Bhai Dooj Shayari
Bhai Dooj Shayari in Hindi: Shayari is a great medium to express your thoughts in words. That’s why we have brought for you the best Bhai Dooj Shayari. Like friends, all of you will love your siblings very much. So, friends, you can also share this Bhai Dooj Shayari with your friends on Whatsapp, Facebook, or Instagram.
Best Bhai Dooj Shayari
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भैया दूज का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार.
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया ये त्यौहार… ॥
लोग मुझसे अक्सर पूछते है !!
तुम गम में भी इतना खुश कैसे रहते हो
मैं बोलती हूँ मेरा हाथ पकड़ने के लिए
मेरा भाई जो खड़ा है !!
भाई-बहन का रिश्ता,
प्यार और खुशियों का बंधन होता है …
खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता..!!
आज का दिन बहुत खास है,
बेहना के लिये कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकुन की खातिर ओ बहेना,
तेरा भैया हमेंशा तेरे साथ है..!
जिंदगी में बड़े भाई का होना
किसी ख़ज़ाने से कम थोड़ी है..!
जिंदगी के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने वाला
भाई जब तक मेरे साथ खड़ा हैं तब तक में हर मुसीबत
का सामना हँसते-हँसते कर सकती हूँ!!!
मेरी दुआ है मुझे हर जन्म में
तेरे जैसा भाई मिले.. !!
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
हैप्पी भाई-दूज
भाई दूज स्टेटस इन हिंदी
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ
जमाना माना तेरी मीठी सी आवाज में
भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं
मेरी बहना तेरी बहुत याद आती है
भाई को तिलक लगाने के लिए
बहना तैयार है, जल्दी से लगवा लो
तिलक मेरे भैया, आपसे गिफ्ट
लेने के लिए ये बहना तैयार है.
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
भाई दूज का है त्योहार बहन मांगे भाई से
रुपये हज़ार तिलक लगाकर मिठाई
खिलाकर देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार
बहनों की यही है बस कामना करना,
ना पड़े भाइयों को मुसीबतों का सामना,
हमेशा जिन्दगी में रहे खुश,
यही है भाई दूज की शुभकामना ।
दिल की यह कामना है
कि आपकी जिंदगी
खुशियों से भरी हो
कामयाबी आपके कदम चूमे
और हमारा यह बंधन
सदा ही प्यार से भरा रहे
Bhai Dooj Shayari DP Bhai Dooj Shayari Download
ना मांगू मैं कोई सोना चांदी,
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार,
बस मुझ से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!
आरती की थाली मैं सजाऊँ
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना में करूँ
कभी न तुझ पर आएं संकट
ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूँ
भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसे भाई का प्यार मिलता है,
खुशनसीब होते हैं लोग
जिन्हें यह संसार मिलता है !!
आरती की थाली में सजाऊं
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना में करूं
कभी न तुझ पर आएं संकट
ऐसी प्रार्थना में सदा करू
प्यारे भैया घर मेरे आना,
मुस्करा कर गले मुझे लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना.
दुआएं लेकर मेरी जाना!!
-प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्यौहार है,
भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से
आकर तिलक लगवाओ।
आया है एक भाई दूज का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये भाई दूज का ये त्यौहार।
भाई दूज की सुभकामनाएँ शायरी
भाई-बहन के स्रेह, त्याग और
समर्पण का प्रतीक है भाईदूज का पर्व,
भाई-बहन अपने प्यार भरे रिश्ते को
और प्रगाड़ बनाते हैं इस दिन हर वर्ष!
चन्दन की खुशबू रेशम का
हार धूप की सुगंध दीयों
की फुहार दिल की उम्मीदें
अपनों का प्यार मंगलम
हो ये गोवर्धन का त्यौहार.
भाईदूज के इस पावन अवसर आपकी
हर मनोकामना पूर्ण हो और वो हर चीज
आपके पास रहे जो आपके लिए जरूरी हो..
मुँह पर कड़वा बोले,
पर पीठ पीछे दुनियां के सामने
बहन की तारीफ करें।
वो भाई ही होता है..!
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा
कभी रूठना कभी मनाना, कभी
दोस्ती कभी झगड़ा कभी रोना और कभी
हसाना ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग
सबसे अनोखा..!
4 Line Bhai Dooj Shayari in Hindi
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई मेरी मां का दुलारा है
मेरा भाई ना देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरा भईया है
दुनिया की नज़रो में भाई चाहे जैसा हो
लेकिन ?
बहन की नज़र में वो हीरो होता हैं..
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ
जमाना तेरी मीठी सी आवाज में
भाई कहकर बुलाना
अब किससे छेड़छाड़ करूं
मेरी बहना तेरी बहुत याद आती है
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज !!