Sharab Shayari

Sharab Shayari

Sharab Shayari in Hindi: Hello Friends, if you drink alcohol, then you must know that the intoxication of alcohol is very sweet, after climbing it forgets all your sorrows and eliminates all your troubles, so today we are going to present you the best Sharab Shayari. Have brought Which you will enjoy reading, hope you will like this post of ours. You can also share on WhatsApp, Facebook, or Instagram

Table of Contents

Best Sharab Shayari

Sharab shayari English Download

पीते थे शराब हम उसने छुड़ाई अपनी
कसम देकर महफ़िल में यारों ने पिलाई
उसी की कसम देकर..!

Sharab Shayari Urdu Download

मेरी कबर पे मत गुलाब लेके आना न
ही हाथों में चिराग लेके आना प्यासा हूँ मैं
बरसो से जानम बोतल शराब की और
एक गिलास लेके आना..!

Sharab Shayari Urdu in Hindi Download

ताजगी मिज़ाज में और रंगत जैसे
पिघला हुआ सोना यहाँ तारीफ तेरी
नहीं साकी यह ज़िक्र शराब का है..!

Sharab Shayari Urdu Download

कभी उलझ पड़े खुदा से कभी
साक़ी से हंगामा ना नमाज अदा
हो सकी ना शराब पी सके ।

Sharab Shayari Ghalib Download

गम-दुनिया में गम-यार भी
शामिल कर लो नशा बढ़ता है
शराब जो शराब से मिलें..!

Sharab Shayari in punjabi Download

एक पल में ले गई मेरे सारे ग़म
खरीद कर कितनी अमीर होती है
ये बोतल शराब की।

Dost Aur Sharab Shayari Download

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूँ हुआ,
बस यूँ समझ ले गमों के बोझ से
नशे की बोतल सस्ती लगी..!

Dost Aur Sharab Shayari in Hindi Download

पीना चाहते थे हम सिर्फ एक जाम मगर
पीते पीते शाम से सवेरा हो गयी बहके
बहके कदम धीरे धीरे चले इसलिए
आने में ज़ारा सी देर हो गई..!

Dost Aur Sharab Shayari Download

रात हम पिये हुए थे मगर आप की
आंखे भी शराबी थी फिर हमारे खराब
होने में आप ही कहिए क्या खराबी थी..!.

sharab shayari 2 lines

Sharab Shayari in Punjabi in Hindi Download

मस्ती निगाहे – नाज की कैफे-शबाब में,
जैसे कोई शराब मिला दे शराब में।

Sharab Shayari in punjabi in Hindi Download

आज पी लेने दे जी लेने दे मुझ को
कल मेरी रात ख़ुदा जाने कहाँ गुज़रेगी।

Sharab Shayari Ghalib in Hindi Download

तन्हाइओं के आलम की ना बात करो दोस्त,
वर्ना न उठेगा जाम और बदनाम शराब होगी।

Sharab Shayari in punjabi Download

पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी,
डगमगाना भी जरूरी है संभलने के लिए..!

Sharab Shayari Ghalib in Hindi Download

देखा किया वह मस्त निगाहों से बार-बार,
जब तक शराब आई कई दौर चल गये।

Dost Aur Sharab Shayari in Hindi Download

पीने से कर चुका था मैं तौबा दोस्तों,
बादलो का रंग देख नीयत बदल गई..!

Rahat Inday sharab Shayari Download

कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई
आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई।

Rahat Inday sharab Shayari in Hndi Download

थोडी सी पी शराब थोड़ी सी उछाल दी
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी।

Rahat Inday sharab Shayari in Hindi Download

हर ठेके के पास अब तेरी ही कमी खलती हैं,
शराबियों की महफ़िल से तो दुनिया भी जलती है..!

Dost aur Sharab Shayari

Sharab shayari English in Hindi Download

किस्मत खराब है हममें खराबी थोड़ी है,
पीते हैं उसे भुलाने के लिए शराबी थोड़ी
है

Sharab shayari English Download

तौहीन न करना कभी कह कर
कड़वा शराब को किसी ग़मजदा
से पूछो इसमें कितनी मिठास है।

Sharab shayari English in Hindi Download

होशो हवास में बहको तो कोई बात बने,
तो यूं नशे में लुढ़कना तो यार पुराना हुआ..!

Sharab Shayari Funny in Hindi Download

हमें गुमशुदा कर दिया तेरे इन
ख्यालों ने लोग सवाल करते हैं
हमसे अभी भी नशे में है क्या

Sharab Shayari Funny Download

नशा तब दोगुना होता है जनाब
जब जाम भी छलके और आँख
भी छलके..!

sharab shayari 2 lines Download

कमी न हो ज़रा भी शराब के प्यालों
में बस डूबता ही जाता हूँ अब उसकी
नशीली आँखों में..!

sharab shayari 2 lines in Hindi Download

इश्क़ के नशे में ये मुकाम आये
जब भी बात शराबियों की हो
पहले मेरा नाम आये..!

Sharab Shayari Urdu
Download

नतीजा बेवजह महफिल से उठवाने
का क्या होगा न होंगे हम तो साकी
तेरे मैखाने का क्या होगा।

Sharab Shayari in punjabi Download

तुम आज शराबी बने हो तो शहर प्यासा है,
हमारे दौर में ख़ाली कोई गिलास न था..!

Sharab Shayari Ghalib

Sharab Shayari Ghalib Download

इश्क़ के नशे में ये मुकाम आये
जब भी बात शराबियों की हो
पहले मेरा नाम आये..!

Dost Aur Sharab Shayari Download

वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती..!

Rahat Inday sharab Shayari Download

छीनकर हाथों से जाम वो इस अंदाज़ से बोली,
कमी क्या है इन होठों में जो तुम शराब पीते हो..!

Sharab shayari English Download

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान
न पायी एक हम हैं कि पी कर भी
तेरा नाम लेते रहे।

Sharab shayari English Download

इश्क़ के समुन्दर में आज इस कदर डूब
कर आया हूँ ऐ दोस्तों मैं शराब की 4
बोतल खरीद कर लाया हूँ..!

sharab shayari 2 lines Download

मैं न था नशा करने वाला नहीं कर
पाया खुद को काबु में आखिर वो भी
शराब से कम न थी फिर से हुआ बेकाबू में

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *