Adhure Alfaaz
Adhure Alfaaz:अधूरे अल्फ़ाज़: अधूरी कहानियों का एक अहसास है, जिसमें शब्दों की पंक्तियाँ अधूरी रह जाती हैं, और भावनाएँ शब्दों के पार होती हैं। ये लेख उन अल्फ़ाज़ों के बारे में है, जो कभी पूरी तरह से व्यक्त नहीं हो पाते, लेकिन उनकी अधूरी स्थिति में ही वे एक गहरी भावना को छू जाते हैं। ऐसे अल्फ़ाज़ हमें हमारी जिंदगी के उन पहलुओं की याद दिलाते हैं, जो कभी-कभी शब्दों में बयाँ नहीं हो पाते। वे प्यार, दर्द, उम्मीद, और निराशा की कहानियों को अपनी मौन में समेटे हुए होते हैं। इस लेख में, हम उन अधूरे अल्फ़ाज़ों की जादुई ताकत पर चर्चा करेंगे और समझने की कोशिश करेंगे कि कैसे वे हमारे जीवन में अनकही कहानियों का प्रतीक बन जाते हैं। यह लेख उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने कभी महसूस किया है कि उनके अल्फ़ाज़ अधूरे रह गए हैं, और उन भावनाओं के लिए, जो कभी पूरी तरह से व्यक्त नहीं हो पातीं।
“Adhure Alfaaz” explores the poignant beauty of incomplete words, capturing the essence of emotions left unsaid. This article delves into the power of silence and the stories that linger in the gaps between spoken sentences. It highlights how these unfinished thoughts can resonate deeply, offering a unique perspective on communication and understanding. Through evocative examples and reflective insights, “Adhure Alfaaz” invites readers to appreciate the unspoken nuances that shape our interactions and relationships, celebrating the profound impact of what remains unsaid.
Best Adhure Alfaaz
अकेला होना या अकेला रोना इंसान
को बहुत मजबूत बना देता है..!
किसी को पसंद करो तो ऐसे करो कि
उसके सिवा कोई पसंद ना आए..!
दुनिया बड़ी अजीब है यार यहां
अच्छे लोगों को धोखा और बुरे
लोगों को मौका हर कोई देता है..!
जिंदगी का सफर भी अजीब है
बिना कुछ लिए आते है हर चीज
के लिए लड़ते है और अंत मे
सबकुछ छोड़कर चले जाते है.!
कभी भी इंसान अपनी मर्जी से नहीं बदलता…
सामने वाले का व्यवहार ओर विचार उन्हें
मजबूर कर देता है.!
अब वो मुझसे दूर रहती है शायद
किसी ने उसे समझाया बहुत है.!
सुन्दर होने से प्रेम नहीं होता जिससे प्रेम
होता है वहीं सुन्दर लगने लगता है.!
गलत नहीं है हम बस वो शब्द नहीं मिले
जिसमें खुद को सही साबित कर सके.!
Ishq ke alfaaz
था वो हसीन सफर जिसमे
तू थी मेरी हमसफर..
किसी को अपना मानो तो दिल
से मानो दिखावे के रिश्ते दिल
की खुशी खत्म कर देते हैं.!
खबर छुपाई गई अफवाह उड़ाई गई कहानी
कुछ और थी सुनाई कुछ और गई.!
दिल आग में रखकर जला दीजिये
लेकिन गलती से भी मोहब्बत ना कीजिये..!
लोग इश्क की बात करते हैं आंखों में
आंखें डाल कर हमारी तो आंखें भीग
जाती हैं उसके नाम से.!
पता नहीं लोग दूसरों को उदास
करके खुद कैसे खुश रह लेते है.!
यही एक राहत भी और गिला भी यही,
वो मिला तो सही मगर मिला ही नही.!!
Chand Alfaaz Shayari
वो तो खैरियत भी नहीं पूछते जनाबएक हम हैं
जो उनके ख्यालों में दिन रात रहते हैं.!
प्यार एक तरफा ही सही मगर सच्चा करता हूं,
वो आएगी नहीं मगर फिर भी इंतजार करता हूं.!
इतना भी मत ख्ठा करो तुम
मेरी किस्मत में वैसे भी नहीं हो.!
मैंने वहां भी सिर्फ तुम्हें मांगा जहां
लोग सिर्फ अपनी खुशियां मांगते हैं.!
इश्क़ बेवजह होता है
इसीलिए बेपनाह होता है.!
वक्त ने एक बात सिखाई हैं
नया दर्द पुराने दर्द की दवाई हैं.!
ना फर्क पड़ा था उन्हें और ना ही पड़ेगा,
दिल तो मेरा टूटा है जनाब झेलना तो पड़ेगा.!
जाने किसकी थी ख़ता याद नहीं
हमे कैसे हुए जुदा ये भी याद नहीं.!
बेहतरीन अल्फाज
कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं.!
खामोशियां ही ठीक है लफ्जों से,
अक्सर लोग रूठ जाया करते हैं.!
जहां तक आकर तुम गए हो ना,
वहां तक अभी कोई पहुंचा नहीं है.!
अगर मिले कोई मुझसे बेहतर तो बताना जरूर,
सीखना है वो हुनर जो मुझमें नहीं.!
मैं अगर दूर जाने को कहूं तुमसे तो
समझ जाना दिल बिखर गया मेरा कसम से.!
दुनियां की सारी ख़ुशी अपनी जगह
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह.!
थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी हुई होगी,
कोई भला इतना वक्त क्यूँ बर्बाद करता,
एक दिल तोड़ने में.!
एक वह दौर भी आया सफर में जब
अपनी पसंद से भी हमें नफरत हुई.!
कुछ इस कदर वो हमें खुद से अनजान रखते हैं
करीब से गुजरते तो हैं मगर फासलों का
ध्यान रखते हैं.!
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए
तेरे एक नाम को.!
वो शाम बहुत ख़ास हुआ करती है
जिनमे तुम्हारे मिलने की आस हुआ
करती है.!
खुदा कुबूल ना करें वो दुआ,
जिसमें तुझे, किसी और ने
मांगा हो.!
मैं क्यों पुकारू तुम्हें बार बार
तुम्हें भी तो पता है मेरे पास
कुछ नहीं सिवाय तुम्हारे.!
Adhure alfaaz shayari on life
बहुत बोलने वाला इंसान अगर खामोश
हो जाये तो समझ लेना चोट बहुत
गहरी लगी है….
में खुद खफा हूं खुद से
अब क्या शिकायत करू तुमसे…
आगे आने वाला शहर कितना भी पसंदीदा हो.
पीछे छूटने वाला सफर बेचैन कर ही देता है।
शराब गम भुला देती है ऐसा किसने कहा
मैंने कई लोगों को नशे में रोते हुए देखा है..
कहानियां पूरी कैसे हों
जब किरदार अधूरे हैं.!!
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे !
हमारे जैसे हजार मिलेंगे
पर उन हजारों में हम नही मिलेंगे….
Heart Touching Alfaaz Shayari
तुम्हें इतना चाहा कि किसी और को
चाहने की चाहत ही नहीं रही..
शक नहीं यकीन है कोई
किसी का नहीं होता…
धडकने मिलाकर हम धुन बना लेते हैं,
जब डूब जाता है सूरज हम दिल जला लेते हैं।
खाली वक्त में कभी याद आऊं
समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिन्दा हूँ मै..
वक्त यूं रेत की तरह फिसलता रहा,
कोई मिलता रहा तो कोई बिछडता रहा. !!
इंसान तारों को तब देखता है
जब जमीन पर कुछ खो देता
है !!
जुबान कभी नहीं फिसलती यह हमेशा याद रखें
मन में जो चलता है वही जुबान पर आता है…
Alfaaz Shayari images
अब कोशिश इतनी है की
अब किसी से लगाव ना हो…
सब कुछ बदल जाता है उम्र के साथ
पहले जिद करते थे अब सब्र करते है…!!
मेरे अपने करने लगे हैं बगावत आजकल
गैरों को होने लगी है मोहब्बत मुझसे..
घमंड में भी खतम हो जाते है रिश्ते
कसूर अक्सर गलतियों का नहीं होता ….
बाहर से शांत दिखने के लिए,
अंदर से बहोत लड़ना पड़ता हैं जनाब..
अधूरे अलफ़ाज़ शायरी
सोचा था कि सारे दर्द बताएंगे तुम्हे
मगर तुमने तो ये भी नही पूछा खामोश क्यों हो..!
काश अजनबी अजनबी ही रहते…
न करीब आते न दिल को भाते और न यूं रुलाते
काश अजनबी अजनबी ही रहते. !
बड़े महंगे पड़े मेरे रिश्ते मुझ पर
अपना अपना कहकर मेरी जिंदगी ले गए..!
बहुत कुछ है कहने को पर न जाने क्यों
अब कुछ न कहूं वही बेहतर लगता है..!
शिकायत नही है किसी से
बस मेरे हक का कभी मुझे मिला नही…
दो लाइन अधूरे अलफ़ाज़ शायरी
चलो ख़्वाब पूरे करते हैं
, इश्क़ अब शायद अधूरा ही अच्छा है..!!
मेरे पास ही है मगर ना जाने क्यों
अब वो शख्स गया सा लगता है.!
वो बुलंदी किस काम की
जब इंसान चढे.
और इंसानित उतर जाए..!
नजर का तीर ज़िगर में रहे तो
अच्छा है ये घर की बात है,
घर में रहे तो अच्छा है..!
कितने दिन गुजर गए और तुमने
याद तक नहीं किया मुझे
नहीं पता था कि दोस्ती
में भी छुट्टिया होती है !
गहरे अधूरे अल्फ़ाज़ शायरी
कोई ठुकरा दे तो हंस कर
जी लेना साहब मोहब्बत की दुनियां
में जबरदस्ती नहीं होती..!
खुद को तोड कर भी
रख दोगे उसके बाद भी
दुनिया आपसे खुश नहीं होगी..
दिल तो जख्मी इस बात से है
उसे मेरी कमी का कोई
गम नहीं..!
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई
नहीं सिखा सकता..!
एक अजीब सुकून है
उस नींद में जो बुरी तरह
रोने के बाद आई हो..!
❤ Khamosh Alfaaz Shayari ✍
मना लिया हमने अपने दिल को
हर चीज की जिद अच्छी नही होती..!
तुम्हारी सबसे बड़ी जीत
पता है क्या है माफ कर दो उन्हें
जिसने तुम्हें सबसे ज्यादा
तकलीफ दी है..!
घमंड से अपना सर ऊँचा ना करे..
जीतने वाले भी अपना गोल्ड मैडल
झुक कर हासिल करते हैं … !
इजजत उतारनी सबको आती है,
पर करनी किसी को नहीं आती है..
चेहरा साफ दिखाई देता है
वैसे ही हृदय साफ कर लो तो
इंसान का चरित्र साफ
दिखाई देता है..!
जरूरी नहीं है की मिठाई खिलाकर
ही हम दूसरों का मुँह मीठा करे
कुछ मीठा बोलकर भी
हम लोगों को खुशियां दे सकते हैं..!
तेरी एक निगाहें जो मेरा साथ दे
मैं तेरे सिवा किसी को देखना
भी गुनाह समझुँ..!
वो फुरसत में करते हैं
याद मुझे और कहते हैं
मुझे फिक्र है तुम्हारी..!
Sad Adhure Alfaaz Shayari In Hindi✍
कम पढ़ी लिखी औरते ही
घर बसाना जानती हैं.!
पढी लिखी औरतों को
अक्सर कोर्ट के चक्कर
काटते देखा है मैंने… !!
जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है,
कि सबकुछ ठीक होने के बाबजूद भी
इंसान मुस्कुराना भूल जाता है..!
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे
तो पूरा जीवन कम पड जाएगा…..
मुहुरत का इंतजार कभी ना करे
हम जो आज जिंदा है उसे
बडा शुभ दीन क्या हो
सकता है..!
शिकवें आँखों से गिर पडे. वरना
शिकायत होठों से कब की हमनें..!
खेल तो चलता ही रहेगा
सवाल यह है कि जीवन
तुमसे खेल रहा है या तुम
जीवन से..
संस्कारों से बड़ी कोई
वसीयत नहीं होती और
ईमानदारी से बड़ी कोई
विरासत नहीं होती
सब कुछ हासिल नहीं होता
यहाँ जिंदगी में, किसी का
काश तो किसी का अगर
रह ही जाता है…
kuch ankahe Alfaaz Shayari in Hindi ✍
उस इंसान के साथ कभी भी
रिश्ता नहीं बनाना चाहिए
जो किसी और को धोखा
देकर आपके पास आया हो..!
इंतजार बहुत है मुझे
आपके इश्क की,
आपकी एक नजर पर तो
मै पूरी उम्र गुजार दू..!
मुझे इंतजार उस मौसम का है…
जिसमें पानी नहीं तेरा इश्क बरसे..!
लोग हालचाल तक पूछना
छोड़ देते है जब पता चल
जाता है की आप पैसे की वजह से
असहाय और लाचार हो गए हो..!
किसी को याद करना बहुत सुंदर है…
लेकिन याद कर के उदास हो जाना,
इस से सुंदरता कम हो जाती है.
अगर इंतजार ही इश्क है
तो आखिरी सास भी तेरे
हवाले..!
नजर का तीर ज़िगर में रहे तो
अच्छा है ये घर की बात है,
घर में रहे तो अच्छा है..!
अपनी छोटी सी जदिगी में
इतना तो कर जाएँगे, किसी की आँखों में
तमाम उम्र जिएँगे किसी
के दिल में चुपचाप मर जाएँगे…!!!
मुझसे दूर रहो कोई बात नही
बस किसी और के करीब मत जाना