Aakhein Shayari
Aakhein Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए हिंदी में बेहतरीन आंखें शायरी लाए हैं, आंखें हमारे चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा हैं। किसी का प्यार या नफरत आंखों से साफ पता चल जाता है, आंखें दिल तक जाने का रास्ता होती हैं।
तो दोस्तों आप भी इस शायरी को अपने दोस्तों को WhatsApp, Facebook या Instagram पर शेयर कर सकते हैं।
Best Aakhein Shayari in Hindi

जा सके आँखों में इतना दर्द कि हम
बता सके जिन्हें जमाने की ठोकरों से
हमने बचाया था वही गिरने से मुझे
बचा जा सके.

खुशी और गम के रंग दिख जाते है
आखों में काजल हो न हो सब बयां कर
जाते है आंखें..

आँखों ही आँखों में तुमने क्या कह डाला,
वक्त थम गया दिल ठहर सा गया….

सहन करते करते कभी-कभी मन
इतना कमजोर हो जाता है,
मन खामोश और आंखें नम
हो जाती है….

जिंदगी का सबसे बड़ा सच चेहरा झूठ
बोल सकता है जुबान झूठ बोल सकती है
लेकिन आंखें कभी झूठ नहीं बोलती…

आंखों ही आंखों में उनको ढूंढ रही है मेरी आंखे,
साथ छूटा है आंखों को मेरी ऐतबार नहीं होता,
कहा गई वो खूबसूरत आंखें जिन आखो का
हमें अब दीदार नहीं होता..

अदाएं कातिल होती है
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,
और आँखे गीली होती है…..

चाहें जितना भी खुद को समझा लूँ
ये दिल है के राजी ही नही होता
उसको भूलने के लिए और हर घडी
आँखों में भी इंतजार उसी के दर्द का रेहता है..
2 Line Aakhein Shayari in Hindi

देखते देखते ही उमर गुजर जाए सारी
आपकी आंखे है ही इतनी प्यारी….

इश्क की शुरुआत आँखों
से ही होती है.

जाने क्यों डूब जाते हैं हर बार इन्हें देख कर…..
इक दरिया हैं या पूरा समंदर है आपकी आँखें…

आंखें कभी-कभी शब्दों से
बेहतर बोलती है..

फर्क है तुम्हारे और मेरे दर्द में
तुम्हारी आँखें रोती है
और हमारा दिल ….

तरस गए हैं ये आंखें तुझे
निहारने को काश आखरी
बार थोड़ा और देख लिया
होता

हर ख्वाब सच होने की तमन्ना नहीं
करती है आंखें समंदर भरा है
अश्कों का जो आहत है आंखें

उसे देखने के लिए आंखें
तरसती है और सामने आते
ही झुक जाती है….
Sad Aakhein Shayari

वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत
वरना हम तो सब पर आंखें बंद
करके भरोसा कर लेते थे…

इश्क में अक्सर आँखों ही
आँखों से बात होती है.

तेरी याद में जरा आंखें भिगो लूं उदास रात
की तन्हाई में सो लूं अकेले गम का बोझ
अब संभलता नही अगर तू मिल जाए तो
तुझसे लिपट कर रो लूं..

बहुत छलकती है ये आंखें.
पी लिया होगा किसी की
चाहत का समंदर..

इंसान सिर्फ उसी के लिए
रोता है जिसे वह अपनी जान
से ज्यादा चाहता है..

मेरे दिल में तू समाया कुछ यू है,
तू नजर जहां जाएं वहा तू ही तू है…

हमारे तो होठ भी इतनी
बातें नही करते ए सनम,
जितनी तुम्हारी आंखें करती है…

‘है कैसा ये नशा की आँखों में तुम बसे हो
और हर पल ये नजरे तुम्हें ही ढूंढती है..
khoobsurat Aakhein Shayari

पहली नजर में तेरी आंखों ने मुझे घायल
कर दिया अब कुछ दिखता नहीं तेरे
सिवा इस जमाने में.

कोई आप पर आंखे बंद करके
भरोसा करे तो उसे ये एहसास
मत दिलाना की वो अंधा है.

आंखें पढ़ो और जानो हमारी रजा
क्या है हर बात लफ्जो मे हो
तो मजा क्या है

आंखें बंद करके तुम्हें महसूस करने के
सिवा मेरे पास तुमसे मिलने का कोई
दूसरा रास्ता नहीं है.

आंखें तुम्हारी गजल समझकर पढ.
लेता हूं दिल को कोरी किताब
समझकर अपने हस्ताक्षर कर
देता हूं.

जनाब बीमार जिंदगी दवा मांग
रही है ये आंखें इश्क की एक
झलक मांग रही है.