Download Image

 Please wait while your url is generating... 3

Bewafa Shayari

Bewafa Shayari in Hindi: आपको भी कभी न कभी किसी से प्यार हुआ ही होगा। लेकिन किसी के प्यार में मिलने वाला दर्द अलग ही होता है, इश्क़ हँसाता है, तो उतना ही ज्यादा रुलाता भी है। इसलिए हम आपके लिए बहुत दर्द भरी बेवफा शायरी लेकर आये हैं। अगर आप ढूंढ रहे हैं अपने दिल की बात किसी और तक भेजने के लिए तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये हैं. आपको इस वेबसाइट से बहुत दर्द भरी बेवफा शायरी मिलेगी जो आप किसी सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

Discover the mesmerizing world of “Beeafa Shayari” in Hindi, adorned with captivating images that bring emotions to life. This enchanting form of poetic expression delves into the complexities of unrequited love, heartbreak, and longing. With every verse, Bewafa Shayari gracefully weaves a tapestry of emotions, resonating with readers on a profound level. Immerse yourself in the evocative verses, skill fully crafted in the rich Hindi language, accompanied by stunning imagery that intensifies the impact. Prepare to embark on a poetic journey that captures the essence of unfulfilled love, leaving an indelible mark on your soul.

Bewafa Shayari in Hindi

Image of Bewafa Shayari

जिसके ख़ुशी के खातिर हमने अपनो से रिश्ता तोड़ दिया !
वो बेवफा अपने नए रिश्तो के खातिर हमसे ही मुँह मोड़

Bewafa Shayari urdu

मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों,
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया हैं..!

Bewafa Shayari English

मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है..!

Bewafa shayari urdu in Hindi

मेरी वफ़एँ याद करोगे रो-रो के फरियाद करोगे !!
मुझको तो बर्बाद किया हैं अब और किसे बर्बाद करोगे !!

Bewafa shayari in Hindi

आखिर ज़िन्दगी ने भी पूछ ही लिया
कहा है वो शख्स जो तुम्हे मुझसे भी
ज्यादा प्यारा था ..!

Dhoka Bewafa shayari

तेरे होने पर भी खुद को तन्हा समजूं
मैं बेवफा हू की तुझे बेवफा समझं..!

Dhoka Bewafa shayari in Hindi

मोहब्बत करने वालो मे भी अक्सर ये सिला देखा हैं !!
जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ था उन्हे भी बेवफा देखा हैं !!

खतरनाक बेवफाई शायरी

कमाल का शख्स था वो..
जिसने जिंदगी तबाह कर दी
राज की बात है दिल उससे
आज भी खफा नही..!


लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

हम तो जल गये उसकी मोहब्बत में मोम की तरह !!
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो उसकी वफ़ा को
सलाम ..!

लड़का बेवफा शायरी

तमाशा बना के रखा है लोगो ने प्यार का
पहले करीब आते है प्यार जताते है
और फिर बिना कसूर छोड़ कर चले जाते हैं !!

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

किस किस बेवफा से रु-बरू करायें आपको !!
जब हमारी पहली मोहब्बत ही बेवफा निकली !!

Bewafa Shayari in Hindi

दर्द दे गयी, तड़प दे गयी,
जाते जाते गम जुदाई का दे गयी,
साथ देना तेरे बस में नहीं था तो बेवफा
फिर मुझे क्यों ये रुस्वाई दे गयी….

Bewafa Shayari

महबूब की बेवफ़ाई में अक्सर
दिल अपने प्यार से नहीं
अपने आप से रूठ जाता हैं..!!

Ladki Bewafa Shayari

बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफ़ा से प्यार की उम्मीद ही क्या
जब वो निभाना ही न जानता हो….

Dard Bewafa Shayari

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।

Sad Bewafa Shayari

मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर,
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,
जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर।

Dard Bhari Bewafa Shayari

ये चिराग-ए-जान भी अजीब है,
कि जला हुआ है अभी तलक,
उसकी बेवफाई की आँधियाँ तो,
कभी की आ के गुजर गई।

Dhokha Bewafa Shayari

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की लेकिन,
वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारे नसीब बुरे थे,
कुछ लोगों का हमसे जी भर गया..

Two Line Bewafa Shayari

Dard Bhari Bewafa Shayari

अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी,
वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे।

Bewafa Shayari

ना हूँ मै फरेबी ना मै बेवफा हूँ..!!
मै रुठा नही हूँ तुझसे बस तेरे लहजे से खफा हूँ..!!

Bewafa Shayari in Hindi

तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी।

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा

Sad Bewafa Shayari

मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है,
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है।

किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना,
मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है।

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है कि यार ही बेवफा निकला।

Bewafa Shayari in Hindi

न कोई मज़बूरी है न तो लाचारी है,
बेवफाई उसकी पैदायशी बीमारी है।

हमारी निदं भी अब खफा हो गयी,
जब से मोहब्बत हमारी बेवफा हो गयी!!

Dhokha Bewafa Shayari

बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।

Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend

उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।

Bewafa Shayari in Hindi

गम इस बात का नही कि तुम बेवफा निकली,
मगर अफ़सोस ये है कि,
वो सब लोग सच निकले,
जिनसे मैं तेरे लिए लड़ा करता था !!

मैं नही जानता मुझसे खफा कौन है,
मैं ये जानता हू वफ़ा कौन है,
वो चली तो गयी है पर पता ये करना है की,
ज़िंदगी और उसमे बेवफा कौन है !!

Hindi Bewafa Shayari

दिल जिस ने तोड़ा वो आज खुश बहुत है,
हम पी रहे हैं जाम और मदहोश बहुत हैं,
चाहते थे बद-दुआ देना पर बददुआ दे ना सके
हम बेवफा को बेवफा भी कह ना सके

मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया
जिस पर मरते थे उसने ही भुला दिया
उसकी याद भुलाने के लिए आँसू पीता गया
एक दिन बेवफा ने उसमे भी ज़हर मिला दिया

दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया

कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था कि
तुझे बेवफा भी ना कह सका..!!

Bewafa Shayari

रुसवाईयों की बात क्यों करते हो
तन्हाईयों में याद क्यों करते हो।।
वफा नहीं करना तो कोई बात नहीं
बेवफाई की बात क्यों करते हो।

Ladki Bewafa Shayari

महबूब की बेवफ़ाई में अक्सर
दिल अपने प्यार से नहीं
अपने आप से रूठ जाता हैं..!!.

Bewafa Shayari

वफ़ा निभाई ही नहीं कभी तुमने मुझसे,
यही तो हमारे दूर होने की एक वजह बन गई,
तुम्हें इतना चाहा हमने सनम,
फिर भी ना जाने क्यों तू बेवफा बन गई…

Bewafa Shayari with Images

Bewafa Shayari

कोई मिला ही नहीं जिसको वफा देते।
हर एक ने दिल तोड़ा,
किस- किस को सजा देते।

Bewafa Shayari in Hindi

तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,
तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,
मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,
मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना ।

Bewafa Shayari in Hindi

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।

Dard Bewafa Shayari

वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

Dard Bewafa Shayari

मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने | हर चोट दिल पे खायी है।

मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गए सायद.

Bewafa Shayari in Hindi

किस-किस को तू खुदा बनाएगी,
किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,
कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,
बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।

मोहब्बत से रिहा होना ज़रूरी हो गया है,
मेरा तुझसे जुदा होना ज़रूरी हो गया है,
वफ़ा के तजुर्बे करते हुए तो उम्र गुजरी,
ज़रा सा बेवफा होना ज़रूरी हो गया है।

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी

Bewafa Shayari in Hindi English

Bewafa Shayari in Hindi

wafa ki baat na kro yaro,
wafa toh dil dukhati hai
aaj bhi koi wafa ki baat kare
toh hume kisi bewafa ki yaad aati hai.

tum samajh lena bewafa mujhko,
mai tumhe magroor maan lunga
ye vajah achchee hogi,
ek dusare ko bhool jaane ke liye

mujhe shikava nahin kuch bewafai ka teri hargiz,
gila to tab ho agar tune kisi se nibhayi ho .

bhula denge tumhein bhi,
zara sabar to kijiye,
tumhari tarah bewafa hone me
thoda waqt to lagega ..

Dhokha Bewafa Shayari

har bhool maaf kee teri
har khata ko bhula diya,
gam hai ki mere pyaar ka tune bewafai
sila diya.

tera khyaal dil se mitaaya nahi abhi,
bewafa mainne tujhako bhulaaya nahi abhi.

kabhi jo ham se pyaar beshumaar karte
they, kabhi jo ham par jaan nisaar
karte they, bharee mahafil mein hamko
bewafa kahte hain, jo khud se zyaada
hampar aitabaar karte they.

Bewafa Shayari in Hindi

na raha kar udaas a dil
kisi bewafa ke yaad mein,
vo khush hai apani duniya mein
tera sab kuch ujaad ke.

likh-likh kar mita diye
teri bewafai ke geet, kiya karti thee
tu bhi wafa ek zamaane mein

jo kahate they hamase hain tere sanam, vo daga
de gaye dekhate dekhate dete mohabbat ka
inaam kya, vo saja de gaye dekhate dekhate.
sochata hoon ki vo kitane maasoom they, jo
bewafa ho gaye dekhate dekhate

Bewafa Shayari

aap ne ki bewafai, magar main abhi wafa
karta hoon, kahi aakho mein na aajaye
aansoo, isliye muskuraate rahta hoon !!

Tareef Ke Mohtaaj Nahi Hotey
Wafa Karne Waaley
Haqiqat yeh hai Ki gulabon Pe Kabhi itrrr
Nahi Lagaye Jatey.

kaisi ajeeb tujhse ye judaai thi,
ki tujhe alvida bhi na keh saka,
teri saadgi mein itna fareb tha,
ki tujhe bewafa bhi na kah saka.

Dard Bhari Shayari>>


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *