Maa Shayari
Maa Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए हिंदी में सबसे अच्छी माँ शायरी लेकर आए हैं, दोस्तों हम सभी अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं।
क्योंकि हम अपनी मां की वजह से ही इस दुनिया में आते हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook या Instagram.पर भी शेयर कर सकते हैं।
Best Maa Shayari in Hindi

मां की खुशी हमारी खुशी होती है
उनके बिना हमारी जिंदगी अधुरी होती है..!

मेरी हर जरूरत का ध्यान रखेगी,
खुद भूखी रह कर भी मेरा पेट भरेगी.!!

एक दुनिया है जो समझाने से
भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब
समझ जाती थी..!

किसी भी मुशकिल का अब किसी को
हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई
मां के पैर छूकर नहीं निकलता..!

माँ की दुआँ वक्त तो क्या
नसीब भी बदल देती है..!

जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी
की पहली दोस्त माँ, जिंदगी भी माँ
क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी माँ…!

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ
नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर
माँ नहीं मिलती..!

लबो पे उसके कभी बदुआ नहीं होती एक
माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती..

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..!

मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है
रोटी एक मांगता हूँ लाकर दो देती है..!

किसी को घर मिला, तो किसी को
हिस्से में दौलत आयी.
मैं मेरी माँ का लाडला था
इसलिए मेरे हिस्से में माँ आयी ..!
माँ के लिए स्टेटस 2 line

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी. लेकिन माँ देखी है..!

जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है
फर्क नहीं पडता कौन मेरे खिलाफ है..!!

घुटनों से रेंगते – रेंगते, कब
पैरो पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में,
न जाने कब बड़ा हो गया..!

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता.
अगर तक़दीर लिखने का हक़
मेरी माँ को होता..!

मेरी मां का आशीर्वाद वो टीका है
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द
फीका है..!!

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..!

जहाँ सबकुछ माफ हो जाता है
वो जगह है माँ का दिल..!

क्या चाहिए कितना बाकी है,
सुकून पाने के लिए माँ से
बात ही काफी है.!!

मांग लूँ ये दुआ की फिर यही जहाँ मिले
फिर वाली गोद मिले फिर वही माँ मिले..!

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है
जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते हैं..!
माँ के लिए कुछ लाइन

जब तक मेरे सर पर मां का हाथ है
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है..!!

तेरे ही आँचल में निकला बचपन तुझ से
ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो माँ
सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान..

जिंदगी की पहली Teacher माँ, जिंदगी की
पहली Friend माँ, Jindagi भी माँ क्योकि, Zindagi
देने वाली भी माँ…!

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी
कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा…!

सारी दुनियां फिकर करना छोड़ सकती है…
लेकिन मेरी माँ नही..

हर गली हर शहर हर देश-विदेश देखा
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा..

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी…

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसकी निगाहों में
बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वो
अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये…!

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया तो…

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया तो…
Heart Touching माँ पर दो लाइन शायरी

माँ को खोने का दर्द
बहुत ही दर्दनाक होता है,
क्योंकि माँ के सिवाय
कोई भी अपना नहीं होता है..!

रुलाना हर किसी को आता हैं
हँसाना भी हर किसी को आता हैं
रुला के जो मना ले
वो ” पापा ” हैं
और जो रुला के खुद भी रो
पड़े वो ” माँ ” हैं

न जानें कौन से मर्ज की दवा हैं वो…
तकलीफ कोई भी हों नाम उसी का आता
जुबां पर

आँख देख कर जो हालात
समझ जाये
बिन कहें जो जज्बात समझ जाये
वो और कोई नही सिर्फ माँ हो सकती हैं
जो खामोशी मैं भी
दिल का हाल समझ जाये

मांग लूँ यह मन्नत की
फिर यही जहाँ मिले,
. फिर वही गोद..
. फिर वही ‘माँ’ मिले..

वक्त बीत गया
और बीत गईं सारी बातें
माँ तेरे जाने के बाद
कुछ बचा है तो बस खामोश घर
और उदास मेरी दिन और रातें

बहुत दर्द देती हैं
तेरी यादें माँ
सो जाऊं तो जगा देती है
जाग जाऊं तो रुला देती है

दम तोड देती है
माँ-बाप की
ममता जब
बच्चे कहते हैं की
तुमने किया ही क्या है
हमारे लिए

दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा हैं,
बिना मां बाप के सारा जीवन फीका हैं
2 Line Maa Shayari in Hindi

सुकून मतलब..
मां का मुस्कुराना…!

ये जिंदगी है जनाब मां
नही जो हर वक़्त प्यार दे..

कोई कितना भी
अच्छा क्यों ना हो पर
माँ की जगह
कोई नही ले सकता!!

सवरने की उसे कहा फुरसत होती है
मां फिर भी बहुत खूबसूरत होती है

दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा हैं,
बिना मां बाप के सारा जीवन फीका हैं

सारी दुनिया फिक्र करना छोड़
सकती हैं
लेकिन मेरी मां नहीं

जब भी बोला हमनें माँ का नाम,
साँस धम के बोली चारो धाम.!!

नोटो से तो बस जरूरतें
पूरी होती हैं
मजा तो मां से मांगे होए
सिक्को में था

कोई कितना भी
अच्छा क्यों ना हो पर
माँ की जगह
कोई नही ले सकता!!
Maa Ki Dua Shayari in Hindi

मां तेरे दूध का हक़ मुझसे
अदा क्या होगा
तू है नाराज तो खुश मुझसे
खुदा क्या होगा

बात बात पर बेवजह दुआ देने वाली,
सिर्फ एक ही हस्ती है और वो है, मां

दुनिया सिर्फ हालात पूछती है फिक्र
सिर्फ मां करती है..

वो माँ ही होती हे जिसके होते हमारी
ज़िन्दगी में कोई ग़म नहीं होता दुनिया
चाहे साथ दे या न दे लेकिन माँ का
प्यार कभी कम नहीं होता

माँ ने सिखाया कभी किसी से लड़ना नहीं,
और पापा ने सिखाया कभी किसी से डरना नहीं।

एक दुनियां है।
जो समझाने से भी नहीं समझती।
एक मां थी ।
जो बिना बोले सब समझती थी ।

प्यार तो माँ ने किया हैं
ज़माने ने तो बस सौदें किए हैं…!!

मां-बाप की बातें
और किताबें
कभी धोखा नहीं
न देती..

दिल तोड़ना कभी नहीं
आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ
से।
Maa Jannat Shayari in Hindi

चलती फिरती आंखों से
अजां देखी है,
मैंने जन्नतं तो नहीं देखी
लेकिन मां देखी है।

मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी..!!

माँ और माँ का प्यार
किस्मत् वालों को
ही मिलता है

अपनी मां की दुआ जरूर लिया करो
क्योकि कयामत में सबसे पहले
मां की दुआ काम आएगी..

माता-पिता वो हस्ती हैं
जिसके पसीने की एक बूँद का
कर्ज भी औलाद नहीं
चुका सकती

घर घर नहीं लगता माँ के बिना
जिंदगी जी नही जाती पिता के बिना..!

वो तरक्की किस काम की
जो बुढ़ापे में माँ बाप का सहारा
ना बन सके।

जिस्म तो होता है
पर जान नहीं होती,
उनसे पूछो जिनकी माँ
नहीं होती