Anmol Vachan

Anmol Vachan in Hindi: Anmol Vachan, or meaningful quotes, are a source of inspiration and motivation for millions of people across the world. , Anmol Vachan has a special significance, as they are an integral part of the country’s rich cultural heritage. Anmol Vachan has been passed down through generations, and they continue to inspire people of all ages and backgrounds to this day.

In this article, we bring you a collection of Anmol Vachan in Hindi with Images that are sure to motivate and inspire you. Each quote is accompanied by a beautiful image that captures the essence of the message. The images are carefully chosen to complement the quotes and enhance their impact.

Whether you are feeling down or seeking inspiration, these Anmol Vachan will help you stay motivated and focused. You can also share them with your loved ones to spread positivity and inspiration.

In addition to the Anmol Vachan, we will also explore the cultural significance of these quotes and their impact on Indian society. We will delve into the history of Anmol Vachan and their evolution over time.

Best Anmol Vachan

इंसान की अच्छाई पर, सब
खामौश रहते है. चर्चा अगर
उसकी बुराई पर हो तो गूंगे
भी बोल पड़ते है..!

अकेले चलना सीख लो जरूरी
नहीं की जो आज तुम्हारे साथ है
वो आगे भी तुम्हारे साथ रहे…!

घर को बर्बाद और आबाद करने
के लिए घर का एक सदस्य ही
काफी होता है..!

जीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का
होना जरूरी है। पहली सहनशक्ति और दूसरी
समझशक्ति…

यदि सूरज की तरह चमकना
चाहते हो तो सूरज की तरह
जलना भी होगा…!

जो आपकी सही बातों का भी गलत
मतलब निकालते हैं उनको सफाई
देने मे समय बर्बाद मत करो..

नए अनमोल वचन

मुझे शतरंज पसंद है क्योंकि
इसका एक नियम बहुत अच्छा है
, चाल कोई भी चले पर अपने अपनो को नहीं मारते…!

उस इंसान से कभी झूठ मत
बोलिये जिसे आपके झूठ पर
विश्वास हो…!

सत्य अनमोल वचन

किसी व्यक्ति को तभी गलत
ठहराना जब आप उसके बारे
मे सब कुछ जानते हो तब नहीं जब दुसरों से सुना हो..

मतलब से भरी इस दुनिया में
गैरों से ज्यादा अपनो से
सावधान रहना
पड़ता है..!

सत्य अनमोल वचन

कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना
कर दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफ़र
नहीं होता…!

पिता की दौलत पर क्या घमंड
करना, मज़ा तो तब है जब
दौलत अपनी हो और घमंड पिता करें..!

दर्द भरे अनमोल वचन

बुरा करने का विचार आये तो
कल पर टालो अच्छा करने
का विचार आये तो आज ही कर डाली..!

टेंसन डिप्रेशन और बेचैन इंसान
तभी होता है जब वह खुद के
लिए कम दूसरों के लिए ज्यादा सोचता है..

छोटे अनमोल वचन

रिश्तो की कदर भी पैसों की
तरह कीजिए जनाब दोनों को
गँवाना आसान है और कमाना मुश्किल.!!

अगर आप किसी का अपमान
कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना
सम्मान खो
रहे हैं…!

प्रेरणादायक अनमोल वचन

जो कार्य आज तुम्हे दर्द दे रहा है
कल वही तुम्हारी सबसे
बड़ी ताकत बनेगा..!

वक्त इंसान के जीवन का सबसे
बड़ा गुरु होता है, क्योंकि
जो वक्त सिखाता है, वो कोई
और नहीं सीखा सकता !

पिता हमेशा नीम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वो छाया हमेशा ठंडी ही देता है.

किसी का सरल स्वभाव उसकी
कमजोरी नही, उसके माँ-बाप
द्वारा दिए गए संस्कार होते है.

किसी के साथ रहो तो वफादार
बन के रहो धोखा देना गिरे हुए लोगों की
पहचान होती है..!

देर लगती है मगर समझ आ जाता है कौन कैसा है
नजर आ जाता है दिखावा करते हैं कुछ लोग अपनेपन का
वक्त आने पर सब समझ आ जाता है..!

तड़प होनी चाहिए कामयाबी
के लिए सोच तो हर कोई लेता है..!

हर चीज़ उठाई जा सकती है
सिवाय गिरी हुई
सोच के…!

छोटे अनमोल वचन

समय और शब्द
दोनों का उपयोग लापरवाही
सेना करे क्योंकि ये दोनों ना
दोबारा आते हैं ना मोका देते हैं…

जो बर्दास ना कर सके वो दोस्त कैसा
, और जो समझ ना पाए वो रिश्ता
कैसा..

आयेंगी तो इंसान निखरेगा कैसे, क्योंकि ये
परेशानियां ही तो हैं जो इंसान को जिंदगी जीने का
सही मतलब समझाती हैं…

धन से हम जीवन की सारी सुख
सुविधा तो हासिल प्यारी बातें कर
सकते है पर जीवन में सुकून
केवल अच्छे कर्मों से ही आता है..!

किसी की तलाश में मत निकलो,
लोग खो नहीं जाते बल्कि बदल जाते है..
अनमोल वचन

किस मिट्टी के बने थे वो लोग
जो अपनों की चिट्ठियों का
महीनों इंतजार किया करते थे.
.. आजकल तो कुछ दिन बात ना
करो तो लोग रिश्ते ही बदल लेते हैं..!

रिश्तों को
तोलने का कोई तराजू नहीं
होता, सिर्फ़ परवाह ही बताती है
कि लगाव कितना है..!!

बहुत ही आसान है ज़मीन पर
मकान बना लेना दिल में जगह बनाने में ज़िन्दगी
गुज़र जाती है..!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *