INTEZAAR SHAYARI
Intezaar Shayari in Hindi: Hello friends, today we have brought the best Intezaar Shayari in Hindi for all of you, but have you read such best Intezaar Shayari?
So, friends, you can also share this Intezaar Shayari with your friends on WhatsApp, Facebook, or Instagram.
Best INTEZAAR SHAYARI
एक मैं कि इंतज़ार में घड़ियाँ
गिना करूँ इक तुम कि मुझसे
आँख चुराकर चले गये
अब तो वो अपनी मर्जी से बात
करते हैं और हम उनकी मर्जी
का इंतजार करते हैं..
सीने से लगा के सुन
वो धड़कन जो तुझसे
मिलने के इंतजार में है
पलकों पर रूका है समन्दर
खुमार का कितना गज़ब नशा
है तेरे इंतजार का..
काश तु इंतज़ार करे मेरी तरह
और मैं ना आऊँ तेरी तरह.
इस चार दिन की जिंदगी में हम
अकेले रह गए मौत का इंतजार
करते करते अकेलेपन से मोहब्बत
हो गई..!
तड़पना भी अच्छा लगता है
जब इंतजार किसी अजीज का हो.!
देखा न होगा तू ने मगर
इंतज़ार में चलते हुए वक़्त
को ठहरते हुए भी देख।
इंतजार हार गया है क्योंकि
किसी की जिद किसी के
दर्द से बड़ी हो गई
Raat Bhar Intezaar Shayari
एक रात वो गया था जहाँ बात
रोक के अब तक रुका हुआ हू
वहीं रात रोक के..!
वो ना आएगा हमें मालूम था
इस शाम भी, इंतजार उसका मगर
कुछ सोच के करते रहे.
मेरी हजार उलझनों के बीच
तेरे ऑनलाइन आने का
इंतजार ही इश्क है..!
इस उम्मीद मे करते है
इंतजार रात का कि सपने
में ही शायद मुलाकात जाए हो.
उनके खत की आरज़ू है उन की
आने का ख्याल इस कदर
फैला है ये कारोबार – ए – इंतज़ार ।
मेरी एक उमर कट गई है
तेरे इंतज़ार में ऐसे भी हैं कि
कट न सकी जिनसे एक रात.
दिल की उम्मीदों का हौसला
तो देखो इंतजार उसका है
जिसे एहसास तक नहीं
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी;
और दिल में बसा है तेरा प्यार,
चाहे तू कबूल करे या ना करे
हमें रहेगा तेरा इंतजार.
Intezaar Shayari in Hindi
बात करने के लिए तो बहुत
लोग है पर इंतजार इस
दिल को सिर्फ़ तेरा रहता है
चले भी आओ तसव्वर में
मेहरबां बनकर आज इंतज़ार
तेरा दिल की हद से ज्यादा है
इंतज़ार मत कीजिए सही समय
का सही सही आता नहीं,
सही समय लाना पड़ता हैं
वो अपनी मर्जी से बात करते है,
और हम उनकी मर्जी का
इंतजार करते है.
ये कह कह के हम दिल को
समझा रहे हैं वो अब चल
चुके हैं वो अब आ रहे हैं
कोई पागलों की तरह
इंतजार करता है और कोई
पागल बना के चैन से सो जाता है
मुझे इंतजार है जिंदगी के
आखिरी पन्ने का सुना है
अंत में सब ठीक हो जाता है
हमने तो उस शहर में भी किया.
इंतज़ार तेरा जहाँ मोहब्बत का .
कोई रिवाज़ न था.
Intezaar Shayari in Hindi for Girlfriend
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो
नहीं सनम फिर भी आखिरी साँस
तक तेरा इंतजार करेंगे ।
बैठे हैं बड़ी फुरसत से
तेरी फुरसत के इंतज़ार में
फिर मुक़द्दर की लकीरों में लिख
दिया इंतज़ार फिर वही रात का
आलम और मैं तन्हा – तन्हा..
कितने अनमोल होते हैं ये
अपनों के रिश्ते कोई याद ना
भी करे तो भी इंतजार रहता है
उम्र-ए-दराज माँग कर
लाये थे चार दिन दो आरजू
में कट गए दो इंतज़ार में.
उठ उठ के किसी का इंतज़ार
करके देखना कभी तुम भी
( किसी से प्यार करके देखना.
उसके आने की कोई उम्मीद
तो नहीं फिर भी इंतजार
हमेशा उसी का रहेगा