Funny Shayari
Funny Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, बहुत ही मजेदार शायरी आप पढ़ सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में आपकी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के लिए ढेर सारी नई फनी शायरी लेकर आएं हैं जो आपको बहुत पसंद है। सबसे अच्छी 70+ फनी शायरी इन हिंदी और नवीनतम मजेदार शायरी हिंदी एकत्र और अपडेट की है। हमारी मजेदार शायरी पढ़ें और इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस और अन्य सोशल मीडिया स्टेटस जैसे whatsapp , फेसबुक, Pinterest, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं
Are you ready to embark on a laughter-filled journey through the world of Hindi poetry? Look no further! In this article, we bring you a delightful “Funny Shayari in Hindi” collection that will surely tickle your funny bone. From witty one-liners to humorous verses, we’ve curated a selection that will leave you in splits. Get ready to indulge in wordplay and experience the joy of laughter with our hilarious Hindi Shayari. Brace yourself for a laughter riot!
Best Funny Shayari in Hindi
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है
पर सबसे सुखी वही होता है, जो
शाम को दो पैग मार के सोता है
पहली बार किसी चेहरे पर नजर ठहरी है
उनकी आंखें सागर से भी ज्यादा गहरी हैं
थक गया अपने प्यार का इजहार करते करते
तब पता चला वो दोनो कानों से बहरी है
हम उसे अपना बनाते गये
और वो हमें चूतिया वाह रे दुनिया
मैंने कहा तुम बदल गयी हो वो बोली हा…
फेयर & लवली खत्म हो गयी है.
काश.. मेरा इश्क उस मुकाम पर आए
मैं” इधर छिकूं उधर उसको जुकाम आए.
अजीब सी हालत हो गई है
तेरे जाने के बाद
भूख भी नही लगती अब तो
खाना खाने के बाद
जिंदगी का असली मजा तो
लाइन मारने में है.
ये प्यार व्यार करके किसका
भला हुआ है बे..!
वो कहती थी गौर करो मेरे इश्क पर
मैंने इतना गौर किया कि उसकी 4-5
सेटिंग का भी पता चल गया.
न दिल होंगा दुखी कभी न होंगे तुम जुदा…
कुवारियों के चक्कर में ना पड़ो पटाओ शादीशुदा.
गाने सुनकर सोना और ताने सुनकर उठना
वाह क्या मस्त झंड जिंदगी है ना मेरी
अगर बात करने से प्यार होता तो
आज कस्टमर केयर् वाली तुम्हारी भाभी होती.
फनी शायरी जोक्स
कौन करेगा मुझसे शादी मुझें तो
सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं..!
प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है
पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है..!
वह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में,
जो मज़ा है सुबह उठकर फिर से सोने में..!
हम पूछते हैं कि आसमान में तारे कितने हैं
मगर ये नहीं पूछते की धरती में कुँवारे कितने हैं..!
छोटी छोटी बातों में खुशियाँ तलाश लेता हूँ
ऑटो में चलता हूँ फिर भी फ़ोन को
फ्लाइट मोड पे डाल लेता हूँ..!
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना
दिया दिल को ना कोई काम करता
है ना कोई बात सुनता है..!
जरा सी देर के लिए चारपाई पे
लेटे थे फ़राज़ मगर किसी
उल्लू के पट्टे ने जनाजा पढ़ दिया..!
जिनको हम चुनते हैं वो ही हमें धुनते हैं
चाहे बीवी हो या नेता दोनों कहाँ सुनते हैं..!
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर
ख्वाहिश पे Rum निकले जी
भर के कभी ना पी पाया क्योंकि
जेब में पैसे कम निकले..!
अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह
करेगी मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..!
मोहब्बत न सही मुकदमा ही
कर दे तारीख-दर-तारीख
मुलाकात तो होगी..!
मजेदार फनी शायरी
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना
बनना इश्क़ के नशे में बेकाबू
ना बनना बाबा बन जाना
पर किसी का बाबू ना बनना..!
चढ़ गया ना बुखार, लग गई
नज़र ज़माने की क्या
ज़रूरत थी तुम्हें आज इतने
दिनों बाद नहाने की..!
मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी
जिन्दगी को जन्नत बना दूंगी
जब की बनाना उसे दाल
चावल भी नही आती थी..!
चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का
वादा जैसे 5₹ वाला विम बार
घुले कम और चले ज़्यादा..!
नज़र मिले तो उसे इज़हार कहते हैं
रात को नींद ना आए तो उसे प्यार
कहते हैं और जो इन चक्करों में
ना पड़े उसी को समझदार कहते हैं..!
कब्र का हाल मुर्दा जानता है
और पथरी का हाल गुर्दा
जानता है मेडिकल शायरी..!
चुड़ैलों को तो हमनें यूँही बदनाम
कर रखा हैं वरना रातों की नींद तो
पापा की परियॉ उड़ा रखी हैं..!
कुछ तो था उसके होठों में पर न जाने
क्यों शर्माती थी एक दिन वो खुलकर
हँसी तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू
खाती थी..!
हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के
टब भर दिए तुम इतने बेवफा
निकले कि नहाकर चल दिए..!
न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता..!
ना तलवार की धार से ना गोलियों
की बौछार से बंदा डरता है तो सिर्फ
अपने बाप की मार से..!
मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस
अदा से वो सब उन पे मर मिटे हैं
मुझे तन्हा छोड़ के..!
गुजरूँगा तेरी गली से अब
गधे लेकर क्योंकि..!
तेरे नखरों के बोझ मुझसे
अब उठाए नहीं जाते..!
कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं
क्योंकि..! 11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स,
बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं..!
पति बेचारा करवाचौथ का उपवास
बन कर रह गया है..!
एक दिन रखा और तोड़ दिया..!
लगता है बारिश को भी
कब्ज़ हो गयी है.!
मौसम बनता है पर आती नहीं..!
खुद को कर कंजूस इतना, की हर एसएमएस भेजने से पहले,
सर्विस सेंटर वाले कॉल करके खुद पूछें.!
सर जी आर यू श्योर भेजना है कि
सेंडिंग फेल कर दूं..!
उसको नहीं होता कहना की तुम्हारा अपने
आप पे इतना नाज़ अच्छा नही होता याद है..!
ना एक दिन हँसते हुए तुम्हारी नाक
से गुब्बारा निकला था.!
मेरी हर गलती, ये सोच कर
माफ़ कर देना दोस्तों..!
कि तुम कोन से शरीफ़ हो..!
हे..मेरे 33 करोड़ देवी- देवताओं
मुझे यादा कुछ नहीं चाहिए..!
बस आप सब एक एक रुपिया दे दो..!
इश्क के इलेक्शन का
उम्मीदवार बनना था मुझे..!
कम्बख्त ने “भाई’ कह कर
निर्वाचन आयोग बना दिया !
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा.!
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल
लू मस्त चलेगा.!
लड़कियों पर फनी शायरी
एक चिड़ा था. एक चिड़ी थी.
दोनों की शादी हो गयी..!
और वो चिड़चिड़े हो गए.!
अंग्रेजी की किताब बन गई
हो तुम पसंद तो आती हो..!
पर समझ मे नही..!
जो पति अपनी बीवी से डरते
हैं, वो स्वर्ग में जाते हैं और..!
जो नहीं डरते उनके लिए
धरती ही स्वर्ग के समान है.!
मेरे पिता जी का तो कोई ऐसा दोस्त भी
नही जो अमरीश पुरी की तरह ये कह दे..!
चल इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दे..!
मुझे दो तरह की लड़कियां कतई पसंद नहीं हैं..!
1- मुझसे बात नहीं करने वाली.!
2- दूसरे लड़कों से बात करने वाली.!
सुबह-सुबह फेसबुक, ट्विटर
और व्हट्सएप पर 3-4 किलोमीटर
तक उंगलियाँ खिसकाना..!
इसे भी मॉर्निंग वाक ही माना
जाना चाहिए.!
खुद के पास गर्लफ्रेंड नही होगी फिर भी
दुसरो को गर्लफ्रेंड पटाने के नुस्खे देते है..!
ऐसे हैं हमारे दोस्त.!
आज कल whatsapp पर
वो लोग Admin बने हुऐ हैं.!
जो स्कूल टाइम में दो दो
घण्टे मुर्गा बना करते थे.!
काश कोई हमारे पास भी आता
और कहता कि- ‘ये लो “Blank Cheque.!
और निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से..!
लगता है खुदा ने दिल बनाने का
कॉन्ट्रेक्ट चाईना को दे दिया है..!
आज कल टूट बहुत रहे है…!
ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए,
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए..!
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने
ना रोया जाय और ना सोया जाए..!
funny shayari good night
मेरे मैसेज का जब भी कोई
रिप्लाई नहीं देता…
तो मैं ये सोचकर खुश हो जाता हूँ,
कि मैंने उसकी बोलती बंद कर दी !
कोई दिन में करता है,
कोई रात में करता है,
कभी आधा घंटा लगता है कभी दो घंटा
लगता है क्या मोबाईल चार्जिंग
गहरी आंखों के समंदर में उत्तर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे दूब के मर जाने दें,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने
सोचता हूँ मांग लू पैसे मगर जाने दें।
ये दोस्त हर खुशी को तेरी तरफ मोड दु
तेरे लिए चाँद सितारे तक तोड दु
सारी खुशियों के दरवाजे, तेरे लिए खोल दू
इतना ठीक है या दो चार झुठ ओर बोल दु
तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ
तेरे प्यार में जी और मर सकता हूँ
फिर भी नही मिली तो कोई गम नहीं
यही फार्मूला दूसरी पे भी कर सकता हूँ
अये मेरे दोस्त मत करना इन हसीनाओं से मोहब्बत;
वो आँखों और बातों से वार करती हैं:
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है;
वो मुझसे भी प्यार करती है
सोच समझ के जिसने ना की शादी,
उसने सारा जीवन बिगाड़ लिया,
और जिसने सोच समझ के की शादी,
उसने क्या उखाड़ लिया !
इलेक्शन के माहोल में मैंने पड़ोस की भाभी से
पूछ ही लिया भाभी! किसको दोगी .. ? ?
वो गुस्से से बोली “आपको तो बिलकुल
नहीं दूंगी भले ही हाथी को दे दूँ।
याद आने लगे हैं चिचा गालिब
ऐ इलाही… ये माजरा क्या है?
ताकता रहता हूँ हुस्न वालों को
वर्ना इन आँखों का फायदा क्या है ।
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है ।
Top 10 funny Shayari in Hindi
माफ करो मेरे ईश्वर,
ये गलती हमारी हैं,
हमनें शादी किया जिससे,
वो एक निर्धन नारी हैं..
बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।
मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख -दर- तारीख मुलाकात तो होगी !
वो लड़कियां भी किसी आतंकवादी से
कम नहीं हुआ करती थी
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद दिला देती है..
सर आपने टेस्ट का बोला था
मोबाइल लेने के बाद और
शादी करने के बाद।
एक ही अफसोस होता है की
थोड़ा सब्र कर लेते। तो
अच्छा माल मिल जाता।
अर्ज किया है…. आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी,
जिससे रात भर चैटिंग की
वो, गर्लफ्रेंड की मम्मी थी !!
रोज रात को भीष्म पितामह की तरह सुबह
जल्दी उठने की प्रतिज्ञा लेकर सोता हूँ
पर पता नही सुबह कुम्भकरण की आत्मा
शरीर में प्रवेश कर जाती हैं ।
अर्ज़ किया है कि बहार आने
से पहले खिज़ां आ गई
और फूल खिलने से पहले
बकरी खा गई।
बरसात की रात भीगी लड़की, भीगा बदन,
भीगी जुल्फें, भीगे होंठ,
नजरे मिली ! मैंने सोचा, कल उसे
100 परसेंट जुकाम होगा
तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतजार किया,
और उस इंतजार में न
जाने कितनों से प्यार किया
Comedy Shayari 2023
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भई आये हुए हैं।
प्यार कभी ना करना परदेसी से रोते
रोते नैना थक जाएंगे
प्यार करना पड़ोसी से रोज सुबह खिड़की
से दर्शन हो जाएंगे
पहले लोग मरते थे और
आत्मा भटकती थी
अब आत्मा ही मर गई है
और लोग भटक रहे हैं।
शादी के बाद कितने
बच्चे होने चाहिए
अपने मोबाइल के
आखिरी नम्बर के हिसाब
से बताओ
हसबैंड ने मैसेज किया – मुन्ना
सो गया हो तो मैं आऊं..?
उधर से मैसेज आया मम्मी
सो गई है, मैं उनके फोन में
गेम खेल रहा हूं!
मैं खुदकुशी इसलिए
भी नहीं करता क्योंकी…!!
अगर बच गया
तो घर वाले बहुत मारेंगे…!!
सिंगल हूँ इसलिए आप लोगो को
हँसा देता हूँ
जिस दिन ग्रीलफ़्रेंड बनेगी
उस दिन अरिजीत सिंह के गाने
स्टोरी पे डालूँगा..!!
शुक्र है खुदा का जिसने हम
लड़को को खूबसूरत बनाया
नही हम कहां ब्यूटी पार्लर में
धक्के खाते फिरते..!
Funny Shayari images
जो लोग अपनी
जिंदगी से परेशान हैं मुझे कल
काली पहाड़ी पर आकर मिलें
वहीं से धक्का दे दूंगा..!!
स्कूल टाइम में
जो पेट दर्द होता है..!!
ना उसका इलाज दुनिया के
किसी डॉक्टर के पास नहीं है
भगवान का दिया सब कुछ है
बस कमी है तो सिर्फ उसकी
जो सुबह सुबह कहे छोड़िये न
वरना माँ जी देख लेंगी
वो तो अच्छा है की मेरे
सारे ख्वाब पुरे नहीं हो रहे
वार्ना मेरे दोस्त किस-किस को
भाभी कह कर बुलाते
कसम से एक साथ…
सारे कांड याद आ जाते हैं
जब घरवाले कहते हैं…
बैठो तुमसे कुछ बात करनी है..
हमें तो अपनों ने लूटा
गैरों में कहां दम था !!
रात को आता हूं ऑनलाइन
दिन में टाइम कम था !!
भुखमरी में भारत का 94 वा
स्थान है वह सिर्फ इसलिए
क्योंकि मेरा बाबू खाना नहीं खाएगा
तो मैं भी नहीं खाऊंगा
लडकियों की जींस में
कितने भी जेब लगवा दो
लेकिन मोबाइल हाथ मै ही
रखेगी…
अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल
डीजल नब्बे पेट्रोल
सौ सौ मे लगा धागा
सिलेंडर ऊछल के भागा
शादी जरुर करनी चाहिए
ताकि पता चल सके कि
शादी क्यों
नहीं करनी चाहिए…
2 Line Funny Shayari
आज पुरानी गर्लफ्रेंड रास्ते मे
मुड़ मुड़ कर देख रही थी..
कसम से ऐसा लगा की पुराने सिम
कार्ड में अभी थोड़ा बैलेंस बाकी है
जिंदगी कितनी भी “झंड” क्यों
ना गुजर रही हो “क्या हाल है?”
का जवाब हमेशा बहुत बढ़िया
ही देना पड़ता है..!
लड़कीयो की लाइन तो में भी
लगा दूं पर मम्मी कहती हैं
की गोलगप्पे का ठेला लगाना
ठीक बात नहीं..!!
जिंदगी में थोड़ा बेवकूफ
होना भी जरूरी है।
ज्यादा समझदार होने पर घरवाले
काम बहुत करवाते हैं
आज का ज्ञान संघर्ष…
पिता से सीखिये और संस्कार
बाक़ी कपड़े और बर्तन धोना
तो पत्नी सिखा ही देगी…!!
मैं केवल 2 लोगों को ही
हैंडसम लगता हूँ…
एक मम्मी को और दुसरा
कपड़े बेचने वालों को
कभी-कभी मन करता है कि
आत्महत्या कर लू फिर सोचता हूँ
जब आउल_गांधी जैसा टोपा
जिंदा रह सकता है तो मैं क्यों नही
कुछ लड़के ” Bio” में “Single” तो
ऐसे लिख देते हैं….
जैसे लड़की पढ कर
सीधे ” | love U” ही बोल देगी..!
बेचारी लड़कियां किसी के घर
मेहमानी में जाएँ
तो बस एक ही दिन इज्जत होती हैं
दूसरे दिन वो लोग बर्तन मंजवा ही लेते है ‘
मुझे आज तक किसी ने ये नहीं
कहा कि तुम मेरी दुनिया हो…
हो सकता है कि मैं किसी का
जिला या तहसील हूं।
Cute Funny Shayari
मैं तो इतना मासूम हूं..
लड़की खुद कहती है…
“कब से देख रही हूं”
छेड़ता क्यों नहीं है बे..!!
लड़के कितनी भी अच्छी
पोस्ट करले सब इग्नोर करेगे
लडकी अगर लिख दे भूख लगी हे
सब बावर्ची बन जायेगे…
सुनो यारों सुबह का Block हुआ
अगर शाम को Unblock हो जाए..
तो उसे Breakup नहीं कहते,
Digital प्रेम का इंटरवल कहते है
कुछ लड़कीया
इतनी ज्यादा कंजूस होती है,
कि जिंदगी भर अपना दिल
किसी को नहीं देती ॥
एक जमाना था जब
बाबू का मतलब पिताजी होता था….
और वो थाना नहीं जूते खिलाते
थे… !
नखरे आपके तौबा-तौबा
गजब आपका स्टाईल है,
मैसेज तो आप कभी करते नहीं,
बस हल्ला मचा रखा है कि हमारे
पास भी मोबाईल है।
Short Funny Shayari in Hindi
तुझे पाने के लिये कुछ भी कर सकता हूँ,
तेरे प्यार मे जी तो क्या मर भी सकता हूँ,
फिर भी तू नही मिली तो मुझे कोई गम नहीं,
ये तरीका किसी दूसरी पर भी सेट कर
सकता हूँ।
मेरे पास तो कोई ऐसी
लड़की भी नही है
जिसे यारो के सामने छाती ठोककर
कह सकु ये है तुम्हारी भाभी
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी !
किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।
दिल में बहुत दर्द है
डॉक्टर के पास गया
था डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की
कमी X बताई है.
कुछ लोगो की मोहब्बत भी
सरकारी होती है,
ना तो फ़ाइल आगे बढ़ती है,
ना ही मामला बंद होता है…
Funny Shayari to impress a Girl
आज तक समझ नहीं आया
दिल में तो हड्डी
ही नहीं होती तो साला टूट
कहां से जाता है.
जिनको शुगर है
कृपया वह लोग सब्र भी ना करें
क्योंकि सब्र का फल
मीठा होता है.
पढ़ाई लिखाई छोड़ कर,
खूब खेलो PUBG और
बाद में नौकरी ना मिली तो
बेचना सब्जी.
रहता है इबादत में हमें
मौत का खटका !
हम याद खुदा को करते हैं
कर ले न खुदा याद हमको !!
क्रीम लगा लगा जग मुआ..
गोरो भयो न कोय…
Oppo, Vivo फ़ोन लियो….
अब कालो बचो ना कोय.
पता नहीं वो दिन कब आएगा
जब उससे बोलूंगा
पायल उतार दो
आवाज बाहर तक जाती हैं !
सुना है गर्लफ्रैंड जितनी देर से मिलती
है उतनी ही हॉट होती है।
मतलब मेरी वाली तो अब तक
जलकर राख हो गयी होगी
पड़ोसी खीर रखकर गए
हैं हमारे फ्रिज में ठंडी होने के लिए,
आठ बार खाके चैक कर चुका हूँ
ठंडी हुई ही नही…
आपकी सूरत मेरे दिल में
ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरबाजे में
भैस फस गयी है।
मैंने प्यार करना छोड़ दिया है
फालतू में
कार्टून जैसी लड़कियों को कैटरीना कैफ
कहना पड़ता है