Diwali Shayari

Diwali Shayari

Happy Diwali Shayari in Hindi: Shayari is a great medium to express your thoughts in words. We can say much more with Shayari than we can with the sentences. When you hear the first line of a Shayari, you get curious about what will come next, and that’s the feature of Shayari. We use Shayari to express our feelings and wish or greet someone, and the words touch the listener’s heart. Diwali is on its way, and it’s time to wish them good health and prosperity; Shayari will be the best option. Here, you’ll find some good Diwali Shayari that you can send to your dearest ones to wish them a happy Diwali in a different way.
Before we move on to the Shayari part, it’ll be great if we have a glance at the background story of Diwali. God Ram came back to Ayodhya from his exile after 14 long years. Thus, the people of Ayodhya started celebrating Ram’s coming back by lightning Gave all around Ayodhya. Since then, the auspicious Diwali festival has started, and we still celebrate the festival similarly.
Diwali is one of the largest Hindu festivals in India, and everyone takes part in celebrating in their way. The festival is marked as the victory of good over evil. So the lights are used to dispel the darkness; thus, Diwali is also called the festival of lights.
People wish their dear ones this auspicious occasion by distributing sweets. But, if anyone leaves away from you, then you can send him a good Diwali Shayari to wish him good health and wealth.

diwali Shayari

सुनो पूरी जिंदगी मुझे दिवाली में दिये जलाने में
मदत करेगी? वो भी हर साल मेरी दी हुई
नयी साड़ी पहनकर, और माथे पर मेरे नाम
का सिन्दूर लगाये हुए…

diwali Shayari in Hindi

कभी कभी तो ऐसा होता हैं की
जो सबके घर में दिये जलाता हैं
उसके खुद के रह जाते हैं

diwali Shayari

दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये.

diwali Shayari

राहों में जान घर में चराग़ों से शान है
दीपावली से आज ज़मीन आसमान है

diwali Shayari in Hindi

तेरे इश्क़ की बाती में रूह मेरी जलती जाये,
तेरे बिना सूनी दीवाली हमें खलती जाये,
दिल की दहलीज़ पर तेरी यादों के दीये रोशन हैं,
बुझाने को इन्हें हवा ज़माने की चलती जाये..

Happy Diwali Shayari

diwali Shayari Par Shayari

अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक,
दीपोत्सव पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामना
सभी के जीवन में सुख-समृद्धि
और उजाला कायम रहे,
यही परमपिता से कामना है।

diwali Shayari

हिन्दुस्तान
दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां
हजार, मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!

diwali Shayari in Hindi

मन से दिवाली खत्म न हो जाए
क्यों न इसे पूरे साल मनाएं
जिन से रोशन किया था दिल को
देखो कही वो दिए बुझ न जाएं

diwali Shayari

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है

diwali Shayari in Hindi

अंधेरे के बाद एक नयी सुबह आती ही है
चाहे कितनी भी रात क्यों ना हो काली
चलो साथ में जलाते है प्रेम का दीपक और
मनाते है खुशीयों वाली दिवाली…!!!!

diwali Shayari

दीपों का त्यौहार दिवाली आई है,
खुशियों का संसार दिवाली आई है,
नए नए उपहार दिवाली लायी है,
खुशियों का संसार दिवाली लायी है।

diwali Shayari in Hindi

हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।

diwali Shayari

बैठो दिवाली की खुशियां
तुम पर वार दूँ,
आज की तुमको प्यार दूँ।
सजा दूँ तेरी जिन्दगी को रौशनी से,
और सारे जंहा की खुशियां
तुझे बेशुमार दूँ।

4 Line Diwali Shayari in Hindi

diwali Shayari in Hindi

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार;
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार

diwali Shayari

आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो,
आप पर धन की बरसात हो,
आपके दुःखो का नाश हो,
इस साल की दिवाली.
आप के लिए खास हो

diwali Shayari

तुम्हे याद करके हमनें आंगन में
दिये जलायें हैं
लौट आओ प्रिये हमनें आज
जमी पे सितारे बिछायें हैं

diwali Shayari In Hindi

दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां
हजार, मुबारक हो आप सभी को,
दिवाली का त्योहार!!

diwali Shayari

तुमसे रोशनी और तुमसे ही दिल में खुशहाली है
तुझ बिन जैसे सब कुछ खाली खाली है
तन्हा सा रहता है ये दिल तुझ बिन
तू ही मेरी जान : तू ही मेरी दिवाली है।

diwali Shayari In Hindi

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमे माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई |

diwali Shayari

खूब करना उजाला ख़ुशी के लिए
फुलझड़ी भी चलाना, पटाखे भी फोड़ना रातभर,
एक दिया हमारी जलाना हमारी दोस्ती के लिए
जो जले हमारी दोस्ती के लिए उम्रभर !

diwali  Shayari in Hidni

दीपावली का ये पावन त्योहार,
जीवन में लाये खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार!!

Shayari On Diwali

diwali Shayari

आज से आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नती का सर
पे ताज हो,घर में शांती का वास हो

diwali Shayari in Hindi

इस दिवाली के अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो
आपकी और आप मुस्कुराएं दिल
ओ जान से !

diwali Shayari

इस दिवाली फटाके ना जला के
गरीबो को दान करके देखो,
अपने लिए हर साल होती है दिवाली
एक दिवाली उनके नाम करके देखो!

diwali Shayari in Hindi

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो
दिवाली की हार्दिक शुभ कामनायें

diwali Shayari

आँखों में जलाए रखना ये ख्वाहिशों के दिये,
ज़िंदगी हर रात दीवाली जैसी नज़र आएगी।

diwali Shayari in Hindi

चाय के बिना ये दीपावली खाली लगती है
तु हे अगर साथ तो हर रोज दीपावली लगती है

diwali Shayari

जैसे दीये – बाती का रिश्ता होता है,
वैसा ही रिश्ता हम भी बना लेते हैं,
बन जाए इक-दूजे के लिए
और ये दिवाली खुशियों से सजा लेते हैं.

Diwali Par Shayari

एक नया सफर जिल
हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी महके हर सवेरा …!!
आपको और आपके परिवार को
दीपावली के पावन
पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं…!!

Happy Deepawali Shayari In Hindi Shayari

Happy Deepawali Shayari

फूलों की तरह मुस्कुराते दीप जलाना,
अपनी और दूसरों के जीवन में खुशियां लाना,
दुख दर्द भूल कर सबको गले लगाना

Dilwale Shayari in Hindi

दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया
आया है, लेकर पैगाम खुशियों की
रोशनी का..!

Dilwale Shayari

दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका
सजे दुल्हन जैसा घर आपका
घर परिवार में खुशियों की बारिश हो..

shayari for diwali in Hindi

देखो देखो रोशनी की बारात चली,
हर घर में दिवाली की बात चली,
हो रही है घर से धूल मिट्टी की सफाई,
अब तन-मन की सफाई भी करो

shayari for diwali

हरदम खुशियों का साथ हो,
कभी दामन ना हो खाली आपका,
हमारी तरफ से..

Short Diwali Shayari in Hindi

चांद सितारे हैं जब तक,
खुशियां रहे आपके घर तब तक,
बड़ों का आशीर्वाद मिलता रहे,
और चेहरे पर मुस्कान रहे आपके ।

Short Diwali Shayari

दीपावली के शुभ अवसर पर दुआ है
रब से सुनहरा हो भविष्य आपका सुनहरा हो
घर आपका फूलों जैसा खिला-खिला
संसार हो आपका.!!

funny shayari on diwali in Hindi

दिवाली के दीप जले
रोशन हो आपका घर संसार
पूरा हो हर एक अरमान
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
ऐसी हो आपकी शुभ दीपावली

Short Diwali Shayari Hindi Shayari 

funny shayari on diwali

इस दिवाली एक दुआ मांगते हैं भगवान से,
चाहते है खुशी आपके पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए पूरे
दिल-ओ-जान से ।

Maa Shayari>>


  • See Also

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *