Shayari to Impress a girl
Shayari to Impress a girl: इस लेख में, हमने सुंदर शायरी और छवियों का एक संग्रह संकलित किया है जो आपको अपने सपनों की लड़की के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद कर सकता है। चाहे आप एक क्लासिक प्रेम कविता या अधिक समकालीन कृति की तलाश कर रहे हों, हमारे संग्रह में सभी के लिए कुछ न कुछ है।
Best Shayari to Impress a girl

दिन भी तेरा हम भी तेरे,
एक आस जरुरी लगती है,
अब बिन तेरे-मेरे दिल को,
हर सांस अधूरी लगती है

तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है
तेरी बाँहों से लिपट जाने को दिल करता है
खुबसुरती की इंतहा है तू तुझे अपनी ज़िन्दगी
बनाने को जी करता है.

तू मेरी धड़कन-मै तेरी रूह
तू अगर है तो मई हु

तू सुबह तू मेरी शाम है,
तू ज़िन्दगी तू मेरी जान है,
तू हिस्सा है मेरा, मेरी ज़िन्दगी का,
तू मेरी मोहब्बत की पहचान है

वक़्त कितना भी बदल जाये
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी.
Shayari to impress crush

ओये मेरी जान ग़ुस्सा करेगी तोह भी
तेरे पास ही आउंगा क्युकी तेरे बिना एक
पल भी रहने की अब आदत नही है मुझे.

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है
पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है
पता नहीं क्यों ज़िन्दगी में हर पल तेरी
ज़रूरत सी लगती है.

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जायेंगे
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जायेंगे
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे.

किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत👫 की #निशानी क्या है..?
मैंने कहा😍 इसके बाद किसी से मोहब्बत😘 न हो.

इतनी तो मेरी भी फ़िक्र नहीं करता ये दिल
जितनी फ़िक्र तेरी करने लगा है..
Heart touching Shayari to impress a girl

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे।
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि
कभी रूठ ना पाओगे।

तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

कितना अधूरा सा लगता हैं
जब चाँद हो, और तारे ना हो,
उसी तरह जब ज़िंदगी हो
और उस में तुम ना हो..

दुनिया के सामने अकड़ कर
चलने वाला लड़का,
जब झुक कर तुम्हारी पायल
बांधे तो समझो इश्क है..
2 line Shayari to impress a girl

अब वो मेरी बातों पर मुस्कुराने लगी हैं,
लगता हैं वो थोड़ा थोड़ा मुझे चाहने लगी हैं..!!❤️🥀

तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं…

मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा..

मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है,
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है.