Christmas Shayari in Hindi

Christmas Shayari in Hindi

Best Christmas Shayari in Hindi: Christmas is a Christian festival celebrating Jesus Christ’s birth. It is celebrated every year on 25 December. Wish each other a Merry Christmas. Here we have brought Shayari on Christmas which you can use to wish Christmas to your friends. May someone come in the form of an angel, fulfill all your wishes, and shower you with gifts and happiness.

Best Christmas Shayari in Hindi

happy christmas day

फूलों की मंजिल बहारों का डेरा
मुबारक हो तुम्हें क्रिसमस डे
का सवेरा..!

इस क्रिसमस पर सांता क्लॉज
छोटे बच्चों के साथ बड़ी को
भी खुशियो…

happy christmas day in Hindi

जमीन ने आसमान से कहा, सूरज
ने जहाँ से कहा,चाँद ने रात से कहा
और मैने आप से कहा

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह..!

happy christmas day

क्रिसमस का उपहार, हमारी
तरफ से करें स्वीकार, आपको मिले
खुशियाँ हजार

इस क्रिसमस मुझे तलब
तोहफे कि नही तुम्हारी है. !

merry christmas wishes

दोस्तों से हर लम्हा क्रिसमस है दोस्ती
की यह दुनिया दीवानी है दोस्तों के
बिना जिंदगी बेकार है दोस्तों से ही
तो जिंदगी में बहार है.

मुबारक हो तुम्हें क्रिसमस डे
सुहाना गुजारिश है इस खुशी- मैं
हमें भूल न जाना…!

merry christmas wishes in Hindi

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों
का त्योहार, हम उम्मीद के साथ
आओ भूलके सारे गम
क्रिसमस में हम सब करे वेल – कम ।

merry christmas wishes

ना दिमाग से ना जुबान से; ना पैगाम से
ना मैसेज से ना गिफ्ट से; आपको
क्रिस्मस मुबारक सीधे दिल से !
क्रिस्मस की शुभकामनाएं!

इस बार तुम कहा जाओगे, गिफ्ट में
बंध जाओगे, क्योंकि हमने माँगा है
तुम्हें संता से देखना गिफ्ट में तुम घर
हमारे आओगे.

happy christmas

आपकी आंखों से सजे हो जो भी
सपने और दिल में छुपी हो जो भी
अभिलाषाएं यह किसमस का पर्व
उन्हें सच कर जाए आपके लिए है
हमारी यही शुभकामनाए मेरी क्रिसमस..

इजाज़त दे तो इस क्रिसमस में तेरा
सांता बेन जाऊं, जो तू मांगे बस में
उसे पूरा करता जाऊं..!

happy christmas in Hindi

हर साल आता हैं,
सबको खुशियाँ दे जाता हैं,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं….

happy christmas

ना कार्ड भेज रहा हूँ ना कोई फूल
भेज रहा हूँ सिर्फ सच्चे दिल से मैं
आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं
भेज रहा हूँ…!

रब ऐसा क्रिसमस बार – बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पायें..!

बड़े दिनों के बाद आया क्रिसमस
खुशियाँ भी ढेर सा लाया क्रिसमस
हम बच्चों को गिफ्ट देने सांता को
भी साथ लाया क्रिसमस..!

happy christmas Shayari in Hindi

क्रिसमस की रात हो, अपनों का साथ हो,
हाथों में हाथ हो, और सब पर खुशियों की बरसात हो…

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का जहां आपको
अगर आप मांगे एक तौफा तो
भगवान दे आपको सारा तौफा..

merry christmas images

प्यार बढ़े और बढ़ता जाएँ, सारी खुशियाँ
आपके हिस्से में चली आएँ मे हुं
और तुम हो बस और क्रिसमस की शाम
मोहब्बत में ढल जाएँ.

खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर,
गम का अँधेरा हो कोसों दूर,
आपके परिवार को मिले खुशिया भरपूर
क्रिसमस पर बरसे नूर…

merry christmas images in Hindi

काश हम क्रिसमस की भावना को
कुछ जार में डाल सकते और
हर महीने इसका एक जार..!

आया सांता आया लेके खुशिया हजार
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा
प्यार हो जाये खुशियों की आप
सब पर बहार मुबारक हो
आपको क्रिसमस का त्यौहार

merry christmas images

मुझे इस क्रिसमस तोहफा चाहिए
‘और तोहफे में सिर्फ तुम

दिनो-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे
सदा अपार ढंकी बोछार ऐसा हो आपका
क्रिसमस का त्यौहार.!

happy christmas day

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने और प्यार का, देखो
स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया आस्मां
को सजाया है, लेकर तौफा अमन

merry christmas images

देवदूत बनके कोई आएगा सारी आशाएं
तुम्हारी पूरी करके जायेगा क्रिसमस के
इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियों के दे
जाएगा…

happy christmas day

मेरी क्रिसमस भी मैरी क्रिसमस’ हो
जाए. अगर सैंटा क्लॉज. तोहफे में
तुम्हें मुझको दे जाए..!!

बच्चो तुम्हे खुशहाल करने, सेंटा बाबा
आएंग चाँद के सैर करायेंगे, लड्डू
भी खिलाएंगे फिर कोने में ले जायेंगे,
और कुछ तोफे दे जायेगे

happy christmas day

आपकी आंखों से सजे हो जो भी
सपने और दिल में छुपी हो जो भी
अभिलाषाएं यह किसमस का पर्व
उन्हें सच कर जाए आपके लिए है
हमारी यही शुभकामनाए मेरी क्रिसमस..


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *