Good Night Shayari in Hindi
Good Night Shayari in Hindi (गुड नाईट शायरी): क्या आप अपनी प्रेमिका के लिए एक रोमांटिक गुड नाइट लव शायरी हिंदी में खोज रहे हैं? तो यहां आपको मनोरम छवियों के साथ हिंदी शुभ रात्रि शायरी की दुनिया में डूब जाएं। शब्दों और दृश्यों की सुंदरता का अनुभव करें क्योंकि वे शांतिपूर्ण रात की नींद के लिए एक शांत वातावरण बनाते हैं। Good Night Status, Good Night Images, Good Night Shayari, Good Night Wishes, Messages, and SMS हिंदी में। जिन्हे आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते है |
Welcome to our enchanting collection of Good Night Shayari in Hindi with Images. As the day draws to a close, immerse yourself in the soothing rhythm of heartfelt verses that encapsulate love, warmth, and serenity. Our carefully curated selection of Shayari will transport you to a world of tranquility and inspire sweet dreams. Accompanied by captivating images, this article offers a delightful blend of emotions and visual beauty, making it the perfect companion for bidding goodnight in the most poetic way possible.
New Good Night Shayari Images
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में
कुछ तो राज़ ज़रूर है इन काली काली रातों में !!
शुभ रात्रि!!
बड़े सपने देखने वाले अपने
सपनों की उड़ान किसी से
पूछकर नहीं भरते!
दुनिया में सिर्फ दिल दिल ही ही है
है जो बिना आराम किए काम
करता है. इसलिए उसे खुश रखो
चाहे अपना हो या अपनों का..
सुनो जनाब मशहूर होना पर मगरूर ना होना…
कामयाबी के नशे में चूर ना होना…
मिल जाए सारी कायनात आपको…
फुरसत मिले तो कुछ लिख
देना सोये नही हैं अभी तक
“गुड नाइट” बोल देना…
कितने अनमोल होते हैं ये अपनो
के रिश्ते, कोई याद न भी करे
तो भी इंतजार रहता है
चाहे जीवन में कुछ भीं छोड़ देना…
पर मुस्कुराना और उम्मीद कभी
मत छोड़ना…
अच्छी नींद के साथ सोना और
नई उम्मीद के साथ जगना. आपका
आने वाला कल आज से बेहतर हो.
आप हर पल मुस्कुराते रहें…
इस प्यारी सी रात में प्यारी
सी नींद से पहले. प्यारे से
सपनों की आशा में प्यारे से
अपनों को मेरी तरफ से..!
तुम मानो या ना मानो हम याद करेंगे..
तुम समझो ना समझो हम ऐतबार करेंगे.
क्या करे ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है.
तुम मैसेज करो ना करो हम इंतजार करेंगे.
हम फूल तो नहीं पर महकना जानते हैं.
बिना रोये गम भुलाना जानते हैं.
लोग खुश होते हैं हमसे क्योकि.
हम बिना मिले ही रिश्ते निभाना जानते हैं.
जो लोग अच्छे होते है वो हमेशा
मेरे मन के बेहद करीब रहते है
और उनमे से एक आप हो।”
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह
अनमोल नहीं होता।
खूबसूरत गुड नाईट शायरी 2 लाइन
तुम्हे किसी की नजर ना लगे और
लगे तो बस लंबी उम्र की दुआ लगे।
अपने काम को इतने बेहतर
तरीके से करो,
कि काम को भी गर्व हो कि
तुम उसे कर रहे हो !
याद उन्हीं की आती है जिन्हें
हम अपना समझते हैं, जैसे
कि आप..!
जिंदगी एक रात है, जिसमे ना जाने
कितने ख्वाब है, जो मिल गया वो
अपना है, जो टूट गया वो सपना है..!
रात को रात का तोहफा नहीं देते
फूल को फूल का तोहफा. नही देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हैं
लेकिन चाँद को चाँद का. तोहफा नहीं देते…
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है कभी
हंसाती है तो कभी रुलाती है पर
जो हर हाल में खुश रहते हैं. जिंदगी”
उनके सामने सर झुकाती है.!
जिंदगी में आपकी एहमियत बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह दिखा नहीं सकते.
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं. इससे ज्यादा
आपको समझा नहीं सकते…
हमारा एक छोटा बदलाव,
एक बड़े कल को जन्म देता है
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो
स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
पैगाम तो एक बहाना था इरादा तो आपको
याद दिलाना था आप याद करे या ना करे..
कोई बात नही पर आपकी याद आती है.
बस इतना ही हमें आपको बताना था…
इस प्यारी सी रात में प्यारी
सी नींद से पहले प्यारे से
सपनों की आशा में प्यारे से
अपनों को मेरी तरफ से..!
Good night shayari in hindi love
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो..
!!!.. गुड नाइट..!!!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ
किसी को अपना बना लो या
किसी के हो जाओ…
!!!.. गुड नाइट..!!!
रात क्या हुई रोशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए..
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी..
किसी को चाँद से मोहब्बत है
किसी को तारो से मोहब्बत है
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है..
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
गुड नाईट दोस्ती शायरी
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है..
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
आज की ये चांदनी
रात तुम्हें खुबसूरत सपनों
की सैर करवाएगी
एक उम्र के बाद
उस उम्र की बाते
उम्र भर याद आती है
पर वह उम्र फिर उम्र
भर नहीं आती..!
खूबसूरत होते है वो पल
जब पलकों में सपने होते है
चाहे जितना भी दूर रहे
पर अपने तो अपने होते है…!
रौशनी के लिए दिया जलता हैं
शमा के लिए परवाना जलता हैं
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं
और दोस्त आप जैसा हो जो जमाना जलता हैं.!!
रोमांटिक गुड नाईट शायरी
रौशनी के लिए दिया जलता हैं
शमा के लिए परवाना जलता हैं
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं
और दोस्त आप जैसा हो जो जमाना जलता हैं.!!
चांद ने रब से चांदनी मांगी
सूरज ने रब से रोशनी मांगी
रब ने पूछा तुम्हे क्या चहिए
मैंने तो बस आपकी खुशी मांगी…!
कोन कहता है कि दूरियां
सिर्फ किलोमीटर में मापी
जाती है है खुद से मिलने में
भी उम्र गुजर जाती है
फीके ना पड़े. कभी
आपकी जिंदगी के रंग
आप हमेशा मुस्कुराते रहे
अपनो के संग..!!
ऐ चांद मेरे दोस्त को एक
तोहफा देना तारों की महफिल
के सपने दे देना छुपा देना तुम
अंधेरों को रोशनी से इस रात
के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना .
Two Line Good Night Shayari
भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है ।।
सपने वो होते है जो सोने नहीं देते
और अपने वो होते है जो रोने नहीं देते … !
इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिये
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है..!!
सो जाते हैं, हर रात ये सोचकर
कि कल का दिन शायद बेहतर हो..
कुछ लोग जीवन में बहुत खाश
होते है जैसे की शुभ रात्रि आप
अच्छे ख्वाबों के साथ सोना
नई उम्मीद के साथ उठना.!!
कुछ गलती हो तो माफ कीजिए
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिए !!
नींद तो बचपन में आया करती थी
अब तो बस थक कर सो जाते है..!
Shubh Ratri Shayari Images
सुबह का प्रणाम और रात्रि का संदेश
जीवन में भर दे खुशिया अनेक
इसलिए भेज रहे है अब
शुभ रात्रि वाला संदेश..!
प्यारा सा दिन गुजरा
सुनहरी सी रात आ गई
प्यारे प्यारे दोस्तों को गुड नाईट
कहने की बारी आ गई ।।
जिंदगी एक रात है जिसमे
ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है
लोग कहते है अच्छे लोगो को
याद कर के सोया जाए तो
नींद अच्छी आती है
तो मैने सोचा आपको याद कर लूं…!
तड़पता है दिल जब बात नहीं होती
आप याद ना आओ ऐसी सुबह नहीं होती
आपको भूल कर सो जाए
ऐसी कोई रात नहीं होती. !!
आने वाली सुबह आपके जीवन
में ढेर सारी खुशियां लेकर आए
इसलिए आपको दिल से कहते हैं
शुभ रात्रि
चांद की दोस्ती रात से
सुबह तक सूरज की दोस्ती दिन से
शाम तक हमारी दोस्ती
पहली मुलाकात आखिरी सांस तक !!
कितने अनमोल होते हैं
ये अपनों के रिशते
कोई याद ना भी करे तो
इंतजार रहता है
बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारे घर का किनारा
पर हम हवा के हर झोके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा
Good Night Shayari in Hindi For Friends
रोशनी के लिए दिया जलता है
शमा के लिए परवाना जलता है
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता है
और दोस्त आप जैसा हो
तो जमाना जलता है..!
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता
या रात नहीं होती
सब अधूरा सा लगता है
जब तुमसे बात नहीं होती…..
कमाल है मेरे दोस्तों का
दिन भर फुरसत नहीं
बात करने की और रात होते ही
गुड नाईट बोल देते हैं…
जिन्दगी एक रात है
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है
जो टूट गया वो सपना है..!
मुझे पता है तुम्हारे पास
वक्त नहीं है
मगर में भी मैसेज ना करूं
मेरा हृदय इतना सख्त नहीं है
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !!
फुरसत मिले तो कुछ लिख देना
सोये नहीं है अभी तक
तो गुड नाईट बोल देना…
कहते है काला रंग अशुभ
होता है पर स्कूल का वो
ब्लैक बोर्ड लोगो की जिंदगी
बदल देता है….
दिन का ढलना भी जरुरी है
चांद का निकलना भी जरूरी है
अब हो चुकी है रात इसलिए आपको
गुड नाईट कहना भी जरुरी है..!
Good Night Shayari SMS
बीता हुआ कल
बदला नहीं जा सकता
लेकिन आने वाला कल
हमेशा आपके हाथ में होता हैं
तारे भी चमकते है
बादल भी बरसते है
आप दिल मे हो फिर भी
हम मिलने को तरसते हैं..!!
चांद की चाहत ना तारों की
फरमाइश हर जन्म मे आप
मिलो बस यही मेरी ख्वाहिश है..!
हम हमेशा आपके लिए
दुआ करते है की आप
हमेशा और हर पल खुश
रहो.!!
सपनों से प्यार करने वालों को
अकसर रात को नींद नही आती ..!
छोडो सब फिक्र सो जया करो
ये जिंदगी है उतार चढ़ाव आती रहती है …
बादल चाँद को छुपा सकता है
पर आकाश को नहीं
हम सबको भूल सकते है
पर आपको नही !!
हाथ से किया गया दान और
मुख से लिया गया भगवान
का नाम कभी व्यर्थ नही
जाता…
नींद तो बचपन में आया करती थी
अब तो बस थक कर सो जाते है..!
Beautiful Good Night Shayari
सपनों से प्यार करने वालों को
अकसर रात को नींद नही आती ..!
बंद आखों से भी जिनका
दीदार होता है बस
हकीकत में वही प्यार
होता है …
दिन गुजरता हैं
तेरी बातें करके रात
गुजरती हैं तुझे याद
करके…
व्यक्ति का मंदिर में होना
आवश्यक नहीं ईश्वर का
व्यक्ति के मन में होना
आवश्यक है….
सत्य अपने लिए रखना प्रेम
दूसरे के लिए और करुणा
सबके लिए यही जीवन का
व्याकरण है…..
मन की शांति से बढक़र
इस दुनियां में कोई बड़ी
दौलत नहीं है..!
दिन गुजरता है तेरी
बाते करके रात गुजरती
है तुझे याद करके..!