Adhure Alfaaz: हेलो दोस्तों, दुनिया की कुछ बेहतरीन अधूरे अल्फ़ाज़ शायरी इन हिंदी और इमेज लेकर आए हैं। अधूरे अलफ़ाज़ शायरी शायरी का एक रूप है जो भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अधूरे या अधूरे शब्दों का उपयोग करता है। यह एक सुंदर कला है जो पाठकों को प्रत्याशा और साज़िश की भावना से भर देती है। कविता की इस शैली की सुंदरता न्यूनतम अभिव्यक्ति के माध्यम से गहरी भावनाओं को जगाने की क्षमता में निहित है। यह लेख छवियों के साथ कुछ बेहतरीन अधूरे अल्फ़ाज़ शायरी दिखाता है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। प्यार से लेकर दिल टूटने तक, प्रत्येक शायरी भावना के सार को एक अनोखे और मनोरम तरीके से पकड़ती है। तो तैयार हो जाइए अधूरे अल्फाज शायरी की दुनिया में तल्लीन होने के लिए और शब्दों की ताकत का अनुभव करने के लिए जैसा पहले कभी नहीं किया।
“Adhure Alfaaz” is a Hindi phrase that translates to “Incomplete Words.” In the world of poetry and shayari, it’s often the incomplete phrases that convey the deepest emotions and feelings. This collection of adhure alfaaz shayari with images is a tribute to the power of words and how they can evoke a range of emotions within us. The shayari in this collection touches on themes of love, heartbreak, hope, and despair, all conveyed through carefully crafted phrases that leave a lasting impact. With stunning images accompanying each piece of shayari, this collection is a visual and emotional treat for lovers of poetry and the written word.
Best Adhure Alfaaz

बहुत बोलने वाला इंसान अगर खामोश
हो जाये तो समझ लेना चोट बहुत
गहरी लगी है….

में खुद खफा हूं खुद से
अब क्या शिकायत करू तुमसे…

आगे आने वाला शहर कितना भी पसंदीदा हो.
पीछे छूटने वाला सफर बेचैन कर ही देता है।

शराब गम भुला देती है ऐसा किसने कहा
मैंने कई लोगों को नशे में रोते हुए देखा है..

कहानियां पूरी कैसे हों
जब किरदार अधूरे हैं.!!

कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे !

हमारे जैसे हजार मिलेंगे
पर उन हजारों में हम नही मिलेंगे….
Heart Touching Alfaaz Shayari

तुम्हें इतना चाहा कि किसी और को
चाहने की चाहत ही नहीं रही..

शक नहीं यकीन है कोई
किसी का नहीं होता…

धडकने मिलाकर हम धुन बना लेते हैं,
जब डूब जाता है सूरज हम दिल जला लेते हैं।

खाली वक्त में कभी याद आऊं
समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिन्दा हूँ मै..

वक्त यूं रेत की तरह फिसलता रहा,
कोई मिलता रहा तो कोई बिछडता रहा. !!

इंसान तारों को तब देखता है
जब जमीन पर कुछ खो देता
है !!

जुबान कभी नहीं फिसलती यह हमेशा याद रखें
मन में जो चलता है वही जुबान पर आता है…
Alfaaz Shayari images

अब कोशिश इतनी है की
अब किसी से लगाव ना हो…

सब कुछ बदल जाता है उम्र के साथ
पहले जिद करते थे अब सब्र करते है…!!

दिल आग में रखकर जला दीजिये
लेकिन गलती से भी मोहब्बत ना कीजिये..!

मेरे अपने करने लगे हैं बगावत आजकल
गैरों को होने लगी है मोहब्बत मुझसे..

घमंड में भी खतम हो जाते है रिश्ते
कसूर अक्सर गलतियों का नहीं होता ….

बाहर से शांत दिखने के लिए,
अंदर से बहोत लड़ना पड़ता हैं जनाब..
अधूरे अलफ़ाज़ शायरी

सोचा था कि सारे दर्द बताएंगे तुम्हे
मगर तुमने तो ये भी नही पूछा खामोश क्यों हो..!

काश अजनबी अजनबी ही रहते…
न करीब आते न दिल को भाते और न यूं रुलाते
काश अजनबी अजनबी ही रहते. !

बड़े महंगे पड़े मेरे रिश्ते मुझ पर
अपना अपना कहकर मेरी जिंदगी ले गए..!

बहुत कुछ है कहने को पर न जाने क्यों
अब कुछ न कहूं वही बेहतर लगता है..!

शिकायत नही है किसी से
बस मेरे हक का कभी मुझे मिला नही…
दो लाइन अधूरे अलफ़ाज़ शायरी

चलो ख़्वाब पूरे करते हैं
, इश्क़ अब शायद अधूरा ही अच्छा है..!!

मेरे पास ही है मगर ना जाने क्यों
अब वो शख्स गया सा लगता है.!

वो बुलंदी किस काम की
जब इंसान चढे.
और इंसानित उतर जाए..!

नजर का तीर ज़िगर में रहे तो
अच्छा है ये घर की बात है,
घर में रहे तो अच्छा है..!

कितने दिन गुजर गए और तुमने
याद तक नहीं किया मुझे
नहीं पता था कि दोस्ती
में भी छुट्टिया होती है !
गहरे अधूरे अल्फ़ाज़ शायरी

कोई ठुकरा दे तो हंस कर
जी लेना साहब मोहब्बत की दुनियां
में जबरदस्ती नहीं होती..!

खुद को तोड कर भी
रख दोगे उसके बाद भी
दुनिया आपसे खुश नहीं होगी..

दिल तो जख्मी इस बात से है
उसे मेरी कमी का कोई
गम नहीं..!

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई
नहीं सिखा सकता..!

एक अजीब सुकून है
उस नींद में जो बुरी तरह
रोने के बाद आई हो..!
❤ Khamosh Alfaaz Shayari ✍

मना लिया हमने अपने दिल को
हर चीज की जिद अच्छी नही होती..!

तुम्हारी सबसे बड़ी जीत
पता है क्या है माफ कर दो उन्हें
जिसने तुम्हें सबसे ज्यादा
तकलीफ दी है..!

घमंड से अपना सर ऊँचा ना करे..
जीतने वाले भी अपना गोल्ड मैडल
झुक कर हासिल करते हैं … !

इजजत उतारनी सबको आती है,
पर करनी किसी को नहीं आती है..

चेहरा साफ दिखाई देता है
वैसे ही हृदय साफ कर लो तो
इंसान का चरित्र साफ
दिखाई देता है..!

जरूरी नहीं है की मिठाई खिलाकर
ही हम दूसरों का मुँह मीठा करे
कुछ मीठा बोलकर भी
हम लोगों को खुशियां दे सकते हैं..!

तेरी एक निगाहें जो मेरा साथ दे
मैं तेरे सिवा किसी को देखना
भी गुनाह समझुँ..!

वो फुरसत में करते हैं
याद मुझे और कहते हैं
मुझे फिक्र है तुम्हारी..!
Sad Adhure Alfaaz Shayari In Hindi✍

कम पढ़ी लिखी औरते ही
घर बसाना जानती हैं.!
पढी लिखी औरतों को
अक्सर कोर्ट के चक्कर
काटते देखा है मैंने… !!

जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है,
कि सबकुछ ठीक होने के बाबजूद भी
इंसान मुस्कुराना भूल जाता है..!

मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे
तो पूरा जीवन कम पड जाएगा…..

मुहुरत का इंतजार कभी ना करे
हम जो आज जिंदा है उसे
बडा शुभ दीन क्या हो
सकता है..!

शिकवें आँखों से गिर पडे. वरना
शिकायत होठों से कब की हमनें..!

खेल तो चलता ही रहेगा
सवाल यह है कि जीवन
तुमसे खेल रहा है या तुम
जीवन से..

संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नहीं होती और
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं होती

सब कुछ हासिल नहीं होता
यहाँ जिंदगी में, किसी का
काश तो किसी का अगर
रह ही जाता है…
kuch ankahe Alfaaz Shayari in Hindi ✍

उस इंसान के साथ कभी भी
रिश्ता नहीं बनाना चाहिए
जो किसी और को धोखा
देकर आपके पास आया हो..!

इंतजार बहुत है मुझे
आपके इश्क की,
आपकी एक नजर पर तो
मै पूरी उम्र गुजार दू..!

मुझे इंतजार उस मौसम का है…
जिसमें पानी नहीं तेरा इश्क बरसे..!

लोग हालचाल तक पूछना
छोड़ देते है जब पता चल
जाता है की आप पैसे की वजह से
असहाय और लाचार हो गए हो..!

किसी को याद करना बहुत सुंदर है…
लेकिन याद कर के उदास हो जाना,
इस से सुंदरता कम हो जाती है.

अगर इंतजार ही इश्क है
तो आखिरी सास भी तेरे
हवाले..!

नजर का तीर ज़िगर में रहे तो
अच्छा है ये घर की बात है,
घर में रहे तो अच्छा है..!

अपनी छोटी सी जदिगी में
इतना तो कर जाएँगे, किसी की आँखों में
तमाम उम्र जिएँगे किसी
के दिल में चुपचाप मर जाएँगे…!!!

मुझसे दूर रहो कोई बात नही
बस किसी और के करीब मत जाना