Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Maa Shayari

Maa Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए हिंदी में सबसे अच्छी माँ शायरी लेकर आए हैं, दोस्तों हम सभी अपनी माँ से बहुत प्यार करते हैं।
क्योंकि हम अपनी मां की वजह से ही इस दुनिया में आते हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook या Instagram.पर भी शेयर कर सकते हैं।

Best Maa Shayari in Hindi

Attitude Maa Shayari in Hindi

माँ को खोने का दर्द
बहुत ही दर्दनाक होता है,
क्योंकि माँ के सिवाय
कोई भी अपना नहीं होता है..!

Maa Shayari in Hindi

रुलाना हर किसी को आता हैं
हँसाना भी हर किसी को आता हैं
रुला के जो मना ले
वो ” पापा ” हैं
और जो रुला के खुद भी रो
पड़े वो ” माँ ” हैं

Maa Shayari 4 Line in Hindi

न जानें कौन से मर्ज की दवा हैं वो…
तकलीफ कोई भी हों नाम उसी का आता
जुबां पर

Maa Shayari 4 Line

आँख देख कर जो हालात
समझ जाये
बिन कहें जो जज्बात समझ जाये
वो और कोई नही सिर्फ माँ हो सकती हैं
जो खामोशी मैं भी
दिल का हाल समझ जाये

Miss You Maa Shayari in Hindi

मांग लूँ यह मन्नत की
फिर यही जहाँ मिले,
. फिर वही गोद..
. फिर वही ‘माँ’ मिले..

Attitude Maa Shayari

वक्त बीत गया
और बीत गईं सारी बातें
माँ तेरे जाने के बाद
कुछ बचा है तो बस खामोश घर
और उदास मेरी दिन और रातें

Maa Shayari

बहुत दर्द देती हैं
तेरी यादें माँ
सो जाऊं तो जगा देती है
जाग जाऊं तो रुला देती है

Maa Shayari in Hindi

दम तोड देती है
माँ-बाप की
ममता जब
बच्चे कहते हैं की
तुमने किया ही क्या है
हमारे लिए

Miss You Maa Shayari

दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा हैं,
बिना मां बाप के सारा जीवन फीका हैं

2 Line Maa Shayari in Hindi

Maa Shayari Attitude

सुकून मतलब..
मां का मुस्कुराना…!

Maa Shayari Attitude in Hindi

ये जिंदगी है जनाब मां
नही जो हर वक़्त प्यार दे..

Maa Shayari 2 Line

कोई कितना भी
अच्छा क्यों ना हो पर
माँ की जगह
कोई नही ले सकता!!

Maa Shayari 2 Line in Hindi

सवरने की उसे कहा फुरसत होती है
मां फिर भी बहुत खूबसूरत होती है

Maa Shayari english

दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा हैं,
बिना मां बाप के सारा जीवन फीका हैं

Maa Shayari English in Hindi

सारी दुनिया फिक्र करना छोड़
सकती हैं
लेकिन मेरी मां नहीं

Zindagi Maa Shayari

जब भी बोला हमनें माँ का नाम,
साँस धम के बोली चारो धाम.!!

Zindagi Maa Shayari in Hindi

नोटो से तो बस जरूरतें
पूरी होती हैं
मजा तो मां से मांगे होए
सिक्को में था

Janam Janam Maa Shayari

कोई कितना भी
अच्छा क्यों ना हो पर
माँ की जगह
कोई नही ले सकता!!

Maa Ki Dua Shayari in Hindi

Janam Janam Maa Shayari in Hindi

मां तेरे दूध का हक़ मुझसे
अदा क्या होगा
तू है नाराज तो खुश मुझसे
खुदा क्या होगा

Maa Shayari

बात बात पर बेवजह दुआ देने वाली,
सिर्फ एक ही हस्ती है और वो है, मां

Maa Shayari in Hindi

दुनिया सिर्फ हालात पूछती है फिक्र
सिर्फ मां करती है..

Maa Shayari 2 Line

वो माँ ही होती हे जिसके होते हमारी
ज़िन्दगी में कोई ग़म नहीं होता दुनिया
चाहे साथ दे या न दे लेकिन माँ का
प्यार कभी कम नहीं होता

Maa Shayari 2 Line in Hindi

माँ ने सिखाया कभी किसी से लड़ना नहीं,
और पापा ने सिखाया कभी किसी से डरना नहीं।

Maa Shayari 4 Line

एक दुनियां है।
जो समझाने से भी नहीं समझती।
एक मां थी ।
जो बिना बोले सब समझती थी ।

Maa Shayari 4 Line in Hindi

प्यार तो माँ ने किया हैं
ज़माने ने तो बस सौदें किए हैं…!!

4 Line shayari On Maa

मां-बाप की बातें
और किताबें
कभी धोखा नहीं
न देती..

4 Line Shayari On Maa in Hindi

दिल तोड़ना कभी नहीं
आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ
से।

Maa Jannat Shayari in Hindi

Maa Shayari

चलती फिरती आंखों से
अजां देखी है,
मैंने जन्नतं तो नहीं देखी
लेकिन मां देखी है।

Maa Shayari in Hindi

मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी..!!

Attitude Maa Shayari in Hindi

माँ और माँ का प्यार
किस्मत् वालों को
ही मिलता है

Attitude Maa Shayari

अपनी मां की दुआ जरूर लिया करो
क्योकि कयामत में सबसे पहले
मां की दुआ काम आएगी..

Zindagi Maa Shayari

माता-पिता वो हस्ती हैं
जिसके पसीने की एक बूँद का
कर्ज भी औलाद नहीं
चुका सकती

Zindagi Maa Shayari in Hindi

घर घर नहीं लगता माँ के बिना
जिंदगी जी नही जाती पिता के बिना..!

Maa Shayari

वो तरक्की किस काम की
जो बुढ़ापे में माँ बाप का सहारा
ना बन सके।

Attitude Maa Shayari

जिस्म तो होता है
पर जान नहीं होती,
उनसे पूछो जिनकी माँ
नहीं होती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *