HAPPY Holi Shayari 2023

आप सब को मेरी तरफ से हैप्पी होली 2023. अपनी साड़ी पुरानी दुश्मनी भूलकर यह दिन दोस्ती का सन्देश देता है इस दिन सभी एक दुसरे के साथ अपने गिले-शिकवे भुला कर त्यौहार की शुभकामनाएं देते है, इसीलिए हम आपके लिए लाये है होली के ढेर सारे होली शायरी.

Best Holi Shayari In 2023

वो मुझे देखते ही रंग जाती थी,
लाल गुलाबी हया में,
उसे शायद होली के लिए रंगों
कि जरूरत नहीं..!

तुझे रंगकर, तेरे रंग में रंग जाना है
आज रंग तेरे हर अंग पर लगाना है।

कौन से रंग से रंग तुम्हें
तुम पर तो हर रंग अच्छा लगता हैं

तुम्हारे गालों पर गुलाल लगा दूं क्या
तुम पर अपना हक़ जता दूं क्या
अब तक तो मांगती थी तुझे खुदा से
चलो आज अम्मी को बता दूं क्या

होली है भाई होली है बुरा ना मानो होली है.
आओ मिलकर खुशिया मनाये
अपनों को हम रंग लगाये …

तेरे जिस्म को रंगने की ख्वाहिश नही मेरी
मेरा रंग तेरी रूह पर चढ़ जाए बस यही
तमन्ना है मेरी

Holi Romantic Poetry

किसी को रंग लगाने के लिए छूना…
किसी को छूने के लिए रंग मत लगाना…

कभी ना बिगड़े हमारी की रंगोली
ऐ यह दोस्ती मेरे दोस्त तुझे
मुबारक हो मेरी तरफ से

Holi Shayari

Holi Shayari In Hindi

उनको भी होली मुबारक
जिन्होंने वक़्त के हिसाब
से अपने रंग बदले..

तेरे गुलाबी गालों को आ रंग दूँ
मैं ऐसे इंद्रधनुष सा छाया
हो आसमान में जैसे…

Holi Shayari

खुलकर बिखर जाते जज़्बातों के रंग,
शायद यही मतलब है होली और
जीवन के संग..

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा..
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने
तुझे रंग लगा जाऊँगा..

Holi Shayari Bhojpuri

जमाने के लिए आज होली है
मुझे तो तेरी याद रोज रंग देती है !

कोई रंग उसे लगा रहा था
और चेहरा मेरा लाल हो रहा था…

Holi Shayari 2 Line

रंगों का त्योहार है होली
खुशी खुशी मना लेना
हम थोड़ा दूर है आपसे
जरा सा गुलाल हमारी
तरफ से भी लगा लेना…

रंग तुमने अपना हमेशा तो दिखाया है,
इस होली इसमें कुछ नया तो नही

Shayari On Holi For Friends

सिर्फ प्यार का नहीं इस बार
ज़रा दुआओं का रंग भी लगाना..

बचपन की होली में स्वाद था
हाथ में कुछ भी हो बस वही
गुलाल था !

Holi Rang Shayari

पिचकारी की धार गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है यारों होली का त्यौहार,

पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है,
तुम्हारा “इश्क़” मेने यूं संभाल रखा है

Holi Rang Shayari

जिन्दगी के सफर में बस इतना
साथ देना होली में मेरे गाली पे
पहला गुलाल तुम लगाना..

ये होली का त्योहार तुम्हें
भी मुबारक तुमने तो बहुत
रंग दिखाएं है हमको

Holi Shayari

इन रंगो से ही पता इश्क का हाल होगा,
और रंग वही लगाना जो लाल होगा

ज़माने के लियें तो एक
साल में आती है होली,,
लेकिन मुझे तो हर रोज़
रंग देती हैं तेरी यादें,,,

Happy Holi Romantic Shayari 2023

 Holi romantic poetry

होली के रंगों से बचने की जरूरत नहीं
बस रंग बदलने वालों से बचकर रहना

कैसे रंगे हम खुद को
इश्क़ के रंग में जब तू है
ही नहीं इस होली अपने
संग में…!

हवाओ में खुशबू जहां
रंगीन वजह गुलाल होगी
भर मुट्ठी हाथों में गुलाल
किसी मोड़ पर मुलाकात
होगी…

तेरी एक नजर और मेरे
चेहरे का हाल.
बन गई होली बिन रंग,
बिन गुलाल..

रंगने का मज़ा तब है
जब ना हो रंग ना हो
गुलाल इधर हमारे होंठ
हो उधर तुम्हारे गाल..

पिछली होली का थोड़ा
गुलाल संभाल रखा है।
तेरा इश्क़ मैंने कुछ यूं
संभाल रखा है..

Holi Shayari Bhojpuri

प्यार का रंग तो हर कोई लगाता है,
इस बार तुम दुआओं का रंग लगा देना..

जिंदगी जुआ है,
इसे जंग मत कहो,
मेरी जान आज होली है,
आज तो खफा मत रहो..

Holi Shayari For Girlfriend 2023

होली खेलो यार पर
किसी के दिल के साथ नहीं

आके जिंदगी में यूं कमाल कर दिया,
रंग भर के हर लम्हा गुलाल कर दिया,
हया से गुलाबी आज है गुलाब क्यों,
अदब से खिले के गुलशन अनहोने
ये सवाल कर दिया…

हजारों रंग है इस दुनिया में
लेकिन मुझे तो सिर्फ आप के
रंग में ही रंगना है..!

पुरानी होली का थोड़ा सा
गुलाल रखा है कुछ इस
तरह मैंने तुम्हारा इश्क़
संभाल रखा..

होली का पैग़ाम कुछ
इस तरह भेज रहे हैं। ,
तुम्हे रंग लगाने को
तुम्हारी राह देख रहे हैं,

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *