Aakhein Shayari
Aakhein Shayari: Eyes have long been a source of inspiration for poets, capturing emotions, mysteries, and unspoken words within their depths. “Aakhein Shayari” is a tribute to this poetic wonder, featuring heart-touching verses that celebrate the allure and expressiveness of eyes. From love and longing to secrets and dreams, this collection beautifully weaves emotions into words, resonating with every poetry lover. Dive in to explore the charm and magic of “Aakhein Shayari.”
Best Aakhein Shayari in Hindi
तेरी आँखों की चमक ने दिल को छू लिया,
जैसे कोई हसीन ख्वाब सच हो गया.!
तुझसे बिछड़कर भी तुझे देखना आँखों
की आदत बन गई है तेरी आँखों की यादें
मेरे दिल की धड़कन बन गई हैं..!
तुम्हारी आँखों में छुपा है एक सागर जिसे
देखकर दिल को मिलता है सहारा..!
आँखों की ये नमी मेरे दिल की कहानी कहती है
तेरे बिना हर पल ये आँखें बस तुझे ही तलाशती हैं..!
तेरे बिना ये आँखें सिर्फ एक झील हैं
तेरे साथ ये हर रोज़ एक नया सपना हैं..!
तेरी आँखों के आईने में एक जादू छिपा है
आँखें तुम्हारी बता देती हैं दिल की बात साफ़..!
तेरी आँखों की गहराई को कोई समझ न सके इनमें
डूब कर दिल की हर बात कहने का मन करता है..!
तेरी आँखों की वो चमक मुझे कभी भूले नहीं भूलती
हर बार तुझे देखूँ वही पहली बार की तरह लगती..!
तेरी आँखों की ये चाँदनी दिल को छूने वाली
इन्हें देखना जैसे किसी खूबसूरत ख्वाब में खोना..!
तेरी आँखें जैसे कोई ख्वाब हो उनमें
खो जाना जैसे खुद को पा लेना हो..!
तेरी आँखों का जादू हमेशा रंगीन रहता है
देखते रहना इन्हें दिल हर पल हसीन रहता है..!
तेरी आँखों की गहराई को शब्दों में
नहीं कह सकता मुझे तो बस हर पल
इन्हीं में खोया रहना है..!
तेरी आँखें मेरे दिल की धड़कन बन गई हैं इनकी
चमक से हर सुबह की शुरुआत होती है..!
तुम्हारी आँखों के साथ हर पल गुजरता है
ये आँखें हर दर्द और खुशी से ज्यादा खास हैं..!
जा सके आँखों में इतना दर्द कि हम
बता सके जिन्हें जमाने की ठोकरों से
हमने बचाया था वही गिरने से मुझे
बचा जा सके.
खुशी और गम के रंग दिख जाते है
आखों में काजल हो न हो सब बयां कर
जाते है आंखें..
आँखों ही आँखों में तुमने क्या कह डाला,
वक्त थम गया दिल ठहर सा गया….
सहन करते करते कभी-कभी मन
इतना कमजोर हो जाता है,
मन खामोश और आंखें नम
हो जाती है….
जिंदगी का सबसे बड़ा सच चेहरा झूठ
बोल सकता है जुबान झूठ बोल सकती है
लेकिन आंखें कभी झूठ नहीं बोलती…
आंखों ही आंखों में उनको ढूंढ रही है मेरी आंखे,
साथ छूटा है आंखों को मेरी ऐतबार नहीं होता,
कहा गई वो खूबसूरत आंखें जिन आखो का
हमें अब दीदार नहीं होता..
अदाएं कातिल होती है
आँखें नशीली होती हैं,
मोहब्बत में अक्सर होंठ सूखे होते हैं,
और आँखे गीली होती है…..
चाहें जितना भी खुद को समझा लूँ
ये दिल है के राजी ही नही होता
उसको भूलने के लिए और हर घडी
आँखों में भी इंतजार उसी के दर्द का रेहता है..
2 Line Aakhein Shayari in Hindi
देखते देखते ही उमर गुजर जाए सारी
आपकी आंखे है ही इतनी प्यारी….
इश्क की शुरुआत आँखों
से ही होती है.
जाने क्यों डूब जाते हैं हर बार इन्हें देख कर…..
इक दरिया हैं या पूरा समंदर है आपकी आँखें…
आंखें कभी-कभी शब्दों से
बेहतर बोलती है..
फर्क है तुम्हारे और मेरे दर्द में
तुम्हारी आँखें रोती है
और हमारा दिल ….
तरस गए हैं ये आंखें तुझे
निहारने को काश आखरी
बार थोड़ा और देख लिया
होता
हर ख्वाब सच होने की तमन्ना नहीं
करती है आंखें समंदर भरा है
अश्कों का जो आहत है आंखें
उसे देखने के लिए आंखें
तरसती है और सामने आते
ही झुक जाती है….
Sad Aakhein Shayari
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत
वरना हम तो सब पर आंखें बंद
करके भरोसा कर लेते थे…
इश्क में अक्सर आँखों ही
आँखों से बात होती है.
तेरी याद में जरा आंखें भिगो लूं उदास रात
की तन्हाई में सो लूं अकेले गम का बोझ
अब संभलता नही अगर तू मिल जाए तो
तुझसे लिपट कर रो लूं..
बहुत छलकती है ये आंखें.
पी लिया होगा किसी की
चाहत का समंदर..
इंसान सिर्फ उसी के लिए
रोता है जिसे वह अपनी जान
से ज्यादा चाहता है..
मेरे दिल में तू समाया कुछ यू है,
तू नजर जहां जाएं वहा तू ही तू है…
हमारे तो होठ भी इतनी
बातें नही करते ए सनम,
जितनी तुम्हारी आंखें करती है…
‘है कैसा ये नशा की आँखों में तुम बसे हो
और हर पल ये नजरे तुम्हें ही ढूंढती है..
khoobsurat Aakhein Shayari
पहली नजर में तेरी आंखों ने मुझे घायल
कर दिया अब कुछ दिखता नहीं तेरे
सिवा इस जमाने में.
कोई आप पर आंखे बंद करके
भरोसा करे तो उसे ये एहसास
मत दिलाना की वो अंधा है.
आंखें पढ़ो और जानो हमारी रजा
क्या है हर बात लफ्जो मे हो
तो मजा क्या है
आंखें बंद करके तुम्हें महसूस करने के
सिवा मेरे पास तुमसे मिलने का कोई
दूसरा रास्ता नहीं है.
आंखें तुम्हारी गजल समझकर पढ.
लेता हूं दिल को कोरी किताब
समझकर अपने हस्ताक्षर कर
देता हूं.
जनाब बीमार जिंदगी दवा मांग
रही है ये आंखें इश्क की एक
झलक मांग रही है.