Motivational Shayari
Motivational Shayari in Hindi: Hello friends, today we have brought you the best Motivational Shayari in Hindi. For a successful life, inspiration is always needed. And can encourage you to move forward in life. You can also share with your friends and family on Whatsapp, Facebook, or Instagram and inspire them for success and growth.’/
Best Motivational Shayari
“कल से करेंगे ये शब्द आपको
कभी कामयाब नहीं होने देंगे…
इस दुनिया में आपका परिचय केवल
आपकी सफलता ही करवा सकती हैं…!
कोई तुम्हारी पर्सनालिटी नहीं देखेगा
कोई तुम्हारा इमोशन दुःख नहीं
समझेगा कुछ पूछेगा तो इतना ही
पूछेगा कितना कमाते हो…
देर से बनो पर कुछ बनो जरूर
क्योंकि वक्त के साथ लोग
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं…!
किताबें और माँ बाप की बातें
जिंदगी में कभी धोखा नहीं देगी…
जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो मेहनत करके
जिंदगी में इतना आगे बढ़ जाओ कि फिर
उसकी औकात ना हो तुम्हारी तरफ दोबारा देखने की..
मेरी जिंदगी की कहानी में ये कभी
नहीं लिखा होगा कि मैंने हार मान ली
वो वक्त का खेल था जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा…
वही इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है जिसके
रगों में खून नहीं जूनून दौड़ता है..!
कभी मायूस मत होना मेरे दोस्त
जिंदगी कहीं से भी अचानक
अच्छा मोड़ ले सकती है…
जुनून मोटिवेशनल शायरी
मैं बस खुद को अपना मानता हूं क्योंकि
दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं…
जिनका वक्त खराब है उनका साथ
जरूर दो पर जिनकी नियत खराब
है उनसे हमेशा दूर ही रहो..
जिंदगी में तब तक भागते भागते
काम करो जब तक सोते सोते
पैसे आना शुरू न हो जाए..
जब अकेला चलने लगा तब मुझे समझ
आया कि मैं भी किसी से कम नहीं..!
ऊंचाइयों पर वही लोग पहुंचते हैं
जो प्रतिशोध के बजाए परिवर्तन
की सोच रखते हैं..!
कभी हार न मानने की आदत ही आपकी
एक दिन जीत का कारण बनती हैं…
सफलता के लिए किसी भी ख़ास
समय का इंतज़ार मत करो बल्कि
अपने हर समय को खास बनालो..!
अपना अच्छा वक्त उनको दो जो
बुरे वक्त मे आपके साथ थे…
उस एक जीत को पाने के लिए
हजारों बार हारने को तैयार हूं मैं…
जो व्यक्ति अपनी गलतियों से खुद
लड़ता है उसे कोई नहीं हरा सकता…!!
motivational shayari attitude
वक्त का इंतेजार कीजिए जनाब
अगली बार हम नहीं आप हमसे
मिलने आयेंगे..!!
Winner वो होता है जो
बार बार हारने के बाद एक
और बार प्रयास करता है..!
आपका जन्म सिर्फ दिन काटने के लिए
नहीं हुआ है बल्कि आपका जन्म कुछ
महान कार्य करने के लिए हुआ है।
जो लोग आपका मजाक बनाते
और हंसते हैं ऐसे लोग सफलता
मिलने पर आपकी ही नकल करते हैं…!!
मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा
देते है..!
मैदान में हरा हुआ इंसान फिर से जित
सकता है लेकिन मन से हरा हुआ इंसान
कभी नहीं जित सकता,,..
थोड़ा डूबूंगा मगर में फिर तैर आऊंगा
ऐ जिंदगी तू देख मैं फिर जित
जाऊंगा…!
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते
हो तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो.!
कभी ये मत सोचिये की आप अकेले
हो बल्कि ये सोचिये की आप अकेले
ही काफी हो,,…
2 Line Motivational Shayari
कभी कभी सफर ज्यादा
खूबसूरत होती है मंजिल से
कुछ खास जादू नहीं था मेरे पास
बस मेहनत दिल से करता था..!!
जो सपने देखने की हिम्मत रखते है
वो पूरी दुनिया जित सकते है..!
शिक्षा की जड़ कड़बी है
पर उसके फल मीठे है
जीवन हर किसी के लिए आसान नहीं होता
परस्थिति कैसी भी हो हिम्मत मत हारो !!
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है..!
कौन कब किसका और कितना
अपना है ये सिर्फ वक्त बताता है,..
लहरों से डरकर नौका पर नहीं होती है ,,
कोसिस करने वालो की हार नहीं होती है
Motivational Shayari for students in Hindi
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर
का इलाज तो मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं..!
क्यूँ डरे जिंदगी में क्या होगा हर वक्त क्यूँ सोचें
की बुरा होगा बढ़ते रहे मंजिल की और हम कुछ
ना मिला तो तजुर्बा तो नया होगा..
भरोसा खुदपर रखो तो ताकत
बन जाती है और दुसरों पर रखो
तो कमजोरी बन जाती है,.
एक पेड़ पर बैठा पक्षी कभी भी डाल
टूटने से नहीं डरता है क्योंकि उसका
भरोसा डाल पर नहीं बल्कि खुद के पंखों
पर होता है..!!
खुस रहने का बस एक ही मंत्र है
उम्मीद बस खुद से रखो
किसी और से नहीं,..
तभी तक पूछे जाओगे जब तक
काम आओगे चिरागों के जलते ही
बुझा दी जाती है तिलियाँ..!
गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है
पर इसे स्वीकारने का साहस
बहुत कम लोगो में होता है..!
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों
का मरम मैंने लेकिन सच तो
ये है की खुद के सिवा कोई
अपना नहीं होता..!
Top 10 Motivational Shayari in Hindi
कुछ सही करने की हिम्मत उसी में
आती है जो गलती करने से
नहीं नहीं डरते है..!
लाइफ में सबसे बड़ी खुसी उस काम को
करने में है जिसे लोग कहते है तुम नहीं कर
सकते..!
हर कोई आपको नहीं
समझेगा यही जिंदगी
है..!
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता
है..!
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा
बस उम्मीद मत छोड़ना भबिष्य जरूर
बेहतर होगा..!
जब रस्ते पर चलते चलते मंजिल
का ख्याल ना आये तो आप
सही रस्ते पर है..!