Heart Touching in Hindi
Heart Touching in Hindi: हेलो फ्रेंड्स, कुछ ऐसा जो आपको भावनात्मक स्तर पर ले जाए किसी का स्पर्श करना दोस्तों आज के इस लेख में हम हार्ट टचिंग कोट्स & लाइन आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की हार्ट टचिंग कोट्स & लाइन आपको और कही नहीं मिलेंगे।
Best Heart Touching in Hindi
एक पल भी नहीं गुजरता
तुझे देखें बिना कैसे सोच लिया
जिन्दगी गुजार लेगें तेरे बिना…
जो आपने सोचा है,
ज़रूरी नहीं वो मिल जाए
मगर जो भगवान ने सोचा है
वो ज़रूर मिलेगा…
गलत वो नहीं थे जिसने
मुझे धोखा दिया गलत
हम थे जिसने उसे मौका दिया…
कभी कभी लोग आपसे इसलिए भी
जलने लग जाते हैं कि आपकी
सच्ची बाते उन्हें कड़वी लगती हैं…
मेरी आंखों को देख कर
एक शख्श बोला, की
तेरी खामोशी बताती है,
तुझे कभी हँसने का शौक था…
शोर बच्चो का ही रहने दो,
बड़ो के होने पर तो शांति ही सही है…
अपने रिश्तों को उस ताले की
तरह बनाओ जिसे हथोड़े की चोट
तो मंजूर हो मगर किसी
दूसरी चाबी से खुलना मंजूर नहीं…
लोग कहते है कि रोने से
नहीं मिलता कुछ मगर
मैने जाना है रोने से
सुकून मिलता हैं…
Heart touching lines
चर्चे कामयाबी के हो ये
जरूरी तो नही कभी कभी
बर्बादियां भी मशहूर कर देती हैं…
किसी के साथ रहना है
तो दिल से रहो
मज़बूरी से नहीं…
आप टफ बनेंगे, तभी
ज़िन्दगी रफ़ को
झेल पाएगी…
सीने में जो दब गए हैं,
वो ज़ज्बात क्या कहें,
ख़ुद ही समज लीजिए,
हर बात क्या कहें…
बिछड़ जाएँगे हम दोनों
ज़मीं पर, ये उसने
आसमाँ पर लिख दिया है…
जब आप अपनी खासियत
जान जाओगे, बस तभी
तो आप खास बन जाओगे…
इश्क में मौत का अहसास किया है,
और वो पूछते हैं मोहब्बत
में क्या खास किया है…
ये दूरियों का भी अपना
अलग अंदाज़ है, यही
बताती है की ये नजदीकियां
भी कितनी खास है…
Heart touching Images
गुजर जायेगा ये दौर भी.
जरा सा सब्र तो रख, जब
खुशियाँ ही नहीं रुकी, तो
गम कि क्या औकात है…
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह
पर जीवन है या नहीं, पर
आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नही…
ऐ आईने तेरी भी हालत
अजीब है, मेरे दिल की
तरह तुझे भी बदल देते है
यह लोग तोड़ने के बाद…
पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने
कितने सबक सीख लिए…
भूल कर भी अपने दिल
की बात किसी से मत
कहना, यहाँ कागज भी
जरा सी देर में अखबार
बन जाता है…
टूटे हुए सपनो और छुटे
हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सिखने
आया करती थी…
हर एक लिखी हुई बात
को हर एक पढ़ने वाला
नहीं समझ सकता, “क्योंकि”
लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं…
आजकल दुनिया में
आबाद होने से पहले
बर्बाद होना पड़ता है…
Heart touching status
जितनी पुरानी होती जाती है
उतनी ही खास होती है,
ये इश्क़ है जनाब ये बस
बेहिसाब होती है…
दुनिया में रहने की सबसे
महफूज़ जगह किसी का
दिल होता है…
आप अगर अपने मुसीबतों
का सामना नहीं कर सकते है,
तो आप अपने जीवन में
कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे…
एक पल भी नहीं गुजरता
तुझे देखें बिना कैसे सोच
लिया जिन्दगी गुजार लेगें
तेरे बिना…
गलती के वक्त थोडा
झुकने और गुस्से के वक्त
थोडा रूकने से जिन्दगी
बडी आसान हो जाती
हैं…
वो कहता था की मुस्कान
बेहद खास है तुम्हारी,
सच ही कहता होगा
इसीलिए साथ ले गया…
आज कल अखबार छप
के नहीं बिकते, बल्कि
बिक के छपते है…