Happy Independence Day Shayari

Happy Independence day Shayari: हमारे दिल छू लेने वाली स्वतंत्रता दिवस शायरी के संग्रह के साथ स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना का जश्न मनाएं। जैसा कि हम स्वतंत्रता के ऐतिहासिक दिन को याद करते हैं, ये भावपूर्ण छंद हमारे राष्ट्र के प्रति प्रेम और हमारे नायकों द्वारा किए गए बलिदानों को खूबसूरती से व्यक्त करते हैं। चाहे आप अपनी भावनाओं को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना चाहते हों या अपने स्वतंत्रता दिवस समारोह में गहराई जोड़ना चाहते हों, ये हार्दिक शायरी आपके दिलों में देशभक्ति की भावना जगा देगी। अपने देश के प्रति प्रेम की काव्यात्मक अभिव्यक्तियों के साथ स्वतंत्रता के खुशी के अवसर का आनंद लेने में हमारे साथ शामिल हों।

Happy Independence Day Shayari in Hindi 2024

Happy independence day shayari text

वतन पर जो फिदा होगा
अमर वो नौजवां होगा।
रहेगी जब तक दुनिया ये
अफसाना उसका बयां होगा..!

मैं भारत का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ..!

Happy independence day shayari

छोडो कल की बातें,
कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे,
मिल कर नयी कहानी हम हिन्दुस्तान लिखेंगे..!

आन देश की शान देश की देश
की हम संतान हैं तीन रंगों से रंगा
तिरंगा अपनी ये पहचान है..!

independence day shayari

इस देश के गौरव के खातिर,
चल कुछ ऐसा काम करें,
दुनिया देखे इसकी शान,
और दुनिया वाले सलाम करें।
15 अगस्त यानी आज़ादी की
शुभ कामनाएँ..!

विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग
लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना
परिचय देते हम सारे हिन्दोस्तानी है ।

Happy independence day shayari in english

दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये। जय हिंद..!

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की
शान का हैं हम लहरायेंगे हर जगह
ये तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तान की शान
का हैं !! भारत माता की जय…

Happy independence day shayari in hindi

जिसका ताज हिमालय है, जहां
बहती है गंगा, जहां अनेकता में
एकता है, सत्यमेव जयते जहाँ
नारा है, वह भारत देश हमारा है..

मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा..!

Happy independence day shayari for friend

जिसका ताज हिमालय है, जहां
बहती है गंगा, जहां अनेकता में
एकता है, सत्यमेव जयते जहाँ
नारा है, वह भारत देश हमारा है..

सरे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान
हमारा, हम बुलबुले हैं
इसके, ये गुलिस्तान हमारा…
वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

Happy independence day shayari

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक
छोटी सी बात का गौख है, मै हिन्दुस्तान
का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है…!

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती..!

independence day shayari for friend

अपनी आजादी को हम
हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन
सर झुका सकते नही!!

गर्व हमें तिरंगे की आन का है,
गर्व हमें मातृभूमि की शान का
है हम लहरायेंगे हर जगह तिरंगा..!

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी दो लाइन

चड़ गये जो हंसकर सूली खाई
जिन्होने सीने पर गोली हम उनको
प्रणाम करते हैं जो मिट गये देश
पर हम सब उनको सलाम करते हैं..!

आन देश की शान देश की,
देश के संतान है हम तीन
रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये
पहचान है..! जय भारत

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी चार लाइन

जज्बातों को पिघलाकर रगों
में लोहा भरना पड़ता है तब
जाकर मां का एक लाल
भारत का फौजी बनता है..!

गूंज रहा है दुनिया में भारत का
नगाड़ा चमक रहा आसमान
में देश का तिरंगा..!

15 अगस्त पर शायरी 2024

सच्ची है देश भगति और मैं
वतन पर ईमान रखता हूँ…
तिरंगे की शान की खातिर
हथेली पे जान रखता हूँ…

independence day Shayari in Hihnd

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी चीज कोई नही,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज़ दी,
वतन से बड़ी चीज कोई नही।

independence day shayari

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो….

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी attitude

जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।

खूब बहती है अमन की गंगा, बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो
लाल हरे रंग में ना बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो….

जब आँख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो धरती हिंदुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो।

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी फोटो

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है.!

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

Swatantrata Diwas Shayari in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा हूं, स मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने

15 अगस्त पर शायरी 2 line

इस वतन के रखवाले हैं हम,
शेर ए जिगर वाले है हम,
मौत से हम नही डरते,
मौत को बाँहों में पाले है हम |
वन्दे मातरम

आज के दिन उस मंज़र को याद करे
शहीदो की देश भक्ति को याद करे
जब मिली थी आजादी हमको खून के बदले
आओ उन देश प्रेमियो को याद करे।

15 अगस्त पर शायरी

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!

15 अगस्त पर शायरी 4 line

वतन हमारा ऐसा के कोई छोड़ पाये ना,
रिश्ता हमारा ऐसा के कोई तोड़ पाये ना,
दिल हमारा ऐक है ऐक हमारी जान है
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।

मैं इसका हनुमान हूँ ये देश
मेरा राम है,
चीर के देख लो सीना मेरा
इसमें हिंदुस्तान है!!

शहीद देश भक्ति शायरी

दिल हमारे एक है एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते है मेरा भारत महान ।

न पूछो ज़माने को के क्या मेरी कहानी है,
हमारी पहचान तोह बस इतनी है,
कि हम हिंदुस्तानी है!!🇮🇳

Shayari on independence day in hindi 2024

देश भक्ति शायरी

हम अपने खून से लिक्खें कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हँस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये इल्तिजा बस है
हमारे हौसले पा जायें मानी ऐ वतन मेरे ।

चड़ गये जो हंसकर सूली;
खाई जिन्होने सीने पर गोली;
हम उनको प्रणाम करते हैं!
जो मिट गये देश पर;
हम सब उनको सलाम करते हैं!

15 अगस्त पर शायरी 2023

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान

वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं।

15 अगस्त पर शायरी 2023

देखा जो बुजुर्गो ने वो मंजर हैं तिरंगा
हर धर्म से हर जात से उपर हैं तिरंगा
मैं लोक तंत्र देश मेरा नाम हैं भारत
आजादी मेरी जाँ हैं, मेरा सर हैं तिरंगा

छोडो कल की बातें,
कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे,
मिल कर नयी कहानी,
हम हिन्दुस्तानी!

15 अगस्त शायरी

हम आजाद है, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे.
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।

हिमालय से ऊँचा साहस उनका,
सर जो किसी के आगे ना झुका,
मातृभूमि की खातिर किया सब अर्पण,
“ऐसे वीरों को मेरा नमन |

15 अगस्त शायरी

आजादी की दे गए हवा हमे,
आजाद आसमान दिया।
नमन उन वीरों को,
जान ग्वाकर हमे हिंदुस्तान दिया।

तिरंगे के तीन रंग काफी हैं
मेरी ज़िन्दगी रंगीन बनाने को,
ऐ खुदा कोई और चाह नही मेरी,
जन्म देना तो देना सिर्फ भारत देश में आने को ।

स्वतंत्र दिवस पर शायरी

वॉलपेपर 26 जनवरी पर शायरी

नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे !

यह दिन है अभिमान का,
है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,
वीरों के बलिदान का

26 जनवरी पर शायरी 2023

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!

गूंज रहा दुनिया में जय हिन्द का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा

ऊपर वाले मेरा बस ये अंजाम लिख देना…
बनाना जैसी भी किस्मत,
आख़री सांस तक देश के नाम लिख देना…

देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए
हो जाइए तैयार,
आ रहा हिंदुस्तान का राष्ट्रीय त्योहार

सर फक्र से उठ जाता है।
जब-जब तिरंगा लहराता है

वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
तन-ए-बस पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !

स्वतंत्र दिवस पर शायरी

फीके में थोड़ा स्वाद चाहिए
फ़ितरत है फ़साद चाहिए
जीत नहीं तो मौत सही सोच
मगर आज़ाद चाहिए ।

मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है..

Quotes on independence day in Hindi

Quotes on independence day in Hindi

जलते भी गए कहते भी गए
आज़ादी के परवाने
जीना तो उसी का जीना है,
जो वतन पे मारना जाने…

इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बनाकर देखो
तुझपे मरेगा हर कोई !!

Happy independence day Shayari in Hindi 2023

कुछ तो बात है इस देश की
मिट्टी में यारों सरहदे कूद के
आते हैं आतंकी भी यहाँ
दफ़न होने के लिए..

एक दिन मन ही मन
हमने ख्वाब बुन लिया
औरों को दुपट्टा रास आया
मैंने तिरंगा चुन लिया

सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा..!!

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे
भारत की शान है।

Alfaaz Shayari in Hindi>>


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *