Breakup Shayari
Breakup Shayari: In the realm of emotions, few experiences match the intensity of heartbreak. When words fail, the art of poetry comes to the rescue. Dive into the world of breakup poetry, where poignant verses and soul-stirring poetry serve as a cathartic outlet for the pain and suffering accompanying a relationship’s end. Join us as we explore the power of words to heal and find solace in the beauty of this emotional art form.
भावनाओं के क्षेत्र में, कुछ अनुभव दिल टूटने की तीव्रता से मेल खाते हैं। जब शब्द विफल हो जाते हैं, तो कविता की कला बचाव में आती है। ब्रेकअप कविता की दुनिया में उतरें, जहां मार्मिक छंद और आत्मा को झकझोर देने वाली कविता किसी रिश्ते के अंत के साथ होने वाले दर्द और पीड़ा के लिए एक रेचन आउटलेट के रूप में काम करती है। हमसे जुड़ें क्योंकि हम इस भावनात्मक कला रूप की सुंदरता को ठीक करने और सांत्वना पाने के लिए शब्दों की शक्ति का पता लगाते हैं।
Breakup Shayari in Hindi
कुछ वक्त और तड़पालो मेरी जान जिस दिन
चल गए उस दिन से रोते रहे जाओगे..!!
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
कहाँ कोई मिला ऐसा जिसपे दिल लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया किस किसको भुला देते,
अपने दर्द को दिल ही में दबाये रखा,
करते बयां तो महफ़िलों को रुला देते।
रह ना पाओगे भुलाकर देख लो,
यकीन ना आए तो आजमाकर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी मेहफिल को कितना भी सजाकर देख लो.
मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया,
जिस पर मरते रहे उसी ने भुला दिया,
हम तो उनकी याद में आंसू पीते गए,
एक दिन उसने आंसुओं में भी जहर मिला दिया।
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते अगर
तुम पर थोड़ा सा जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूं तेरे लिए,
अगर हमारी जिंदगी में कोई और होता।
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यों न हो शिकायत मेरी नजरों को रात से,
ख्वाब पूरे नही होते और सवेरा हो जाता है।।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।
तुम ना मिले तो
कुछ भी नहीं है ज़िन्दगी,
तुम्हारे बिना ये दुनिया अधूरी है।
पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं।
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।
हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही।
याद में तेरी आँखें भरता है कोई
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई।
Breakup Shayari Status
बात अब बंद है उनसे
उनकी ख़ुशी के लिए.
ख्वाइश, ख्वाब और लोग
कम ही हो तो बेहतर हैं.
इंतजार ही तो है कब से,
पता है तुम नहीं आओगे फिर से.
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा…!!
रोज़ तेरा इंतज़ार होता है
रोज़ ये दिल बेक़रार होता है
काश के तुम समझ सकते
के चुप रहने वालों को भी प्यार होता है
अगर मैं कल कहीं मर जाऊं तो रोना नहीं..
बल्कि यह सोचकर खुश हो जाना की
जिंदगी से एक मुसीबत दूर हो गई है..!!
रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ और हम
भी मुस्कुरा दिए क्यूँकी
सवाल हसी का नही उसकी खुशी का था…!!