Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari in Hindi: दोस्तों हम सभी के जीवन मे कभी ना कभी दर्द भरा पल जरूर आता है जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते हैं. इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यही दिखाना चाहते हैं की इश्क़ जितना हँसाता है उससे कहीं ज्यादा रुलाता भी है। आशा करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट दर्द भरी शायरी पसंद आएगी। जो आप फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं
Best Dard Bhari Shayari

जरुरी नही कि कुछ तोडने के लिए
पत्थर ही मारा जाये !!
लहजा बदल कर बोलने से भी
बहुत कुछ टूट जाता है !!

करीब तो बहुत हो तुम हो
मगर सिर्फ यादो में ….!

किसी ने मुझसे पुछा पूरी जिंदगी में क्या किया
मैंने हँसकर जवाब दिया बस उसको याद किया !!

रह ना पायेगे भुला के देख लो,
यकीन न आये तो आजमा के देख लो,
हर जगह महसूस होगी तेरी कमी
मेरी महफ़िल को कितना भी सजा के देख लो !!

जमी के नीचे धडकता है कोई टूटा दिल
यूँ ही नहीं आते ये तेज, जलजले !!

मुस्कुराने की आदत कितनी महंगी पड़ी मुझे !!
याद करना ही छोड़ दिया उसने ये सोचकर कि मैं
बहुत खुश हूँ !!

दर्द कभी कम नही होता ए सनम !!
बस सहने की आदत सी हो जाती है !!

कभी कभी कितनी बाते करनी होती हैं,
लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं होता !!

बहुत दर्द है ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती …

किसे सुनाएँ अपने गम के चन्द पन्नों के
किस्से !!
यहाँ तो हर शख्स भरी किताब लिए
बैठा है !!

जब दर्द हद से ज्यादा
बढ़ जाता है तो इंसान
रोता नही बस खामोश
हो जाता है. !!

किसी को चाह कर पाना
दर्द देता है लेकिन पा कर
खो देना जिंदगी तबाह कर
देता है.!!

बहुत अलग है औरों
से मेरा दर्द की कहानी
जख्म का कोई निशा नहीं
और दर्द की कोई इंतहा
नही !!

काश कोई होता जो गले
लगाकर हमसे पूछता
क्या हुआ क्यू उदास बैठे
हो. !!

तुमको पाने के लिए
सब कुछ छोड़ दिया और
तुम्हारी खुशी के लिए
तुम्हे भी छोड दिया. !!

जिससे मिलने की कभी
ख्वाहिश थी मेरी उससे
कभी न मिलने की अब
हम दुआ करते है. !!

जिससे उम्मीद हो अगर
वही दिल दुखा दे तो पूरी
दुनियां से भरोसा उठ जाता है.!!

किसी को अपनी जान से
ज्यादा चाहने का ईनाम दर्द
और आंसू के अलावा कुछ नहीं
मिलता..

तुमने किसी और का हाथ थाम लिया
मुझे छोड़ कर ए बेवफा कुछ तो
सोच लिया होता मेरे बारे मे

प्यार सभी को जीना सीखा देता है
वफा के नाम पर मरना सीखा देता
है प्यार नहीं किया तो कर के देख
लो यारों जालिम हर दर्द सहना
सीखा देता है…..
Two Line Dard Bhari Shayari

ये मोहब्बत है साहब मौत आ
जाएंगी मगर यादें नहीं जायेगी..!

खुद का दर्द खुद से ज्यादा.
कोई नही समझ सकता!!

कितना भी चाह लो तुम्हारी
पसंद कोई तीसरा ले ही जायेगा

उसने मुझे तब छोड़ा जब मुझे
उसकी मुझे आदत हो गई थी

धोखेबाजो का जमाना है साहब
वफा करने वाली की कदर कहा है

ए दिल तू क्यों रोता हैं ये
दुनिया है यहां ऐसा ही होता है

उसने मुझे तब छोड़ा जब मुझे
उसकी मुझे आदत हो गई थी

कोई कितना भी खास
हो बदल ही जाता है

बस एक मोड .गलत मुड.
गया था जनाब फिर न ही
मंजिल मिली ना वापिस
घर आया.!!

मिल कर भी सुलझा
न पाएगा जमाना गम
मेरा मेरे वक्त ने मुझे
कछ ज्यादा ही ठोकरें
दी है..!
दर्द भरी शायरी हिंदी में

अदाएं कातिल होती है आंखे
नशीली होती है मोहब्बत में
अक्सर होठ सूखे होते है और
आंखे गीली होती है..!

सिखा दिया है दुनिया ने मुझे
अपनो पर भी शक करना
वरना मेरी फितरत में तो गैरो
पर भी भरोसा करना था. !!

तू ना समझे तो समझाऊं कैसे
अपनी चाहत का एहसास दिलाऊं
किसे तू तो अपनी दुनियां में खुश
है लेकिन मेरा क्या हाल है तेरे
सिवा बताऊं कि…..

तुम पर बीतेगी तो तुम भी
जान जाओगे की कोई नजर
अंदाज करता है तो कितना
दुख होता है. !

छुपा तो लिया था मैने भी
गम को एक मुस्कान के पीछे
लेकिन इन आसुओं को
में बहने से रोक ना पाई.!!

आज एक टूटा तारा देखा
बिलकुल मेरे जैसा था
चांद को कोई फर्क नहीं पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था. !!

खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्ते बनाए है
सबसे ज्यादा वही रोया है
जिसने ईमानदारी से
निभाया है. !!

नींद आएंगी तो इस
कदर आए की लोग
जगाने के लिए रोने
लगेगे. ! !

जो जाहिर करना पडे.
वो दर्द कैसा और जो दर्द
ना समझ सके वो हमदर्द
कैसा. !!

ये अच्छा हुआ अब हम कभी
नहीं मिलेंगे ये और अच्छा होता
काश कभी हम मिले ही न होते
4 Line Dard Bhari Shayari

मेरी जान तुझे भी होगा मेरी
कमी का एहसास बस एक
बार मर तो जाने दे

कुछ नही बचा मेरे दोनो
हाथो में एक हाथ से
किस्मत स्ठ गई दूसरे हाथ
से मोहब्बत. !!

तेरे छोड़ जाने की शिकायत
करू भी तो किससे तुझे
पाने के बाद तो मैं रब को
भी भूल गया था.!!

तुमको पाने के लिए
सब कुछ छोड़ दिया और
तुम्हारी खुशी के लिए
तुम्हे भी छोड़ दिया. !!

मुबारक हो तुम्हे तुम्हारी नई
जिंदगी और तुम्हारा नया प्यार
तुम मेरी टेंशन मत लो में अब वापस
नही आऊंगा यार

में आइना हूं टूटना मेरी
फितरत है इसलिए
पत्थरो से मुझे कोई
गिला नहीं है. !!

वक्त आपको बता देता है
की लोग क्या थे और आप
क्या समझते थे

रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन मेरे
जैसा तंग करने वाले को चले जाएंगे
एक दिन किसी खुबसुरत कफन का
नसीब बनकर. !!

खोकर तुम हमें कभी पा न सकोगे
मेरी जान हम वहा चले जायेंगे जहा
तुम कभी भी आ न सकोगे

पता है busy होना एक बहाना है
अगर कोई आपको अपना समझता है
न वो वक्त देगा बहाना नहीं
Best Dard Bhari Shayari for Boy

फिजूल है मेरा उसे समझाना
अब वो किसी ओर की बात
समझ रही है

जरूरी नही तकलीफ हो
किसी के बात से कभी
कभी बात न होना भी
तकलीफ देता है..!!

जरूरी नही तकलीफ हो
किसी के बात से कभी
कभी बात न होना भी
तकलीफ देता है..!!

अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मे
बेगाना बना दिया भर गया दिल
हमसे और मजबूरी का बहाना बना
दिया.

बेवजह बिछड़ गए हो तो
बस इतना बता दो की
सुकून मिला या नहीं!!

कभी गम तो कभी तन्हाई मार गई
कभी याद आकर कभी उनकी जुदाई मार गई
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर मुझे उनकी ही बेवफाई
मार गरी . !!

तुमसे कोई शिकवा
नहीं हम अपनी हालत
के खुद ही जिम्मेदार
है.!!

सबको में ही समझू
कोई मुझे भी तो समझो
में भी इंसान हु मुझे भी
दर्द होता है. !!
Shayari Dard Bhari Pyar Bhari

आंसू छुपा रहा हुं तुमसे
दर्द बताना नही आता
बैठे बैठे भीग जाती है
पलके दर्द छुपाना नही
आता. !!

वो जिसे समझते थे
जिंदगी मेरी धडकनों का
फरेब था मुझे मुस्कुराना
सीखा के वो मेरी रूह तक
रुला गया. !!

ये मोहब्बत है साहब
मौत आ जायेंगी मगर
यादें नहीं जाएगी.!!

हमे बस उसी का वक्त क्यों
चाहिए होता है जिसके पास
हमारे लिए ही वक्त नहीं
होता

मैं मर भी जाऊं तो उसे खबर
भी ना होने देना दोस्तो
बहुत वियस्त शख्स है वो जो
कही उसका वक्त बर्बाद ना
हो जाए. !!

एक सफर ऐसा
भी होता जिसमे
पैर नही दिल थक
जाता है. !!