Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Alone Shayari

Alone Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए हिंदी में बेहतरीन अलोन शायरी लेकर आए हैं, दोस्तों के रूप में आप सभी को कभी न कभी अकेलेपन से गुजरना ही पड़ता है।
तो दोस्तों आप भी इस अलोन शायरी को अपने दोस्तों को WhatsApp, Facebook या Instagram पर शेयर कर सकते हैं।

Best Alone Shayari in Hindi

Alone Shayari

अकेलापन तो पहले भी
था जिंदगी में,
अब कुछ ज्यादा ही
महसूस होने लगा है !

Alone Shayari in Hindi

जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब
हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।

Alone Shayari 2 Line

कितनी अजीब है
इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर
कोई उस जैसा नहीं है।

Alone Shayari 2 Line in Hindi

बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश
तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया ।

Alone Shayari Boy

कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है, तो अकेलापन
उसके साथ होता है।

Alone Shayari Boy in Hindi

गलत तो नही थे हम,
पर खुद को सही साबित
नही कर पाए।

Alone Shayari Attitude

देख ली हमने जमाने की यारी
मतलब निकल जाने के बाद
दूर हो जाते हैं बारी बारी

Alone Shayari Attitude in Hindi

कड़वा है लेकिन सच है….
जब इंसान की ज़रूरत बदल जाती है,
तो उसका बात करने का तरीक़ा भी
बदल जाता है।…!

Alone Shayari

इंसान को अपनी औकात का,
तब पता चलता है,
जब उसे वहां से ठोकर मिले,
जहां उसने सबसे ज्यादा भरोसा
किया हो..!!

2 Line Alone Shayari in Hindi

Alone Shayari 2 Line

बुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे
नही लगते..!

Alone Shayari 2 Line in Hindi

मैंने खामोश रहकर देखा है
लोग अक्सर भूल जाते है।

Alone Shayari Boy

तुम दिल तोड़ो और हम
माफ़ कर दे,
ऐसा हर बार तो नही होगा
हमसे

Alone Shayari Boy in Hindi

जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं

Alone Shayari  Attitude

” में जितना लोगो को समझता गया,
अकेलापन और भी अच्छा लगता गया..!!

Alone Shayari Attitude in Hindi

सपने तो टूटे थे ही अब तो,
अपनों ने भी साथ छोड़ दिया..!

Alone Shayari

अगर बेवफा होता तो भीड़ होती,
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।

Alone Shayari in Hindi

सब को दिलासा देने वाला शख्स, अपने
दुखों में अकेला होता हैं.

Alone Shayari 2 Line

सफर मुश्किल हैं,
मगर काटेंगे अकेले ही…!

Zindagi Alone Shayari

Alone Shayari 2 Line in Hindi

तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को યુ
आजमाया है मगर कोई भी मेरे
इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया है..!

Alone Shayari in Hindi

अपने ही लोग लूट लेते है,
वरना गैरों को क्या मालूम
कि दिल की दीवार कहाँ
से कमजोर है

Alone Shayari Boy

क्या कहें जनाब
कि अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में
अक्सर यू ही वक्त गुज़र जाता है।

Alone Shayari Boy in Hindi

खता हैं दिल से याद करो तो
ख़ुदा भी मील जाता हैं.
हमनें तो तुम्हें दिल मे बसा रखा
हैं फिर भी अकेले हैं।

 Alone Shayari Attitude

दुख कई बार सलाह नहीं
सहारा मांगता है!!

Alone Shayari Attitude in Hindi

डर है की उसे खो ना दू
सच ये है की कभी उसे पाया ही नहीं

Alone Shayari

अच्छा नही लगता बार बार
किसी को अपनी याद दिलाना..
अगर एहमियत होगी तो लोग
खुद याद कर लेंगे…

Alone Shayari in Hindi

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद
लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों
अकेला सा लगता है।

Alone Shayari For Boy

Alone Shayari 2 Line

पहला प्यार हुआ, तो भी ऐसे
इंसान से हुवा.
जिसे भूलना बस में नहीं और
पाना किस्मत में नहीं

Alone Shayari 2 Line in Hindi

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

Alone Shayari Attitude

मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये…!!

Alone Shayari Attitude in Hindi

तेरे दिल की दुनिया को रौशन कर जाऊंगा
अकेला ही आया था,अकेला ही मैं जाऊंगा।

Alone Shayari

एक फीलिंग छुपी होती है
जब कोई कहता है
मुझे कोई फर्क नही पङता’

Alone Shayari in Hindi

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।

Alone Shayari 2 Line

बहुत सी बातें
करनी होती है
मगर कोई सुनने वाला
नहीं होता !!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *