..

भरोसा खुद पर रखो तो
ताकत बन जाता जाता है
और दूसरो पर रखो तो
कमजोरी बन जाता है..

जिंदगी कितनी भी खुबसुरत
क्यों न हो अपनो के बीना
अधूरी और फीकी है..

सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है!
गुजरे सारा दिन आपका खुशी में,
आपकी सुबह को खूबसूरत नाम देना है!!

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते

सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह जिंदगी
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है

“फूलों की बारिश और प्यार भरे
तोहफे के साथ आपको
प्यारी सी सुबह की ढेर सारी
बधाई.

सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह जिंदगी
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है

रात के बाद सुबह को आना ही था
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।

हर सुबह की सुरुवात आपके खुबसूरत
चहरे को देख कर हो ये छोटी सी दुआ
और खुबसूरत सी दुनिया हो आप मिल
जाओ हमें और ये हसरत पूरी हो