Happy Birthday Shayari in Hindi: Birthday comes once a year. Many congratulations are given to your friends, family and relatives on this occasion, so we have come up with the best Happy Birthday Shayari for all of you, which you can also wish your friends by messaging them on WhatsApp, Facebook or Instagram.
Best Happy birthday shayari

‘जन्म दिन आपकी जिंदगी
का एक मात्र वो दिन होता है
जिस दिन आपके रोने की
आवाज पर आपकी मां
मुस्कराई थी..!

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल…
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आनेवाला कल..!

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा ।

आज उगता हुआ सूरज दुआ दे
आपको खिलता हुआ गुलाब
खुशबू दे आपको मैं तो कुछ
देने के काबिल नहीं हूँ देने वाला
एक लम्बी उमर दे आपको।

तुम्हे बधाई जन्मदिन पे, खुशिया
मिले सारी कभी न हो कोई गम,
हंसती रहो हरदम खिली रहे सदा
यूं ही चेहरे पे मुस्कान प्यारी.!!

जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए
आज वो तमाम खुशियों की हंसी
सौगात मुबारक!!!

इस बर्थ डे पर आपको इतना प्यार
सम्मान और स्नेह मिले की
आपका जीवन खुशियों से भर
जाये और आप सदा मुस्कारते रहे !

हर पूरी ख्वाहिश आपकी
जो भी दिल में हो आपकी
मिले आज वो हर खुशी
आपको जिसकी तमन्ना
हो दिल में आपकी..!
birthday shayari in Hindi

बार-बार ये दिन खुशियों भरा दिन
आये और बार-बार ये दिल गाये
आप सदा खुश रहे ये दिल मेरा
यही दुआ बस करता रहे!

फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में !
परिया गा रही है मंगल बहारों में
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है लाखों-करोडों और हजारों में ..!

भगवान करे
हमारी दोस्ती ऐसे ही
बरकरार रहे मेरे दोस्त..!

सबसे हसीं चहरे की तरह तुम्हारा
दिल भी बहुत प्यारा है
तुम्हें बर्थ डे किस देने का मौका
न जाने मुझे कब मिलेगा

सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे..!

मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें
सारा दुखो की कभी काली रात ना आये
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा..!

बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें सदा आपकी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको

खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी
रात हो जिस तरफ आपके कदम
पडें. वहां पर फूलों की बरसात हो!!
Shayari For Birthday

सूरज की किरणें तेज दे आपको
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर
खुशी दे आपको…!

कहता हूँ खुद से आपकी जिंदगी मे कोई
गम न हो जन्म दिन पर मिले हजार
खुशियाँ भले ही उनमें शामिल हम न हो..!

जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके
लिए आज वो तमाम खुशियों की
हंसीं सौगात मुबारक..!

दूर हैं तो क्या हुआ आज का दिन तो
हमें याद है तुम ना सही पर तुम्हारा
साया तो हमारे साथ है तुम्हें लगता है
कि हम सब भूल पर देख लो तुम्हारा
जन्मदिन है जाते हैं तो हमें याद..!

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,

मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी ये दुआ
है हर पल खुदा से हमारी फूलों से सजी
हो हर राह तुम्हारी जिस से महके हर
सुबह और शाम तुम्हारी..!

भगवान बुरी नजर से बचाए आपको,
सितारों से सजाए आपको गम क्या
होता है ये आप भूल ही जाओ भगवान
जिन्दगी में इतना हसाए आपको..!

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका.
Janamdin Shayari in Hindi

मुबारक जन्मदिन आपको हमारी और से
खुशियाँ मिले आपको सारे जहां से
स्वीकार करो आज मेरी तरफ से बधाइयाँ
लेकर आये हैं हम दुआएं उस ईश्वर से..!

फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में!
परिया गा रही है मंगल बहारों में सुनने
में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है लाखों-करोडों और हजारों में ..!

गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जीवन
में आपके खूश्बू की तरह हँसी बनी रहे
होटों पे आपके मुस्कुराते रहो आप
हमेशा यूँही और हम बने
रहे दिल में आपके

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।

वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा
भी रुक जाए हमारे नसीब की
उम्र आपको ही लग जाए..!

आज उगता हुआ सूरज दुआ दे
आपको खिलता हुआ गुलाब
खुशबू दे आपको मैं तो कुछ
देने के काबिल नहीं हूँ देने वाला
एक लम्बी उमर दे आपको।

हमारी एक प्यारी सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पुरी हो जो
प्यारी चाहते होती है सपनों
में वो सारी चाहते आपकी पुरी हो..!