Chhath Puja Shayari
Chhath Puja Shayari in Hindi: Today we have brought the best Chhath Puja Shayari for you in this post. Happy Chhath to the devotees of Chhath Maiya. May Mother’s blessings be upon you all and may you all be blessed with happiness, peace, and prosperity. The festival of Chhath is celebrated with great pomp in Bihar, Jharkhand, and Uttar Pradesh.
Best Chhath Puja Shayari in Hindi
सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार…
छठ पूजा करने वाला सुख शांति
को पाता है, छठी मईया के भक्तों को
देख के मन खुश हो जाता है,
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा
जीवन रहे सदा बहार
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।।
छठ नहाय खाय पूजा की
एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा
का पर्व करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम,
और बोलो सुख शांति दे अपार,
Chhath Puja Shayari
सूर्य देव पूजा हो तेरी व्रत हो मेरा,
दर्शन हो तेरी आँखे हो हमारी,
सबके मन में बसे तस्वीर तेरी,
आये तू होके व पे सवार तो द्वार हो मेरी…
त्याग ही जीवन का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
सूर्य देव को प्रार्थना अर्पित कीजिये
छठ पर्व की शुभकामना हमसे ले लीजिये
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा
जीवन रहे सदा बहार
अगली सुबह जीवन में नई
खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ
पूरे कर जाएगी।
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार
जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा!
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
Chhath Puja Images Shayari in Hindi
छठ का आज है पावन त्यौहार, सूरज की लाली माँ का हैं
उपवास, जल्दी से आओ अब करो न विचार, छठ पूजा
का खाने तुम प्रसाद छठ पूजा की शुभकामनये.
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और
दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाएं,
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनाएं
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड और भात,
सांझ का अर्घ्य करता है, जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्ध्य के साथ, पूरी हो आपकी हर मुराद.
बुराइयों का चाहे कितना ही अंधकार हो
सूर्य भगवान का ताप उसे दूर कर देता है
थरथर कांपते शत्रु जहां पर
सूर्य देव की जय जय कार हो
छठ पूजा के महापर्व पर छठ माँ की जय हो
धन ,धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
ओ है जगत के तारण हार,
शात घोड़ों की है जिनकी सवारी
ना कभी रुके, ना कभी देर करें,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव,
आओ मिल कर करें,
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
Chaiti Chhath Puja Shayari
छठ पूजा का पावन पर्व है, सूर्य देव की पूजा
का पर्व करो मिल के सूर्य देव को प्रणाम,
और बोलो सुख शांति दे अपार,करें,
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
बाटे घर घर लड्डू…
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति अपार,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार…
सदा दूर रहो गम की परछाईयो से,
सामना न हो कभी तन्हाइयो से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराईयो से
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ पूजा की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार,
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं…