Alone Shayari
Alone Shayari: “Delve into the poignant world of solitude with our collection of ‘Alone Shayari.’ In the eloquence of verse, we explore the intricate emotions that accompany solitude, expressing the beauty and melancholy of being alone. These verses, steeped in introspection, capture the essence of solitary moments, providing solace and understanding for those who find resonance in the art of poetic isolation.”
नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए हिंदी में बेहतरीन अलोन शायरी लेकर आए हैं, दोस्तों के रूप में आप सभी को कभी न कभी अकेलेपन से गुजरना ही पड़ता है।
तो दोस्तों आप भी इस अलोन शायरी को अपने दोस्तों को WhatsApp, Facebook या Instagram पर शेयर कर सकते हैं।
Best Alone Shayari in Hindi
जिनकी की मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है..!!
बहुत मजबूत होते है वो लोग जो
अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं..!!
इन्सान की आदत है, ना मिले तो सब्र
नहीं करता और मिल जाए तो कद्र
नहीं करता ..!
अकेले रहना एक “नशा” है,
ये नशा करना सबके बस की
बात नही है. !!
कई बार कसूर किसी का भी नही होता,
बस एक गलतफहमी खूबसूरत रिश्ते
को तबाह कर देती है..!!
अकेला रोता छोड़ गया वो इंसान भी
मुझे जो कल तक कहता था रोना मत
तुम्हे मेरी कसम..!
जिंदगी में अकेले खुश रहना सीखो
क्योंकि साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है
फिर इंसान क्या चीज है !!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं..!
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..!
अब डर अकेले से नहीं.
लगाव से लगता है..!
zindagi alone shayari
कोई भी सपना कभी अकेले
पूरा नहीं होता..!
मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुत
कुछ सीख रहा हूं और जो मैं कर रहा हूं
वह कर रहा हूं..!
आप तभी विकसित होते हैं
जब आप अकेले होते हैं..!
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..!
जिनका दिल अच्छा होता है
उनके नसीब ख़राब होते हैं..!
अधूरा ही रहा मेरा हर सफर कभी
रास्ते रखो गए तो कभी हमसफर..!
नाराज हो के देख लिया मैंने, लोग
छोड़ना पसंद करेंगे पर मनाना नहीं..!
इंतज़ार करना हक़ है मेरा,,
लौट कर आना जिम्मेदारी है तुम्हारी..!
आँख का पानी और दिल की कहानी,
हर किसी को समझ ना आती..!
हर रिश्ता की हकीकत दिखाकर.
पूछता है खुदा बता मेरे सिवा है
कोई तेरा अपना..!
shayari, alone boy
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है..!!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं..!!
जहां महफ़िल सजी हो वह
मेला होता है
जिसका दिल टूटा हो वो
तन्हा अकेला होता है..!!
आज कुछ अजनबी सा
अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों
अकेला सा लगता है..!!
मालूम है मुझे वो ना मेरी थी ना कभी होगी,
बस इक शौक था उसके “पीछे”
जिदंगी बर्बाद करने की..!!
कौन, कब, किसका और कितना अपना है
ये सिर्फ वक़्त बताता है !!!
ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सिखा दे कोई,
वादे निभा-निभा के अब थक गया हूँ मैं..!!
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए !
फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद
लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों
अकेला सा लगता है !
ये भी शायद जिन्दंगी की एक
अदा है दोस्तों, जिसको कोई मिल
गया वो और तन्हा हो गया।
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ.
मैं अकेला ही अपनी मंजिल की और चल
रहा हूँ
पता हैं हमारी सबसे बड़ी गलतफहमी क्या है
यही की हमे लगता है सब अपने ही हैं..!
बहुत कुछ है कहने को पर ना जाने क्यों,
अब कुछ ना कहूँ वही बेहतर लगता है…!
कितनी आसानी से छोड़ दिया तुमने
बात करना जैसे सदियों से तुझ पर
बोझ थे हम..!!
जब जरूरत थी मै सबका था,
जब मुझे थी तब मेरा कोई नही था !
बिछड़ने का तो वो पहले ही,
इरादा कर चुके थे..
उन्हें तो बस मेरी तरफ से,
कोई बहाना चाहिए था.
अकेलापन क्या होता हैं, ये
कोई ताज महल से पूछों,
देखने के लिए पूरी दुनिया आती हैं
लेकिन इसमें रहता कोई नहीं….
Alone Happy Shayari
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि, उस
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.
तुझे हक है अपनी दुनिया में
खुश रहने का, मेरा क्या है
मेरी तो दुनिया ही अधूरी है ?
अकेला सा हो गया हूं ना कोई साथ है,
ना कोई पास है सब कहते हैं,
जो कहा करते थे कि हमारे अपने है,
आज उन्होंने ही साथ छोड़ दिया,
बस अब अकेलेपन का एहसास है!…
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है
अकेलेपन का हर एक आँसू,
अकेले ही पीना होता है।
शौक ही नही रहा कि अब मै ख़ुद को
साबित करूं.. अब तो आप जो समझ लें..!
बस वही हूं मै…
अकेलापन तो पहले भी
था जिंदगी में,
अब कुछ ज्यादा ही
महसूस होने लगा है !
जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब
हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।
अकेलापन अलोन शायरी
कितनी अजीब है
इस शहर की तन्हाई भी
हजारो लोग है मगर
कोई उस जैसा नहीं है।
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश
तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया ।
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है, तो अकेलापन
उसके साथ होता है।
गलत तो नही थे हम,
पर खुद को सही साबित
नही कर पाए।
देख ली हमने जमाने की यारी
मतलब निकल जाने के बाद
दूर हो जाते हैं बारी बारी
कड़वा है लेकिन सच है….
जब इंसान की ज़रूरत बदल जाती है,
तो उसका बात करने का तरीक़ा भी
बदल जाता है।…!
इंसान को अपनी औकात का,
तब पता चलता है,
जब उसे वहां से ठोकर मिले,
जहां उसने सबसे ज्यादा भरोसा
किया हो..!!
2 Line Alone Shayari in Hindi
बुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे
नही लगते..!
मैंने खामोश रहकर देखा है
लोग अक्सर भूल जाते है।
तुम दिल तोड़ो और हम
माफ़ कर दे,
ऐसा हर बार तो नही होगा
हमसे
जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं
” में जितना लोगो को समझता गया,
अकेलापन और भी अच्छा लगता गया..!!
सपने तो टूटे थे ही अब तो,
अपनों ने भी साथ छोड़ दिया..!
अगर बेवफा होता तो भीड़ होती,
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।
सब को दिलासा देने वाला शख्स, अपने
दुखों में अकेला होता हैं.
सफर मुश्किल हैं,
मगर काटेंगे अकेले ही…!
Zindagi Alone Shayari
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को યુ
आजमाया है मगर कोई भी मेरे
इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया है..!
अपने ही लोग लूट लेते है,
वरना गैरों को क्या मालूम
कि दिल की दीवार कहाँ
से कमजोर है
क्या कहें जनाब
कि अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में
अक्सर यू ही वक्त गुज़र जाता है।
खता हैं दिल से याद करो तो
ख़ुदा भी मील जाता हैं.
हमनें तो तुम्हें दिल मे बसा रखा
हैं फिर भी अकेले हैं।
दुख कई बार सलाह नहीं
सहारा मांगता है!!
डर है की उसे खो ना दू
सच ये है की कभी उसे पाया ही नहीं
अच्छा नही लगता बार बार
किसी को अपनी याद दिलाना..
अगर एहमियत होगी तो लोग
खुद याद कर लेंगे…
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद
लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों
अकेला सा लगता है।
Alone Shayari For Boy
पहला प्यार हुआ, तो भी ऐसे
इंसान से हुवा.
जिसे भूलना बस में नहीं और
पाना किस्मत में नहीं
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये…!!
तेरे दिल की दुनिया को रौशन कर जाऊंगा
अकेला ही आया था,अकेला ही मैं जाऊंगा।
एक फीलिंग छुपी होती है
जब कोई कहता है
मुझे कोई फर्क नही पङता’
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।
बहुत सी बातें
करनी होती है
मगर कोई सुनने वाला
नहीं होता !!