Sorry Shayari
Sorry Shayari in Hindi: We bring you Best Sorry Shayari and Best Apology Shayari in Hindi, especially for those who love to read and share Sorry Shayari. With the help of our Sorry Shayari, you can easily convince your girlfriend or boyfriend, hope you liked this post of our Sorry Shayari. You can also share it with your friends on Whatsapp, Facebook, or Instagram
Best Sorry Shayari
किसी का दिल तोड़ के उसे ए माफी
मांगना बहुत आसान है लेकिन
अपना दिल टूटने पर किसी को
माफ करना बहुत मुश्किल..!
जो इंसान अपनी गलतियों के लिए आपसे सॉरी
बोल देता हो तो उसे कभी भी ignore मत करना
क्योंकि यह वह इंसान है जिसके लिए आप उसकी
ego and self-respect से ज्यादा हो..!
मुठ्ठी भर माफ़ी के बीज बिखेर दो नाराज़
दिलों की ज़मीन पर बारिशों का मौसम है
क्या मालूम अपनापन फिर से पनप जाए..!
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार
बता दो मेरी गलती मेरा कसूर मुझे
याद दिला..!
सॉरी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता
जो बात दिल पर लगना होता है
वो लग ही जाती है ..!
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे सुधरने
का एक मौका तो दे दो..!
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह
नही होती..!.
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को
तोड़ने से अच्छा है के माफ़ी मांग
कर वो रिश्ता निभाया जाए..!
2 Line Sorry Shayari in Hindi
कर दो माफ अगर कोई भूल हुवी हो हम
से ऐसे बात ना करके सजा ना दी जिए
माफी गलती की होती है
जिंदा लाश बनाने की नहीं..!
गुस्से में कुछ ज्यादा हसीन लगते
हो बस यही सोच कर तुमको खफा
रखा है.!
जिस दिन तुम मिल जाओगे
उस दिन समझ लेंगें सारी
दुआऍ कुबूल हो गई..!
कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ा
नहीं होता पर माफ़ी देने वाले का
दिल बोहोत बड़ा होता ..!
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो अगर हो गयी हो हमसे कोई
खता पर याद न करके न दे हमें सजा..!
सच्चे दिल से सॉरी बोलने वालों
को माफ कर दिया करो क्यों
की हर किसके पास सच्चा
दिल नही होता..!
4 Line Sorry Shayari Friend
किसी को अपनी गलती का एहसास हो
तो उसके sorry बोल ने से पहले ही उसे
माफ कर दो क्यूकी सॉरी से ज्यादा गलती
का एहसास मायने रखता है.!
दिल इतना बड़ा है कि कोई कितना भी
बुरा क्यों ना करले बस एक सॉरी से
ही उसे माफ कर देती हूं..!
जब करें तुमको उदास तुम कर देना
हमको माक जानती हो मोहब्बत में
कच्चा हू अभी तो मैं मोहब्बत में बच्चा हू..!
जिंदगी मे उस इमान को कभी
मत खोना जो खुद गुस्सा
करे और खुद ही तुम्हारे
पास आकर सॉरी बोले. !
यूँ आप सॉरी कह कर हमें शर्मिंदा न
किया कीजिये हम तो बस आपके हैं
हमें यूँ गैर न करार कीजिये.!
बोलने से पहले सोचना जरूरी है क्योंकि
बोले गए शब्द सिर्फ माफ किए जा सकते हैं
भुलाए नहीं जा सकते..!
हमसे ही रूठ कर हमको ही सोचते
रहना तुम्हें तो ढंग से नाराज़ होना
भी नहीं आता..!
चलो अब हम भी मोहब्बत करें
गलती आप करना माफी हम
मांग लेंगे..!
Bf se Sorry Shayari
सॉरी कहने का मतलब है कि आपके
लिए दिल में प्यार है अब जल्दी से
हमे माफ़ कर दो ऐ सनम..!
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे, पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी कबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए..!
हर तरीका आजमा चुका हूँ
तुम्हे मनाने का कहा से सिख
कर आए हो ये अंदाज रूट
जाने का..!
sorry का मतलब ये नहीं की आप
गलत हो कभी कभी रिलेशन को
बचाने के लिए भी sorry बोलना
पडता है… !!
भूल से कोई भूल हो गई तो भूल समझ
कर भूल जाना अरे भूलाना सिर्फ भूल
को भूल से हमें ना भूल जाना..!
सॉरी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता
जो बात दिल पर लगना होता है
वो लग ही जाती है..!
आज कल बस एक ही काम रह गया है
लोगों के पास भरोसा और दिल
तोड़ो फिर sorry बोल दो..!