Republic Day shayari

Republic Day Shayari

Many many congratulations to all of you on 26 January, today we have brought the best 30+ 26 January Republic Day Shayari for all of you on this holy day Republic Day for all of you devotees. It is celebrated every year on 26 January. Republic Day means a lot to all Indians, which we celebrate every year with joy and enthusiasm on 26th January, on this day India got its constitution and later became an independent democratic country.

Best Republic Day Shayari

Best Republic Day Shayari Download

शहीदों की कुर्बानी याद दिलाने
दिलों में देशभक्ति की ज्योत जलाने
गणतंत्र दिवस आ गया है
अपने संविधान की ताकत दिखाने “

Best Republic Day Shayari in Hindi Download

जो अब तक ना खौला वो खून नही
पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार
जवानी हैं.

Best Republic Day Shayari Download

“दिल में देशभक्ति का गुलिस्तां लिए
बहुत बड़ा है गणतंत्र दिवस
पूरे हिन्दुस्तान के लिए”

Best Republic Day Shayari in Hindi Download

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

shayari on Best Republic Day Shayari Download

“ज़माने में मिलते है आशिकी कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं

shayari onBest Republic Day Shayari in Hindi Download

भारत माता तेरी गाथा,
सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान..

shayari on Best Republic Day Shayari Download

“गणतंत्र हमारा स्वाभिमान है
तिरंगा हमारी शान है
अपने देश के लिए
हंसते-हंसते कुर्बान अपनी जान है “

shayari on Best Republic Day Shayari in Hindi Download

जिंदगी है कल्पनाओं की जंग
कुछ तो करो इसके लिए दबंग
जियो शान से भरो उमंग लहराओ
सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग जय हिन्द..

shayari photo on 26 january

shayari on Best Republic Day Shayari Download

तैरना है समुद्र में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करों,
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है.।

shayari on patriotism Download

“हमारे संविधान में
बराबरी का सबका स्थान है
इसलिए तो कहलाता
हमारा भारत देश महान है”

shayari on patriotism in Hindi Download

“देश भक्तो के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए है हम कोई पूछे
कौन हो तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम

shayari on patriotism Download

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे

shayari on patriotism Hindi Download

” आज है गणतंत्र दिवस
सब ज़ोर-सोर से मनाएंगे
पर अफसोस ये है की
अगले ही दिन भूल जाएंगे”

shayari on patriotism Download

” तिरंगा लहरायेंगे भक्ति गीत गायेंगे,
वादा करो इस देश को दुनिया का
सबसे प्यारा देश बनाएंगे,

shayari on 26 january Download

ये बात हवाओ को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..

shayari on 26 january  in Hindi Download

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

Republic Day Shayari in Hindi

shayari on 26 january Download

“याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा
यह गणतंत्र हमारा है”

shayari on 26 january  in Hindi Download

कुदरत भी करती है एहतराम तिरंगे का
दुनिया भर में देखो अब नाम तिरंगे का
जिस देश का तिरंगा खुद कुदरत फहराये,
मज़ाल है उसका दुश्मन भी कुछ उखाड़ पाये ।

26 january shayari Download

‘आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश
के काम आता है…

26 january shayari in Hindi Download

” दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
जलाये है कितने डीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस
आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से
आज बचाकर.”

26 january shayari Download

आन देश की शान देश की,
इस देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है !!

26 january shayari in Hindi Download

“देश के लिए कुर्बानी
वही दे सकते हैं
जिनके दिल में देश बसते हैं”

poetry on parade Download

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
शुभ दिन है हम सब का लहरा
लो तिरंगा प्यारा, पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने प्राण गँवाए.
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये..

poetry on parade in Hindi Download

वो जिंदगी ही क्या जिसमें देश भक्ति
ना हो और वो मौत ही क्या जो
तिरंगे में लिपटी ना हो.

January Shayari in Hindi

poetry on parade Download

” गली गली में तिरंगा लहराएंगे
गणतंत्र दिवस का यह पर्व
हम शान से मनाएंगे “

shayari photo on 26 january Download

गुजारिश है इन हवाओ से आज
जरा तेज बहे बात मेरे देश की
शान तिरंगे को लहराने की है.!

shayari photo on 26 january in Hindi Download

“हमारे संविधान में
बराबरी का सबका स्थान है
इसलिए तो कहलाता
हमारा भारत देश महान है”

shayari photo on 26 january Download

“आजाद देश में जो तुम रह रहे हो
इसका कारण शहीदों की कुर्बानी है
अपना गणतंत्र और संविधान पाना
हमारे स्वतंत्र सेनानियों की मेहरबानी है”

shayari photo on 26 january inHindi Download

आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है

shayari photo on 26 january Download

“कई सुर वीरों ने अपना खून बहाया है
तब जाकर हमने अपना संविधान
अपना गणतंत्र पाया है

shayari on patriotism Download

“गणतंत्र दिवस के दिन
मुझे यह खुलकर कहना है मुझे हर जन्म
भारत देश में ही रहना है”

shayari on patriotism in Hindi Download

तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी

shayari on patriotism Download

“ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर “

Independence Day Shayari Download

“दिल में देशभक्ति का गुलिस्तां लिए
बहुत बड़ा है गणतंत्र दिवस
पूरे हिन्दुस्तान के लिए”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *